Latest Hindi Banking jobs   »   Current Affairs Questions for IBPS RRB...

Current Affairs Questions for IBPS RRB PO and Clerk 2017: 1st September 2017

प्रिय पाठकों,

Current-Affairs-Questions

द हिंदू पर आधारित कर्रेंट अफेयर्स के प्रश्न

Current Affairs 2017.  की दुनिया में आपका स्वागत है. क्योंकि IBPS RRB PO and Clerk Mains  की परीक्षा पास है,   IBPS RRB PO and Clerk Mains   के लिए Current Affairs on a daily basis सभी आयामों को कवर करना आपकी प्राथमिकता होनी चाहिए, ताकि आप परीक्षा में अच्छा कर सकें. ये current affairs current न्यूज़ पर आधारित है. आइये अभ्यास करें. 


Q1. निम्न में से किस राज्य में, प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने सड़क परिवहन और राजमार्गों के केंद्रीय मंत्री के साथ हाल ही में राज्य के लिए 15,000 करोड़ रुपये की राजमार्ग और सड़क परियोजनाओं का उद्घाटन किया है?
(a) मध्य प्रदेश
(b) गुजरात
(c) राजस्थान
(d) महाराष्ट्र
(e) कर्नाटक


Q2. भारतीय-यूरोपीय संघ काउंटर आतंकवाद वार्ता के दौरान, भारत और यूरोपीय संघ अपनी सुरक्षा और खुफिया एजेंसियों के बीच सहयोग को मजबूत करने पर सहमत हुए हैं. यह भारतीय-यूरोपीय संघ काउंटर आतंकवाद वार्ता का ________ संस्करण था.
(a) 8वां
(b) 10वां
(c) 12वां
(d) 16वां
(e) 18वां

Q3. इसरो ने हाल ही में श्रीहरिकोटा में सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र के दूसरे लॉन्च पैड से आईआरएनएसएस -1 एच को ले जाने के लिए _____________ का शुभारंभ किया है.
(a) GSLV-C54
(b) GSLV-B34
(c) PSLV-B54
(d) PSLV-C39
(e) GSLV-D45

Q4. गृह मंत्रालय में हाल ही में भारत सरकार के सचिव का पद संभालने वाले व्यक्ति का नाम क्या है?
(a) राजीव गाबा
(b) संजीव गहलौत
(c) धर्मेंद्र कुमार सिंह
(d) परमीत मेहरिशी
(e) विशाल सिक्का

Q5. निम्न में से किस बैंक ने हाल ही में आरबीआई द्वारा निर्धारित बैंक स्टेटमेंट दिया गया है?
(a) जनलक्ष्मी स्मॉल फाइनेंस बैंक
(b) आरजीवीएन लघु वित्त बैंक
(c) ए.यू. वित्तपोषक लघु वित्त बैंक
(d) ईएसएएफ़ लघु वित्त बैंक
(e) उज्ज्वन लघु वित्त बैंक

Q6. सरकारी स्वामित्व वाली एनटीपीसी ने आंशिक रूप से अपने पूंजीगत व्यय का वित्त पोषण करने के लिए _______ के साथ 3000 करोड़ रुपये के एक टर्म लोन एग्रीमेंट पर हस्ताक्षर किए. 
(a) ऐक्सिस बैंक
(b) एचडीएफसी बैंक
(c) आईसीआईसीआई बैंक
(d) स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
(e) सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया

Q7. भारत के मंत्रिमंडल ने हाल में “भारत-इजरायल औद्योगिक आर एंड डी और तकनीकी अभिनव फंड” पर समझौता ज्ञापन को मंजूरी दे दी है. इजरायल की राजधानी क्या है?
(a) बंकू
(b) असताना
(c) काबुल
(d) यरूशलेम
(e) मोगादिशू

Q8. निम्नलिखित में से कौन सी कंपनी ने हाल ही में दुनिया का पहला जीनोमीसे्यूटिकल (जीन कंट्रोलिंग) श्रेणी के उत्पादों को भारत में लॉन्च किया है?
(a) सनसीटा फार्मा
(b) यूनिसिटी इंटरनेशनल
(c) मैनकाइड फार्मास्यूटिकल्स
(d) ल्यूसिड इंटरनेशनल
(e) मोल इंटरनेशनल

Q9. टायर निर्माता ब्रिजस्टोन इंडिया के पहले ब्रांड एंबेसडर के रूप में नियुक्त हुए खिलाड़ी का नाम क्या है?.
(a) साइना नेहवाल
(b) ज्वाला गुट्टा
(c) पी वी सिंधु
(d) पुलेला गोपीचंद
(e) चेतन आनंद

Q10. उपग्रह आईआरएनएसएस-1 एच ने हाल ही में आंध्र प्रदेश से उड़ान भरी है. यह स्वदेशी नेविगेशन प्रणाली का एक हिस्सा है जिसे _______________ कहा जाता है.
(a) RegOC
(b) RegIC
(c) SatIC
(d) NavOC
(e) NavIC

Q11. विदेश मंत्रालय के अनुसार, ______________ को साइप्रस के उच्चायुक्त के रूप में नियुक्त किया गया है.
(a) आर.के. राघवन
(b) पी. पी. मंगलम
(c) सुधाकर मिश्रा
(d) दिलीप कुमार
(e) सुधीर मसंद

Q12. _________, पश्चिम बंगाल के बर्दवान जिले की विशेष उपज है, को ज्योग्राफिकल इंडिकेशन का दर्जा प्राप्त हुआ..
(a) अरबिंदोभोग चावल
(b) गुरुदेवभोग चावल
(c) चमेली चावल
(d) गोविंदभोग चावल
(e) जपोनिका चावल

Q13. राजस्थान का वर्तमान गवर्नर कौन है?
(a) मृदुला सिन्हा
(b) वीपी सिंह बदन्नोर
(c) कल्याण सिंह
(d) कृष्ण कांत पॉल
(e) कप्तान सिंह सोलंकी

Q14. निकोसिया ________________ की राजधानी है.
(a) आज़रबाइजान
(b) सायप्रस
(c) कजाक़स्तान
(d) सोमालिया
(e) रवांडा

Q15. उज्ज्वयन लघु वित्त बैंक का मुख्यालय _______________ में है.
(a) मंगलौर
(b) जयपुर
(c) बेंगलुरु
(d) कोलकाता
(e) मुंबई

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *