Latest Hindi Banking jobs   »   Bank Foundation क्वांट क्विज : 3rd...

Bank Foundation क्वांट क्विज : 3rd January – Arithmetic

Q1. एक समलम्ब की समानांतर भुजाएँ क्रमशः 4 सेमी और 10 सेमी हैं जबकि गैर-समानांतर भुजाएँ 25 वर्ग सेमी क्षेत्रफल वाले वर्ग की भुजा के बराबर हैं। समलम्ब का क्षेत्रफल ज्ञात कीजिए । (वर्ग सेमी. में)
(a) 50
(b) 42
(c) 56
(d) 28
(e) 14

 

Q2. एक राशि साधारण ब्याज पर 5 वर्ष में दोगुनी हो जाती है। समान दर से वह कितने समय में स्वयं की 12 गुनी हो जाएगी? (वर्ष में)
(a) 30
(b) 50
(c) 55
(d) 36
(e) इनमें से कोई नहीं

 

Q3. A और B एक साथ काम करते हुए एक काम को 12 दिनों में कर सकते हैं जबकि A अकेला उस काम को 25 दिनों में करता है। यदि A और B प्रत्येक इस काम का आधा पूरा करते हैं तो कार्य कितने समय में समाप्त हो जाएगा? (दिनों में)

Bank Foundation क्वांट क्विज : 3rd January – Arithmetic | Latest Hindi Banking jobs_50.1

Q4. एक परीक्षा में जय, राज से 20% अधिक अंक प्राप्त करता है, जो रोनित से 30% अधिक अंक प्राप्त करता है, रोनित , रवि से 10% कम अंक प्राप्त करता है। तो रवि की तुलना में जय को कितने प्रतिशत अंक मिले हैं?
(a) 117%
(b) 140.4%
(c) 90%
(d) 127.8%
(e) इनमें से कोई नहीं

Q5. जूस और पानी के मिश्रण में जूस, पानी से 20% अधिक है। इसे 5:6 के अनुपात में जूस और पानी के एक अन्य मिश्रण में मिलाया जाता है। यदि इन दोनों को 3:4 के अनुपात में मिला दिया जाए। तो अंतिम मिश्रण में जूस और पानी का अनुपात ज्ञात कीजिए।
(a) 35∶39
(b) 35∶38
(c) 1∶1
(d) 38:41
(e) 38∶39

Q6.64 लीटर के मिश्रण में दूध और पानी का अनुपात 7:1 है। इसमें कितना पानी मिलाया जाए कि दूध और पानी का अनुपात 14:5 हो जाए?
(a) 12 लीटर
(b) 15 लीटर
(c) 8 लीटर
(d) 16 लीटर
(e) इनमें से कोई नहीं

Q7. एक व्यक्ति अपने पुत्र से 16 वर्ष बड़ा है। 2 वर्ष बाद व्यक्ति की आयु उसके पुत्र की आयु की दोगुनी हो जाएगी। तो 8 वर्ष बाद उसके पुत्र की आयु ज्ञात कीजिये?
(a) 24 वर्ष
(b) 20 वर्ष
(c) 22 वर्ष
(d) 18 वर्ष
(e) 28 वर्ष

Q8.किसी राशि पर 2 वर्ष बाद 10% वार्षिक दर से अर्जित ब्याज 672 रुपये है। समान राशि पर 4 वर्ष बाद 14% प्रतिवर्ष साधारण ब्याज पर अर्जित ब्याज ज्ञात कीजिए??
(a) 1792 रुपये
(b) 1864 रुपये
(c) 1912 रुपये
(d) 1754 रुपये
(e) 1720 रुपये

Q9. सात छात्रों के बीच चार पुस्तकें वितरित की जानी हैं। यदि किसी विद्यार्थी को एक से अधिक पुस्तकें नहीं मिलती हैं, तो इसे करने के कितने तरीके संभव हैं?
(a) 180
(b) 240
(c) 260
(d) 210
(e) 220

Q10. जब एक 2 अंकों की संख्या (x) को उलटा जाता है, तो बनी संख्या मूल संख्या से 63 अधिक होती है। यदि मूल संख्या के अंकों का योग 11 है, तो x+15 का मान ज्ञात करें?
(a) 48
(b) 44
(c) 36
(d) 56
(e) इनमें से कोई नहीं

Q11. 8 क्रमागत विषम संख्याओं का औसत 10 है। 8 संख्याओं में से सबसे छोटी 4 संख्याओं का औसत क्या होगा?
(a) 7
(b) 8
(c) 6
(d) 4
(e) 5

Q12. 2 बैग का लागत मूल्य 4:5 के अनुपात में है और ये बैग क्रमशः 10% लाभ और 20% लाभ पर बेचे जाते हैं। संपूर्ण लेन-देन में समग्र लाभ प्रतिशत ज्ञात कीजिए।

Bank Foundation क्वांट क्विज : 3rd January – Arithmetic | Latest Hindi Banking jobs_60.1

Q13. एक स्टोर कीपर के पास 2 प्रकार की कमीजें हैं अर्थात 15 पीली और 10 नीली। यदि उसने 3 कमीजें बेचीं, तो इसकी क्या प्रायिकता है कि ये सभी या तो पीले रंग की हैं या सभी नीले रंग की हैं?
(a)1/2
(b) 3/10
(c) 1/4
(d) 28/115
(e) 3/25

Q14. 5 लड़कों और 4 लड़कियों में से 5 लोगों की एक समिति बनाने के कितने तरीके हैं कि लड़कों की संख्या हमेशा लड़कियों की संख्या से अधिक होगी और समिति में कम से कम एक लड़का और एक लड़की होनी चाहिए?
(a) 60
(b) 80
(c) 100
(d) 85
(e) इनमें से कोई नहीं

Q15. संजय 5 किमी प्रति घंटे की गति से, A से B तक पहुचने के लिये शुरू करता है जो 20 किमी दूर है, यात्रा के समय को 60% कम करने के लिए उसे अपनी गति में कितने प्रतिशत की वृद्धि करनी चाहिए?
(a) 165%
(b) 140%
(c) 175%
(d) 125%
(e) 150%

Solutions:

Bank Foundation क्वांट क्विज : 3rd January – Arithmetic | Latest Hindi Banking jobs_70.1

Bank Foundation क्वांट क्विज : 3rd January – Arithmetic | Latest Hindi Banking jobs_80.1

Bank Foundation क्वांट क्विज : 3rd January – Arithmetic | Latest Hindi Banking jobs_90.1

Bank Foundation क्वांट क्विज : 3rd January – Arithmetic | Latest Hindi Banking jobs_100.1

Bank Foundation क्वांट क्विज : 3rd January – Arithmetic | Latest Hindi Banking jobs_110.1

Bank Foundation क्वांट क्विज : 3rd January – Arithmetic | Latest Hindi Banking jobs_120.1

FAQs

TITLE OF FILE

Bank Foundation क्वांट क्विज : 3rd January - Arithmetic

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *