Latest Hindi Banking jobs   »   Bank Foundation रीजनिंग क्विज 2023 –...

Bank Foundation रीजनिंग क्विज 2023 – 16th March

Topic: Coding-Decoding, Inequality

Directions (1-5): दी गई जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए-
एक निश्चित कूट भाषा में,
‘Happy joy life extra’ को ‘xi me bu oe’ के रूप में लिखा जाता है,
‘Sad live joy time’ को ‘bu ru qi he’ के रूप में लिखा जाता है,
‘Extra live was fun’ को ‘ae su qi oe’ के रूप में लिखा जाता है,
‘Dear sad try life’ को ‘pe he ce xi’ के रूप में लिखा जाता है,
‘Was dear fun’ को ‘ae ce su’ के रूप में लिखा जाता है.

Q1. ‘life’ के लिए क्या कूट है?
(a) me
(b) su
(c) qi
(d) xi
(e) इनमें से कोई नहीं

Q2. निम्नलिखित में से ‘try extra happy’ के लिए क्या कूट है?
(a) me oe pe
(b) su qi ce
(c) oe he pe
(d) me ce he
(e) इनमें से कोई नहीं

Q3. ‘time’ के लिए क्या कूट है?
(a) su
(b) bu
(c) ru
(d) निर्धारित नहीं किया जा सकता
(e) pe

Q4. निम्नलिखित में से किस शब्द को ‘he’ के रूप में कूटबद्ध किया जा सकता है?
(a) Try
(b) Joy
(c) Sad
(d) Happy
(e) इनमें से कोई नहीं

Q5. ‘Live Life Fun’ के लिए क्या कूट है?
(a) qi me ru
(b) qi xi su
(c) bu xi su
(d) ae xi qi
(e) Either (b) or (d)

Directions (6-10): दी गई जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए-
एक निश्चित कूट भाषा में,
“Strong predict today source” को “ho mk uv ed” के रूप में कूटबद्ध किया जाता है,
“Style trade Strong” को “ip mk sn” के रूप में कूटबद्ध किया जाता है,
“Today trade style” को “ip sn ed” के रूप में कूटबद्ध किया जाता है,
“Trade source travel power” को “sn wt uv tx” के रूप में कूटबद्ध किया जाता है,

Q6. ‘predict’ का कूट क्या है?
(a) mk
(b) ho
(c) uv
(d) ed
(e) ip

Q7. ‘ip sn’ किसके लिए प्रयुक्त हुआ है?
(a) Today Style
(b) Source Trade
(c) Style Trade
(d) Trade Power
(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता

Q8. ‘trade life’ का कूट क्या हो सकता है?
(a) ip bh
(b) sn nj
(c) wt sn
(d) ed uv
(e) sn uv

Q9. “predict source” का क्या कूट है?
(a) uv wt
(b) mk ed
(c) ho uv
(d) uv ec
(e) इनमें से कोई नहीं

Q10. ‘Power’ का कूट क्या है?
(a) wt
(b) uv
(c) tx
(d) या तो (a) या (c)
(e) ed

Directions (11-15): इन प्रश्नों में, कथनों में विभिन्न तत्वों के मध्य सम्बन्ध दर्शाया गया है। कथनों के साथ कुछ निष्कर्ष भी दिए गए हैं। दिए गए कथनों पर आधारित निष्कर्षों को ध्यानपूर्वक पढ़ें और उचित उत्तर चुनिए:
(a) यदि केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है।
(b) यदि केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है।
(c) यदि या तो निष्कर्ष I या II अनुसरण करता है।
(d) यदि न तो निष्कर्ष I और न ही II अनुसरण करता है।
(e) यदि दोनों निष्कर्ष I और II अनुसरण करते हैं।

Q11. कथन: T<N≤P<O>R>Z=V≥I
निष्कर्ष I: O>V II: I<P

Q12. कथन: M<P≤C >I=G>Y=D>W
निष्कर्ष I: M>Y II: M≤Y

Q13. कथन: Z>S≥C>N =R>K<T=E>Y
निष्कर्ष I: N=E II: Z>K

Q14. कथन: A≤P=T≤U≥L>C=K>S≥V
निष्कर्ष I: U≥A II: V<U

Q15. कथन: T>W≤N=Z>D≥I>O≥K=J
निष्कर्ष I: J<O II: N≥I

Solutions:

Bank Foundation रीजनिंग क्विज 2023 – 16th March | Latest Hindi Banking jobs_3.1

Bank Foundation रीजनिंग क्विज 2023 – 16th March | Latest Hindi Banking jobs_4.1

Solutions (11-15):
S11. Ans.(a)
Sol. I: O>V (True) II: I<P (False)

S12. Ans.(c)
Sol. I: M>Y (False) II: M≤Y (False)

S13. Ans.(b)
Sol. I: N=E (False) II: Z>K (True)

S14. Ans.(e)
Sol. I: U≥A (True) II: V<U (True)

S15. Ans.(d)
Sol. I: J<O (False) II: N≥I (False)

Bank Foundation रीजनिंग क्विज 2023 – 16th March | Latest Hindi Banking jobs_5.1

Bank Foundation रीजनिंग क्विज 2023 – 16th March | Latest Hindi Banking jobs_6.1

FAQs

FILE

Coding-Decoding, Inequality

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *