TOPIC:Percentage, Ratio & Proportion, Average and
Number System
Q1. एक गाँव की जनसंख्या 4500 है। यदि पुरुषों की सँख्या में 15% की वृद्धि होती है और महिलाओं की संख्या में 25% की वृद्धि होती है तो गाँव की कुल जनसँख्या 5325 हो जाती है। गाँव में पुरुषों की संख्या महिलाओं की संख्या का कितना प्रतिशत है ?
(a) 100%
(b) 125%
(c) 150%
(d) 175%
(e) 200%
Q2. एक छात्र को प्रत्येक सही जवाब पर +1 अंक दिए जाते है और प्रत्येक गलत जवाब पर (–1/4) । यदि एक प्रश्न पत्र में कुल 100 प्रश्न है और छात्र ने सभी प्रश्नों का उत्तर देकर 60 अंक अर्जित किए है । उसके द्वारा कितने प्रश्नों के उत्तर सही दिए गए?
(a) 68
(b) 56
(c) 74
(d) 70
(e) 66
Q3. 459 विद्यार्थियों के छात्रावास में, यदि विद्यार्थियों की संख्या में 36 की वृद्धि होती है, तो मेस के प्रति दिन व्यय में 81 रुपये की वृद्धि होती है, जबकि प्रति व्यक्ति औसत व्यय 1 रुपये घट जाता है, मेस का आरम्भिक व्यय ज्ञात कीजिए।
(a) 16
(b) 15.5
(c) 15
(d) 16.5
(e) 18
Q4. नेहा ने 37% अंक प्राप्त किये है और 78 अंको से अनुत्तीर्ण हुई । यदि वह 42% अंक प्राप्त करती तो 48 अंको से अनुत्तीर्ण होती है। यदि वह 48% अंक प्राप्त करती तो बताए कि वह कितने अंकों से अनुत्तीर्ण या उत्तीर्ण होती?
(a) 16 अंक, अनुत्तीर्ण
(b) 12 अंक,अनुत्तीर्ण
(c) 10 अंक,उत्तीर्ण
(d) 18 अंक,उत्तीर्ण
(e) 25,अंक,अनुत्तीर्ण
Q5. चीनी की कीमत 20% कम हो जाती है और एक परिवार की खपत 30% बढ़ जाती है। परिवार के व्यय में % बदलाव आता है:
(a) 4% वृद्धि
(b) 2.5% वृद्धि
(c) 4% कमी
(d) 2.5%कमी
(e) 5% वृद्धि
Q6. एक भिन्न के अंश में 25% की वृद्धि होती है और हर में 75% को घटाया जाता है| नए भिन्न और मूल भिन्न का गुणनफल 125/16 है| मूल भिन्न ज्ञात कीजिए –
(a) 5 : 3
(b) 5 : 4
(c) 4 : 3
(d) 3 : 5
(e) 4 : 7
Q8. पाँच विषयों में एक विद्यार्थी के औसत अंक 80 हैं। यदि पहले दो विषयों के औसत अंक 84.5 हैं और अंतिम दो विषयों के औसत अंक 83 हैं, तो तीसरे विषय के अंक ज्ञात कीजिए:
(a) 51
(b) 53
(c) 65
(d) 63
(e) 60
Q9. तीन कक्षाओं A, B और C में विद्यार्थियों की संख्या का अनुपात 3 : 7 : 5 है। यदि प्रत्येक कक्षा में 70 विद्यार्थी बढ़ते हैं, तो अनुपात परिवर्तित होकर 5 : 9 : 7 हो जाता है। यदि A और B दोनों कक्षाओं में 35 विद्यार्थी बढ़ते हैं, तो कक्षा A और B में विद्यार्थियों की कुल संख्या ज्ञात कीजिए।
(a) 420
(b) 400
(c) 350
(d) 370
(e) 380
Q10. राम अपने मासिक आय का 30% किराये में खर्च करता है, शेष का 40% घरेलु वस्तुओं पर और 1/7 भाग परिवहन पर खर्च करता है। यदि राम द्वारा किराया और परिवहन पर किये गए खर्च के बीच 3720 रुपयों का अंतर है, तो राम की वार्षिक आय ज्ञात कीजिये?
(a) 1,89,000
(b) 1,86,000
(c) 1,76,000
(d) 1,48,000
(e) 1,88,000
Q11. (X + 2500) का 20%, (X + 900) के 40% के बराबर है। तो X का 50% ज्ञात कीजिए:
(a) 250
(b) 350
(c) इनमें से कोई नहीं
(d) 450
(e) 150
Q12. दो संख्याओं A और B का औसत 60 है। यदि A का 60%, B के 25% से चार अधिक है तो A और B के बीच अंतर ज्ञात कीजिए।
(a) 10
(b) 20
(c) 30
(d) 40
(e) 50
Q13. ‘S1’ पांच क्रमागत विषम संख्याओं की एक श्रृंखला है जबकि ‘S2’ पांच क्रमागत सम संख्याओं की एक श्रृंखला है। S1 श्रृंखला का औसत, S2 श्रृंखला के औसत से 50% अधिक है तथा S1 और S2 श्रृंखला की सबसे छोटी संख्याओं का योग 67 है, तो S2 श्रृंखला की सबसे बड़ी संख्या ज्ञात कीजिए।
(a) 49
(b) 41
(c) 36
(d) 34
(e) 32
Q14. एक शहर की वर्तमान आबादी 20,000 है। महिलाओं का पुरुषों से अनुपात 3 : 7 दिया गया है। यदि प्रति वर्ष महिलाओं की आबादी 20% बढ़ती है तथा प्रति वर्ष पुरुषों की आबादी 40% बढ़ती है, तो शहर में दो वर्षों के बाद पुरुषों का महिलाओं से अनुपात ज्ञात कीजिए।
(a) 343 : 108
(b) 102 : 343
(c) 341 : 108
(d) 108 : 343
(e) 343 : 102
Q15. एक कंपनी में सभी कर्मचारियों की औसत आयु 32 वर्ष है। कंपनी में 60% कर्मचारी महिलाएं हैं और सभी महिला कर्मचारियों की औसत आयु का, सभी पुरुष कर्मचारियों की औसत आयु से अनुपात 6: 7 है। यदि कंपनी में कुल 50 कर्मचारी हैं, तो पुरुष कर्मचारियों की औसत आयु ज्ञात कीजिए –
(a) 35 वर्ष
(b) 42 वर्ष
(c) 28 वर्ष
(d) 49 वर्ष
(e) 30 वर्ष