Latest Hindi Banking jobs   »   IBPS RRB PO, Clerk प्रीलिम्स रीजनिंग...

IBPS RRB PO, Clerk प्रीलिम्स रीजनिंग क्विज – 8 अगस्त, 2021 – Revision Test

IBPS RRB PO, Clerk प्रीलिम्स रीजनिंग क्विज – 8 अगस्त, 2021 – Revision Test | Latest Hindi Banking jobs_3.1

TOPIC:   आज 8 August 2021 की क्विज़  Revision Test based questions पर आधारित है… 

Directions (1-5): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए:

आठ मंजिलों की एक इमारत में, सात व्यक्ति सात अलग-अलग मंजिलों पर इस प्रकार से रहते हैं कि पहली मंजिल की संख्या 1 है, उसके ऊपर की मंजिल की संख्या 2 है और इसी तरह सबसे ऊपरी मंजिल की संख्या 8 है। एक मंजिल खाली रहती है। 

खाली मंजिल, E की मंजिल के ऊपर है। E और I के बीच दो मंजिल हैं। D खाली मंजिल के ऊपर रहता है। G, F के ठीक ऊपर रहता है। I, चौथी मंजिल के नीचे एक विषम संख्या वाली मंजिल पर रहता है। H के ऊपर रहने वाले व्यक्तियों की संख्या, H के नीचे रहने वाले व्यक्तियों की संख्या के समान है। J, E के ठीक नीचे रहता है।


Q1. J की मंजिल के ऊपर कितने व्यक्ति रहते हैं?

(a) पांच

(b) तीन

(c) दो

(d) एक

(e) कोई नहीं


Q2. निम्नलिखित में से कौन सी मंजिल खाली है?

(a) तीसरी

(b) पांचवीं

(c) पहली

(d) सातवीं

(e) दूसरी


Q3. निम्नलिखित में से कौन पहली मंजिल पर रहता है?

(a)कोई नहीं

(b)I

(c)E

(d)F

(e)इनमें से कोई नहीं 


Q4. निम्नलिखित पांच में से चार एक निश्चित तरीके से समान हैं और इसलिए एक समूह बनाते हैं, निम्नलिखित में से कौन सा एक समूह से संबंधित नहीं है?

(a)H

(b)G

(c)E

(d)I

(e)D


Q5. इनमें से कौन सा सत्य नहीं है?

(a) 7 वीं मंजिल खाली है

(b) H, G के ऊपर रहता है

(c) E विषम संख्या वाली मंजिल पर रहता है

(d) D खाली मंजिल के ठीक ऊपर रहता है

(e) F, J के नीचे रहता है


Directions (6-10): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए:


5  b  n  @  7  w  k  2  8  ! m  n  s  %  2  7  d  4  j   #  v  1  &  f  z  $  h x  £ 2  b  c  e  @  4  p  $   9  6  b  n 


Q6. ऐसी कितनी संख्याएँ हैं जिनके ठीक पहले एक व्यंजन है लेकिन ठीक बाद एक प्रतीक नहीं है?

(a) एक

(b) दो

(c) तीन

(d) चार

(e) पांच


Q7. निम्नलिखित में से कौन सा तत्व बायें छोर से सातवें तत्व के दायें से छठे स्थान पर है?

(a)%

(b)s

(c)7

(d)4

(e)इनमें से कोई नहीं 


Q8. उपरोक्त व्यवस्था के आधार पर निम्नलिखित श्रृंखला में प्रश्नवाचक चिन्ह (?) के स्थान पर क्या आना चाहिए?

n@7, k2!, ns7, 4j&, ?

(a)fzh

(b)f$h

(c)z$b

(d)fzb

(e)fh2


Q9. दायें छोर से तेरहवें तत्व और बायें छोर से उन्नीसवें तत्व के बीच कितनी संख्याएं हैं?

(a) एक

(b) दो

(c) तीन

(d) चार

(e) कोई नहीं


Q10. यदि सभी प्रतीकों को हटा दिया जाता है, तो निम्नलिखित में से कौन सा तत्व दायें छोर से छठे तत्व के बायें से पांचवें स्थान पर है?

(a)x

(b)h

(c)z

(d)f

(e)1


Direction (11-15): दिए गए प्रश्नों के उत्तर देने के लिए निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए:

एक निश्चित कूट भाषा में

“people popular perfect party’’ को “nm st ow bj” के रूप में कूटबद्ध किया जाता है

“party passage point peak” को “bj kx ry dq” के रूप में कूटबद्ध किया जाता है

“perfect party passage proper” को “ow bj kx au” के रूप में कूटबद्ध किया जाता है

“point popular proper passion” को “ry st au gc” के रूप में कूटबद्ध किया जाता है


Q11. शब्द “perfect” के लिए कूट क्या है?

(a)bj

(b)ow

(c)st

(d)nm

(e)au


Q12. शब्द “popular passage” के लिए कूट क्या है?

(a)nm kx

(b)nm dq

(c)st dq

(d)st kx

(e)ry kx


Q13. यदि “proper planning” को “au pf” के रूप में कूटबद्ध किया जाता है तो “ planning vacations” के लिए संभावित कूट क्या हो सकता है?

(a)pf dq

(b)au st

(c)au nm

(d)pf kx

(e)pf it


Q14. शब्द “peak” के लिए कूट क्या है?

(a)dq

(b)ow

(c)bj

(d)kx

(e)gc


Q15. “party preference” के लिए संभवित कूट क्या हो सकता है?

(a)bj ow

(b)bj kx

(c)au gc

(d)bj lw

(e)st bj


SOLUTIONS:

IBPS RRB PO, Clerk प्रीलिम्स रीजनिंग क्विज – 8 अगस्त, 2021 – Revision Test | Latest Hindi Banking jobs_4.1IBPS RRB PO, Clerk प्रीलिम्स रीजनिंग क्विज – 8 अगस्त, 2021 – Revision Test | Latest Hindi Banking jobs_5.1


IBPS RRB PO, Clerk प्रीलिम्स रीजनिंग क्विज – 8 अगस्त, 2021 – Revision Test | Latest Hindi Banking jobs_6.1