Latest Hindi Banking jobs   »   IBPS RRB PO Mains Pattern Based...

IBPS RRB PO Mains Pattern Based Questions | Reasoning Ability Quiz for IBPS RRB Clerk Mains

IBPS RRB PO Mains Pattern Based Questions | Reasoning Ability Quiz for IBPS RRB Clerk Mains | Latest Hindi Banking jobs_3.1
RRB Clerk Mains 2018 Exam की तैयारी के लिए IBPS RRB PO Mains में पूछे गए प्रश्नों के समान प्रारूप वाले प्रश्नों का अभ्यास कीजिये. इस क्विज में दिशा निर्देश, पजल और बैठक व्यवस्था और मशीन इनपुट आउटपुट से सवाल पूछे गए हैं. तो बिना समय नष्ट करते हुए इस प्रश्नोत्तरी को हल कीजिये और परीक्षा के लिए अपनी तैयारी को और बेहतर कीजिये.




Directions (1-5): निम्नलिखित जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़िए और नीचे दिए गये प्रश्नों के उत्तर दीजिये.


एक परिवार के सात व्यक्ति एक पंक्ति में उत्तर की ओर उन्मुख होकर बैठे हैं. O पंक्ति के किसी एक अंतिम छोर पर बैठा है. J के पति और O के मध्य केवल एक व्यक्ति बैठा है. J का पुत्र J के पति का निकटतम पडोसी है. केवल एक व्यक्ति J के पुत्र और N के मध्य बैठा है. J की माँ N के ठीक दायें बैठी हैं. O, R का पुत्र है और एक से अधिक व्यक्ति J की माँ और J के पिता के मध्य बैठे हैं. J की पुत्री पंक्ति के दायें छोर से दूसरे स्थान पर बैठी है. J पंक्ति के अंत में नहीं बैठा है. J और उसके भाई के मध्य तीन व्यक्ति बैठे हैं. R, J के भाई का निकटतम पडोसी
है. केवल एक व्यक्ति R और J के मध्य बैठा है. K एक पुरुष है. P, J का निकटतम पडोसी नहीं है.


Q1. G और N के मध्य कितने व्यक्ति बैठे हैं?
(a) एक
(b) तीन
(c) तीन से अधिक
(d) दो
(e) कोई नहीं

Q2. K के बायीं ओर कितने व्यक्ति बैठे हैं?
(a) एक
(b) तीन
(c) तीन से अधिक
(d) दो
(e) कोई नहीं

Q3. निम्नलिखित में से कौन R का पोता है?
(a) N और G
(b) K
(c) P और N
(d) O और P
(e) G

Q4. K, P से किस प्रकार संबंधित है?
(a) बहन
(b) भाई
(c) सन-इन-लॉ
(d) पिता
(e) सिस्टर इन लॉ


Q5. निम्नलिखित में से कौन J के पिता के दायें से चौथे स्थान पर बैठा है?
(a) P
(b) R
(c) G
(d) N
(e) J

Directions (6-9): निम्नलिखित जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़िए और नीचे दिए गये प्रश्नों के उत्तर दीजिये.


एक व्यक्ति बिंदु N से पूर्व दिशा की ओर चलना शुरू करता है. 15मी चलने के बाद वह बिंदु O पर पहुँचता है, वहां से वह बाएं मुड़ता है और बिंदु P तक 5मी चलता है. बिंदु P से वह, बाएं मुड़ता है और 10मी चलता है और बिंदु Q पर पहुँचता है. फिर, वह बाएं मुड़ता है और 10 मी चलकर बिंदु R पर पहुचता है बिंदु R से वह दायें मुड़ता है और 10मी चलता है. अब वह बिंदु S पर पंहुचता है और वहां से वह दायें मुड़ता है और बिंदु T पर पहुचने के लिए 20मी चलता है. बिंदु T से वह दायें मुड़ता है और बिंदु U पर पहुचने के लिए 20मी चलता है. 

Q6. यदि J, P के 5मी उत्तर में है, तो U और J के मध्य दूरी ज्ञात कीजिये?
(a) 5मी
(b) 10मी
(c) 15मी
(d) 20मी
(e) इनमें से कोई नहीं

Q7. नीचे दिए गए पांच विकल्पों में से चार एक निश्चित रूप से एक जैसे हैं और एक समूह का निर्माण करते हैं आपको उस विकल्प का चयन करना है जो इस समूह से संबंधित नहीं है?
(a) T, Q
(b) N, R
(c) Q, O
(d) T, R
(e) O, P

Q8. बिंदु O, बिंदु U से कितनी दूरी पर है?
(a) 5मी
(b) 10मी
(c) 15मी
(d) 20मी
(e) इनमें से कोई नहीं

Q9. बिंदु X से बिंदु O की दूरी कितनी है, जो कि QR का मध्य बिंदु है?
(a) 20मी
(b) 10मी
(c) 5मी
(d) 15मी
(e) 25मी

Q10. यदि स्नाख्या 987654321 में, 1 को दूसरे, चौथे, छठे और आठवें में जोड़ा जाता है और शेष अंकों में से एक घटाया जाता है, तो कितने अंकों को पुनरावर्ती होगी?
(a) एक
(b) तीन
(c) दो
(d) तीन से अधिक
(e) कोई नहीं

Directions (11-15): निम्नलिखित जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़िए और नीचे दिए गये प्रश्नों के उत्तर दीजिये: 
एक शब्द और संख्या व्यवस्था मशीन को जब शब्दों और संख्याओं का एक इनपुट दिया जाता है, तो वह प्रत्येक चरण में एक निश्चित नियम का अनुसरण करते हुए उन्हें व्यवस्थित करती है। निम्नलिखित इनपुट और पुनर्व्यवस्था का एक उदहारण है: 
इनपुट: 29 shorter 10 bigger faster 81 cheaper younger 97 52
 चरण I: bigg 29 shorter 10 faster 81 cheaper younger 52 98
चरण II: 11 bigg 29 shorter faster 81 cheaper 52 98 young
चरण III: cheap 11 bigg 29 shorter faster 52 98 young 82
चरण IV: 30 cheap 11 bigg faster 52 98 young 82 short
चरण V: fast 30 cheap 11 bigg 98 young 82 short 53
चरण V उपर्युक्त व्यवस्था का अंतिम चरण है. ऊपर दिए गए चरणों में अनुसरण किये गए नियमों के अनुसार, निम्नलिखित प्रत्येक प्रश्न में दिए गए इनपुट के लिए उपयुक्त चरण ज्ञात कीजिये.


इनपुट: older 68 45 richer hotter 5 stronger 77 21 elder


Q11. दी गई व्यवस्था को पूरा करने में कितने चरणों की आवश्यकता होगी?
(a) IV
(b) V
(c) VII
(d) VI
(e) इनमें से कोई नहीं 

Q12. चरण II में बाएं से चौथी स्नाख्या और चरण IV में दायें छोर से चौथी संख्या का योग कितना होगा? 
(a) 112
(b) 210
(c) 151
(d) 146
(e) इनमें से कोई नहीं

Q13. चरण III में बाएं छोर से तीसरा तत्व क्या होगा?
(a) elder
(b) 69
(c) eld
(d) 22
(e) इनमें से कोई नहीं

Q14. निम्नलिखित में से कौन सा तत्व चरण V में दायें छोर से तीसरे के बाएं से छठा है? 
(a) rich
(b) strong
(c) 22
(d) older
(e) इनमें से कोई नहीं 

Q15. निम्नलिखित में से कौन से चरण में “22 hott 6” इसी क्रम में पाया जाएगा?
(a) चरण V
(b) चरण II और III
(c) चरण II
(d) चरण V और IV
(e) इनमें से कोई नहीं



                                IBPS RRB PO Mains Pattern Based Questions | Reasoning Ability Quiz for IBPS RRB Clerk Mains | Latest Hindi Banking jobs_4.1 IBPS RRB PO Mains Pattern Based Questions | Reasoning Ability Quiz for IBPS RRB Clerk Mains | Latest Hindi Banking jobs_5.1
       IBPS RRB PO Mains Pattern Based Questions | Reasoning Ability Quiz for IBPS RRB Clerk Mains | Latest Hindi Banking jobs_6.1
    IBPS RRB PO Mains Pattern Based Questions | Reasoning Ability Quiz for IBPS RRB Clerk Mains | Latest Hindi Banking jobs_7.1