प्रिय पाठको,
बैंकर्सअड्डा और Adda247 एप पर प्रतिदिन डेली जीके अपडेट पढ़ें और बैंक एवं अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए स्वयं को अपडेट रखते हुए जनरल अवेयरनेस की बेहतरीन तैयारी करें. यह समय IBPS RRB PO  के लिए स्वयं को पूरी तरह तैयार करने का है और कर्रेंट अफेयर्स की दैनिक खुराक से आप आसानी से G.A. की तैयारी करके उसमें अच्छे अंक हासिल कर सकते हैं.
1. भारत के नामांकित दलवीर भंडारी आईसीजे के लिए पुनः निर्वाचित
i. ब्रिटेन से अपने उम्मीदवार को वापस लेने के बाद अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय (आईसीजे) के  भारतीय उम्मीदवार दलवीर भंडारी को पांचवीं और विश्व न्यायालय की अंतिम सीट के लिए पुनः निर्वाचित किया गया.
ii. संयुक्त राष्ट्र महासभा में भंडारी को 193 में से 183 वोट मिले जबकि सुरक्षा परिषद में सभी 15 मत भारत के पक्ष में गए. इस चुनाव के लिए न्यूयॉर्क स्थित संगठन के मुख्यालय में अलग से मतदान करवाया गया था.
IBPS PO मुख्य परीक्षा के लिए उपरोक्त समाचार से परीक्षा उपयोगी तथ्य –
- सुरक्षा परिषद के स्थायी सदस्य अमरीका, रूस, फ्रांस और चीन हैं.
- ब्रिटेन सुरक्षा परिषद का पांचवां स्थायी सदस्य है.
- अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय का मुख्यालय – द हेग, नीदरलैंड.
2. सार्वभौमिक बाल दिवस: 20 नवंबर
i. संयुक्त राष्ट्र सार्वभौमिक बाल दिवस प्रति वर्ष 20 नवंबर को अंतरराष्ट्रीय एकजुटता को बढ़ावा देने तथा दुनिया भर के बच्चों के कल्याण के लिए मनाया जाता है.
ii. यूसीडी 2017 का विषय ‘Kids Take Over’ है.  इस विशेष दिन की स्थापना वर्ष 1954 में की गयी थी, जो बच्चों के लिए बेहतर दुनिया बनाने हेतु बच्चों के अधिकारों को बढ़ावा देने के लिए दुनियाभर के समुदायों को अवसर प्रदान करता है.
एक पंक्ति में समाचार-
20 नवंबर- संयुक्त राष्ट्र सार्वभौमिक बाल दिवस- विषय ‘Kids Take Over’.
IBPS PO मुख्य परीक्षा के लिए उपरोक्त समाचार से परीक्षा उपयोगी तथ्य –
- 20 नवंबर को – 1959 में संयुक्त राष्ट्र द्वारा बाल अधिकारों की घोषणा को अपनाया गया था.
- 20 नवंबर को- 1989 में संयुक्त राष्ट्र महासभा ने बाल अधिकारों के सम्मेलन को अपनाया.
3. भारत ने ‘सोलर पार्क परियोजना के लिए साझा बुनियादी ढांचा’ हेतु विश्व बैंक के साथ ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किए
i. ‘सोलर पार्क परियोजना के लिए साझा बुनियादी ढांचा’ हेतु 98 मिलियन अमेरिकी डॉलर के आईबीआरडी/सीटीएफ ऋण के लिए एक गारंटी समझौते और 2 मिलियन अमेरिकी डॉलर के लिए अनुदान समझौते पर विश्व बैंक के साथ हस्ताक्षर किए गए.
ii.  इस परियोजना में ये दो घटक हैं :-
 (i) सोलर पार्कों के लिए साझा बुनियादी ढांचा (75 मिलियन अमेरिकी डॉलर के आईबीआरडी ऋण और 23 मिलियन अमेरिकी डॉलर के सीटीएफ ऋण सहित 100 मिलियन अमेरिकी डॉलर की अनुमानित कुल परियोजना लागत).
(ii) तकनीकी सहायता (सीटीएफ अनुदान के रूप में 2 मिलियन अमेरिकी डॉलर).
(ii) तकनीकी सहायता (सीटीएफ अनुदान के रूप में 2 मिलियन अमेरिकी डॉलर).
 इस परियोजना का उद्देश्य देश में बड़े पार्कों की स्थापना के जरिये सौर ऊर्जा उत्पादन क्षमता में बढ़ोतरी करना है। इस परियोजना से बड़े सोलर पार्कों की स्थापना में मदद मिलेगी और इसके साथ ही वर्ष 2022 तक 175 गीगावाट के कुल नवीकरणीय ऊर्जा लक्ष्य में से 100 गीगावाट सौर ऊर्जा की क्षमता स्थापित करने संबंधी सरकारी योजना को आवश्यक सहयोग भी मिल सकेगा.
एक पंक्ति में समाचार-
भारत- विश्व बैंक के साथ 100 मिलियन अमेरिकी डॉलर के ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किए- ‘सोलर पार्क परियोजना के लिए साझा बुनियादी ढांचा’के लिए.
IBPS PO मुख्य परीक्षा के लिए उपरोक्त समाचार से परीक्षा उपयोगी तथ्य –
- IBRD- International Bank for Reconstruction and Development.
- विश्व बैंक के अध्यक्ष- जिम योंग किम (12वें), मुख्यालय- वाशिंगटन डीसी, यूएसए.
4. नगालैंड, अंडमान और निकोबार द्वीप, दादरा और नगर हवेली तथा दमन व दीव ने उदय(UDAY) योजना के अंतर्गत सरकार के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये 
i. उज्जवल डिस्कॉम एश्योरेंस योजना (उदय) की दूसरी वर्षगांठ पर योजना के अंतर्गत सरकार ने परिचालन संबंधी सुधार के लिए नगालैंड और संघ शासित प्रदेश अंडमान और निकोबार द्वीप, दादरा और नगर हवेली तथा दमन और दीव के साथ चार समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किये. योजना के अंतर्गत ये राज्य/संघ शासित प्रदेश केवल परिचालन संबंधी सुधार करेंगे.
ii.उदय(UDAY) में शामिल होकर नागालैंड और संघ शासित प्रदेश अंडमान और निकोबार, दादरा और नगर हवेली तथा दमन और दीव क्रमश: करीब 551 करोड़ रुपये, 18 करोड़ रूपये, 13 करोड़ रुपये और 10 करोड़ रुपये का लाभ प्राप्त करेंगे.
IBPS PO मुख्य परीक्षा के लिए उपरोक्त समाचार से परीक्षा उपयोगी तथ्य –
- आज की तारीख में UDAY में 27 राज्य और 4 केंद्रशासित प्रदेश शामिल हैं.
- उदय योजना में शामिल होने वाला पहला राज्य आंध्र प्रदेश है.
5.राधा मोहन सिंह ने विश्व मात्स्यिकी दिवस आयोजन 2017 का उद्घाटन किया 
i. 21 नवम्बर 1997 को, 18 देशों के मत्स्य कृषकों और मत्स्य कर्मकारों के विश्व मंच का प्रतिनिधित्व करने वाले कार्यरत मछुआरों और मछुआरिनों की बैठक नई दिल्ली में हुई थी और धारणीय मत्स्य-आखेट के प्रयोगों और नीतियों के एक वैश्विक जनादेश की वकालत करते हुए विश्व मात्स्यिकी मंच (डब्ल्यू.एफ.एफ.) की स्थापना की गई थी.
ii.इस अवसर को मनाने के लिए, 21 नवंबर को प्रति वर्ष विश्व  मात्स्यिकी दिवस के रूप में दुनिया भर में मनाया जाता है. कृषि और किसान कल्याण के केंद्रीय मंत्री श्री राधा मोहन सिंह ने विश्व  मात्स्यिकी दिवस आयोजन का उद्घाटन किया. इस वर्ष का वर्ण्य-विषय है – “2022 का है सपना….किसान की आय हो दुगुना – संकल्प से सिद्धि।”
एक पंक्ति में समाचार-
 कृषि और किसान कल्याण के केंद्रीय मंत्री – विश्व  मात्स्यिकी दिवस आयोजन( 21 नवंबर) का उद्घाटन किया- जिसका विषय– “2022 का है सपना….किसान की आय हो दुगुना – संकल्प से सिद्धि।” है .
6. भारतीय मूल की दक्षिण अफ्रीकी एड्स अनुसंधानकर्ता यूएनएड्स की विशेष राजदूत नियुक्त
i. भारतीय मूल की मशहूर दक्षिण अफ्रीकी एड्स अनुसंधानकर्ता प्रोफेसर क्वारराइशा अब्दुल करीम को एचआईवी और किशोरों के लिए यूएनएड्स का विशेष राजदूत नियुक्त किया गया है.
ii.प्रोफेसर अब्दुल करीम दुनिया की बेहतरीन एड्स अनुसंधानकर्ताओं में से एक हैं और उन्होंने युवाओं, खास तौर पर किशोरियों में एचआईवी संक्रमण को समझने की दिशा में महत्वपूर्ण योगदान दिया है.
एक पंक्ति में समाचार-
भारतीय मूल की दक्षिण अफ्रीकी एड्स अनुसंधानकर्ता –  क्वारराइशा अब्दुल करीम– यूएनएड्स की विशेष राजदूत नियुक्त.
IBPS PO मुख्य परीक्षा के लिए उपरोक्त समाचार से परीक्षा उपयोगी तथ्य –
- 2013 में, प्रोफेसर अब्दुल करीम को एचआईवी की प्रतिक्रिया में उनके योगदान के लिए दक्षिण अफ्रीका के सर्वोच्च सम्मान, द ऑर्डर ऑफ़ मापुंगुवे, से सम्मानित किया गया था.
- यूएनएड्स ने 1996 में परिचालन शुरू किया.
- यूएनएड्स के कार्यकारी निदेशक- माइकल सिदीब.
7. नवनीता देव सेन को किया बिग लिटिल बुक अवार्ड 2017 से सम्मानित  
i. साहित्य अकादमी पुरस्कार विजेता बंगाली लेखक नवनीता देव सेन को वर्ष 2017 के लिए “बंगाली भाषा में लेखक” श्रेणी में बाल साहित्य में उनके योगदान के लिए बिग लिटिल बुक अवॉर्ड का विजेता घोषित किया गया.
ii.बाल साहित्य के लेखकों और चित्रकारों को पहचानने और सम्मान प्रदान करने के लिए पराग इनिशिएटिव ऑफ टाटा ट्रस्ट द्वारा दिए गए इस पुरस्कार के अपने दूसरे संस्करण में बंगाली भाषा के लेखकों पर ध्यान केंद्रित किया गया. चेन्नई स्थित व्याख्याता प्रोति रॉय को व्याख्याता की श्रेणी में पुरस्कार प्रदान किया गया.
एक पंक्ति में समाचार-
नवनीता देव सेन (साहित्य अकादमी पुरस्कार विजेता) –  बिग लिटिल बुक अवार्ड 2017 से सम्मानित किया गया- “बंगाली भाषा में लेखक” श्रेणी में.
8. अनुभवी पत्रकार माणिक बनर्जी को आईएमएफ पुरस्कार से सम्मानित किया गया 
i. अनुभवी पत्रकार माणिक बनर्जी, जो एक प्रशंसित पर्वतारोही भी हैं, उन्हें भारतीय पर्वतारोहण फाउंडेशन (आईएमएफ) ने ‘लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड‘ से सम्मानित किया .
ii.बनर्जी को यह पुरस्कार चार दशकों की अवधि में पर्वतारोहण में उनकी उपलब्धियों के सम्मान में  प्रदान किया गया.
9. हरियाणा के ‘ट्रम्प ग्राम’ में दुनिया के सबसे बड़े शौचालय पॉट मॉडल का अनावरण किया गया 
i. विश्व शौचालय दिवस(19 नवम्बर) पर साफ-सफाई के प्रति जागरूकता और शौचालय के इस्तेमाल को बढ़ावा देने के लक्ष्य से  हरियाणा के मरौरा गांव में दुनिया के सबसे बड़े शौचालय पॉट मॉडल का अनावरण किया गया. हरियाणा के इस गांव को “ट्रंप गांव” के नाम से भी जाना जाता है.
ii.वैश्विक स्वच्छता संकट से निपटने के लिए कार्रवाई को प्रेरित करने हेतु 20×10 फीट माप वाले एक मेगा शौचालय पॉट का अनावरण किया गया.
एक पंक्ति में समाचार-
दुनिया का सबसे बड़ा शौचालय पॉट मॉडल-‘ट्रम्प ग्राम’ हरियाणा में अनावरण किया-विश्व शौचालय दिवस(19 नवम्बर) पर.
IBPS PO मुख्य परीक्षा के लिए उपरोक्त समाचार से परीक्षा उपयोगी तथ्य –
- हरियाणा के मुख्यमंत्री– मनोहर लाल खट्टर, राज्यपाल- कप्तान सिंह सोलंकी.
- पेयजल और स्वच्छता मंत्री– उमा भारती.
10. रक्षा मंत्रालय ने इजरायल के साथ रद्द किया 500 मिलियन डॉलर का मिसाइल सौदा
i. रक्षा मंत्रालय ने इजरायल के साथ हुए 500 मिलियन डॉलर के सौदे को रद्द कर दिया है. भारत और इजरायल के बीच यह सौदा मैन-पॉर्टेबल एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल (एमपीएटीजीएम) के लिए हुआ था. भारत को यह स्पाइक एटीजीएम मिसाइलें राफेल एडवांस्ड डिफेंस सिस्टम बनाने वाली कंपनी सप्लाई करने वाली थी.
ii.इस सौदे को रद्द करने का निर्णय इस बात पर आधारित था कि इस स्तर पर एक विदेशी एटीजीएम आयात करने पर डीआरडीओ द्वारा की गई हथियार व्यवस्था का स्वदेशी विकास के कार्यक्रम पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा.
IBPS PO मुख्य परीक्षा के लिए उपरोक्त समाचार से परीक्षा उपयोगी तथ्य –
- इज़राइल की राजधानी- जेरुसलम, मुद्रा- इज़राइली न्यू शेकेल, राष्ट्रपति-रेवेन रिवलिन.
11. बेयोंस संगीत में 2017 की सबसे ज्यादा भुगतान वाली महिला नामांकित-फोर्ब्स
i. फोर्ब्स द्वारा अमेरिकी गायक बेयोंस को संगीत में 2017 की सर्वोच्च-भुगतान वाली महिला नामित किया गया है. उनकी कमाई, मुख्य रूप से एल्बम ‘लेमोनेड’ और फॉर्मेशन वर्ल्ड टूर से, का अनुमान 105 मिलियन डॉलर (682 करोड़ रुपये) लगाया गया है.
ii.एडेल 69 मिलियन डॉलर की कमाई के साथ दूसरे स्थान पर रही, जबकि टेलर स्विफ्ट 44 मिलियन डॉलर की कमाई के साथ सूची में तीसरे स्थान पर हैं.
2017 में संगीत में शीर्ष 5 उच्चतम भुगतान वाली महिलाएं हैं-
- बेयोंस (105 मिलियन डॉलर)
- एडेल (69 मिलियन डॉलर)
- टेलर स्विफ्ट (44 मिलियन डॉलर)
- सेलीन डायोन (42 मिलियन डॉलर)
- जेनिफर लोपेज ( 38 मिलियन डॉलर)
IBPS PO मुख्य परीक्षा के लिए उपरोक्त समाचार से परीक्षा उपयोगी तथ्य –
- फोर्ब्स- अमेरिकी व्यापार पत्रिका, स्थापित- 1917.
- मुख्यालय- न्यूयॉर्क शहर, यूएसए.
12. भारत-रूस ने फ्लाइट क्रू के वीज़ा मुक्त प्रवेश के लिए समझौते पर हस्ताक्षर किए
i. भारत और रूस दोनों देशों के बीच चार्टर्ड और अनुसूचित उड़ानों के चालक दल के वीजा मुक्त प्रवेश के लिए सामान्य घोषणा को लागू करने पर सहमत हुए हैं.
ii.यह समझौता निर्धारित एयरलाइनों के विमान चालक दलों, साथ ही पारस्परिक आधार पर संबंधित क्षेत्रों में चार्टर्ड और विशेष उड़ानों के संचालन की अन्य विमान कंपनियों के वीजा मुक्त प्रवेश, ठहरने और निकास में मदद करेगा.
IBPS PO मुख्य परीक्षा के लिए उपरोक्त समाचार से परीक्षा उपयोगी तथ्य –
- रूस की राजधानी- मास्को, राष्ट्रपति-व्लादिमीर पुतिन.
13. टेंसेंट 500 बिलियन अरब डॉलर से अधिक मूल्य वाली पहली चीनी टेक कंपनी बनी 
i.टेंसेंट एशिया में 500 अरब डॉलर से अधिक मूल्यवान होने वाली पहली चीनी कंपनी बन गई है.
IBPS PO मुख्य परीक्षा के लिए उपरोक्त समाचार से परीक्षा उपयोगी तथ्य –
ii.हांगकांग स्टॉक एक्सचेंज में सूचीबद्ध, 19-वर्ष पुरानी कंपनी के शेयर, HK $ 418.80 तक पहुंचने के लिए लामबंद किए गए ताकि इसे HK $ 3.99 ट्रिलियन की बाजार पूंजी प्रदान की जा सके. अलीबाबा $ 474 बिलियन के साथ एशिया की दूसरी सबसे उच्चतम कंपनी है.
एक पंक्ति में समाचार-
टेंसेंट–  एशिया में 500 अरब डॉलर से अधिक मूल्यवान होने वाली पहली चीनी कंपनी –दूसरी अलीबाबा.
IBPS PO मुख्य परीक्षा के लिए उपरोक्त समाचार से परीक्षा उपयोगी तथ्य –
- टेंसेंट अध्यक्ष- मार्टिन लाउ, स्थापित– 1998.


















 18th July Daily Current Affairs 2023: सभ...
          18th July Daily Current Affairs 2023: सभ...
         15th July Daily Current Affairs 2023: सभ...
          15th July Daily Current Affairs 2023: सभ...
         Quiz on Chandrayaan 3: चंद्रयान-3 पर आधा...
          Quiz on Chandrayaan 3: चंद्रयान-3 पर आधा...
        








