Latest Hindi Banking jobs   »   12th September Daily Current Affairs 2025

12th September Daily Current Affairs 2025: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट

राष्ट्रीय 

सीपी राधाकृष्णन ने भारत के 15वें उपराष्ट्रपति के रूप में शपथ ली

12th September Daily Current Affairs 2025: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_3.1

सी. पी. राधाकृष्णन ने 12 सितम्बर 2025 को भारत के 15वें उपराष्ट्रपति के रूप में शपथ ली। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने उन्हें पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस अवसर पर कई वरिष्ठ गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। इस शपथ ग्रहण समारोह के साथ ही राधाकृष्णन देश के दूसरे सर्वोच्च संवैधानिक पद पर आसीन हुए।

भारत ने आभूषण व्यापार को बढ़ावा देने के लिए जेद्दा में SAJEX 2025 का शुभारंभ किया

12th September Daily Current Affairs 2025: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_4.1

भारत और सऊदी अरब के बीच द्विपक्षीय व्यापार को गहराई देने और वैश्विक ज्वेलरी सेक्टर में भारत की उपस्थिति को बढ़ाने के लिए जेम एंड ज्वेलरी एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल (GJEPC) ने सऊदी अरब ज्वेलरी एक्सपोज़िशन (SAJEX) 2025 का आयोजन जेद्दा में किया है। यह आयोजन भारतीय वाणिज्य मंत्रालय, भारतीय दूतावास (रियाद) और भारतीय वाणिज्य दूतावास (जेद्दा) के सहयोग से हो रहा है। यह पहल सऊदी अरब और खाड़ी देशों (GCC) में भारत के ज्वेलरी निर्यात को मज़बूत करने की दिशा में एक बड़ा कदम है।

भारत ने 250 गीगावाट गैर-जीवाश्म ईंधन बिजली क्षमता हासिल की

12th September Daily Current Affairs 2025: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_5.1

भारत ने स्वच्छ और सतत ऊर्जा भविष्य की दिशा में एक बड़ा मील का पत्थर छू लिया है। 11 सितम्बर 2025 को नई दिल्ली में आयोजित नवीकरणीय ऊर्जा पर राज्य स्तरीय समीक्षा बैठक के दौरान केंद्रीय नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री प्रह्लाद जोशी ने घोषणा की कि देश ने 250 गीगावॉट गैर-जीवाश्म ईंधन आधारित बिजली उत्पादन क्षमता हासिल कर ली है।

भारत घरेलू वित्त और कृषि पर राष्ट्रीय सर्वेक्षण करेगा

12th September Daily Current Affairs 2025: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_6.1

सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय (MoSPI) के अंतर्गत आने वाला राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (NSO) जुलाई 2026 से जून 2027 के बीच दो प्रमुख राष्ट्रीय सर्वेक्षण आयोजित करेगा – संपूर्ण भारत ऋण एवं निवेश सर्वेक्षण (AIDIS) और कृषि परिवार स्थिति मूल्यांकन सर्वेक्षण (SAS)। ये दोनों सर्वेक्षण राष्ट्रीय नमूना सर्वेक्षण (NSS) का हिस्सा हैं, जो 1950 से भारत की सामाजिक-आर्थिक संरचना को समझने का प्रमुख साधन रहा है।

अमित शाह ने फास्ट ट्रैक इमिग्रेशन – ट्रस्टेड ट्रैवलर प्रोग्राम का उद्घाटन किया

12th September Daily Current Affairs 2025: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_7.1

केंद्रीय गृह मंत्री एवं सहयोग मंत्री श्री अमित शाह ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से फास्ट ट्रैक इमिग्रेशन – ट्रस्टेड ट्रैवलर प्रोग्राम (FTI–TTP) का शुभारंभ 5 नए हवाई अड्डों – लखनऊ, तिरुवनंतपुरम, त्रिची, कोझिकोड और अमृतसर – पर किया। यह पहल प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के स्पीड, स्केल और स्कोप के विज़न के अनुरूप है, जिसका उद्देश्य यात्रियों की सुविधा बढ़ाते हुए राष्ट्रीय सुरक्षा सुनिश्चित करना है।

परिणामों की सूची: मॉरीशस के प्रधानमंत्री की भारत की राजकीय यात्रा

12th September Daily Current Affairs 2025: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_8.1

मॉरीशस के प्रधानमंत्री ने भारत का दौरा किया, जिसके दौरान सात समझौता ज्ञापनों (MoUs) पर हस्ताक्षर किए गए और विज्ञान, अंतरिक्ष, शिक्षा, नवीकरणीय ऊर्जा तथा सुशासन जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में प्रमुख घोषणाएँ की गईं। यह यात्रा भारत के हिंद महासागर क्षेत्र (IOR) में गहराते जुड़ाव और मॉरीशस जैसे छोटे द्वीपीय विकासशील देशों के साथ रणनीतिक साझेदारी को सुदृढ़ करने की प्रतिबद्धता को दर्शाती है।

विविध

इथेनॉल को समझना: संरचना, उपयोग और लाभ

12th September Daily Current Affairs 2025: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_9.1

एथेनॉल, जिसे सामान्य रूप से एथिल अल्कोहल (Ethyl Alcohol) कहा जाता है, दुनिया में सबसे अधिक उपयोग होने वाले अल्कोहल्स में से एक है। यह मादक पेयों का प्रमुख घटक होने के साथ-साथ औद्योगिक क्षेत्र और नवीकरणीय ऊर्जा में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। सरकारी परीक्षाओं के अभ्यर्थियों और जिज्ञासु पाठकों के लिए एथेनॉल की संरचना, उपयोग और लाभ जानना आवश्यक है, क्योंकि ऊर्जा, स्वास्थ्य और उद्योग से जुड़े प्रश्न परीक्षाओं में अक्सर पूछे जाते हैं।

रक्षा-सुरक्षा

अखिल भारतीय थल सैनिक शिविर 2025 का दिल्ली में समापन

12th September Daily Current Affairs 2025: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_10.1

भारत में राष्ट्रीय कैडेट कोर (NCC) के कैलेंडर का एक सबसे प्रतिष्ठित आयोजन, अखिल भारतीय थल सैनिक शिविर 2025, 11 सितंबर 2025 को डीजीएनसीसी कैंप, दिल्ली कैंट में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस 12 दिवसीय शिविर में पूरे देश के 17 एनसीसी निदेशालयों से 1,547 कैडेट्स ने भाग लिया। शिविर के दौरान कैडेट्स की शारीरिक क्षमता, मानसिक सजगता और नेतृत्व कौशल की कड़ी परीक्षा ली गई।

राज्य

उत्तराखंड में पर्यटन के लिए केंद्र और ADB ने 126 मिलियन डॉलर के ऋण समझौते पर किए हस्ताक्षर

12th September Daily Current Affairs 2025: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_11.1

सतत पर्यटन और ग्रामीण विकास को बढ़ावा देने के लिए भारत सरकार और एशियाई विकास बैंक (ADB) ने 10 सितंबर 2025 को 126.42 मिलियन अमेरिकी डॉलर का ऋण समझौता किया। यह निधि उत्तराखंड के टिहरी गढ़वाल जिले में “सस्टेनेबल, इन्क्लूसिव एंड क्लाइमेट-रेज़िलिएंट टूरिज्म डेवलपमेंट एट टिहरी लेक एरिया प्रोजेक्ट” को सहयोग प्रदान करेगी। इस समझौते पर भारत सरकार के आर्थिक मामलों के विभाग में संयुक्त सचिव जूही मुखर्जी और एडीबी के भारत निवासी मिशन के प्रभारी अधिकारी काई वेई यिओ ने हस्ताक्षर किए।

पुरस्कार

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को मरणोपरांत मिला पी वी नरसिम्हा अवॉर्ड

12th September Daily Current Affairs 2025: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_12.1

भारत के दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह, जो देश के सबसे प्रख्यात अर्थशास्त्रियों में से एक रहे और 1991 के आर्थिक उदारीकरण के शिल्पकार माने जाते हैं, को मरणोपरांत पी. वी. नरसिम्हा राव स्मृति पुरस्कार (अर्थशास्त्र) से सम्मानित किया गया है। यह सम्मान उनके भारत की आर्थिक सुधार यात्रा में अमूल्य योगदान और आर्थिक नीतियों के माध्यम से राष्ट्र निर्माण के प्रति उनके आजीवन समर्पण को मान्यता देता है। नई दिल्ली में आयोजित समारोह में डॉ. सिंह की पत्नी गुरशरण कौर ने यह पुरस्कार ग्रहण किया।

अंतर्राष्ट्रीय

भारत-मॉरीशस विशेष आर्थिक पैकेज 2025

12th September Daily Current Affairs 2025: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_13.1

भारत और मॉरीशस ने एक बार फिर अपनी मित्रता और सहयोग के मजबूत संबंधों को और प्रगाढ़ किया है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के निमंत्रण पर मॉरीशस के प्रधानमंत्री डॉ. नवीनचंद्र रामगुलाम ने भारत की राजकीय यात्रा की। इस अवसर पर दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय सहयोग के विभिन्न पहलुओं पर विस्तृत चर्चा की। इन वार्ताओं के पश्चात भारत ने मॉरीशस के लिए एक विशेष आर्थिक पैकेज की घोषणा की, जिसमें महत्वपूर्ण बुनियादी ढाँचे, स्वास्थ्य सेवाओं, शिक्षा तथा सामरिक सहयोग से जुड़े परियोजनाओं को शामिल किया गया है।

prime_image

FAQs

विश्व हिंदी दिवस कब मनाया जाता है?

विश्व हिंदी दिवस प्रति वर्ष 10 जनवरी को मनाया जाता है।

TOPICS: