Latest Hindi Banking jobs   »   FCI Phase I रीजनिंग क्विज :...

FCI Phase I रीजनिंग क्विज : 9th October – Practice Set

Topic – Practice Set

Directions (1-5): इन प्रश्नों में, कथनों में विभिन्न तत्वों के बीच संबंध दिखाया गया है। कथनों के बाद निष्कर्ष निकाले जाते हैं। दिए गए कथनों के आधार पर निष्कर्षों का अध्ययन कीजिए और उपयुक्त उत्तर का चयन कीजिए:

FCI Phase I रीजनिंग क्विज : 9th October – Practice Set | Latest Hindi Banking jobs_3.1

Directions (6-10): जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दें।
आठ व्यक्ति अर्थात A, B, C, D, E, F, G और H इमारत की आठ अलग-अलग मंजिलों पर इस प्रकार रहते हैं कि भूतल की संख्या 1 और शीर्ष मंजिल की संख्या 8 है। सभी जानकारी समान क्रम में आवश्यक नहीं है।
D के नीचे चार से अधिक व्यक्ति रहते हैं। D और F के बीच एक व्यक्ति रहता है। A विषम संख्या वाली मंजिल पर रहता है। A और C के मध्य दो व्यक्ति बैठे हैं। E तीसरी मंजिल पर रहता है। H, B की मंजिल के ठीक ऊपर रहता है। C, A के नीचे रहता है। F, A के नीचे नहीं रहता है।

Q6. G और B के मध्य कितने व्यक्ति रहते हैं?
(a) एक
(b) चार
(c) दो
(d) तीन
(e) इनमें से कोई नहीं

 

Q7. निम्नलिखित में से कौन सातवीं मंजिल पर रहता है?
(a) F
(b) A
(c) C
(d) E
(e) इनमें से कोई नहीं

 

Q8. निम्नलिखित में से कौन तीसरी मंजिल के ठीक ऊपर रहता है?
(a) H
(b) B
(c) A
(d)C
(e) इनमें से कोई नहीं

 

Q9. निम्नलिखित में से कौन सा कथन D के बारे में सत्य है?
(a) D और B के बीच चार से अधिक व्यक्ति रहते हैं
(b) D विषम संख्या वाली मंजिल पर रहता है
(c) D, G के ठीक ऊपर रहता है
(d) तीन व्यक्ति D के ऊपर रहते हैं
(e) कोई भी सत्य नहीं है

 

Q10. निम्नलिखित पांच में से चार निश्चित रूप से एक समूह के आधार पर एक जैसे हैं, वह ज्ञात कीजिए जो उस समूह से संबंधित नहीं है?
(a) F
(b) D
(c) C
(d) H
(e) E

Directions (11-12): कुछ कथनों के बाद कुछ निष्कर्ष दिए गए हैं। आपको कथनों को सत्य मानना है, भले ही वे सर्वज्ञात तथ्यों से भिन्न प्रतीत होते हों। आपको यह तय करना है कि निम्नलिखित में से कौन सा निष्कर्ष दिए गए कथनों का तार्किक रूप से अनुसरण करता है। इन कथनों के बाद दो निष्कर्ष निकलते हैं। उत्तर दीजिए-

Q11. कथन: कुछ गूगल ट्विटर हैं।
कोई ट्विटर फेसबुक नहीं है।
सभी फेसबुक व्हाट्सएप हैं।
निष्कर्ष: I. कुछ व्हाट्सएप गूगल हो सकते हैं।
II. सभी गूगल कभी फेसबुक नहीं हो सकते।
(a) यदि केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है
(b) यदि केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है
(c) यदि या तो निष्कर्ष I या निष्कर्ष II अनुसरण करता है
(d) यदि न तो निष्कर्ष I और न ही निष्कर्ष II अनुसरण करता है
(e) यदि निष्कर्ष I और II दोनों अनुसरण करते हैं

Q12. कथन: सभी फोन चार्जर हैं।
कोई चार्जर ईयरफोन नहीं है।
कोई ईयरफोन हेडफोन नहीं है।
निष्कर्ष: I. कुछ फोन कभी हेडफोन नहीं हो सकते।
II. कुछ फोन कभी ईयरफोन नहीं हो सकते।
(a) यदि केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है
(b) यदि केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है
(c) यदि या तो निष्कर्ष I या निष्कर्ष II अनुसरण करता है
(d) यदि न तो निष्कर्ष I और न ही निष्कर्ष II अनुसरण करता है
(e) यदि निष्कर्ष I और II दोनों अनुसरण करते हैं

Directions (13-14): नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में कुछ कथनों के बाद कुछ निष्कर्ष दिए गए हैं। आपको दिए गए कथनों को सत्य मानना है, भले ही वे सर्वज्ञात तथ्यों से भिन्न प्रतीत होते हों। सभी निष्कर्षों को पढ़ें और फिर तय करें कि दिए गए निष्कर्षों में से कौन सा निष्कर्ष सामान्य रूप से ज्ञात तथ्यों की परवाह किए बिना दिए गए कथनों का तार्किक रूप से अनुसरण करता है। उत्तर दीजिए-

Q13. कथन: कुछ वेलेंटाइन होली हैं।
सभी होली न्यू ईयर हैं।
कोई न्यू ईयर क्रिसमस नहीं है।
निष्कर्ष: I. सभी होली के क्रिसमस होने की संभावना है।
II. कुछ वैलेंटाइन न्यू ईयर हैं।
(a) I और II दोनों अनुसरण करते हैं
(b) या तो I या II अनुसरण करता है
(c) केवल II अनुसरण करता है।
(d) केवल I अनुसरण करता है।
(e) न तो I और न ही II अनुसरण करता है

Q14. कथन: कुछ बेंच कोर्ट हैं।
कोई कोर्ट जज नहीं है।
सभी जज लॉयर हैं।
निष्कर्ष: I. कुछ बेंच जज हो सकते हैं।
II. सभी लॉयर के बेंच होने की संभावना है।
(a) I और II दोनों अनुसरण करते हैं
(b) या तो I या II अनुसरण करता है
(c) केवल II अनुसरण करता है।
(d) केवल I अनुसरण करता है।
(e) न तो I और न ही II अनुसरण करता है

Directions (15): प्रत्येक प्रश्न में दो निष्कर्ष और उसके बाद पांच कथन दिए गए हैं। दिए गए निष्कर्षों को सत्य मानें भले ही वे सर्वज्ञात तथ्यों से भिन्न प्रतीत हों। निष्कर्षों को पढ़िए और फिर तय कीजिए कि दिए गए निष्कर्षों के लिए निम्नलिखित में से कौन सा कथन सत्य है।

Q15. निष्कर्ष: I. कुछ बैट बॉल हैं।
II. कुछ बैट के कैच नहीं होने की संभावना है।

(a) कथन: कुछ बॉल कैच है। कुछ कैच बैट हैं। सभी बैट पिच हैं।
(b) कथन: कुछ कैच बॉल हैं। कुछ बॉल बैट हैं। कोई कैच बैट नहीं है।
(c) कथन: सभी बॉल कैच हैं। कोई कैच पिच नहीं है। सभी पिच बैट हैं।
(d) कथन: सभी कैच बॉल हैं। कुछ बैट कैच हैं। कुछ बैट पिच हैं।
(e) दिए गए विकल्प के अलावा अन्य

SOLUTIONS:

 

FCI Phase I रीजनिंग क्विज : 9th October – Practice Set | Latest Hindi Banking jobs_4.1

FCI Phase I रीजनिंग क्विज : 9th October – Practice Set | Latest Hindi Banking jobs_5.1

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *