Latest Hindi Banking jobs   »   IBPS RRB PO/Clerk मेंस 2022 Reasoning...

IBPS RRB PO/Clerk मेंस 2022 Reasoning क्विज : 9th September – Series and Coding-decoding

IBPS RRB PO/Clerk मेंस 2022 Reasoning क्विज : 9th September – Series and Coding-decoding | Latest Hindi Banking jobs_3.1


Topic – Series
and Coding-decoding


Directions (1-5): नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में अक्षरों का एक समूह दिया गया है जिसके बाद संख्या/प्रतीक के कुछ संयोजन दिए गए हैं। आपको यह पता लगाना है कि संख्याओं/प्रतीक कूटों और नीचे दी गई शर्तों के आधार पर दिए गए संयोजनों में से कौन सा संयोजन अक्षरों के समूह को सही ढंग से दर्शाता है। यदि दिए गए संयोजनों में से कोई भी अक्षरों के समूह को सही ढंग से प्रदर्शित नहीं करता है, तो उत्तर के रूप में (e) अर्थात ‘इनमें से कोई नहीं’ दें।

 

अक्षर

A

C

E

D

F

K

H

J

M

O

L

N

W

Z

X

U

T

S

संख्या/प्रतीक

%

3

®

9

@

1

&

$

5

6

¥

4

^

©

8

2

!

 

समूह अक्षरों को कूटबद्ध करने के लिए शर्त:

(i) यदि पहला अक्षर स्वर है और अंतिम अक्षर व्यंजन है, तो पहले और अंतिम अक्षर के कूटों को आपस में बदल देना चाहिए।

(ii) यदि पहला और अंतिम अक्षर स्वर है, तो दोनों को अंतिम अक्षर के कूट द्वारा कूटबद्ध किया जाना है।

(iii) यदि पहला और अंतिम अक्षर व्यंजन है, तो दोनों को पहले अक्षर के कूट द्वारा कूटबद्ध किया जाना है।

(iv) यदि पहला अक्षर व्यंजन है और अंतिम अक्षर स्वर है, तो पहले और अंतिम अक्षर के कूट को β के रूप कूटबद्ध किया जाना है।

Q1. ‘EUWTXO’ के लिए कूट ज्ञात कीजिए।

(a) 6^82©6

(b) 68^2©6

(c) 68^©26

(d) 6©^286

(e) इनमें से कोई नहीं

Q2. ‘TOKEHN’ के लिए कूट ज्ञात कीजिए।

(a) 261®&2

(b) 216®&2

(c) 261&®2

(d) 26&1®2

(e) इनमें से कोई नहीं

Q3. ‘JWXTSA’ के लिए कूट ज्ञात कीजिए।

(a) β©^2!β

(b) β^©!2β

(c) $^©2!%

(d) β^©2!β

(e) इनमें से कोई नहीं

Q4. ‘UMFAWD’ के लिए कूट ज्ञात कीजिए।

(a) 95@^%8

(b) 9@%5^8

(c) 95@%^8

(d) 85@%^9

(e) इनमें से कोई नहीं

Q5. ‘LEUAOT’ के लिए कूट ज्ञात कीजिए।

(a) ¥®8%62

(b) ¥®8%6¥

(c) ¥8®%62

(d) ¥®86%¥

(e) इनमें से कोई नहीं

Directions (6-10): अक्षरों और संख्याओं की दी गई व्यवस्था को ध्यानपूर्वक पढ़िए और उस पर आधारित प्रश्नों के उत्तर दीजिए।

5 H K 8 2 L P 7 D W F A I Z 31 5 G Q W R X T Z 4 9 6 M N

Q6. दी गई श्रृंखला में, ऐसी कितनी संख्याएँ हैं जिनके ठीक पहले एक अभाज्य संख्या है?

(a) तीन

(b) एक

(c) चार

(d) दो

(e) इनमें से कोई नहीं

Q7. दी गई श्रृंखला में, यदि उन सभी अक्षरों को हटा दिया जाए, जिनके तुरंत बाद सम संख्याएँ आती हैं, तो कौन सा तत्व बायें छोर से 15वाँ होगा?

(a) 5

(b) Q

(c) 3

(d) 1

(e) इनमें से कोई नहीं

Q8. दी गई श्रृंखला में, बाएं छोर से छठे अक्षर और दायें छोर से आठवें अक्षर के बीच कितने अक्षर (वर्णमाला श्रृंखला के अनुसार) हैं?

(a) 3

(b) 7

(c) 5

(d) 8

(e) इनमें से कोई नहीं

Q9. दी गई श्रृंखला में उन सभी सम संख्याओं का योग क्या है, जिनके ठीक पहले या बाद में एक अक्षर आता है?

(a) 28

(b) 30

(c) 20

(d) 34

(e) इनमें से कोई नहीं

Q10. निम्नलिखित में से कौन सा तत्व दी गई श्रृंखला में बाएं छोर से 16वें तत्व के दायें से 7वां है?

(a) 9

(b) Z

(c) X

(d) T

(e) इनमें से कोई नहीं

Directions (11-15): नीचे दी गई जानकारी के आधार पर प्रश्नों के उत्तर दीजिए।

किसी कूट भाषा में,

“And three four profile” को “18G, 21D, 20E, 14C” के रूप में कूटबद्ध किया जाता है

“Watch direction hike toffee” को “20I, 11D, 20F, 23E” के रूप में कूटबद्ध किया जाता है

‘’kingdom sensex night foe” को “20E, 24F, 15C, 15G” के रूप में कूटबद्ध किया जाता है

“Am black coding postcard” को “12E, 13B, 15F, 20H” के रूप में कूटबद्ध किया जाता है।

Q11. दी गई भाषा में ‘Situation’ शब्द को किस प्रकार कूटबद्ध किया गया है?

(a) 21I

(b)20G

(c) 20I

(d) 18G

(e) इनमें से कोई नहीं

Q12. ’21D’ निम्नलिखित में से किस शब्द का कूट है?

(a) Never

(b) Every

(c) Cure

(d) Assure

(e) Shift

Q13. निम्नलिखित में से कौन सा सही सुमेलित है?

(a) While – 22F

(b) Your – 24D

(c) Sister – 21F

(d) Marriage – 18H

(e) इनमें से कोई नहीं

Q14. दी गई भाषा में ‘Harmful’ के लिए कूट क्या है?

(a) 18G

(b) 21G

(c) 17H

(d) 17J

(e) इनमें से कोई नहीं

Q15. दी गई भाषा में ‘Person’ के लिए कूट क्या है?

(a) 18F

(b) 19F

(c) 18G

(d) 19H

(e) इनमें से कोई नहीं

Solutions

S1. Ans. (b)
Sol. Condition II is applied.

S2. Ans. (a)
Sol. Condition III is applied.

S3. Ans. (d)
Sol. Condition IV is applied.

S4. Ans. (c)
Sol. Condition I is applied.

S5. Ans. (b)
Sol. Condition III is applied.

S6. Ans. (b)
Sol. Given series – 5 H K 8 2 L P 7 D W F A I Z 31 5 G Q W R X T Z 4 9 6 M N
Hence, there is only one such number which is immediately preceded by prime number.

S7. Ans. (d)
Sol. Given series – 5 H K 8 2 L P 7 D W F A I Z 31 5 G Q W R X T Z 4 9 6 M N
After removing – 5 H 8 2 L P 7 D W F A I Z 31 5 G Q W R X T 4 9 6 M N
So, 15th element from the left end = 1

S8. Ans. (c)
Sol. Given series – 5 H K 8 2 L P 7 D W F A I Z 31 5 G Q W R X T Z 4 9 6 M N
Sixth alphabet from the left end = W
Eighth alphabet from the right end = Q
Hence, there are five alphabets between W and Q.

S9. Ans. (c)
Sol. Given series – 5 H K 8 2 L P 7 D W F A I Z 31 5 G Q W R X T Z 4 9 6 M N
So, required sum = 8 + 2 + 4 + 6 = 20.

S10. Ans. (d)
Sol. Given series – 5 H K 8 2 L P 7 D W F A I Z 31 5 G Q W R X T Z 4 9 6 M N
16th element from the left end = 1
So, 7th element to the right of 1 = T

Solution (11-15):
Sol. In each code, the number is the highest number representation of the letter in the word as per alphabetical series.
The letter is the alphabet (in the alphabetical series) of the number of letters in the word. Example: If there are four letters in the word, 4th letter in the alphabetical series is D
For example: ‘Profile’
The letter with the highest value in alphabetical series is R, which represents 18.
There are seven letters in the word, so 7th letter in the alphabetical series is G.
Therefore, the code for ‘profile’ is 18G

S11. Ans. (a)
S12. Ans. (c)
S13. Ans. (d)
S14. Ans. (b)
S15. Ans. (b)



Reasoning Ability Quiz For ESIC- UDC, Steno, MTS Prelims 2022- 05th March_80.1

Reasoning Ability Quiz For ESIC- UDC, Steno, MTS Prelims 2022- 05th March_90.1

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *