TOPIC: Practice Set
Directions (1-5): निम्नलिखित जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़िए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
सात डिब्बे एक के ऊपर एक करके रखे गए हैं प्रत्येक का भार अलग है. सभी डिब्बों को इस प्रकार रखा गया है जिससे सबसे हल्के डिब्बे को सबसे ऊपर और सबसे भारी डिब्बे को सबसे नीचे रखा गया है. उनमें से किसी एक डिब्बे का भार 75किग्रा है.
डिब्बे F और डिब्बे G के मध्य तीन से अधिक डिब्बे रखे गए हैं. D और A के मध्य केवल दो डिब्बे रखे गए हैं, A जो 60 किग्रा का है. B और C के बीच तीन डिब्बे रखे गए हैं. तीसरा सबसे हल्का डिब्बा 35 किग्रा का है. डिब्बा F, D से हल्का है. डिब्बा C, B से भारी है. डिब्बे E का भार, डिब्बे D के भार का दो गुना है. डिब्बा F, डिब्बे B से 13किग्रा हल्का है, डिब्बा B जो डिब्बा D से 10 किग्रा भारी है. डिब्बे A और C के भार के मध्य 21 किग्रा का अंतर है.
Q1. दूसरे सबसे हल्के डिब्बे का भार कितना है?
(a) 28 किग्रा
(b) 25 किग्रा
(c) 30 किग्रा
(d) 21 किग्रा
(e) 20 किग्रा
Q2. निम्नलिखित में से कौन-सा डिब्बा B से भारी लेकिन A से हल्का है?
(a) C
(b) D
(c) E
(d) F
(e) G
Q3. कितने डिब्बे D से हल्के हैं?
(a) चार
(b) तीन
(c) दो
(d) एक
(e) कोई नहीं
Q4. स्टैक के ठीक मध्य में रखे गए डिब्बे का भार कितना है?
(a) 50 किग्रा
(b) 55 किग्रा
(c) 60 किग्रा
(d) 58 किग्रा
(e) 45 किग्रा
Q5. निम्नलिखित में से कौन सा डिब्ब्बा स्टैक के सबसे नीचे रखा गया है?
(a) G
(b) D
(c) F
(d) A
(e) C
Directions (6-10): दी गई जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए-
एक निश्चित कूट भाषा में,
‘imagine success learn vision’ को ‘op lp we jk’ के रूप में लिखा जाता है,
‘ think success learn crazy’ को ‘ir lp fu op’ के रूप में लिखा जाता है,
‘vision world think change’ को ‘ty ir gb jk’ के रूप में लिखा जाता है,
‘learn light world classic’ को ‘ty xz lo lp’ के रूप में लिखा जाता है.
Q6. ‘Success’ का क्या कूट है?
(a) we
(b) op
(c) jk
(d) lp
(e) इनमें से कोई नहीं
Q7. निम्नलिखित में से किस शब्द को ‘ty’ के रूप में कूटबद्ध किया जा सकता है?
(a) change
(b) classic
(c) learn
(d) light
(e) World
Q8. ‘think’ का क्या कूट है?
(a) fu
(b) op
(c) ir
(d) gb
(e) इनमें से कोई नहीं
Q9. ‘crazy change’ का क्या कूट है?
(a) fu gb
(b)op jk
(c) ir ty
(d) gb we
(e) इनमें से कोई नहीं
Q10. निम्नलिखित में से किस शब्द को ‘we’ के रूप में कूटबद्ध किया जा सकता है?
(a) Learn
(b) Imagine
(c) Crazy
(d) Change
(e) इनमें से कोई नहीं
Directions (11-15): इन प्रश्नों में, कथनों में विभिन्न तत्वों के बीच संबंधों को दर्शाया गया है। कथनों के बाद निष्कर्ष दिए गए हैं। दिए गए कथनों के आधार पर निष्कर्षों का अध्ययन कीजिये तथा उचित उत्तर दीजिये।
(a) यदि केवल निष्कर्ष II सत्य है
(b) यदि केवल निष्कर्ष I सत्य है
(c) यदि निष्कर्ष I और II दोनों सत्य हैं
(d) यदि या तो निष्कर्ष I या II सत्य है
(e) यदि न तो निष्कर्ष I न ही II सत्य है
Q11. कथन: A>G<J, I≤D, J<O=K>D.
निष्कर्ष: I. G>D II. O>I
Q12. कथन: P≥W≤Z, W>K, Q>O<Z
निष्कर्ष: I. W>Q II. Z>K
Q13. कथन: B≥L<J>O, E>Y<L
निष्कर्ष: I. B>Y II. J>Y
Q14. कथन: T>O<A<Q≥M>N<V
निष्कर्ष: I. T>N II. A>M
Q15. कथन: B>Q≥R, Z>T≥R>J
निष्कर्ष: I. B > J II. Z > Q
SOLUTIONS: