Topic – Practice Set
Directions (1-5): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और दिए गए प्रश्नों के उत्तर दें।
सात व्यक्ति एक सात मंजिला इमारत की सात अलग-अलग तलों में रहते हैं। वे सभी सोमवार से शुरू होते हुए रविवार तक एक ही सप्ताह के विभिन्न दिनों में खरीदारी के लिए जाते हैं।
T एक सम संख्या वाले तल पर रहता है। V दूसरे तल पर रहता है और बुधवार को खरीदारी के लिए जाता है। वह व्यक्ति जो पहले तल पर रहता है, शनिवार को खरीदारी के लिए जाता है। Q, T से ठीक पहले खरीदारी के लिए जाता है। Q, V के बाद किसी भी दिन खरीदारी के लिए नहीं जाता है। जो सातवे तल पर रहता है वह शुक्रवार को और उससे पहले किसी भी दिन खरीदारी के लिए नहीं जाता है। वह व्यक्ति जो तीसरे तल पर रहता है, R के ठीक बाद खरीदारी के लिए जाता है। जो छठे तल पर रहता है वह V के ठीक पहले या बाद में खरीदारी के लिए नहीं जाता है। U रविवार को खरीदारी के लिए नहीं जाता है और तीसरे तल पर नहीं रहता है। S, P से पहले किसी एक दिन खरीदारी के लिए नहीं जाता है।
Q1. निम्नलिखित में से कौन तीसरे तल पर रहता है?
(a) V
(b) R
(c) P
(d) Q
(e) इनमें से कोई नहीं
Q2. निम्नलिखित में से कौन रविवार को खरीदारी के लिए जाता है?
(a) R
(b) वह व्यक्ति जो 5वे तल पर रहता है
(c) Q
(d) वह व्यक्ति जो 7वे तल पर रहता है
(e) इनमें से कोई नहीं
Q3. Q के विषय में निम्नलिखित में से कौन सा कथन सत्य है?
(a) V और Q के बीच केवल दो व्यक्ति रहते हैं
(b) R, Q के ठीक नीचे रहता है
(c) V, Q के ठीक बाद जाता है
(d) Q शुक्रवार को खरीदारी के लिए जाता है
(e) कोई भी सत्य नहीं है
Q4. U सप्ताह के किस दिन खरीदारी के लिए जाता है?
(a) सोमवार
(b) गुरुवार
(c) शुक्रवार
(d) शनिवार
(e) इनमें से कोई नहीं
Q5. S और V के मध्य कितने व्यक्ति खरीदारी के लिए जाते हैं?
(a) दो
(b) एक
(c) तीन से अधिक
(d) तीन
(e) कोई नहीं
Directions (6-10): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और दिए गए प्रश्नों के उत्तर दें।
एक शब्द और संख्या व्यवस्था मशीन जब शब्दों और संख्याओं की एक इनपुट लाइन दी जाती है तो प्रत्येक चरण में एक विशेष नियम का पालन करते हुए उन्हें पुनर्व्यवस्थित करती है। निम्नलिखित इनपुट और पुनर्व्यवस्था का एक उदाहरण है।
इनपुट – minister 93 external 57 commissioner 74 government 68
चरण -I: clmmrssrlnvr minister external 57 74 government 68 36
चरण -II: clmmrssrlnvr vxtvrnzl minister 57 government 68 36 9
चरण -III: clmmrssrlnvr vxtvrnzl glvvrnmvnt minister 57 36 9 4
चरण -IV: clmmrssrlnvr vxtvrnzl glvvrnmvnt mrnrstvr 36 9 4 4
चरण- IV: अंतिम चरण है
ऊपर दिए गए चरणों में पालन किए गए नियमों के अनुसार, निम्नलिखित प्रत्येक प्रश्न में दिए गए इनपुट के लिए उपयुक्त चरण ज्ञात कीजिये।
इनपुट – republic 16 parliament 48 privilege 29 project 19
Q6. दिए गए इनपुट को पुनर्व्यवस्थित करने के लिए कितने चरणों की आवश्यकता है?
(a)III
(b)VII
(c)V
(d)IV
(e) इनमें से कोई नहीं
Q7. दिए गए इनपुट का दूसरा चरण क्या होगा?
(a) चरण II- pzrlrzmvnt prrvrlvgv republic 16 project 49 19 16
(b) चरण II- pzrlrzmvnt prrvrlvgv republic project 16 19 16 49
(c) चरण II- pzrlrzmvnt prrvrlvgv republic 16 project 19 16 49
(d) चरण II- pzrlrzmvnt prrvrlvgv 16 republic project 19 16 49
(e) इनमें से कोई नहीं
Q8. निम्नलिखित में से कौन सा शब्द/संख्या, चरण III में दायें छोर से दूसरे स्थान पर होगा?
(a) 64
(b) 25
(c) 49
(d) 16
(e) इनमें से कोई नहीं
Q9. चरण II में दायें छोर से दूसरे और पांचवें तत्व का योग क्या है?
(a) 31
(b) 32
(c) 34
(d) 33
(e) इनमें से कोई नहीं
Q10. कौन सा चरण निम्नलिखित आउटपुट देता है?
“pzrlrzmvnt prrvrlvgv republic 16 project 19 16 49”
(a) चरण-I
(b) चरण -II
(c) चरण -III
(d) चरण -IV
(e) इनमें से कोई नहीं
Directions (11-14): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
P% Q का अर्थ है कि P, Q का सहोदर है.
P$Q का अर्थ है कि P, Q के माता-पिता है.
P#Q का अर्थ है कि P, Q के ग्रैंडपैरेंट हैं.
P&Q का अर्थ है कि P, Q का जीवनसाथी है.
+P/+Q पुरुष सदस्यों को दर्शाता है.
-P/-Q महिला सदस्यों को दर्शाता है.
[नोट: केवल प्रश्न में दिए गए व्यक्तियों पर विचार कीजिये]Q11. यदि व्यंजक “G$ D % (-) C &A$B& (+) E; C # (+) F%J” सत्य है, तो A, F से किस प्रकार सम्बंधित है?
(a) मैटरनल ग्रैंडफादर
(b) पेटर्नल ग्रैंडमदर
(c) पेटर्नल ग्रैंडफादर
(d) अंकल
(e) इनमें से कोई नहीं
Q12. यदि व्यंजक “G$ D % (-) C &A$B& (+) E; C# (+) F%J” सत्य है, तो परिवार में कितने विवाहित युगल हैं?
(a) एक
(b) तीन
(c) दो
(d) इनमें से कोई नहीं
(e) चार
Q13. यदि व्यंजक “G$ D % (-) C &A$B& (+) E; C# (+) F%J” सत्य है, तो A, G से किस प्रकार सम्बंधित है?
(a) पुत्र
(b) दामाद
(c) भाई
(d) इनमें से कोई नहीं
(e) ब्रदर-इन-लॉ
Q14. दिए गए व्यंजक “G$ D % (-) C &A$B& (+) E; C# (+) F%J” में, यदि C की आयु 68 है और F की आयु 25 है, तो B की संभव आयु क्या है?
(a) 23
(b) 70
(c) 40
(d) 20
(e) 75
Directions (15): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
P% Q का अर्थ है कि P, Q का सहोदर है.
P$Q का अर्थ है कि P, Q के माता-पिता है.
P#Q का अर्थ है कि P, Q के ग्रैंडचाइल्ड हैं.
P@Q का अर्थ है कि P, Q की सन्तान है.
P&Q का अर्थ है कि P, Q का जीवनसाथी है.
Q15. यदि व्यंजक “B$C@A; D#E&F$B” सत्य है, तो C, D से किस प्रकार सम्बंधित है?
(a) भाई
(b) बहन
(c) या तो (a) या (b)
(d) माता
(e) पिता
solutions: