Latest Hindi Banking jobs   »   SBI/IBPS PO मेंस रीजनिंग क्विज 2021...

SBI/IBPS PO मेंस रीजनिंग क्विज 2021 : 26th December – Practice Set

SBI/IBPS PO मेंस रीजनिंग क्विज 2021 : 26th December – Practice Set | Latest Hindi Banking jobs_3.1

Topic: Practice
Set

Directions (1-5): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये:

16 बॉक्स को 4*4 मैट्रिक्स के आकार में इस प्रकार रखा जाता है कि जिसमें 4 पंक्तियाँ और 4 स्तंभ (कॉलम) हैं। सभी डिब्बों को शीर्ष से नीचे के रूप में रखा जाता है। बॉक्स Z को बॉक्स T के ठीक ऊपर समान स्तंभ में रखा जाता है। बॉक्स V, बॉक्स P के नीचे समान स्तंभ में रखा जाता है। बॉक्स-P के पश्चिम में केवल बॉक्स A रखा है। बॉक्स P, बॉक्स W के पश्चिम में रखा है और बॉक्स X के दक्षिण में रखा है। बॉक्स V, बॉक्स R के दक्षिण-पश्चिम में रखा है। बॉक्स Z और W  समान स्तंभ में रखे हैं। कोई बॉक्स, बॉक्स  X के ऊपर नहीं रखा है। बॉक्स V, बॉक्स Y के ठीक ऊपर रखा है। कोई भी बॉक्स, बॉक्स R के पूर्व में नहीं रखा है।  बॉक्स D के नीचे और पश्चिम में कोई भी बॉक्स नही रखा है। बॉक्स S, बॉक्स Q के पूर्व में रखा है। बॉक्स E, बॉक्स Q के उत्तर में रखा है। बॉक्स B, बॉक्स U के पूर्व में रखा है और बॉक्स R के उत्तर में रखा है। बॉक्स C, बॉक्स Y की समान पंक्ति में रखा है।  

Q1. निम्नलिखित में से कौन-सा बॉक्स, बॉक्स Y के पश्चिम में रखा गया है? 

(a) Q

(b) V

(c) T

(d)D

(e) इनमें से कोई नहीं 

Q2. निम्नलिखित में से चार एक निश्चित रूप से एकसमान हैं इसलिए एक समूह बनाते हैं, निम्न में से कौन-सा उस समूह से संबंधित नहीं है? 

(a) A-V

(b) P-Z

(c) W-S

(d) V-T

(e) P-E

Q3. निम्नलिखित में से कौन सा बॉक्स, पंक्ति में बॉक्स P और बॉक्स R के बीच रखा गया है? 

(a) W

(b) U

(c) V

(d) C

(e) Z

Q4. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सत्य नहीं है?

(a) बॉक्स E और बॉक्स A को समान स्तंभ में रखा गया है

(b) बॉक्स Z को बॉक्स R के दक्षिण-पश्चिम में रखा गया है

(c) बॉक्स V को बॉक्स P के नीचे रखा गया है

(d) बॉक्स T और बॉक्स Y को समान स्तंभ में रखा गया है

(e) बॉक्स C को बॉक्स D के पूर्व में रखा गया है

Q5. निम्नलिखित में से किस बॉक्स को, बॉक्स X के दक्षिण-पूर्व में रखा गया है? 

(a) R

(b) Z

(c) सभी

(d) S

(e) T

Directions (6-10): नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में, एक प्रश्न और तीन कथन क्रमांक I, II और III शामिल हैं। आपको यह तय करना होगा कि कथन में दिया गया डेटा प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त हैं या नहीं। तीनों कथनों को पढ़िए और उत्तर दीजिये –

(a) यदि कथन I और II में दिया गया डाटा मिलाकर प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त हैं, जबकि कथन III में दिया गया डाटा प्रश्न का उत्तर देने की आवश्यकता नहीं है।

(b) यदि कथन I और III में दिया गया डाटा मिलाकर प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन II में दिया गया डाटा प्रश्न का उत्तर देने की आवश्यकता नहीं है।

(c) यदि कथन II और III में दिया गया डाटा प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन I में डेटा प्रश्न का उत्तर देने के लिए आवश्यक नहीं है।

(d) यदि तीनों कथनों I, II और III में दिया गया डाटा मिलाकर प्रश्न का उत्तर देने के लिए आवश्यक है।

(e) यदि सभी कथनों I, II और III में दिया गया डाटा एकसाथ मिलाकर भी प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।

Q6. सात व्यक्तियों अर्थात् M, N, O, P, Q, R और S एक व्यंजन प्रतियोगिता में भाग लेते हैं, तो निम्न में से किसे प्रथम स्थान प्राप्त होता है?

I. केवल एक व्यक्ति को उस व्यक्ति से कम रैंक प्राप्त होती है, जिसे N से ठीक एक रैंक कम प्राप्त होती है।

II. केवल तीन व्यक्तियों को या तो P या Q से अधिक रैंक प्राप्त होती है। S की रैंक, O और M की रैंक से अधिक है। R की रैंक सबसे कम है।

III. S की रैंक, P की रैंक से अधिक है। Q की रैंक, R की रैंक से ठीक एक रैंक अधिक है। P की रैंक, O और M की रैंक से अधिक नहीं है।

Q7. सैम द्वारा जनवरी महीने में पांच अलग-अलग तारीखों अर्थात् 12, 14, 16, 19 और 23 को पांच अलग-अलग किताबें अर्थात् VN, JU, KI, LA और SD पढ़ी जाती है। निम्नलिखित में से कौन-सी किताब 16 जनवरी को पढ़ी जाती है?

I. सैम द्वारा JU को SD से पहले पढ़ा जाता है। KI को 19 जनवरी को पढ़ा जाता है।

II. LA को SD के बाद पढ़ा जाता है। VN से पहले पढ़ी जाने वाली किताब की संख्या, LA के बाद पढ़ी जाने वाली किताब की संख्या से एक अधिक है।  

III. LA के बाद कोई भी किताब नहीं पढ़ी जाती है।

Q8. सात व्यक्ति अर्थात P, Q, R, S, T, U और V एक आठ मंजिला इमारत में इस प्रकार रहते हैं कि पहली तल संख्या 1 है और इसके ठीक ऊपर के तल की संख्या 2 है और इसी क्रम में शीर्ष तल की संख्या 8 है, जहाँ एक तल खाली है। सभी जानकारी आवश्यक नहीं कि समान क्रम में हो। इनमें से कौन-सा तल खाली है?

I. U, तल 4 पर रहता है लेकिन Q के नीचे किसी एक तल पर रहता है। P के तल और R के तल के बीच दो तलो का अंतराल है।

II. Q एक सम संख्या तल पर रहता है लेकिन P के तल के नीचे रहता है।

III. S, T के ठीक नीचे के तल पर रहता है। R एक विषम संख्या वाले तल पर रहता है।

Q9. छह कार C1, C2, C3, C4, C5 और C6 एक पार्किंग की एक पंक्ति में एक विशेष दूरी पर इस प्रकार पार्क की गयी हैं कि प्रत्येक कार के बीच की दूरी(मीटर में), क्रमागत क्रम में 7 की गुणज है।  सभी जानकारी आवश्यक नहीं कि समान क्रम में हो। कार C2 और C5 के बीच की दूरी ज्ञात कीजिये?

I. C4 और C6 के बीच की दूरी 84 मी है। केवल C5 को, C6 के पूर्व में पार्क किया गया है।

II. C4 और C3 के बीच की दूरी, C5 और C3 के बीच की दूरी से दोगुनी है।

III. C1 और C6 के बीच की दूरी 63 मी है। C4 के पश्चिम में केवल C2 पार्क है।

Q10. एक पंक्ति में एक निश्चित संख्या में व्यक्ति बैठे हैं और सभी उत्तर की ओर उन्मुख हैं। एक पंक्ति में बैठे व्यक्तियों की कुल संख्या ज्ञात कीजिये?

I. Q और V के बीच तीन व्यक्ति बैठे हैं। X, Q के बाएं से दूसरे स्थान पर बैठा है। U, Q के बाएं से तीसरे स्थान पर बैठता है।

II. U और Z के बीच दो व्यक्ति बैठे हैं। Y, U के बायीं ओर बैठा है। Y के बायीं ओर केवल एक व्यक्ति बैठा है।

III. Q और T के बीच दो व्यक्ति बैठे हैं। V, W का इकलौता पड़ोसी है। Z, किसी एक अन्तिम छोर पर बैठा है।

Q11. भारत और संयुक्त अरब अमीरात ने रक्षा, सुरक्षा, आतंकवाद और व्यापार समेत कई क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने के उपायों पर चर्चा की है, जैसा कि दोनों देशों ने अबू धाबी में अपनी रणनीतिक बातचीत के दूसरे दौर का आयोजन किया था।

निम्नलिखित में से कौन दिए गए कथन के अनुरूप नहीं है?

(I) कल आयोजित वार्ता में भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व विदेश मंत्री एम जे अकबर ने किया था, जबकि संयुक्त अरब अमीरात के पक्ष में इसके विदेश मामलों के राज्य मंत्री अनवर गारगाश थे।

(II)    भारत ने चाबहार के माध्यम से अफगानिस्तान को गेहूं का निर्यात किया। भारत ने रविवार को ईरान के बंदरगाह, चाबहार के माध्यम से अफगानिस्तान में गेहूं का निर्यात शुरू कर दिया है।

(III) संयुक्त अरब अमीरात ने भारत में अपना निवेश प्रोफाइल बढ़ाया है, और सुरक्षा के मुद्दों पर सहयोग बढ़ गया है, कथन में कहा गया है।

(a) केवल I

(b) II और III दोनों

(c) I और III दोनों

(d) केवल II

(e) इनमें से कोई नहीं

Q12. मोदी सरकार ओबीसी के लिए सामाजिक कल्याणकारी योजनाओं का पुनरीक्षण कर रही है। गुजरात और हिमाचल प्रदेश में चनाव के मद्देनज़र, नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली सरकार ने अन्य पिछड़े वर्गों (ओबीसी) के लिए सामाजिक कल्याणकारी योजनाओं में सुधार करने के लिए कदम बढ़ाए हैं।

निम्नलिखित में से कौन-सा दिए गए कथन से परिकल्पित किया जा सकता है?

(I) लक्षित योजनाएं ओबीसी छात्रों को गुणवत्ता वाले छात्रावास और छात्रवृत्ति का वादा करती हैं।

 

(II) मोदी सरकार द्वारा ओबीसी के लिए सामाजिक कल्याण योजनाओं की यह कदम गुजरात और हिमाचल प्रदेश में उच्च स्तरीय चुनावों को लक्षित करने के लिए एक राजनीतिक कदम है।

(III) मंत्रालय ने छात्रावासों के निर्माण के लिए दिशानिर्देश निर्धारित किए हैं, जो ऊर्जा कुशल, किफायती लेकिन अच्छी गुणवत्ता वाला होगा।

(a) केवल (I)

(b) दोनों (III) और (I)

(c) केवल (II)

(d) दोनों (II) और (III)

(e) इनमें से कोई नहीं

Direction (13-15): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये:

प्रथम 12 सम प्राकृत संख्याओं को ऊपर से नीचे करके लिखा जाता है।  शब्द “BROKEN” के वर्णों को ऊपर से नीचे समान क्रम में 4( एक संख्या के विपरीत एक वर्ण) के प्रत्येक गुणज के विपरीत लिखा जाता है। B और S के बीच दो सम प्राकृत संख्याएं हैं। E और Z के बीच कोई भी वर्ण नहीं है। T और S के बीच वर्णों की संख्या, P और S के बीच वर्णों की संख्या के समान हैं। वर्ण K, वर्ण P के ऊपर है।

Q13. यदि M, O और K के ठीक बीच में है, तो M और R के बीच कितने वर्ण हैं?

(a) कोई नहीं

(b) एक

(c) तीन

(d)तीन से अधिक

(e) इनमें से कोई नहीं

Q14. यदि दूसरे , आठवें, अठारहवें और बीसवें स्थान के वर्णों से केवल एक अर्थपूर्ण शब्द बनाना संभव हो, तो इस प्रकार बनने वाले शब्द के दायें छोर से तीसरा वर्ण कौन-सा होगा? यदि  इस प्रकार एक शब्द बन सकता है तो उत्तर के रूप में ‘Y’ का चयन कीजिये। यदि इस प्रकार का कोई शब्द नहीं बनता है तो उत्तर के रूप में ‘Z’ का चयन कीजिये। 

(a) Y

(b) E

(c) P

(d) Z

(e) T

Q15. R और O के बीच के वर्णों की संख्या, Z और ___ के बीच के वर्णों की संख्या के समान है? 

(a) T

(b) S

(c) P

(d) B

(e) N

SOLUTIONS:

SBI/IBPS PO मेंस रीजनिंग क्विज 2021 : 26th December – Practice Set | Latest Hindi Banking jobs_4.1
SBI/IBPS PO मेंस रीजनिंग क्विज 2021 : 26th December – Practice Set | Latest Hindi Banking jobs_5.1
SBI/IBPS PO मेंस रीजनिंग क्विज 2021 : 26th December – Practice Set | Latest Hindi Banking jobs_6.1SBI/IBPS PO मेंस रीजनिंग क्विज 2021 : 26th December – Practice Set | Latest Hindi Banking jobs_7.1







Reasoning Ability Quiz For SBI/IBPS PO Mains 2021- 22nd December_100.1

Click Here to Register for Bank Exams 2021 Preparation Material

Reasoning Ability Quiz For SBI/IBPS PO Mains 2021- 22nd December_110.1

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *