Latest Hindi Banking jobs   »   SBI/IBPS PO रीजनिंग क्विज : 7th...

SBI/IBPS PO रीजनिंग क्विज : 7th November – Practice Set

 SBI/IBPS PO रीजनिंग क्विज : 7th November – Practice Set | Latest Hindi Banking jobs_3.1

TOPIC: Practice Set

Directions (1-5): दी गयी जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये और नीचे दिए गये प्रश्नों के उत्तर दीजिये:   

एक ही सप्ताह में सोमवार से रविवार तक सात मित्र परीक्षा देने के लिए जाते हैं, लेकिन आवश्यक नहीं कि समान क्रम में हों. प्रत्येक दिन केवल एक व्यक्ति परीक्षा के लिए जाता है. सभी की लम्बाई भिन्न है. 

A, गुरुवार से पहले जाता है. G केवल दो व्यक्तियों से लम्बा है. B, F से छोटा है. तीन मित्र, उन दिनों के मध्य परीक्षा देने जाते हैं, जिन दिनों पर A और F परीक्षा देने जाते हैं. दो मित्र F और उस व्यक्ति के मध्य परीक्षा देने जाते हैं, जो G से लम्बा है लेकिन F से छोटा है. केवल एक व्यक्ति B और G के मध्य परीक्षा देने जाता है. केवल एक मित्र, दूसरे सबसे लम्बे व्यक्ति और G के मध्य परीक्षा देने जाता है.  तीसरा सबसे लम्बा व्यक्ति शनिवार को परीक्षा देने जाता है. दो मित्र  D और C के मध्य परीक्षा देने जाते हैं, c जो  E से लम्बा है लेकिन B से छोटा है. D, F से लम्बा है, लेकिन वह सबसे लम्बा ब्यक्ति नहीं है.

Q1. निम्न में से किसकी परीक्षा गुरूवार को है? 

(a) जो F से ठीक पहले जाता है

(b) सबसे लम्बा व्यक्ति 

(c)A

(d)C

(e) इनमें से कोई नहीं

Q2. F किस दिन परीक्षा देने जाता है?

(a) सोमवार  

(b) शुक्रवार 

(c) रविवार  

(d) मंगलवार  

(e) शनिवार  

Q3. G और E के मध्य कितने व्यक्ति परीक्षा देने जाते हैं?

(a) एक 

(b) तीन 

(c) कोई नहीं  

(d) दो 

(e) तीन से अधिक  

Q4. निम्न में से कौन सबसे लम्बा व्यक्ति है? 

(a) जो मंगलवार को जाता है 

(b) F

(c) G

(d) जो शुक्रवार को जाता है 

(e) C

Q5. कितने व्यक्ति उस व्यक्ति से लम्बे हैं, जो रविवार को परीक्षा देने जाता है? 

(a) चार

(b) तीन  

(c) एक 

(d) दो

(e) कोई नहीं 

Directions (6-10): दी गयी जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और नीचे दिए गये प्रश्नों के उत्तर दीजिये:  

एक निश्चित कूटभाषा में,  

‘boost survey puzzle request’ को ‘pi li si xi’ लिखा जाता है ,

‘palace record cave request’ को ‘ti pi hi ch’ लिखा जाता है ,

‘survey cave record palace’ को ‘ti ch hi xi’  लिखा जाता है ,

‘puzzle record survey dangerous’ को ‘xi ni ch li’ लिखा जाता है.

Q6. ‘li’ का क्या अर्थ है? 

(a) boost

(b) palace

(c) request

(d) puzzle

(e) survey

Q7. ‘cave’ के लिए क्या कूट है? 

(a) hi

(b) li

(c) ti

(d) pi

(e) या तो (a) या (c)

Q8. निम्न में से कौन सा  ‘survey boost record puzzle’ को निरुपित करता है ? 

(a) si ch li pi

(b) xi si ch li

(c) si ch ni pi

(d) xi si ch hi

(e) pi li si ni

Q9. निम्न में से ‘ch’ को किसके लिए प्रयुक्त किया गया है?  

(a) Record

(b) cave

(c) palace

(d) dangerous

(e) survey

Q10. निम्न में से कौन सा  ‘puzzle record logical request’ को निरुपित कर सकता है ?

(a) li pi ni ch

(b) hi si xi li

(c) ti ni li mo

(d) li pi ch mo

(e) ni li pi ch

Directions (11-13): जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दें।

Q, P की पत्नी है। P, R का ग्रैंडफादर है। Q का केवल एक बच्चा (पुत्र) है, जो T के बच्चे से विवाहित है। T के केवल दो बच्चे हैं एक पुत्र और एक पुत्री। X, T का ग्रैंडसन है। S, T के पुत्र का ब्रदर इन लॉ है। U और V, T के बच्चे हैं। W का विवाह T के पुत्र से हुआ है। X, U का नेफ्यू है और वह W का बच्चा है। केवल दिए गए व्यक्तियों पर विचार करें।

Q11. यदि R, Y से विवाहित है, तो Y, S से किस प्रकार संबंधित है?

(a) पुत्र

(b) पुत्री

(c) दामाद

(d) पुत्रवधू

(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता

Q12. S, T से किस प्रकार संबंधित है?

(a) पुत्र

(b) पुत्री

(c) दामाद

(d) पुत्रवधू

(e) पति

Q13. Q, R से किस प्रकार संबंधित है?

(a) ग्रैंडफादर

(b) ग्रैंडमदर

(c) अंकल

(d) आउंट

(e) या तो (c) या (d)

Q14. यदि शब्द ‘COUNTRY’ के सभी वर्णों को बाएं से दायीं ओर वर्ण क्रम के अनुसार इस प्रकार व्यवस्थित किया जाए जिसमें स्वर को पहले और व्यंजनों को बाद में व्यवस्थित किया जाए, तो इस व्यवस्था में U और T में कितने वर्ण होंगे?

(a) दो

(b) एक

(c) कोई नहीं

(d) तीन 

(e)  चार

Q15. A, B, C, D और E में से B, C से लंबा है. E, A से लंबा है. D, A से छोटा है लेकिन B से लंबा है. उनमें से कौन तीसरा सबसे लंबा है?

(a) E

(b) C

(c) B

(d) A

(e) D

SOLUTIONS:

SBI/IBPS PO रीजनिंग क्विज : 7th November – Practice Set | Latest Hindi Banking jobs_4.1SBI/IBPS PO रीजनिंग क्विज : 7th November – Practice Set | Latest Hindi Banking jobs_5.1

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *