Latest Hindi Banking jobs   »   IBPS Clerk प्रीलिम्स रीजनिंग क्विज :...

IBPS Clerk प्रीलिम्स रीजनिंग क्विज : 20th November – Practice Set

IBPS Clerk प्रीलिम्स रीजनिंग क्विज : 20th November – Practice Set | Latest Hindi Banking jobs_3.1

TOPIC: Practice
Set

Directions (1-5): दी गई जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए- 

आठ व्यक्ति A, B, C, D, E, F, G और H एक रैखिक पंक्ति में बैठे हैं। उनमें से कुछ उत्तर की ओर तथा उनमें से कुछ दक्षिण की ओर उन्मुख हैं। आसन्न बैठे दो से अधिक व्यक्ति समान दिशा की ओर उन्मुख नहीं हैं

C, E के ठीक दाएं बैठा है। G पंक्ति के किसी एक अंतिम छोर पर बैठा है। G और H के मध्य दो व्यक्ति बैठे हैं। F, H के बाएं से तीसरे स्थान पर बैठा है। H का निकटतम पड़ोसी एक-दूसरे की विपरीत दिशा की ओर उन्मुख हैं। F और E के मध्य तीन व्यक्ति बैठे हैं। C उत्तर दिशा की ओर उन्मुख हैं। A और D एक दूसरे के ठीक पड़ोस में बैठे हैं। D और B के मध्य केवल एक व्यक्ति बैठा है। F उत्तर दिशा की ओर उन्मुख है। पंक्ति के अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति, एक-दूसरे की विपरीत दिशा की ओर उन्मुख हैं। G, H की समान दिशा की ओर उन्मुख है।

Q1. निम्नलिखित पाँच में से चार एक निश्चित रूप से एक समूह पर आधारित है, ज्ञात कीजिए कौन उस समूह से सम्बंधित नहीं है? 

(a) G

(b) F

(c) E

(d) H

(e) D

Q2. निम्नलिखित में से कौन A के ठीक बाएं स्थान पर बैठा है?

(a) E

(b) C के ठीक बाएं स्थान पर बैठा व्यक्ति

(c) D

(d) D के बाएं से दूसरे स्थान पर बैठा व्यक्ति

(e) इनमें से कोई नहीं 

Q3. D और G के मध्य कितने व्यक्ति बैठे हैं? 

(a) एक

(b) दो

(c) तीन से अधिक

(d) तीन

(e) कोई नहीं 

Q4. निम्नलिखित में से कितने व्यक्ति दक्षिण दिशा की ओर उन्मुख हैं?

(a) दो

(b) पाँच

(c) तीन

(d) एक

(e) चार 

Q5. निम्नलिखित में से कौन-सा युगल पंक्ति के अंतिम छोर पर बैठा है?  

(a) D, F

(b) B, G

(c) C, H

(d) D, C

(e) इनमें से कोई नहीं

Directions (6-10): दी गई जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए-

एक निश्चित कूट भाषा में,

‘Black Brown White Pink’ को  ‘kl nw te ip’ के रूप में लिखा जाता है,

‘White Red Yellow Orange’ को ‘ip er ol gn’ के रूप में लिखा जाता है,

‘Orange Brown Magenta Pink’ को  ‘gn nw ng te’ के रूप में लिखा जाता है,

‘Grey Black Orange Green’ को ‘yg kl sr gn ’ के रूप में लिखा जाता है।

Q6. दी गई कूट भाषा में ‘Grey magenta’ के लिए क्या कूट हो सकता है?  

(a) nw ip

(b) er sr

(c) sr ip

(d) yg ng

(e) इनमें से कोई नहीं

Q7. दी गई कूट भाषा में ‘White’ के लिए क्या कूट है?  

(a) ip

(b) nw

(c) kl

(d) er

(e) इनमें से कोई नहीं

Q8. दी गई कूट भाषा में ‘Brown’ के लिए क्या कूट है?  

(a) nw

(b) ip

(c) te

(d) ng

(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता 

Q9. दी गई कूट भाषा में ‘gn’ के लिए क्या शब्द है?  

(a) Pink

(b) Blue

(c) Orange

(d) Green

(e) इनमें से कोई नहीं

Q10. निम्नलिखित में से  ‘Red Orange Green’ के लिए क्या कूट हो सकता है?  

(a) nw yg ip

(b) ol gn kl

(c) gn ip ol 

(d) er gn sr

(e) yg gn ip

Directions (11-13): दी गई जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए-

एक परिवार की तीन पीढ़ियों में सात व्यक्ति अर्थात् T, U, V, W, X, Y और Z हैं। X, T की पुत्रवधू है, T, जो Z का ग्रैंडफादर है। Y अविवाहित है। W, U का ससुर है। V के केवल एक संतान है। V, Y की ग्रैंडमदर है, Y जो U का ब्रदर-इन-लॉ है। W के केवल एक पुत्र है। V, T की पत्नी है।

Q11. U, X से किस प्रकार सम्बंधित है? 

(a) पुत्री

(b) दामाद

(c) भाई

(d) सिस्टर-इन-लॉ

(e) इनमें से कोई नहीं 

Q12. यदि F, X का सहोदर है तो Y, F से किस प्रकार सम्बंधित है?

(a) भाई

(b) पुत्रवधू

(c) नीस

(d) नेफ्यू

(e) इनमें से कोई नहीं 

Q13. V, W से किस प्रकार सम्बंधित है? 

(a) पिता

(b) माता

(c) भाई

(d) बहन

(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता 

Q14. शब्द “TECHNOLOGY” में वर्णों के ऐसे कितने युग्म हैं, जिनके मध्य उतने ही वर्ण हैं जितने उनके मध्य अंग्रेजी वर्णमाला में आते हैं?

(a) दो

(b) एक

(c) तीन

(d) तीन से अधिक

(e) कोई नहीं 

Q15. अनु 44 छात्रों की एक पंक्ति के बाएं छोर से 14 वें स्थान पर है और रेनू उसी पंक्ति में दाएं छोर से 20 वें स्थान पर है। पंक्ति में उनके मध्य कितने छात्र हैं? 

(a) 10

(b) 13

(c) 14

(d) 11

(e) 15

ALSO CHECK:

SOLUTIONS:

IBPS Clerk प्रीलिम्स रीजनिंग क्विज : 20th November – Practice Set | Latest Hindi Banking jobs_4.1

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *