Latest Hindi Banking jobs   »   IBPS PO Exam 2021 : जानिए,...

IBPS PO Exam 2021 : जानिए, IBPS PO परीक्षा 2021 के लिए कैसे शुरू करें अपनी तैयारी (How to prepare IBPS PO exam?)

IBPS PO Exam 2021 : जानिए, IBPS PO परीक्षा 2021 के लिए कैसे शुरू करें अपनी तैयारी (How to prepare IBPS PO exam?) | Latest Hindi Banking jobs_3.1

जैसा कि हम सभी जानते इंस्टिट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनेल सिलेक्शन (IBPS) ने हाल ही में विभिन्न बैंकों में प्रोबेशनरी (PO) की भर्ती के लिए IBPS PO भर्ती अधिसूचना जारी की है, और जिसके लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 20 अक्टूबर से शुरू हो गई है. आपको बता दें IBPS PO भर्ती के लिए सिलेक्शन तीन चरणों मे आयोजित परीक्षा यानि Preliminary Exam, Mains Exam and Interview Round के आधार पर किया जाएगा. वे सभी उम्मीदवार परीक्षा के पहले चरण को पास करेंगे वे दूसरे चरण यानि मेन्स के लिए पात्र होंगे और मेन्स क्लियर करने वाले उम्मीदवार IBPS PO भर्ती के अंतिम चरण यानि इंटरव्यू में शामिल होंगे, और इसके बाद फाइनल रिज़ल्ट IBPS द्वारा घोषित जाएगा. सभी उम्मीदवार ध्यान रखें कि  IBPS PO प्रीलिम्स परीक्षा केवल क्वालीफाइंग राउंड है जबकि उम्मीदवारों का फाइनल सिलेक्शन इंटरव्यू और मेन्स के प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा. इसलिए आज हम यहाँ आप सभी तैयारी में मदद करने के लिए ले कर कुछ खास टिप्स, जिन्हें ध्यान में रखकर आप अपनी तैयारी को और बेहतर बना सकते है :

Click Here Check IBPS PO Official Notification 2021

1) इस समय जितना हो सकेप्रिलिम्स व  मेंस के मॉक टेस्ट दे, इससे आप अपनी weakness और strength को अच्छे से जान पाएंगे और मॉक टेस्ट को एनालिसिस जरूर करे जिससे आप तैयारी अपनी योजना के अनुसार कर सके. जितने भी मॉक्स दो उसके बाद हर एक ऑप्शन से क्वेश्चन प्रीपेयर करो.

2) English section में अच्छा स्कोर लाने के लिए daily vocab और the Hindu का article पढ़े, इसकी प्रैक्टिस में मदद के लिए आप adda247 के daily क्विज से और previous years के question पेपर्स व मॉक टेस्ट को सॉल्व करके कर सकते है.

IBPS PO Syllabus 2021: Check Topic-Wise IBPS PO Prelims and Mains Syllabus

3) Quants में tables, square, cube 30 तक याद कर लीजिए और सभी चैप्टर के easy मॉडरेट व हाई questions daily 10, 10 करो arithmetic के टॉपिक्स जरूर करे ये आपके अच्छे स्कोर में मददगार होते है और adda quiz की मदद से chapter वाइज टेस्ट दो साथ ही 5 data interpretation के सेट सॉल्व करो. quants में जितनी अधिक प्रैक्टिस होगी स्कोर उतना अच्छा होगा।

4) रीजनिंग में जितना अधिक हो सके puzzle औऱ sitting arrangement की प्रैक्टिस करें. इसके लिए मॉक टेस्ट काफी हेल्पफुल रहेंगे.

5) current अफेयर्स के लिए आपको पिछले 4 से 5 महीने तक के current affairs’ का अध्ययन करने की आवश्यकता है इसके लिए monthly कैप्सूल्स काफी मददगार है जिसमे statics एंड इकोनॉमिक्स के topic सम्मिलित है साथ ही adda app के daily current अफेयर्स पढो और क्विज़ सॉल्व करो इससे आपका General अवेयरनेस अच्छे से तैयार हो जाएगा.

5) अब तक आपने जितने भी टेस्ट दिए है उनसब को अच्छे से अनालीस कीजिए साथ ही उसके लिए एक अलग से नोटबुक बना ले जिससे आपका स्कोर बढेगा और कई तरह के पेपर बैंक आपके पास एकत्रित हो जाएगा. एग्जाम के कुछ दिन पहले इससे रिविजन करके अच्छा स्कोर लाया जा सकता है

सकारात्मक सोच दृण निष्ठा व निरंतरता के साथ अपने काम मे लग जाओ निश्चित ही आपको सफलता मिलेगी.

Also Check,


IBPS PO परीक्षा 2021 में शामिल होने वाले सभी उम्मीदवारों को हमारी पूरी टीम की और से ढेरों शुभकामनाएं

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *