Latest Hindi Banking jobs   »   SBI CLERK & IBPS RRB PO...

SBI CLERK & IBPS RRB PO मेंस रीजनिंग क्विज : 26th September – Seating arrangement, DS, Logical

SBI CLERK & IBPS RRB PO मेंस रीजनिंग क्विज : 26th September – Seating arrangement, DS, Logical | Latest Hindi Banking jobs_3.1

TOPIC: Seating arrangement, DS, Logical

Directions (1-5): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये:

सात व्यक्ति एक पंक्ति में दक्षिण की ओर उन्मुख होकर बैठे हैं। समूह में तीन महिलाएं हैं। पंक्ति के अंतिम छोर पर केवल पुरुष बैठे हैं। सभी महिलाएं एक दूसरे के आसन्न बैठी हैं। सभी व्यक्ति तीन अलग-अलग रंगों को पसंद करते हैं और कम से कम दो व्यक्ति एक ही रंग पसंद करते हैं। E और G के बीच तीन व्यक्ति हैं। C, F के ठीक बायें और G के ठीक दायें है। E, A और B का निकटतम पड़ोसी है। E और F के बीच केवल एक व्यक्ति है। G केवल एक व्यक्ति के साथ सफेद रंग पसंद करता है, जो महिला नहीं है। B और G के बीच दो व्यक्ति हैं। A को नीला रंग केवल उस व्यक्ति के साथ पसंद है जो किसी एक अंतिम छोर पर है। D पंक्ति के बायें छोर पर है। कोई भी महिला A और D की पड़ोसी नहीं है। वह व्यक्ति जो पंक्ति के बीच में है, उसका  पड़ोसी हैं जिन्हें पीला रंग पसंद है।

Q1. निम्नलिखित में से कौन नीला रंग पसंद करता है?

(a) D

(b) E

(c) B

(d) F

(e) इनमें से कोई नहीं 

Q2. निम्नलिखित में से कौन सा महिला सदस्य का समूह है?

(a) C, B, D

(b) E, C, F

(c) F, A, D

(d) B, F, C

(e) इनमें से कोई नहीं 

Q3. निम्नलिखित में से चार एक निश्चित तरीके से समान हैं इसलिए एक समूह बनाते हैं, निम्नलिखित में से कौन सा उस समूह से संबंधित नहीं है?

(a) D

(b) A

(c) F

(d) E

(e) G

Q4. D और B के बीच कितने व्यक्ति बैठे हैं?

(a) एक

(b) पांच

(c) चार

(d) तीन

(e) कोई नहीं

Q5. E के सन्दर्भ में C का स्थान क्या है?

(a) बायें से दूसरा

(b) बायें से तीसरा

(c) ठीक दायें

(d) दायें से तीसरा

(e) इनमें से कोई नहीं 

Directions (6-10): नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में एक प्रश्न और उसके नीचे तीन कथन क्रमांक I, II दिए गए हैं। आपको यह तय करना है कि कथनों में दिया गया डेटा प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है या नहीं।

(a) यदि कथन I प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, लेकिन कथन II अपने आप में प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।

(b) यदि कथन II अपने आप में प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, लेकिन केवल कथन I ही प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।

(c) यदि कथन I या II प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है।

(d) यदि कथन I और II दोनों को मिलाकर प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।

(e) यदि कथन I और II दोनों को मिलाकर प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त हैं।

Q6. पांच दोस्तों P, Q, R, S और T में सबसे लंबा कौन है?

I. S, R से लंबा है लेकिन T से ठीक छोटा है।

II. T, P से छोटा है और Q, T से छोटा है।

Q7. K, M से किस प्रकार संबंधित है?

I. M, Q के पिता की इकलौती बहन है।

II. N, K की माँ है जो O की पुत्री है।

Q8. सात बॉक्स को एक के ऊपर एक व्यवस्थित किया गया है। निम्नलिखित में से कौन सा बॉक्स स्टैक के शीर्ष पर रखा गया है?

I. A और D के बीच दो से अधिक बॉक्स रखे गए हैं। E और D के बीच तीन बॉक्स रखे गए हैं, जो बॉक्स E के नीचे रखे गए हैं।

II. E और F के बीच केवल एक बॉक्स रखा गया है। G और E के बीच दो बॉक्स हैं। F, बॉक्स G के ठीक ऊपर नहीं है।

Q9. कूट भाषा में ‘career’ को कैसे लिखा जाता है?

I. उस कोड भाषा में ‘career manage founder’ को ‘xm nu zx’ के रूप में लिखा जाता है और ‘manage Wonder fight’ को ‘zx zy iz’ के रूप में लिखा जाता है।

II. उसी कूट भाषा में ‘career iconic founder’ को ‘xm nu zm’ के रूप में लिखा जाता है।

Q10. बिंदु P, बिंदु Q से किस दिशा की ओर है?

I. Z, Q के दक्षिण में और S के पश्चिम में है, जो M के उत्तर में है।

II. M, S के दक्षिण में है और P के पश्चिम में है।

Direction (11-13):  नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में एक कथन दिया गया है जिसके बाद दो धारणा I और II दिए गए हैं। आपको कथन और निम्नलिखित धारणाओं पर विचार करना है और तय करना है कि कौन सी धारणा कथन में निहित है।

उत्तर दीजिये –

(a) यदि केवल धारणा I निहित है।

(b) यदि केवल धारणा II निहित है।

(c) यदि या तो I या II निहित है।

(d) यदि न तो I और न ही II निहित है।

(e) यदि I और II दोनों निहित हैं।


Q11. कथन: ‘M’ कोऑपरेटिव हाउसिंग सोसाइटी ने अपने गेट पर एक नोटिस लगाया है कि सेल्स पर्सन को सोसाइटी के अंदर जाने की अनुमति नहीं है।

धारणाएं:

I. सभी सेल्स पर्सन ‘M’ कोऑपरेटिव हाउसिंग सोसाइटी से दूर रहेंगे।

II. गेट पर तैनात सुरक्षा गार्ड सेल्स पर्सन को सोसाइटी में प्रवेश करने से रोक सकता है।

Q12. कथन: “यदि इस पूरे महीने बारिश नहीं हुई, तो इस वर्ष अधिकांश किसान संकट में पड़ जाएंगे।”

धारणाएं:

I. खेती के लिए समय पर बारिश जरूरी है।

II. ज्यादातर किसान आमतौर पर बारिश पर निर्भर होते हैं।

Q13. कथन: यदि राम नगर और संत कॉलोनी के बीच चलने वाली सिटी बस को वसंत विहार तक बढ़ा दिया जाता है, तो यह सुविधाजनक होगा। – राम नगर वासियों की सिटी बस कंपनी से अपील।

धारणाएं:

I. सिटी बस कंपनी की सुविधा उपभोक्ताओं की जरूरतों से कहीं अधिक महत्वपूर्ण है।

II. संत कॉलोनी वासियों की आकांक्षाओं के प्रति सिटी बस कंपनी उदासीन है।

Q14. शब्द FOUNDATION के पहले, चौथे, पांचवें और आठवें वर्णों से बने सार्थक चार वर्णों वाले शब्द में कौन सा वर्ण बायें से तीसरा है? यदि एक से अधिक शब्द बनते हैं, तो उत्तर के रूप में X को चिह्नित कीजिये और कोई सार्थक शब्द नहीं बनता है, तो उत्तर  के रूप में Z को चिह्नित कीजिये।

(a) F

(b) X

(c) N

(d) Z

(e) D

Q15. यदि शब्द GUIDELINES के सभी वर्णों को वर्णानुक्रम में बायें से दायें इस प्रकार व्यवस्थित किया जाता है कि पहले स्वर और उसके बाद व्यंजन व्यवस्थित हों, तो व्यवस्था के बाद U और S के बीच कितने वर्ण हैं?

(a) दो

(b) एक

(c) कोई नहीं 

(d) तीन 

(e) चार

SOLUTIONS:


SBI CLERK & IBPS RRB PO मेंस रीजनिंग क्विज : 26th September – Seating arrangement, DS, Logical | Latest Hindi Banking jobs_4.1SBI CLERK & IBPS RRB PO मेंस रीजनिंग क्विज : 26th September – Seating arrangement, DS, Logical | Latest Hindi Banking jobs_5.1


Quantitative Aptitude Quiz For RRB PO Mains 2021- 8th September_150.1

Click Here to Register for Bank Exams 2021 Preparation Material


 Quantitative Aptitude Quiz For RRB PO Mains 2021- 8th September_160.1

SBI CLERK & IBPS RRB PO मेंस रीजनिंग क्विज : 26th September – Seating arrangement, DS, Logical | Latest Hindi Banking jobs_8.1