Latest Hindi Banking jobs   »   IBPS RRB PO मेंस रीजनिंग क्विज...

IBPS RRB PO मेंस रीजनिंग क्विज : 6th September – Puzzle, Direction , Input

IBPS RRB PO मेंस रीजनिंग क्विज : 6th September – Puzzle, Direction , Input | Latest Hindi Banking jobs_3.1

TOPIC: Puzzle, Direction , Input

Directions (1-5): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए:

दस व्यक्तियों में से M, N, O, P और Q पंक्ति 2 में बैठे हैं और उत्तर दिशा की ओर उन्मुख हैं तथा D, E, F, G और H पंक्ति 1 में बैठे हैं और दक्षिण दिशा की ओर उन्मुख हैं और वे विभिन्न आयु 15, 20, 23, 30, 33, 35, 38, 45, 49, 50 के हैं, लेकिन यह आवश्यक नहीं कि इसी क्रम में हों. G और F को छोड़कर, वर्णमाला क्रम के अनुसार कोई भी दो व्यक्ति एक साथ नहीं बैठे हैं. M और Q के बीच दो व्यक्ति बैठे हैं और या तो M या Q किसी एक अंतिम छोर पर बैठा है. G 20 वर्ष का है और H के बाईं ओर तीसरे स्थान पर बैठा है. न तो H और न ही F, M और Q के विपरीत बैठा है, Q जो सबसे बड़ा नहीं है. P की आयु 11 की गुणक है. G, N के विपरीत बैठा है, N जिसकी आयु 7 की गुणक है. सबसे कम उम्र के व्यक्ति और 35 वर्षीय व्यक्ति के विपरीत बैठे व्यक्ति के बीच दो व्यक्ति बैठे हैं. 49 वर्षीय व्यक्ति और सबसे कम उम्र के व्यक्ति के बीच तीन व्यक्ति बैठे हैं. O की आयु, H की आयु की दुगुनी है. Q के बाईं ओर दूसरे स्थान पर बैठे व्यक्ति की ओर उन्मुख व्यक्ति की आयु एक अभाज्य संख्या है. M की आयु, H और O की आयु के योग के बराबर है. H और F के बीच केवल एक व्यक्ति बैठा है.

Q1. F की आयु कितनी है? 

(a) 23 वर्ष

(b) 30 वर्ष

(c) 45 वर्ष

(d) 15 वर्ष

(e) इनमें से कोई नहीं 


Q2. निम्नलिखित में से सबसे बड़ा कौन है?  

(a) H

(b) O

(c) E

(d) D

(e) इनमें से कोई नहीं 


Q3. E के ठीक बाईं ओर निम्नलिखित में से कौन बैठा है? 

(a) P

(b) O

(c) कोई नहीं 

(d) H

(e) इनमें से कोई नहीं


Q4. दी गयी व्यवस्था के सन्दर्भ में निम्नलिखित में से कौन सा संयोजन सत्य है?

(a) E- 50

(b) M- 45

(c) F- 33

(d) D- 49

(e) इनमें से कोई नहीं


Q5. निम्नलिखित में से कौन 33 वर्षीय है?

(a) H

(b) G

(c) P

(d) E

(e) इनमें से कोई नहीं


Directions (6-8): दिए गए प्रश्नों का उत्तर देने के लिए निम्नलिखित जानकारी का अध्ययन करें 

A*B का अर्थ B, A के 2 मी पूर्व में है

A@B का अर्थ B, A के 1 मी पश्चिम में है

A#B का अर्थ B, A के 2 मी दक्षिण में है

A%B का अर्थ B, A के 1 मी उत्तर में है

A!B का अर्थ B, A के 2 मी पूर्व में है

यदि  T#R, Q@P, S*R, Q%S, S%U, सत्य को दर्शाता है, तो


Q6. U के सन्दर्भ में, T किस दिशा में है?

(a) दक्षिण-पश्चिम

(b) उत्तरपूर्व

(c) दक्षिण पूर्व

(d) उत्तर पश्चिम

(e) इनमें से कोई नहीं


Q7. R के संदर्भ में, P किस दिशा में है?

(a) दक्षिण-पश्चिम 

(b) उत्तर-पूर्व

(c) दक्षिण-पूर्व 

(d) उत्तर-पश्चिमी

(e) इनमें से कोई नहीं


Q8. U और R के मध्य न्यूनतम दूरी कितनी है?

(a) 5 मी

(b) 3 मी

(c) 4 मी

(d) √3 मी

(e) इनमें से कोई नहीं 


Directions (9-10): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये तथा नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये.

एक शब्द और संख्या व्यवस्था मशीन को जब शब्दों और संख्याओं की एक इनपुट पंक्ति दी जाती है, तो वह प्रत्येक चरण में एक निश्चित नियम का अनुसरण करते हुए उन्हें व्यवस्थित करती है. निम्नलिखित इनपुट और पुनर्व्यवस्था का एक उदाहरण है:


इनपुट :51 watch 11 Pretty 21 New 10 Lord 41

चरण I: Lord watch 11 Pretty 21 New 10 41 51

चरण II: Lord New watch 11 Pretty 10 21 41 51

चरण III: Lord New Pretty watch 10 11 21 41 51

चरण IV: Lord New Pretty watch 1 4 9 25 36

चरण IV उपरोक्त व्यवस्था का अंतिम चरण है.

ऊपर दिए गए चरणों में अनुसरण किये गए नियमों के अनुसार, निम्नलिखित प्रत्येक प्रश्न में दिए गए इनपुट के लिए उपयुक्त चरण ज्ञात कीजिये. 

Input: Zapak 13 hit 15 vision 16 Far 22 kilo 18 yard 12


Q9. चरण III में ‘vision’ का स्थान क्या है?

(a) बाएं से छठा 

(b) दाएं से पांचवां 

(c) बाएं से चौथा

(d) दाएं से छठा

(e) इनमें से कोई नहीं 


Q10. निम्नलिखित में से कौन-सा तत्व, चरण V में दाएं से सातवें स्थान पर होगा? 

(a) zapak

(b) yard 

(c) 13

(d) 15 

(e) इनमें से कोई नहीं


SOLUTIONS:

IBPS RRB PO मेंस रीजनिंग क्विज : 6th September – Puzzle, Direction , Input | Latest Hindi Banking jobs_4.1

IBPS RRB PO मेंस रीजनिंग क्विज : 6th September – Puzzle, Direction , Input | Latest Hindi Banking jobs_5.1

Solutions (9-10):
Sol. Students let us understand the Logic behind this Question and let’s understand how to solve it. As a first step let’s first understand the logic behind the Output. If you will see the final output you will observe the following: The machine arranges the words and the numbers in each step. As for words,
(a) The words are arranged in alphabetical order from left to right
(b) The numbers are arranged in descending order from right to left.
(c) However after arranging all the numbers, square of the sum of both the digits of the number is written in last step.
Input: Zapak 13 hit 15 vision 16 Far 22 kilo 18 yard 12.
Step I: Far zapak 13 hit 15 vision 16 kilo 18 yard 12 22
Step II: Far hit zapak 13 15 vision 16 kilo yard 12 18 22
Step III: Far hit kilo zapak 13 15 vision yard 12 16 18 22
Step IV: Far hit kilo vision zapak 13 yard 12 15 16 18 22
Step V: Far hit kilo vision yard zapak 12 13 15 16 18 22
Step VI: Far hit kilo vision yard zapak 9 16 36 49 81 16.

S9. Ans.(d)
S10. Ans.(a)

IBPS RRB PO मेंस रीजनिंग क्विज : 6th September – Puzzle, Direction , Input | Latest Hindi Banking jobs_6.1

Click Here to Register for Bank Exams 2021 Preparation Material

IBPS RRB PO मेंस रीजनिंग क्विज : 6th September – Puzzle, Direction , Input | Latest Hindi Banking jobs_7.1

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *