Latest Hindi Banking jobs   »   IBPS RRB PO मेंस रीजनिंग क्विज...

IBPS RRB PO मेंस रीजनिंग क्विज : 12th September – Revision Test

 IBPS RRB PO मेंस रीजनिंग क्विज : 12th September – Revision Test | Latest Hindi Banking jobs_3.1

TOPIC: Revision Test

Directions (1-5): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए? 

एक निश्चित संख्या में डिब्बों को एक के ऊपर एक करके रखा गया है। प्रत्येक डिब्बे में विभिन्न व्यंजन रखे हैं। नीचे उल्लिखित डिब्बों के अलावा अन्य बॉक्स और व्यंजन मौजूद नहीं हैं। डिब्बा-F और डिब्बा-E के बीच दो डिब्बे हैं, डिब्बा-E जिसमें मुगलई व्यंजन है। कश्मीरी व्यंजन वाला डिब्बा उस डिब्बे के ठीक ऊपर रखा है जिसमे कोंकणी व्यंजन हैं। डिब्बा-D, डिब्बा-B के ठीक नीचे है, डिब्बा-B जो E के नीचे है। F और B के बीच तीन डिब्बे हैं। डिब्बा-A में महाराष्ट्रीयन व्यंजन हैं। डिब्बा-C में कश्मीरी व्यंजन हैं तथा वह डिब्बा-F के ठीक नीचे है, डिब्बा-F जो शीर्ष तीन डिब्बों में से एक है। डिब्बा-D के नीचे कोई डिब्बा नहीं रखा है। डिब्बा-A के ऊपर एक से अधिक डिब्बे नहीं रखे हैं। गुजरती व्यंजन वाला डिब्बा, पारसी व्यंजन वाले डिब्बे के ऊपर रखा है लेकिन ठीक ऊपर नहीं।  न तो डिब्बा-F में और न ही डिब्बा-D में पारसी व्यंजन रखे हैं। डिब्बा-G और बंगाली व्यंजन वाले डिब्बे के बीच केवल दो डिब्बे रखे हैं। बंगाली और मुगलई व्यंजनों वाले डिब्बों के बीच तीन से अधिक डिब्बे नहीं हैं।   

Q1. डिब्बों की कुल संख्या कितनी है? 

(a) छह

(b) नौ

(c) आठ

(d) सात

(e) इनमें से कोई नहीं

Q2. निम्नलिखित में से कौन सा डिब्बा, डिब्बा-A के ठीक ऊपर रखा है?  

(a) D

(b) C

(c) F

(d) B

(e) कोई नहीं 

Q3. निम्नलिखित में से किस डिब्बे में कोंकणी व्यंजन रखे हैं? 

(a) D

(b) G

(c) F

(d) B

(e) इनमें से कोई नहीं 

Q4. महाराष्ट्रीयन व्यंजन वाले डिब्बे और डिब्बा-F के बीच कितने डिब्बे रखे हैं? 

 (a) एक

(b) दो

(c) तीन

(d) चार

(e) कोई नहीं

Q5. निम्नलिखित में से डिब्बा और व्यंजन का कौन सा संयोजन सत्य है? 

(a) F- बंगाली

(b) B-पारसी

(c) A-गुजराती

(d) G- महाराष्ट्रीयन

(e) इनमें से कोई नहीं

Directions (6-10): निम्नलिखित प्रश्नों में, इन प्रतीकों @, #, %, $ और © का प्रयोग नीचे दर्शाए गए अर्थ के आधार पर किया गया है-

‘P#Q’ अर्थात् ‘P न तो Q से बड़ा है और न ही Q के बराबर है’  

‘P©Q’ अर्थात् ‘P न तो Q के बराबर है और न ही Q से छोटा है’

‘P%Q’ अर्थात् ‘P न तो Q से छोटा है और न ही Q से बड़ा है’

‘P$Q’ अर्थात् ‘P, Q से छोटा नहीं है’

‘P@Q’ अर्थात् ‘P, Q से बड़ा नहीं है’

अब दिए गए प्रत्येक प्रश्न में दिए गए कथन को सत्य मानते हुए, नीचे दिए गए तीन निष्कर्ष I, II और III में से कौन-सा/से निश्चित रूप से सत्य है/हैं और तदनुसार अपना उत्तर दीजिए-


Q6. कथन: R $ N, S @ Z, M © S, Z % R

निष्कर्ष:

I. M © Z     II. R $ M     III.S © N

(a) कोई सत्य नहीं है 

(b) केवल I सत्य है 

(c) केवल III सत्य है

(d) या तो I या II सत्य है

(e) सभी सत्य हैं

Q7. कथन: D% A $ B % M, E % K © M

निष्कर्ष:

I. K © B    II. M @ A    III. A © K

(a) केवल I और III सत्य हैं 

(b) केवल II और III सत्य हैं

(c) केवल I और II सत्य हैं

(d) सभी सत्य हैं

(e) इनमें से कोई नहीं 

Q8. कथन: S % R, R $ M © Z @ A, X % Y © Z

निष्कर्ष:

I. R © Y     II. Z # R   III.Y © R

(a) कोई सत्य नहीं है

(b) केवल II सत्य है 

(c) केवल I और II सत्य हैं

(d) केवल II और III सत्य हैं

(e) सभी सत्य हैं

Q9. कथन: Z % R, M © S, R $ N, S @ Z

निष्कर्ष:

I. N # Z    II. R # M   III. S % N

(a) सभी सत्य हैं 

(b) केवल I सत्य है

(c) केवल III सत्य है

(d) या तो I या II सत्य है

(e) इनमें से कोई नहीं

Q10. कथन: C % R $ M © Z @ A, B % Y © Z

निष्कर्ष:

I. R © Z    II. Z # A     III.R % A

(a) केवल I सत्य है

(b) केवल II सत्य है

(c) केवल I और II सत्य हैं

(d) केवल II और III सत्य हैं

(e) सभी सत्य हैं

Directions (11-15): दी गई जानकारी का अध्ययन कीजिए और उत्तर दीजिए: 

एक शब्द और संख्या को व्यवस्थित करने वाली एक मशीन को शब्दों और संख्याओं की एक इनपुट पंक्ति दिए जाने पर वह उसे निर्धारित नियमों के अनुसार प्रत्येक चरण में पुनर्व्यवस्थित करती है। निम्नलिखित, इनपुट और पुनर्व्यवस्था चरणों का एक उदाहरण है।

इनपुट: 56 set 90 colour 43 pink 65 ago toy 17 94 near

चरण I: 19 56 set 90 colour 43 pink 65 toy 94 near ago

चरण II: colour 19 56 set 90 pink 65 toy 94 near ago 45

चरण III: 54 colour 19 set 90 pink 65 toy 94 ago 45 near

चरण IV: pink 54 colour 19 set 90 toy 94 ago 45 near 67

चरण V: 88 pink 54 colour 19 toy 94 ago 45 near 67 set

चरण VI: toy 88 pink 54 colour 19 ago 45 near 67 set 92

और चरण VI उपरोक्त इनपुट की पुनर्व्यवस्था का अंतिम चरण है।

उपरोक्त चरणों में अनुसरण किये गए नियमों के अनुसार, निम्नलिखित प्रत्येक प्रश्न में दिये गए इनपुट के लिए उपयुक्त चरण ज्ञात कीजिये।

इनपुट:  50 hot 84 begin 37 economy 59 again new 11 88 cool

Q11. किस चरण में तत्व ‘13 new 88’ समान क्रम में हैं? 

(a) चरण I

(b) चरण II

(c) चरण III

(d) चरण V

(e) चरण VI

Q12. चरण IV में, निम्नलिखित में से कौन सा शब्द / संख्या दाएं छोर से 7वें के बायें से दूसरे स्थान पर है?

(a) 13 

(b) hot 

(c) 84 

(d) new 

(e) 88

Q13. उपर्युक्त व्यवस्था को पूरा करने के लिए कितने चरणों की आवश्यकता है?

(a) 3

(b) 4

(c) 6

(d) 7

(e) 5 

Q14. व्यवस्था के बाद निम्नलिखित में से कौन सा चरण III होगा?

(a) 48 begin 13 hot 84 economy 59 new 88 again 39 cool

(b) 48 begin 13 hot 80 economy 57 new 86 again 37 cool

(c) 48 begin 15 hot 82 economy 57 new 86 again 37 cool

(d) 48 begin 13 hot 82 economy 57 new 86 again 37 cool

(e) इनमें से कोई नहीं

Q15. चरण VI में, ‘82’, ‘new’ से संबंधित है और ‘13’, ‘begin’ से संबंधित है। इसी समान प्रकार से ‘61’ किससे संबंधित है? 

(a) cool

(b) new

(c) economy  

(d) hot

(e) इनमें से कोई नहीं 

SOLUTIONS:

IBPS RRB PO मेंस रीजनिंग क्विज : 12th September – Revision Test | Latest Hindi Banking jobs_4.1IBPS RRB PO मेंस रीजनिंग क्विज : 12th September – Revision Test | Latest Hindi Banking jobs_5.1IBPS RRB PO मेंस रीजनिंग क्विज : 12th September – Revision Test | Latest Hindi Banking jobs_6.1

IBPS RRB PO मेंस रीजनिंग क्विज : 12th September – Revision Test | Latest Hindi Banking jobs_7.1


IBPS RRB PO मेंस रीजनिंग क्विज : 12th September – Revision Test | Latest Hindi Banking jobs_8.1

Click Here to Register for Bank Exams 2021 Preparation Material

IBPS RRB PO मेंस रीजनिंग क्विज : 12th September – Revision Test | Latest Hindi Banking jobs_9.1

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *