Latest Hindi Banking jobs   »   IBPS RRB PO मेंस रीजनिंग क्विज...

IBPS RRB PO मेंस रीजनिंग क्विज : 13th September – Puzzle, Input-Output

IBPS RRB PO मेंस रीजनिंग क्विज : 13th September – Puzzle, Input-Output | Latest Hindi Banking jobs_3.1

TOPIC: Puzzle, Input-Output


Directions (1-5): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक पढ़ें और निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दें।

नौ व्यक्ति A, B, C, D, E, F, G, H, और I नौ अलग-अलग स्थानों अर्थात् पटना, गोवा, कानपुर, इंदौर, शिमला, मुंबई, दिल्ली, कोलकाता और भोपाल की यात्रा पर जा रहे हैं लेकिन जरूरी नहीं इसी क्रम में हो। वे सभी परिवहन के तीन साधनों अर्थात् बस, ट्रेन और जहाज से यात्रा करते हैं। चार से अधिक और दो से कम व्यक्ति परिवहन के एक ही साधन से यात्रा नहीं करते हैं।

ट्रेन से यात्रा करने वाला व्यक्ति इंदौर जाता है। I शिमला और भोपाल नहीं जा रहा है। वह व्यक्ति जो भोपाल जा रहा है वह ट्रेन से यात्रा नहीं करता है। G कोलकाता जा रहा था लेकिन न तो बस से और न ही ट्रेन से। केवल H उसी परिवहन के साधन से यात्रा करता है जिस प्रकार G यात्रा करता है। D बस से यात्रा करता है लेकिन वह भोपाल, कानपुर और दिल्ली नहीं जा रहा है। B और I दोनों परिवहन के एक ही साधन से यात्रा करते हैं लेकिन गोवा की यात्रा करने वाले के परिवहन से अलग हैं। C ट्रेन से गोवा की यात्रा करता है। न तो E, न ही F मुंबई और दिल्ली जा रहे हैं। वह व्यक्ति जो दिल्ली की यात्रा करता है वह बस से यात्रा करता है। न तो B और न ही I दिल्ली और मुंबई की यात्रा करते हैं। E इंदौर नहीं जा रहा है। वह व्यक्ति जो पटना जा रहा है वह बस और ट्रेन से यात्रा नहीं करता है.

Q1. शिमला की यात्रा कौन करता है?

(a) E

(b) F

(c) वह व्यक्ति जो ट्रेन से यात्रा करता है

(d) वह जो बस से यात्रा करता है

(e) G

Q2. B किस शहर में जा रहा है?

(a) भोपाल

(b) इंदौर

(c) कानपुर

(d) इंदौर

(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता 

Q3. कौन सा संयोजन ट्रेन से यात्रा करने वाले व्यक्तियों का प्रतिनिधित्व करता है? 

(a) E, F, C, D

(b) H, E, F

(c) C, F, E

(d) H, G, C, E

(e) इनमें से कोई नहीं

Q4. निम्नलिखित पांच में से चार एक समूह के आधार पर एक निश्चित तरीके से समान हैं, निम्नलिखित में से कौन उस समूह से संबंधित नहीं है?

(a) दिल्ली

(b) भोपाल

(c) मुंबई

(d) शिमला

(e) कानपुर 

Q5. निम्नलिखित विकल्पों में से व्यक्तियों, स्थानों और परिवहन के साधनों के गलत संयोजन को चुनिए?

(a) B -भोपाल- बस

(b) I- कानपुर- बस

(c) F-इंदौर- ट्रेन

(d) D- मुंबई- बस

(e) सभी सत्य हैं 

Directions (6-10): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और नीचे दिए प्रश्नों के उत्तर दीजिए:

एक शब्द और संख्या व्यवस्था मशीन को जब शब्दों और संख्याओं की एक इनपुट पंक्ति दी जाती है, तो वह प्रत्येक चरण में एक निश्चित नियम का अनुसरण करते हुए उन्हें व्यवस्थित करती है।

निम्नलिखित इनपुट और पुनर्व्यवस्था का एक उदहारण है:

इनपुट: caliber 49 cannibal 52 caution 43 caustic 39 camphor 62

चरण I: 60 caliber 49 cannibal 52 caution 43 caustic 39 camphor

चरण II: 60 caustic caliber 49 cannibal 52 caution 43  39 camphor

चरण III: 60 caustic 50 caliber 49 cannibal  caution 43  39 camphor

चरण IV: 60 caustic 50 caution caliber 49 cannibal  43  39 camphor

चरण V: 60 caustic 50 caution 47 caliber  cannibal  43  39 camphor

चरण VI: 60 caustic 50 caution 47 cannibal caliber  43 39 camphor

चरण VII: 60 caustic 50 caution 47 cannibal 41 caliber 39 camphor

चरण VIII: 60 caustic 50 caution 47 cannibal 41 camphor caliber 39

चरण IX: 60 caution 50 caustic 47 cannibal 41 camphor 37 caliber

और चरण IX उपर्युक्त व्यवस्था का अंतिम चरण है। उपर्युक्त दिए गए चरणों में अनुसरण किये गए नियमों के अनुसार, दिए गए इनपुट के लिए निम्नलिखित प्रत्येक प्रश्न में उपयुक्त चरण ज्ञात कीजिये। 

इनपुट: mammals 65 laying 59 eggs 71 are 93 seldom 33

Q6. व्यवस्था को पूरा करने के लिए कितने चरण की आवश्यकता है? 

(a) 7

(b) 6

(c) 8

(d) 9

(e) इनमें से कोई नहीं 

Q7. दिए गए इनपुट का चरण III क्या होगा? 

(a) 91 seldom 69 mammals 63 laying 59 eggs are 33

(b) 91 seldom 69 mammals 65 laying 57 eggs are 33

(c) 91 seldom 69 mammals 65 laying 59 eggs are 33

(d) 91 seldom 71 mammals 65 laying 59 eggs are 33

(e) इनमें से कोई नहीं

Q8. चरण VII में दायें छोर से ’63’ का स्थान क्या है?

(a) दूसरा

(b) तीसरा

(c) चौथा

(d) पांचवां

(e) ऐसा कोई चरण नहीं है  

Q9. ‘91 seldom 69 mammals 63 laying 57 eggs are 33’ दिए गए इनपुट के किस चरण को दर्शाता है?

(a) चरण IV 

(b) चरण V 

(c) चरण VI

(d) चरण VII

(e) इनमें से कोई नहीं

Q10. चरण I में बाएं छोर से 5वें तत्व और चरण VI में दाएं छोर से अंतिम से दूसरे स्थान पर आने वाले पद का योग कितना है? 

(a) 94

(b) 92 

(c) 90

(d) 88

(e) इनमें से कोई नहीं

SOLUTIONS:


Solutions

IBPS RRB PO मेंस रीजनिंग क्विज : 13th September – Puzzle, Input-Output | Latest Hindi Banking jobs_4.1

Solutions (6-10):
Sol.
Decoding the logic:
The logic followed here is: In first step the highest number is arranged from the left side after subtracting 2 with it. And in the second step the word is arranged in the reverse alphabetical order after the number arranged in the first step. This process is repeated till the last step.
Input: mammals 65 laying 59 eggs 71 are 93 seldom 33
Step I: 91 mammals 65 laying 59 eggs 71 are seldom 33
Step II: 91 seldom mammals 65 laying 59 eggs 71 are 33
Step III: 91 seldom 69 mammals 65 laying 59 eggs are 33
Step IV: 91 seldom 69 mammals 63 laying 59 eggs are 33
Step V: 91 seldom 69 mammals 63 laying 57 eggs are 33
Step VI: 91 seldom 69 mammals 63 laying 57 eggs 31 are

S6. Ans. (b)
S7. Ans. (c)
S8. Ans. (e)
S9. Ans. (b)
S10. Ans. (c)

IBPS RRB PO मेंस रीजनिंग क्विज : 13th September – Puzzle, Input-Output | Latest Hindi Banking jobs_5.1

Click Here to Register for Bank Exams 2021 Preparation Material

IBPS RRB PO मेंस रीजनिंग क्विज : 13th September – Puzzle, Input-Output | Latest Hindi Banking jobs_6.1

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *