Karur Vysya Bank Limited- KVB Recruitment 2021: करूर वैश्य बैंक में नौकरी पाने का सुनहरा अवसर है. KVB बैंक की स्थापना 1916 में की गयी थी. यह एक प्राइवेट बैंक है और इसका हैड आफिस तमिलनाडु के करूर में है, इसी के नाम पर इस बैंक का नाम करूर वैश्य बैंक रखा। बैंकिंग की तैयारी कर रहे एस्पिरेन्ट्स के लिए यह एक अच्छा मौका है इसके आवेदन अगस्त से शुरू हो गए है उम्मीद है आप सभी ने फॉर्म भर दिया होगा ( उम्मीदवारों को 30 सितंबर 2021 तक www.kvb.co.in (career page) पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना था ) और बिना परीक्षा दिए आप करूर वैश्य बैंक में नौकरी कर सकते है।
करूर वैश्य बैंक भर्ती 2021 (Karur Vysya Bank Limited KVB Recruitment 2021) की अधिसूचना PDF डाउनलोड करने के लिए सीधा लिंक है नीचे दिया गया हैं.
Karur Vysya Bank Recruitment 2021 for Business Development Associate
Karur Vysya Bank Recruitment 2021 for Business Development Associate (BDA), Apply Online:
करूर वैश्य बैंक बिजनेस डेवलपमेंट एसोसिएट के पद के लिए भर्ती कर रहा है. आवेदन की लास्ट डेट 30 सितंबर 2021 तक ही थी, तो बिजनेस डेवलपमेंट एसोसिएट पदों के लिए करूर वैश्य बैंक भर्ती 2021 के लिए ऑनलाइन आवेदन कर चुके होंगे.
करूर वैश्य बैंक में सेलेक्शन की प्रक्रिया इस प्रकार है: (Karur Vysya Bank Limited selection Process)
करूर वैश्य बैंक ने बिजनेस डेवलपमेंट एसोसिएट्स व अन्य विभिन्न तरह के पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है, 30 सितम्बर आवेदन की अंतिम तिथि थी।
KVB Exam Pattern2021 :
करूर वैश्य बैंक में सेलेक्शन केवल साक्षात्कार के द्वारा होगा इसमें आपको कोई लिखित परीक्षा नही देनी होगी। इंटरव्यू की डेट व टाइम एडमिट कार्ड के माध्यम से इंटरव्यू डेट के कुछ समय पहले मिल जाएगी।
करूर वैश्य बैंक ने संविदा (Contract Basis) के आधार पर 23 अगस्त 2021 को अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर बिजनेस डेवलपमेंट एसोसिएट्स व अन्य विभिन्न पदों के लिए नियुक्त करने के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं।
करूर वैश्य बैंक भर्ती 2021 (KVB recruitment 2021) के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की पात्रता यह है कि कोई भी स्नातक व परास्नातक ( Graduates & Post Graduates) उम्मीदवार जिसके 50% या उससे अधिक अंक आए हो वह इस पोस्ट के लिए अप्लाई कर सकते है।
आयु सीमा-
न्यूनतम 21 साल व अधिकतम 28 साल तक कि आयु होनी चाहिए उम्मीदवार की।
KVB recruitment 2021- Salary (वेतन)
सेलेक्शन होने के बाद अभ्यथियों को तीन साल की संविदा (contract basis) पर 18000 rs सैलरी पर जॉब अलॉट कर दी जाएगी। साथ ही समय समय पर बैंकिंग इन्क्रीमेंट की जानकारी बैंक द्वारा चयनित उम्मीदवारों को मिलती रहेगी।
उम्मीद करते है यह जानकारी आपके लिए उपयोगी होगी तो समय व्यर्थ ना करते हुए आप वेबसाइट पर विजिट करके फॉर्म फील कर सकते है
FAQs: Karur Vysya Bank Recruitment 2021
Q1. करूर वैश्य बैंक भर्ती 2021 कब जारी की गई?
Ans.करूर वैश्य बैंक भर्ती 2021 23 अगस्त 2021 को जारी की गई हैं.
Q2. करूर वैश्य बैंक भर्ती 2021 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि क्या है?
Ans. करूर वैश्य बैंक भर्ती 2021 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 सितंबर 2021 है.
Q3. करूर वैश्य बैंक भर्ती 2021 के लिए आयु सीमा क्या है?
Ans. करूर वैश्य बैंक भर्ती 2021 के लिए आयु सीमा 21 से 28 वर्ष है.
Q4. करूर वैश्य बैंक भर्ती 2021 के लिए चयन प्रक्रिया क्या है?
Ans. करूर वैश्य बैंक भर्ती 2021 के लिए उम्मीदवारों का चयन व्यक्तिगत साक्षात्कार के माध्यम किया जाएगा.