Latest Hindi Banking jobs   »   SBI CLERK मेंस रीजनिंग मॉक –...

SBI CLERK मेंस रीजनिंग मॉक – 20 जुलाई – Seating Arrangement, Data Sufficiency and Direction Sense

SBI CLERK मेंस रीजनिंग मॉक – 20 जुलाई – Seating Arrangement, Data Sufficiency and Direction Sense | Latest Hindi Banking jobs_3.1

 TOPIC: Seating
Arrangement, Data Sufficiency and Direction Sense


Directions (1-5): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दें।

आठ व्यक्ति एक वर्गाकार मेज के चारों ओर इस प्रकार बैठे हैं कि चार व्यक्ति चार कोनों पर बैठे हैं और उन्हें अलग-अलग खेल पसंद हैं और उनमें से चार मेज की भुजा के मध्य में बैठे हैं और विभिन्न विषयों को पसंद करते हैं। उनमें से कुछ केंद्र की ओर जबकि कुछ केंद्र के बाहर की ओर उन्मुख हैं    

P को गणित पसंद नहीं है। वह व्यक्ति जिसे हिंदी पसंद है, P के दायें से तीसरे स्थान पर बैठा है,  जो बाहर की ओर उन्मुख है। R, S के बायें से तीसरे स्थान पर बैठा है। जिसे अंग्रेजी पसंद है वह R के दायें से तीसरे स्थान पर बैठा है। W को अंग्रेजी पसंद नहीं है। वह व्यक्ति जिसे क्रिकेट पसंद है वह Q के दायें से तीसरे स्थान पर बैठा है। वह व्यक्ति जिसे टेनिस पसंद है वह हिंदी पसंद करने वाले का निकटतम पड़ोसी नहीं है। T को हॉकी पसंद है और वह अंग्रेजी पसंद करने वाले के ठीक दायें बैठा है। W, टेनिस पसंद करने वाले के दायें से तीसरे स्थान पर बैठा है। वह व्यक्ति जिसे विज्ञान पसंद है वह W के दायें से दूसरे स्थान पर बैठा है। विज्ञान पसंद करने वाला व्यक्ति Q की ओर उन्मुख है। टेनिस पसंद करने वाला व्यक्ति हॉकी पसंद करने वाले व्यक्ति के विपरीत बैठा है। R को टेनिस पसंद नहीं है। वह व्यक्ति जिसे फुटबॉल पसंद है वह V के दायें से तीसरे स्थान पर बैठा है। V और T विपरीत दिशा की ओर उन्मुख हैं। U, P के समान दिशा की ओर उन्मुख है।


Q1. निम्नलिखित में से क्या P द्वारा पसंद किया जाता है?

(a) अंग्रेजी                

(b) टेनिस

(c) हॉकी 

(d) फुटबॉल

(e) इनमें से कोई नहीं


Q2. निम्नलिखित में से कौन Q के दायें से दूसरे स्थान पर बैठा है?

(a) V 

(b) वह जो क्रिकेट पसंद करता है 

(c) S

(d) वह जो हिंदी पसंद करता है  

(e) इनमें से कोई नहीं


Q3. निम्नलिखित में से कौन V की ओर उन्मुख है?

(a) U

(b) S

(c) Q

(d) W

(e) इनमें से कोई नहीं


Q4. निम्नलिखित में से क्या T के बारे में सत्य नहीं है?

(a) T कोने पर बैठा है

(b) वह व्यक्ति जिसे टेनिस पसंद है वह T के विपरीत बैठा है

(c) वह व्यक्ति जिसे क्रिकेट पसंद है, T के दायें से दूसरे स्थान पर बैठा है

(d) केवल तीन व्यक्ति T और P के बीच बैठे हैं

(e) सभी सत्य हैं


Q5. निम्नलिखित में से किसे फुटबॉल पसंद है?

(a) U

(b) W

(c) S

(d) R

(e) इनमें से कोई नहीं


Directions (6-10): नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में एक प्रश्न और उसके नीचे दो कथन क्रमांक I और II दिए गए हैं। आपको यह तय करना है कि कथन में दिया गया डेटा प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है या नहीं। दोनों कथनों को पढ़िए और उत्तर दीजिए:

(a)यदि केवल कथन I में दिया गया डेटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन II में दिया गया डेटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।

(b)यदि केवल कथन II में दिया गया डेटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन I में दिया गया डेटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।

(c)यदि केवल कथन I या अकेले कथन II में दिया गया डेटा प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है।

(d) यदि कथन I और II दोनों में मिलाकर दिया गया डेटा भी प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।

(e) यदि कथन I और II दोनों में दिया गया डेटा मिलाकर प्रश्न का उत्तर देने के लिए आवश्यक है।


Q6. P के बाएं से तीसरे स्थान पर कौन बैठा है, यदि सभी व्यक्ति- M, N, O, P, Q, R, S एक पंक्ति में दक्षिण की ओर उन्मुख हैं?

I. N पंक्ति के ठीक मध्य में बैठा है। N और S के मध्य दो व्यक्ति बैठे हैं।

II. R, N के ठीक बायें बैठा है। R और O के बीच केवल एक व्यक्ति बैठा है। Q, O के बायें से तीसरे स्थान पर बैठा है। M, O के बायें से चौथे स्थान पर बैठा है।


Q7. किस कथन का उपयोग करके, हम यह निष्कर्ष निकाल सकते हैं कि ‘कुछ वाइट टाइगर नहीं है’।       

I.सभी वाइट डॉग हैं. कुछ वाइट रैबिट है. कुछ कैट डॉग है. कोई कैट टाइगर नहीं है।

II.कुछ डॉग वाइट है. कुछ वाइट रैबिट है. सभी रैबिट कैट है. कोई कैट टाइगर नहीं है।

  

Q8. R, S, K, P और M में से कौन ठीक मध्य में है, जब इन्हें इनकी ऊंचाई के आरोही क्रम में व्यवस्थित किया जाता है?

I.P, S से लम्बा है लेकिन M से छोटा है।      

II.K, S और M से लम्बा है लेकिन R से छोटा है।       


Q9. एक कूट भाषा में ‘Life’ को कैसे लिखा जाता है?

I. उसी कोड भाषा में ‘Over your life’ को ‘mn lo kc’ और ‘your life Gift’ को ‘mn lo bd’ लिखा जाता है।

II. उस कोड भाषा में ‘market claim lead’ को ‘st jk cd’ और ‘digital life key’  को ‘lo pq jk’ लिखा जाता है।


Q10. R, N से किस प्रकार संबंधित है?  

I.P की केवल दो सन्तान R और N हैं, जो Q की सास है जो N की सिस्टर-इन-लॉ है।

II.S, R की सिस्टर इन लॉ और T की डॉटर इन लॉ है, जिसकी केवल दो सन्तान R और N हैं।


Directions (11-12): जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दें।

बिंदु Q, बिंदु P के 24मी उत्तर में है, बिंदु T, बिंदु S के 20 मीटर दक्षिण में है। बिंदु T, बिंदु U के 10 मीटर पश्चिम में है। बिंदु V, बिंदु R के 8 मीटर उत्तर में है। बिंदु W, बिंदु U के 18 मीटर दक्षिण में है। बिंदु R, बिंदु Q के 14 मीटर पूर्व में है। बिंदु S, बिंदु V के 7 मीटर पश्चिम में है। 

 

Q11. W के सन्दर्भ में बिंदु V की दिशा क्या है?

(a) उत्तर    

(b) दक्षिण-पूर्व    

(c) पश्चिम

(d) उत्तर-पश्चिम

(e) इनमें से कोई नहीं


Q12. यदि बिंदु A, QR का मध्यबिंदु है, तो P के सन्दर्भ में बिंदु A की न्यूनतम दूरी और दिशा क्या है?

(a) 30 मीटर, उत्तर

(b) 25 मीटर, उत्तर-पूर्व

(c) 15 मीटर, दक्षिण-पश्चिम

(d) 25 मीटर, उत्तर-पश्चिम

(e) इनमें से कोई नहीं

 

Directions (13-15): दिए गए प्रश्नों के उत्तर देने के लिए निम्नलिखित जानकारी का अध्ययन करें:

दिया गया है- 

A*B का अर्थ है B, A से 2मी पूर्व में है

A@B का अर्थ है B, A से 1मी पश्चिम में है

A#B का अर्थ है B, A से 2मी दक्षिण में है

A%B का अर्थ है B, A से 1मी उत्तर में है

A!B का अर्थ है B, A से 2मी पूर्व में है


यदि T#R, Q@P, S*R, Q%S, S%U, सत्य है, तो


Q13. U के सन्दर्भ में T किस दिशा में है?

(a) दक्षिण-पश्चिम

(b) उत्तर-पूर्व

(c) दक्षिण-पूर्व

(d) उत्तर-पश्चिम

(e) इनमें से कोई नहीं


Q14. R के सन्दर्भ में P किस दिशा में है?

(a)  दक्षिण-पश्चिम

(b) उत्तर-पूर्व

(c) दक्षिण-पूर्व

(d) उत्तर-पश्चिम

(e) इनमें से कोई नहीं


Q15. U और R की न्यूनतम दूरी कितनी है?

(a) 5 मीटर 

(b) 3 मीटर

(c) 4 मीटर 

(d) √3 मीटर

(e) इनमें से कोई नहीं

Solutions

SBI CLERK मेंस रीजनिंग मॉक – 20 जुलाई – Seating Arrangement, Data Sufficiency and Direction Sense | Latest Hindi Banking jobs_4.1

SBI CLERK मेंस रीजनिंग मॉक – 20 जुलाई – Seating Arrangement, Data Sufficiency and Direction Sense | Latest Hindi Banking jobs_5.1

SBI CLERK मेंस रीजनिंग मॉक – 20 जुलाई – Seating Arrangement, Data Sufficiency and Direction Sense | Latest Hindi Banking jobs_6.1

SBI CLERK मेंस रीजनिंग मॉक – 20 जुलाई – Seating Arrangement, Data Sufficiency and Direction Sense | Latest Hindi Banking jobs_7.1

SBI CLERK मेंस रीजनिंग मॉक – 20 जुलाई – Seating Arrangement, Data Sufficiency and Direction Sense | Latest Hindi Banking jobs_8.1

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *