Latest Hindi Banking jobs   »   Bihar State Cooperative Bank Mains Result...

Bihar State Cooperative Bank Mains Result 2021 Out :बिहार स्टेट कोऑपरेटिव बैंक मेंस परीक्षा 2021 रिजल्ट जारी, चेक करें (Bihar cooperative bank result and Scorecard)

Bihar State Cooperative Bank Mains Result 2021 Out Check Scorecard

 Bihar cooperative bank result 2021: बिहार स्टेट को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड (BSCB) ने  21 सितम्बर 2021 को बिहार राज्य सहकारी बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर रिजल्ट (BSCB mains result 2021) जारी कर दिया है। वे सभी उम्मीदवार जो 2 सितम्बर 2021 को आयोजित बीएससीबी मेंस परीक्षा 2021 (BSCB mains exam 2021 ) में शामिल हुए थे, वे अब अपने BSCB Result 2021 को चेक कर सकते हैं। BSCB में 200 असिस्टेंट पदों के लिए आयोजित की गयी ऑनलाइन परीक्षा का परिणाम  घोषित किया गया था। उम्मीदवार अब इसका बीएससीबी प्रीलिम्स स्कोरकार्ड 2021 (BSCB prelims scorecard 2021) भी चेक कर सकते हैं और  बीएससीबी स्कोरकार्ड 2021 की जांच करने का सीधा लिंक आर्टिकल में नीचे दिया गया है। 


बिहार स्टेट कोऑपरेटिव बैंक (BSCB) असिस्टेंट मेंस परीक्षा 2021 के लिए परीक्षा तिथि जारी

Bihar State Cooperative Bank Result 2021: Overview

Bihar State Cooperative Bank will be recruiting 200 Assistants for the financial year 2021-22. The BSCB phase 1 exam has been held on 10th July.

Bihar
State Cooperative Bank Result 2021: Overview

Recruitment

BSCB
Recruitment 2021

Post

Assistant
(Multipurpose)

Number
of Vacancies

200

Selection
Process

Prelims
and Mains

Prelims
Exam Date

10th
July 2021

Official
Website

@bscb.co.in

Bihar State Cooperative Bank 2021: Scorecard

बिहार राज्य सहकारी बैंक(Bihar State Cooperative Bank) ने BSCB प्रारंभिक परीक्षा 2021(BSCB prelims examination 2021) में उपस्थित होने वाले सभी उम्मीदवारों के लिए बीएससीबी मार्क्स जारी किए हैं। आपको बता दें कि बीएससीबी सहायक चरण I परीक्षा(BSCB Assistant phase I exam) 10 जुलाई 2021 को 200 रिक्तियों की भर्ती के लिए आयोजित की गई थी। बीएससीबी प्रीलिम्स स्कोरकार्ड ( BSCB prelims scorecard) को चेक करने की लास्ट डेट 1 सितंबर 2021 है, सभी छात्रों को 1 सितंबर 2021 से पहले बीएससीबी अंक की जांच करने की सलाह दी जाती है। बीएससीबी स्कोरकार्ड 2021(BSCB scorecard 2021) की जांच करने के लिए Direct लिंक नीचे दिया गया है।

Click here to Check BSCB Assistant Prelims Scorecard 2021

Bihar State Cooperative Bank 2021- Phase 1 Result Link

आपको बता दें कि 30 जुलाई 2021 को असिस्टेंट भर्ती परीक्षा फेज़-1 का रिजल्ट (Bihar State Cooperative Bank Phase 1 Exam result) जारी कर दिया है. जिन उम्मीदवारों ने 10 जुलाई 2021 को आयोजित की गयी बिहार स्टेट को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड (BSCB) असिस्टेंट प्रीलिम्स 2021 परीक्षा दी है, वे इस आर्टिकल में नीचे दिए गये डायरेक्ट लिंक से अपना बिहार स्टेट कोऑपरेटिव बैंक फेज 1 परिणाम (Bihar State Cooperative Bank Phase 1 Result 2021) चेक कर सकते हैं. 

उम्मीदवार नीचे दिए गये लिंक से अपना परिणाम चेक कर सकते हैं, बिहार स्टेट को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड (BSCB) ने उम्मीदवारों के रोल नम्बर जारी किये हैं, जिन्हें Phase -2 के लिए चुना गया है : 


Click here to check the Roll numbers of the shortlisted candidates for BSCB Phase -2 Exam 2021 ??

Check your BSCB Phase -1 Result 2021 

आपको बता दें कि BSCB असिस्टेंट प्रीलिम्स 2021 परीक्षा का आयोजन बिहार स्टेट को-ऑपरेटिव बैंक और 11 जिला केंद्रीय सहकारी बैंकों में 200 रिक्तियों के लिए किया गया था. 





Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *