Latest Hindi Banking jobs   »   सभी बैंकिंग परीक्षाओं के लिए Twisted...

सभी बैंकिंग परीक्षाओं के लिए Twisted One Reasoning Ability Quiz – 4जून , 2021 – Puzzles

सभी बैंकिंग परीक्षाओं के लिए Twisted One Reasoning Ability Quiz – 4जून , 2021 – Puzzles | Latest Hindi Banking jobs_3.1

TOPIC:Puzzles


Directions (1-5): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्यन कीजिये और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये: 
दस व्यक्ति जनवरी, फरवरी, जून, सितंबर, दिसंबर की 20वीं और 25वीं तारिख को प्रतियोगिता के लिए जा रहे हैं लेकिन आवश्यक नहीं की इसी क्रम में हों. वे सभी विभिन्न खेल खेलते हैं – तीरंदाजी, मुक्केबाजी, बैडमिंटन, बास्केटबॉल, फुटबॉल, गोल्फ, टेनिस, शूटिंग, तैराकी और वॉलीबॉल.
जो 20 सितंबर को जाता है वह शूटिंग खेलता है. V, एक महीने की 25 तारीख को जाता है जिसमें 31 दिन से कम दिन होते हैं लेकिन फरवरी में नहीं. V और W जो फुटबॉल खेलता है उनके बीच तीन व्यक्ति जा रहे हैं. X सितम्बर में नहीं जा रहा है. Y और S एक ही माह में जा रहे हैं. Y, तैराकी खेलता है. U, V के ठीक बाद जाता है. U और T जो न तो तीरंदाजी न ही मुक्केबाजी करता है उनके मध्य तीन व्यक्ति जा रहे हैं. उनमें से एक जो जून में जा रहा है वह टेनिस खेलता है. W अंतिम दिन प्रतियोगिता के लिए नहीं जा रहा हैं. वह व्यक्ति जो बैडमिंटन खेलता है और जो तीरंदाजी खेलता है, वह एक ही तारिख पर प्रतियोगिता के लिए नहीं जा रहे हैं. R और P जो गोल्फ खेलता है उनके मध्य दो व्यक्ति जा रहे हैं. R, P से पहले प्रतियोगिता के लिए जा रहा है और वह मुक्केबाजी नहीं खेलता है. टेनिस खेलने वाले व्यक्ति और वॉलीबॉल खेलने वाले व्यक्ति के मध्य तीन व्यक्ति जा रहे हैं. दो व्यक्ति X और Q के मध्य जा रहे हैं और उनमें से कोई भी जनवरी और फ़रवरी में नहीं जा रहा है. Y एक विषम संख्या वाली तिथि पर नहीं जा रहा है. वह व्यक्ति जो बैडमिंटन खेलता है वह किसी भी महीने की 20वीं तारिख को नहीं जा रह है. T टेनिस नहीं खेलता है. 

Q1. निम्नलिखित में से कौन वॉलीबॉल खेलता है? 
(a) V
(b) T
(c) P
(d) S
(e)  इनमें से कोई नहीं

Q2. वह व्यक्ति जो 25 फ़रवरी को खेलने जाता है वह निम्नलिखत में से कौन सा खेल खेलता है?
(a) टेनिस
(b) गोल्फ़
(c) बैडमिंटन
(d) मुक्केबाज़ी 
(e) इनमें से कोई नहीं

Q3. U के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन सा सत्य है?
(a)25th – बैडमिंटन
(b) दिसंबर -तैराकी
(c) सितंबर – शूटिंग
(d) 20th -तीरंदाजी
(e) जून – टेनिस

Q4. X निम्नलिखित में से किस महीने में जाता है?
(a) जनवरी
(b) फरवरी 
(c) जून
(d) सितंबर 
(e) दिसंबर

Q5. T और Q के मध्य कितने व्यक्ति जाते हैं?
(a) दो
(b) चार
(c) छह
(d) तीन
(e) छह से अधिक

Direction (6-10):  दी गयी जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये और नीचे दिए गये प्रश्नों के उत्तर दीजिये:  
सात व्यक्ति इमारत की सात अलग-अलग मंजिलों पर रहते हैं। बिल्डिंग में एक मंजिल खाली है। सबसे निचली मंजिल की संख्या एक, और सबसे ऊपरी मंजिल को संख्या आठ पर रखा गया है। उनमें से प्रत्येक जनवरी से जुलाई तक (लेकिन उसी क्रम में जरूरी नहीं) वर्ष के विभिन्न महीनों में अवकाश पर गए।
C, A के पहले अवकाश पर गया। जो अप्रैल में गया, वह F के ठीक नीचे रहता है। E चौथी मंजिल के ऊपर एक विषम संख्या वाली मंजिल पर रहता है। केवल तीन व्यक्ति G और खाली मंजिल के बीच रहते हैं। C और जून में जाने वाले व्यक्ति के बीच केवल तीन मंजिल हैं। जो फरवरी में गया था, वह चौथी मंजिल से नीचे किसी मंजिल पर रहता है। F और A के बीच केवल चार मंजिल हैं। जो व्यक्ति जुलाई में गया था वह उस व्यक्ति के ठीक नीचे रहता है जो जनवरी में गया था। जो व्यक्ति खाली मंजिल के ठीक नीचे रहता है, वह फरवरी में अवकाश पर जाता है। जनवरी और जून में जाने वाले व्यक्तियों के बीच केवल दो मंजिल हैं। B खाली मंजिल के ठीक नीचे रहता है। E और C के बीच की मंजिलों की संख्या, E  के ऊपर रहने वाले व्यक्तियों की संख्या के समान है। B उस मंजिल पर रहता है, जो मई में जाने वाले व्यक्ति से ठीक ऊपर वाली मंजिल है। E और फरवरी के बीच केवल एक मंजिल है। A, F से पहले अवकाश पर जाता है. D,G के नीचे रहता है.

Q6. E किस मंजिल पर रहता है? 
(a) छठी मंजिल
(b) पांचवीं मंजिल 
(c) सातवीं मंजिल
(d) चौथी मंजिल 
(e) इनमें से कोई नहीं 

Q7. निम्न में से कौन सा व्यक्ति  जनवरी में अवकाश पर जाता है?
(a) जो व्यक्ति तीसरी मंजिल पर रहता है   
(b) C
(c) D
(d) जो व्यक्ति शीर्ष पर रहता है
(e) इनमें से कोई नहीं 

Q8. निम्न में से कौन सा व्यक्ति खाली मंजिल के ठीक ऊपर रहता है?  
(a) E
(b) C
(c) G
(d) A 
(e) इनमें से कोई नहीं 

Q9. G और A के मध्य कितने व्यक्ति रहते हैं? 
(a) एक
(b) तीन
(c) चार 
(d) दो 
(e) चार से अधिक  

Q10. जो व्यक्ति  7वीं मंजिल पर रहता है, वह किस महीनें में अवकाश पर जाता है?  
(a) फरवरी 
(b) जुलाई 
(c) अप्रैल
(d) मार्च   
(e) इनमें से कोई नहीं

Directions (11-15): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्यन कीजिये और नीचे दिए गये प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
छ: डब्बे एक के ऊपर एक के क्रम में रखे जाते हैं. सभी डब्बों को सभी बॉक्स अलग-अलग शहरों में पार्सल किए जाते हैं. प्रत्येक डब्बे में विभिन्न फल हैं.
डब्बा Q चेन्नई पार्सल किया जात है. वह डब्बा जिसे बैंगलोर पार्सल किया जा रहा है उसमें आम नहीं हैं. वह डब्बा जिसे वाराणसी पार्सल किया जा रहा है वह बंगलोर पार्सल किये जाने वाले डब्बे के ठीक ऊपर है. डब्बा T पुणे पार्सल किया जाता है और उसमे अमरुद रखे गए हैं. डब्बे T और लीची के डब्बे के मध्य दो डब्बे रखे गए हैं. वह डब्बा जिसे चेन्नई पार्सल किया जा रहा है उसमें सेब नहीं है. डब्बा T न ही सबसे ऊपर न ही सबसे नीचे रखा गया है. डब्बा P, डब्बे U के ऊपर रखा गया है. डब्बा जिसे चेन्नई पार्सल किया जा रहा है वह उस डब्बे के ठीक ऊपर रखा गया है जिसमें लीची है. डब्बा S वाराणसी और बैंगलोर पार्सल नहीं किया जा रहा. डब्बा जिसे लखनऊ पार्सल किया जा रहा है उसमें संतरे हैं. डब्बा जिसमें सेब है उसे अमरुद के डब्बे के न ही ठीक ऊपर न ही ठीक नीचे रखा गया है. वह डब्बा जिसमें संतरे हैं वह लीची के डब्बे के ठीक ऊपर है. डब्बा S शीर्ष पर नहीं रखा गया है. डब्बे R और डब्बे U के मध्य दो डब्बे रखे गये हैं. डब्बा S लखनऊ पार्सल नहीं किया जाता है. वह डब्बा जिसे कोल्कता पार्सल किया जाता है उसे केले के डब्बे के नीचे रखा गया है.

Q11. निम्नलिखित में से कौन सा डब्बा लखनऊ पार्सल किये जाने वाले डब्बे के ठीक ऊपर रखा गया है?
(a) वह डब्बा जिसमे  लीची हैं
(b) Q
(c)R
(d) वह डब्बा जो पुणे पार्सल किया जा रहा है
(e) इनमें से कोई नहीं

Q12. वह डब्बा जिसे चेन्नई पार्सल किया जाता है उसमें कौन सा फल है?
(a) सेब
(b) आम
(c) केला
(d) लीची
(e) इनमें से कोई नहीं

Q13. डब्बा P किस शहर को पार्सल किया जा रहा है? 
(a) वाराणसी 
(b) पुणे 
(c) बैंगलोर
(d)कोलकाता
(e) इनमें से कोई नहीं

Q14. डब्बे S के ऊपर कितने डब्बे रखे गये हैं? 
(a) एक 
(b) तीन
(c) कोई नहीं
(d) चार
(e) पांच

Q15. निम्नलिखित में से किस डब्बे में केले रखे गए हैं?
(a) P
(b) R
(c) T
(d) Q
(e) इनमें से कोई नहीं
SOLUTIONS:

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *