Latest Hindi Banking jobs   »   SBI Online Application For SBI PO,...

SBI Online Application For SBI PO, SO & Clerk Exams

SBI Online Application For SBI PO, SO & Clerk Exams | Latest Hindi Banking jobs_3.1

SBI Online: भारतीय स्टेट बैंक (SBI) हर साल प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO), क्लर्क और स्पेशलिस्ट ऑफिसर के पदों पर योग्य उम्मीदवारों की भर्ती के लिए विभिन्न परीक्षाएं आयोजित करता है. आज इस आर्टिकल में, हम SBI द्वारा आयोजित की जाने वाली विभिन्न परीक्षाओं की ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया (SBI online application process) और  रजिस्ट्रेशन (registrations) पर चर्चा करेंगे

SBI युवा स्नातकों (young graduates) के साथ-साथ अनुभवी उम्मीदवारों के लिए भी एक बहुत अच्छा करियर अवसर प्रदान करता है। SBI नीचे दी गई परीक्षाओं के लिए भर्ती प्रक्रिया आयोजित करता है:

  1. SBI Junior Associate (Clerk)
  2. SBI Probationary Officer (PO)
  3. SBI Specialist Officer (SO)
  4. SBI Specialist Officer (SCO)

SBI Online Exam Dates 2021

SBI क्लर्क भर्ती 2021 अधिसूचना पहले ही अप्रैल 2021 के महीने में जारी की जा चुकी है. हालाँकि SBI PO 2021 अधिसूचना अभी जारी नही की गई, लेकिन इसके जल्द ही जून 2021 के महीने में जारी होने की उम्मीद है. नीचे टेबल में SBI ऑनलाइन परीक्षा तिथियों (SBI Online exam dates) की जानकरी दी गई है.

SBI Online Exam Dates 2021

Exams

Dates

SBI Clerk 2021

June 2021 (Postponed)

SBI PO 2021

to be released soon

SBI SO 2021

to be released soon

SBI SCO 2021

to be released soon







How to Apply SBI Online Application Form?

Step 1: SBI की आधिकारिक वेबसाइट यानी @ sbi.co.in पर विजिट करें या आर्टिकल में दिए ऑनलाइन आवेदन लिंक पर क्लिक करें.

Step 2: होम पेज पर ‘Career’ टैब पर क्लिक करें.

Step 3: फिर उस भर्ती के लिंक पर क्लिक करें, जिसके लिए आपको आवेदन करना हैं.

Step 4: अब ‘Click here for New Registration’ टैब पर क्लिक करें.

Step 5: वहां पूछी गई जरुरी डिटेल फिल करके, फी का भुगतान करके एप्लीकेशन फॉर्म सबमिट करें.

Step 6: अंत में एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड करें और इसे भविष्य के लिए save या प्रिंट कर लें.

सभी उम्मीदवारों के आवेदन करने के लिए वैध ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर होना चाहिए, जिस पर उन्हें रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड मिलेगा. भविष्य के लिए  रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड save जरुर करें.

SBI Online: Documents Required

उम्मीदवारों को SBI 2021 के लिए एप्लीकेशन फॉर्म भरने के लिए, कुछ डॉक्यूमेंट की आवश्यकता होगी, जिन्हें एप्लीकेशन फॉर्म भरने की प्रक्रिया के दौरान अपलोड करना अनिवार्य है. नीचे टेबल में SBI PO ऑनलाइन आवेदन 2021 फॉर्म के लिए सभी जरुरी डॉक्यूमेंट की डिटेल दी गई हैं. ये डॉक्यूमेंट JPG/JPEg format में होने चाहिए

Documents Required for SBI Online Application Form

Documents (JPG/JPEG)

Size

Passport photograph

20-50 kb

Scanned Signature

10-20 kb

Left-hand Thumb
Impression

20-50 kb

Handwritten
Declaration

50-100kb

SBI Online: Guidelines for Scanning Left Hand Thumb Impression

SBI ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया से पहले, उम्मीदवार के पास बाएं हाथ के अंगूठे के निशान की स्कैन की गई इमेज होनी चाहिए.

1. बाएं हाथ के अंगूठे का निशान सफ़ेद कागज (white paper) पर होना चाहिए.

2. स्याही नीली या काली होनी चाहिए.

3. अंगूठे के निशान का फॉर्मेट JPG/JPEG होना चाहिए.

4. फाइल का साइज़ 20 – 50 केबी होना चाहिए.

Check: Thumb Impression for SBI 2021

SBI Online: Guidelines for Scanning Handwritten Declaration

नीचे दिया गया हैंडरिटेन डिक्लेरेशन, परीक्षा में शामिल होने वाले सभी छात्रों के लिए केवल अंग्रेजी में लिखकर अपलोड करना अनिवार्य है. यदि उम्मीदवार इसे किसी अन्य भाषा में लिखकर अपलोड करते है तो इसे अमान्य (invalid) माना जाएगा.

‘I _____ (name of the candidate), date of birth ______ hereby declare that all the information submitted by me in the application form is correct, true, and valid. I will present the supporting documents as and when required. The signature, photograph and left-hand thumb impression is of mine’.

1. Candidate must write the declaration on the white paper with flow writing (Capital letters will not be accepted).
2. Candidate can use a blue or black pen.
3. The format of the handwritten declaration form is JPG/JPEG.
4. The file size should be 50 – 100 kb.

Check: Handwritten Declaration for SBI 2021

SBI Online Application Fees

SBI ऑनलाइन आवेदन शुल्क को विभिन्न श्रेणियों के लिए विभाजित किया गया है जैसा कि नीचे दी गई टेबल में दिया गया है।

SBI Online Application Fees

Category

Fees

General/OBC/EWS

Rs. 750/-

SC/ST/PWD/XS

NIL

SBI ऑनलाइन आवेदन शुल्क मोड का भुगतान केवल ऑनलाइन ही किया जा सकता है, कोई अन्य मोड उपलब्ध नहीं है. उम्मीदवार डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड और इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से एसबीआई ऑनलाइन आवेदन शुल्क जमा कर सकते हैं।

FAQs: SBI Online Application

Q1. क्या SBI ऑनलाइन एप्लीकेशन की प्रक्रिया ऑफलाइन है?

Ans. नहीं, SBI ऑनलाइन एप्लीकेशन की प्रक्रिया केवल ऑनलाइन है.


Q2. क्या SBI ऑनलाइन एप्लीकेशन फीस का भुगतान ऑफ़लाइन मोड में किया जा सकता  है?

Ans. नहीं, SBI ऑनलाइन एप्लीकेशन फीस का केवल ऑनलाइन मोड में ही किया जा सकता  है.


Q3. SBI PO के लिए आयु सीमा क्या है?

Ans. SBI PO के लिए आयु सीमा 21 से 30 वर्ष है.


Q4. SBI क्लर्क के लिए आयु सीमा क्या है?

Ans. SBI क्लर्क के लिए आयु सीमा 20 से 28 वर्ष है.


Q5. SBI ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट कौन से हैं?

Ans. पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ, हस्ताक्षर, बाएं हाथ के अंगूठे का निशान और हैंडरिटेन डिक्लेरेशन.


Q6. SBI ऑनलाइन आवेदन शुल्क क्या हैं?

Ans. आवेदन शुल्क सामान्य/EWS/OBC श्रेणी के लिए 750 और SC/ST/PWD/XS श्रेणी के लिए शून्य हैं.


Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *