Latest Hindi Banking jobs   »   SBI Clerk 2021 Preparation Tips: ऐसे...

SBI Clerk 2021 Preparation Tips: ऐसे क्रैक करें SBI क्लर्क 2021 परीक्षा (Preparation Tips To Crack SBI Clerk 2021)

SBI Clerk 2021 Preparation Tips: ऐसे क्रैक करें SBI क्लर्क 2021 परीक्षा (Preparation Tips To Crack SBI Clerk 2021) | Latest Hindi Banking jobs_3.1

SBI Clerk 2021 Preparation Tips in Hindi | How to crack SBI Clerk 2021 Exam



SBI Clerk 2021 Preparation Tips: भारतीय स्टेट बैंक (SBI) हर साल जूनियर एसोसिएट्स या क्लर्क के पद पर योग्य उम्मीदवारों की भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन करता है, SBI ने इस साल भी SBI क्लर्क 2021 में 5000+ रिक्तियों को भरने के लिए 26 अप्रैल 2021 को SBI Clerk ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी किया है.


Click Here to Download the Official Notification of SBI Clerk 2021

 

चूँकि अब SBI क्लर्क 2021 के लिए एप्लीकेशन प्रोसेस शुरू हो गया है तो इच्छुक अब उम्मीदवार नीचे दिए गए SBI Clerk Application Form 2021 Link पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. SBI Clerk 2021 Recruitment में अप्लाई करने के लिए application window 27 अप्रैल, 2021 को ओपन कर दी गई है. वे सभी उम्मीदवार, जो इस परीक्षा को देना चाहते हैं, वे सभी 17 मई, 2021 तक फॉर्म भर सकते हैं. SBI क्लर्क 2021 परीक्षा में मुख्यतः दो चरण, प्रीलिम्स तथा मेंस होंगे. इस भर्ती के लिए इंटरव्यू नहीं हैं. प्रीलिम्स परीक्षा जून 2021 में आयोजित किए जाने की उम्मीद है.  

SBI Clerk Apply Online 2021 Link: Click Here

SBI क्लर्क उम्मीदवारों के बीच सबसे लोकप्रिय sarkari naukri की परीक्षाओं में से एक है जिसके लिए हर साल लाखों स्टूडेंट्स आवेदन करते हैं. इसलिए इसमें सक्सेस हो पाना आसान नहीं होता. लेकिन अगर आप सक्सेस होना चाहते हैं तो आपके लिए सबसे जरुरी है कि आप एक स्ट्रेटेजी बना कर जल्द से जल्द अपनी प्रिपरेशन शुरू कर देनी चाहिए. आज इस आर्टिकल में हम आपको बताएँगे कि आप कैसे आपना सिलेबस कवर कर सकते हैं और कैसे आप SBI क्लर्क परीक्षा को क्रैक कर सकते हैं? 


हमने आपकी मदद के लिए  स्टडी प्लान भी तैयार किया  है, जिसके  साथ आप अपनी तैयारी शुरू कर सकते हैं.

किसी भी भर्ती में सफल होने के लिए सबसे जरुरी है कि आपको उस पद के बारे सब कुछ पता हो. नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें और जाने SBI क्लर्क की विस्तृत जानकारी.  

SBI Clerk Salary 2021: देखें SBI क्लर्क की इन हैंड सैलरी, अलाउंस, जॉब प्रोफाइल, और भत्ते की कम्पलीट डिटेल


SBI देश का प्रतिष्ठित बैंक हैं, जो प्रत्येक वर्ष भर्ती के लिए विभिन्न परीक्षाओं का आयोजन करता हैं और लाखों उम्मीदवार भर्ती के लिए कड़ी मेहनत करते हैं, पर कुछ को ही सफलता मिलती हैं. ऐसे में सिर्फ कड़ी मेहनत या  सिलेबस कवर करने से कुछ नहीं होगा. बल्कि एक स्ट्रेटेजी के साथ प्रिपरेशन को आगे बढ़ाना होगा. 

 

तैयारी शुरू करने से पहले परीक्षा  का विश्लेषण करना बहुत आवश्यक है.

पैटर्न 

प्रीलिम्स, मेंस और LPT

परीक्षा का  माध्यम 

ऑनलाइन

कठिनाई स्तर 

मध्यम-कठिन

नेगेटिव मार्किंग 

हाँ 

समय-सीमा 

प्रीलिम्स के लिए 1 घंटा और मेंस के लिए कुल 160 मिनट (Seperately)

अधिकतम अंक

प्रीलिम्स –100 और मेंस 200 अंक 

भाषा प्रवीणता परीक्षा(LPT)

योग्यता परीक्षा  (मेंस
परीक्षा के बाद आयोजित की जाती हैं)

SBI Clerk 2021 Exam Pattern
किसी भी परीक्षा के लिए सही तरीके से प्रिपरेशन शुरू करने के सबसे जरुरी इसके परीक्षा पैटर्न को समझना, ताकि आप परीक्षा पैटर्न के अनुसार आपनी तैयारी को आगे बढ़ा सके. आइए अब हम देखते है SBI क्लर्क 2021 के परीक्षा पैटर्न की डिटेल जानकारी 
SBI क्लर्क 2021 परीक्षा पैटर्न (प्रीलिम्स)

प्रीलिम्स परीक्षा में 100 अंकों के वैकल्पिक प्रश्न पूछे जायेंगे| जिसके लिए अभ्यार्थी को कुल 1 घंटे का समयावधि दी जायेगा| प्रीलिम्स परीक्षा प्रश्नपत्र को 3 सेक्शन में विभाजित किया गया है जिनमें से प्रत्येक सेक्शन के लिए स्टूडेंट्स को 20 मिनट दिए जायेंगे.

क्र.सं.
सेक्शन (विषय)
प्रश्नों की संख्या
कुल अंक
समयसीमा
1
English Language
30
30
20 मिनट
2
संख्यात्मक अभियोग्यता
35
35
20 मिनट
3
तार्किक योग्यता
35
35
20 मिनट

कुल
100
100
60 मिनट

बढ़ती प्रतिस्पर्धा के इस दौर में आपको सभी विषयों को सामान महत्त्व देना चाहिए, तभी आप सफलता प्राप्त कर पाएंगे. इस आर्टिकल में 
हम आपको बताएँगे कि आप कैसे SBI क्लर्क परीक्षा के लिए सेक्शन वाइज तैयारी कर सकते हैं. 



SBI Clerk 2021 Preparation Tips :  ऐसे क्रैक करें SBI क्लर्क 2021 परीक्षा

English Language :

अंग्रजी सेक्शन का स्तर हर परीक्षा के साथ बढ़ता जा रहा हैं और बहुत से उम्मीदवारों को, मुख्य रूप से हिंदी माध्यम से प्राथमिक शिक्षा प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों के लिए यह सेक्शन सबसे मुश्किल लगता है. ऐसे में टेंशन लेने की आवश्यकता नहीं हैं, क्योंकि अगर आप अच्छे से अभ्यास करते हैं तो आप इस अनुभाग में अच्छा स्कोर जरुर करेंगे और सक्सेस अवश्य होंगे.
SBI क्लर्क परीक्षा के अंग्रजी सेक्शन में 30 प्रश्न पूछे जाते हैं, जो कुल 100 में से 30 अंको की महत्वपूर्ण भूमिका निभाता हैं. 30 प्रश्नों को 20 मिनट में हल करना होता है. इतने समय में आप आराम से एक्यूरेसी के  साथ पर्याप्त प्रश्नों के उत्तर दे सकते  हैं. लेकिन उसके लिए आपको एक सटीक स्ट्रेटेजी के साथ आगे बढ़ना होगा. बढ़ती प्रतिस्पर्धा  के इस दौर में प्रैक्टिस ही है जो आपको अन्य उम्मीदवारों से आगे रखता  है. तो अधिक से अधिक प्रैक्टिस करें.
  • स्टूडेंट्स Adda247 Mobile App, के माध्यम से अधिक से अधिक प्रश्नों का प्रैक्टिस करें.
  • आपके पास पर्याप्त समय है, इसलिए सबसे पहले कॉन्सेप्ट क्लियर कर लें और अपनी क्षमता के अनुसार एक स्ट्रेटेजी बनायें कि कैसे आप अधिकतम स्कोर कर सकते हैं.
  • आप अगर सक्सेस होना चाहते हैं तो आपको अधिकतम एक्यूरेसी के साथ अधिकतम प्रश्नों के उत्तर देने होंगे.
  • जिन्हें लगता है कि उनकी अंग्रेजी कमजोर है, उन्हें रीडिंग कॉम्प्रिहेंशन से शुरुआत करनी चाहिए, क्योंकि RC में ग्रामर से सम्बंधित प्रश्न नहीं पूछे जाते हैं, इसमें उत्तर गलत होने के चांस सबसे कम होते हैं. 
  • रीडिंग कॉम्प्रिहेंशन में सबसे पहले vocab और phrases से सम्बंधित प्रश्नों का अभ्यास करना चाहिए. उसके बाद उन प्रश्नों का प्रयास करें जिनमें डीप नॉलेज की आवश्यकता होती है. 
  • क्लोज टेस्ट के लिए सबसे महत्वपूर्ण टॉपिक subject-verb agreement, preposition और verbs हैं.

संख्यात्मक अभियोग्यता :

पहले उम्मीदवार सबसे अधिक समय इस सेक्शन को देते थे पर अब सेक्शनल टाइमिंग है, इसलिए आपके पास मात्र 20 मिनट का समय है. जिसमें आपको आपना बेस्ट प्रदर्शन देना है. 
  • इस सेक्शन में अच्छा स्कोर करने के लिए कड़ी मेहनत और अधिकतम अभ्यास की जरुरत होती है, आपके पास कुल 35 प्रश्नों के लिए केवल 20 मिनट होंगे, इस खंड में पूछे गए प्रश्नों को हल करने में सबसे अधिक समय कैलकुलेशन में लगता है, कैलकुलेशन में पकड़ बनाने के लिए आपको अधिक से अधिक अभ्यास करना चाहिए. 
  • प्रतिदिन Adda247 App के माध्यम से क्विज का अभ्यास करें.
  • द्विघात समीकरणों, सरलीकरण, अनुमान और नंबर सीरीज के प्रश्नों का अधिक से अधिक अभ्यास  करें, जिससे आप अपनी स्पीड बढ़ा सकें और न्यूनतम समय में अधिकतम प्रश्न हल कर सकें.
  • DI में 5 प्रश्न पूछे जाते हैं, जिनमें से 3 प्रश्न आसान होते हैं और 2 प्रश्नों का स्तर अधिक होता है, तो कम से कम 3 प्रश्नों के उत्तर एक्यूरेसी के साथ दें.
  • बाकी प्रश्न अंकगणितीय विविध विषयों जैसे कि CI & SI, टाइम एंड वर्क, पाइप्स, और सिस्टर्न, पार्टनरशिप आदि पर आधारित होंगे. तो इन प्रश्नों का भी अच्छे से अभ्यास करें और परीक्षा में इनका  प्रयास अंत में करें. 

    तार्किक क्षमता सेक्शन:

    रीज़निंग से कुल 35 अंकों के 35 प्रश्न पूछे जाते है जिन्हें हल करने के लिए आपके पास मात्र 20 मिनट का समय होगा, यह एक स्कोरिंग सेक्शन है. यह आपके दिमाग की तर्क क्षमता का  परिक्षण करता है. प्रीलिम्स परीक्षा में तार्किक क्षमता के लिए कुछ सुझाव यहाँ दिए गए हैं:

    • न्यूनतम समय में रीजनिंग सेक्शन में अधिकतम प्रश्नों को हल करने का प्रयास करें, अंत में Puzzel का  अभ्यास करें. 
    • तार्किक क्षमता में अपनी पकड़ बनाने के लिए अधिक से अधिक अभ्यास करें. 
    • असमानता, दिशा निर्देश, समय और दूरी, न्याय, कोडिंग-डिकोडिंग, अल्फ़ान्यूमेरिक श्रृंखला और ऐसे अन्य विषयों पर आधारित प्रश्नों का प्रयास परीक्षा में सबसे पहले करें. 
    • पज़ल्स का अभ्यास अधिक से अधिक करें, ताकि परीक्षा के समय मुश्किल पज़ल्स को भी आसानी से हल कर सकें.

    Adda247 के ऑनलाइन मॉक के साथ करें SBI क्लर्क की अपनी तैयारी 

    ऑनलाइन मॉक के फायदे

    • आपको वास्तविक परीक्षा का अनुभव प्राप्त होता है
    • कॉन्फिडेंस बढ़ाने में मदद करता है.
    • आपको ट्रेंडिंग परीक्षा पैटर्न से परिचित कराता है.
    Also Read,

    Leave a comment

    Your email address will not be published. Required fields are marked *