Latest Hindi Banking jobs   »   SBI Clerk Salary 2021: देखें SBI...

SBI Clerk Salary 2021: देखें SBI क्लर्क की इन हैंड सैलरी, अलाउंस, जॉब प्रोफाइल, और भत्ते की कम्पलीट डिटेल (Check Clerk in-hand Salary, Allowance, Salary Structure & Job Profile)

SBI Clerk Salary 2021: देखें SBI क्लर्क की इन हैंड सैलरी, अलाउंस, जॉब प्रोफाइल, और भत्ते की कम्पलीट डिटेल (Check Clerk in-hand Salary, Allowance, Salary Structure & Job Profile) | Latest Hindi Banking jobs_3.1

SBI Clerk Salary 2021 in Hindi:     

भारतीय स्टेट बैंक (SBI) भारत का सबसे बड़ा सार्वजनिक क्षेत्र का बैंक है और इसमें जॉब करना लगभग सभी सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले स्टूडेंट्स का सपना होता है. आज-कल के दौर में जब कोरोना महामारी संकट के चलते निजी क्षेत्र में जॉब सिक्यूरिटी नही हैं, ऐसे में हर कोई वित्तीय, जॉब सिक्यूरिटी और बेहतर भविष्य के लिए सरकारी जॉब करना चाहता हैं. इसके आलावा SBI क्लर्क के लिए उम्मीदवारों को अपनी ओर खीचने प्रमुख कारण हैं SBI को मिलनी इन-हैंड सैलरी और जॉब प्रोफाइल, सुविधाएँ, और भत्ते हैं. साथ ही SBI पोस्टिंग की जगह के आधार पर किसी भी अन्य सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों की तुलना सबसे अच्छा वेतन पैकेज प्रदान करता है। इस आर्टिकल में, हम SBI क्लर्क की इन हैंड सैलरी, अलाउंस, जॉब प्रोफाइल, और भत्ते की कम्पलीट डिटेल के बारे में चर्चा करेंगे।


SBI क्लर्क इन हैंड सैलरी 2021 (SBI Clerk in-hand Salary)

SBI क्लर्क की सैलरी राज्यों के अनुसार अलग-अलग हो सकती है, यह उम्मीदवार की पोस्टिंग के स्थान पर निर्भर करता है क्योंकि शहरों में तैनात उम्मीदवारों को अर्ध-शहरी शहरों में तैनात उम्मीदवार की तुलना में अधिक HRA मिलता है, पर अंतर बहुत कम होता है. मुंबई में पोस्टिंग पाने वाले कर्मचारी को 25000 /- तक का वेतन मिल सकता है.

SBI Clerk Salary: Pay Scale (SBI क्लर्क की सैलरी 2021)


अभी SBI क्लर्क 2021 की आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार. हम यहाँ SBI क्लर्क 2021 वेतन और अन्य डिटेल शेयर कर रहे हैं. 

SBI क्लर्क 2021 की आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार, SBI क्लर्क का वेतनमान- Rs.17900-1000/3-20900-1230/3-24590-1490/4-30550-1730/7-42600-3270/1-45930-1990/1-47920. है.

आरम्भिक बेसिक पे 19900/- रु. है (Rs.17900/- स्नातक के लिए स्वीकार्य दो अग्रिम वेतन वृद्धि (plus two advance increments admissible to graduates)

3 साल के बाद, SBI क्लर्क का मूल वेतन 13730 होगा, जिसके बाद रु. 815 / – की राशि तीन साल के लिए वार्षिक वेतन वृद्धि के रूप में उनके वेतन में जोड़ी जाएगी. उसके तीन साल बाद 16175 / – रुपये का मूल वेतन मिलेगा. SBI क्लर्क का अधिकतम मूल वेतन 31450 / – है.

 

SBI Clerk Recruitment 2021: SBI क्लर्क 2021 के लिए One stop Solution, जानें आवेदन, एग्जाम पैटर्न समेत एसबीआई क्लर्क भर्ती की सभी 10 ज़रूरी बातें

SBI क्लर्क भत्ते और अन्य लाभ (Clerk Salary, Allowance, Salary Structure)

वेतन के अलावा, SBI क्लर्क SBI के दिशानिर्देशों के अनुसार अन्य लाभ भी प्राप्त करेंगे. नीचे विस्तार से SBI क्लर्क के भत्ते की सूचि दी गई है, जिसका लाभ SBI क्लर्क उठा सकते हैं.

  •  महंगाई भत्ता (DA): यह उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (CPI) पर आधारित है और हर 4 साल के बाद संशोधित किया जाता है, महंगाई अधिक होने और इसके विपरीत होने पर DA बढ़ता है.
  • मकान किराया भत्ता (HRA): HRA SBI क्लर्क की पोस्टिंग के शहर पर निर्भर करता है मेट्रो सिटी में HRA अधिक होता है. ग्रामीण क्षेत्रों के मामले में, HRA कम है.
  • इसके आलावा SBI क्लर्क को फर्नीचर, टेलीफोन बिल, यात्रा भत्ता (आधिकारिक उद्देश्य के लिए) आदि जैसे अन्य भत्तों का भी लाभ मिलता है.

SBI क्लर्क नौकरी के अन्य लाभ

  • Job Stability and security/रोजगार स्थिरता और सुरक्षा
  • Financially secure/ आर्थिक रूप से सुरक्षित
  • Flexible working hours (Depends branch to branch)/ लचीले काम के घंटे (शाखा से शाखा पर निर्भर करता है)
  • Work environment/काम का महौल
  • Pension under new pension scheme/नई पेंशन योजना के तहत पेंशन
  • Medical coverage/मैडिकल कवरेज
  • Provident fund, etc/भविष्य निधि, आदि

SBI क्लर्क जॉब प्रोफाइल (SBI Clerk Job Profile in Hindi)

Now let us look at some responsibilities assigned to an SBI Clerk
  • SBI क्लर्क एक सिंगल विंडो ऑपरेटर है, जिसकी प्रोफाइल किसी भी अन्य पब्लिक-सेक्टर बैंक में क्लर्क की तरह है. जूनियर एसोसिएट या क्लर्क किसी भी पूछताछ या बैंक से संबंधित मार्गदर्शन के लिए संपर्क करने वाला पहला व्यक्ति है.
  • एक क्लर्क फ्रंट डेस्क के काम और कस्टमर हैंडलिंग ऑपरेशन से संबंधित कार्य  करता है.
  • एक क्लर्क सिंगल विंडो ऑपरेशंस में  कार्य करता है जैसे इंक्वायरी कॉर्नर, विदड्रॉल, मैनेजिंग रिसिप्ट आदि.
  • एक क्लर्क नए खाते खोलने, नकदी संग्रह, बैंक स्टेटमेंट जारी करने और ईमेल और डिलीवरी से निपटने का कार्य भी करता है.

SBI क्लर्क (जूनियर एसोसिएट) ग्रोथ की सम्भावना 

  • SBI में अन्य बैंकों की अपेक्षा ग्रोथ की अधिक संभावनाएं होती हैं. एक क्लर्क अपने अनुभव के आधार पर जनरल मैनेजर भी बन सकता हैं. 
  • SBI क्लर्क पदोन्नति प्रक्रिया के अनुसार, उम्मीदवारों को उनके प्रदर्शन के आधार पर उच्च पद पर पदोन्नत किया जाएगा. 3 साल तक काम करने के बाद उसे आंतरिक परीक्षा के माध्यम से प्रोबेशनरी ऑफिसर / असिस्टेंट मैनेजर के पद पर पदोन्नत किया जाएगा. 
  • SBI क्लर्क के रूप में अपना करियर शुरू करने के बाद, आप एसोसिएट परीक्षा: JAIIB और CAIIB प्रमाणन परीक्षा के लिए भी उपस्थित हो सकते हैं, जिसके माध्यम से आप आगे बढ़ सकते हैं.
हमें उम्मीद है कि इस आर्टिकल से आपको SBI क्लर्क की इन हैंड सैलरी, अलाउंस, जॉब प्रोफाइल, और भत्ते के बारे में पूरी जानकारी मिल गई होगी. क्योंकि इस वर्ष SBI क्लर्क का लक्ष्य रखने वाले उम्मीदवारों को इस प्रोफाइल से जुड़ी पूरी जानकारी बहुत जरुरी हैं। इसके आलावा आप SBI Clerk exam pattern and syllabus से SBI क्लर्क के परीक्षा पैटर्न और सिलेबस के बारे में डिटेल चेक कर सकते हैं. इसके आलावा अपनी तैयारी को राईट ट्रैक पर रकने के लिए  SBI Clerk Study Plan  की भी चेक कर सकते हैं.
 

 

adda247

Frequently Asked Questions:

Q. SBI क्लर्क की इन-हैंड सैलरी कितनी होती है?

Ans. SBI क्लर्क की इन-हैंड सैलरी पोस्टिंग के स्थान के पर आधिरत होती जो 20,000/- रुपये से 22,000 रुपये प्रति माह के बीच होती है.


Q. SBI क्लर्क या IBPS क्लर्क में से कौन बेहतर है?

Ans. दोनों ही अच्छे विकल्प हैं क्योंकि दोनों एक तरह की ही प्रोफाइल है और दोनों संगठनों के वेतन में मामूली सा अंतर है.


Q. क्या SBI क्लर्क PO बन सकता है?

Ans. SBI कर्मचारियों को पदोन्नति पाने के लिए विभिन्न अवसर मिलते है.


SBI Clerk Salary 2021: देखें SBI क्लर्क की इन हैंड सैलरी, अलाउंस, जॉब प्रोफाइल, और भत्ते की कम्पलीट डिटेल (Check Clerk in-hand Salary, Allowance, Salary Structure & Job Profile) | Latest Hindi Banking jobs_5.1