Latest Hindi Banking jobs   »   वीकली करेंट अफेयर्स वन-लाइनर्स 25 जनवरी...

वीकली करेंट अफेयर्स वन-लाइनर्स 25 जनवरी से 31 जनवरी 2021 तक| Download PDF

वीकली करेंट अफेयर्स वन-लाइनर्स 25 जनवरी से 31 जनवरी 2021 तक| Download PDF | Latest Hindi Banking jobs_3.1

Weekly Current Affairs One-Liners | 25th January to 31st of January 2021
दुनिया भर में अभी भी कोरोना संकट का माहौल बना हुआ है, हालाँकि भारत के लिए राहत की बात है यह कि भारत में नए मामलों की संख्या में कमी आई है, साथ ही देश में विकसित कोविड-19 वैक्सीन ‘Covaxin’ के इस्तेमाल की मंजूरी.भी दे दी है, जिसके बाद देश में विभिन्न केन्द्रों पर टीकाकरण शुरू हो गया है. लेकिन लोगों को अभी भी घर से बाहर निकलने से बचना चाहिए. जैसा कि हम सभी जानते है lockdown के बाद फिर से competitive exams आयोजित होने लगे हैं ऐसे में उम्मीदवारों को घर में रह कर ही ऑनलाइन स्टडी करनी चाहिए, जिसमें Adda247 आपकी मदद करेगा. आपके पास अब ढेरों अवसर हैं, नए नोटिफिकेशन आ रहे हैं, आए दिन परीक्षाएं फिर से आयोजित की जा रही हैं, इसलिए अब आपको करेंट अफेयर्स की भी तैयारी करना ज़रूरी है, और इसलिए हम आपके लिए हर सप्ताह की तरह लेकर आये हैं  –Weekly करेंट अफेयर्स वन-लाइनर्स. साथ ही Adda247 आपको डेली बेसिस पर करेंट अफेयर क्विज़ भी प्रदान करता है.

अब हम आपकी तैयारी को आसान बनाने के लिए 25 जनवरी से 31 जनवरी 2021 तक के Important Events की PDF प्रदान कर रहे हैं, जिसमें पूरे सप्ताह के करंट अफेयर्स दिए जा रहे हैं. करेंट अफेयर्स SBI, IBPS,  RRB , SSC,  Railways,  SEBI Grade-A और अन्य बैंकिंग या इंश्योरेंस परीक्षाओं में General Awareness या सामान्य जागरूकता में बेहतर Marks लाने में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं.

केन्द्रीय बजट 2021-22: मुख्य बिंदु (Key Highlights of Union Budget 2021-22)


इन्हें भी पढ़ें :
 

“जनरल अवेयरनेस”  सेक्शन में आपकी तैयारी अच्छी हो, तो आप Full Marks लेकर आ सकते हैं, क्योंकि इसमें केवल आपकी नॉलेज ही काम आती है और न ही कोई सोल्व करने का टाइम जाता है. अगर आपने सब कुछ पढ़ा है तो, केवल दस सेकंड में आप एक Question को Solve कर सकते हैं, यह आपके लिए सबसे ज्यादा जरूरी है कि आप अपनी General को Knowledge improve करें. यहाँ वीकली करेंट अफेयर्स वन-लाइनर्स 
25 जनवरी से 31 जनवरी 2021 तक में शामिल पिछले सप्ताह की कुछ सबसे महत्वपूर्ण समचारों (most important news) की सूची दी गई है :  

  • Republic Day 2021: India celebrates its 72nd Republic Day
  • Ministry of Home Affairs Padma Awards 2021 announced
  • 51st International Film Festival of India Concludes
  • India Ranks 7th in Global Climate Risk Index 2021
  • Ram Temple tableau of Uttar Pradesh on Republic Day wins 1st prize
  • Economic Survey 2021: Key highlights of Economic Survey




Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *