Latest Hindi Banking jobs   »   ECGC PO & Bank Mains Exams...

ECGC PO & Bank Mains Exams 2021 कंप्यूटर क्विज – 16 फरवरी

ECGC PO & Bank Mains Exams 2021 कंप्यूटर क्विज – 16 फरवरी | Latest Hindi Banking jobs_3.1

Q1. निम्न में से कौन-सा विकल्प परिणाम के प्रकार को दर्शाता है जिसका मान या तो सत्य या गलत है?

(a) लॉजिकल

(b)अर्थमेटिक

(c) एल्गोरिदम

(d) लॉगरिदम

(e) इनमें से कोई नहीं 

Q2. निम्नलिखित में से कौन एक डिस्क पर हर फ़ाइल का नाम और सटीक स्थान रिकॉर्ड करता

है?

(a) पार्टीशन मास्टर

(b) फाइल एलोकेशन टेबल

(c) डिस्क कंट्रोलर

(d) बूट सेक्टर

(e) उपरोक्त में से कोई नहीं 

Q3. यदि किसी कंपनी को ब्रोशर के प्रत्येक पृष्ठ के नीचे अपनी कंपनी का नाम और लोगो शामिल करना है, तो किस का प्रयोग किया जाना चाहिए?

(a) हैडर

(b) मैक्रो

(c) फूटर 

(d) फुटनोट

(e) उपरोक्त में से कोई नहीं

Q4. निम्नलिखित में से कौन-सा एक्सल में बोल्ड हाइलाइटेड सिलेक्शन के लिए प्रयोग किया जाता है?

(a)Ctrl+B

(b)Ctrl+I

(c)Ctrl+K

(d)Ctrl+S

(e) इनमें से कोई नहीं

Q5. निम्नलिखित में से कौन-सी कंप्यूटर में प्रयोग की जाने वाली भाषा है, मनुष्य की भाषा से बहुत ही समान है, और समझने में आसान है?

(a) सोर्स कोड

(b) मशीन लैंग्वेज

(c) हाई लेवल लैंग्वेज

(d) ऑब्जेक्ट कोड

(e) असेंबली लैंग्वेज

Q6. एक प्रकार का निर्देश जो मशीन भाषा कोड की कई लाइनें उत्पन्न कर सकता है उसे ______ कहा जाता है।

(a) मनेमोनिक 

(b) एड्रेस 

(c) मैक्रो

(d) असेम्बल 

(e) इनमें से कोई नहीं  

Q7. वर्ड प्रोसेसिंग, स्प्रेडशीट, और फोटो एडिटिंग किस प्रकार के सॉफ़्टवेयर के उदाहरण हैं?

(a) एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर

(b) सिस्टम सॉफ्टवेयर

(c) ऑपरेटिंग सिस्टम सॉफ्टवेयर

(d) प्लेटफ़ॉर्म सॉफ़्टवेयर

(e) इनमें से कोई नहीं  

Q8. कंप्यूटर और इंटरनेट एक्सेस करने वाले यूजर और एक्सेस न करने वाले यूजर के मध्य का अंतर किस रूप में जाना जाता है?

(a) डिजिटल डिवाइड

(b) इंटरनेट डिवाइड

(c) वेब डिवाइड

(d) ब्रॉडबैंड डिवाइड

(e) इनमें से कोई नहीं  

Q9. निम्नलिखित प्रकार के डिवाइस में से किसमें उपयोगकर्ता को कंप्यूटर सिस्टम में घटकों और क्षमताओं को जोड़ने की अनुमति मिलती है?

(a) सिस्टम बोर्ड 

(b) स्टोरेज डिवाइस 

(c) इनपुट डिवाइस

(d) आउटपुट डिवाइस  

(e) एक्सपेंशन स्लॉट

Q10. किन शॉर्टकट की का उपयोग एमएस विंडोज में एक नया फ़ोल्डर बनाने के लिए किया जाता है?

(a) Right Click Button+W+Enter

(b) Ctrl+W+Shift

(c) Right Click Button+F+Enter

(d) Right Click Button+Q+Enter

(e) Ctrl+Shift+N

Solutions:


S1.Ans.(a)

Sol. In Logical results the value is either true or false.

S2.Ans.(b)

Sol. A file allocation table (FAT) is a file system developed for hard drives. It is used by the operating system (OS) to manage files on hard drives and other computer systems.

S3. Ans.(c)

Sol. Headers and footers are pieces of text, or graphics, that appear at the top and bottom of a page. If a company wants to include its company name and logo at the bottom of every page of a brochure then it will use the Footer.

S4.Ans.(a)

S5.Ans (c)

Sol.  A high-level language is a programming language such as C, FORTRAN, or Pascal that enables a programmer to write programs that are independent of any specific type of computer. Such languages are considered high-level because they are closer to human languages and further from machine languages.

S6. Ans. (c) 

Sol. A Macro instruction is a line of computer program coding that results in one or more lines of program coding in the target programming language, sets variables for use by other statements, etc.

S7.Ans.(a)

Sol. Application software is a term which is used for software created for a specific purpose. It is generally a program or collection of programs used by end users.

S8.Ans.(a)

Sol.  Digital divide is the gap between those who have already access to computers and the Internet, and those who do not.

S9.Ans. (e) 

Sol. Expansion slots allows user to add devices.

S10.Ans.(e)

Sol. Ctrl+Shift+N is also the shortcut key to open new incognito mode in chrome web browser.

Practice with Crash Course and Online Test Series for ECGC PO 2021:

Click Here to Register for Bank Exams 2020 Preparation Material

ECGC PO & Bank Mains Exams 2021 कंप्यूटर क्विज – 16 फरवरी | Latest Hindi Banking jobs_4.1

ECGC PO & Bank Mains Exams 2021 कंप्यूटर क्विज – 16 फरवरी | Latest Hindi Banking jobs_5.1