Latest Hindi Banking jobs   »   ECGC PO & Bank Mains Exams...

ECGC PO & Bank Mains Exams 2021 कंप्यूटर क्विज – 18 जनवरी

ECGC PO & Bank Mains Exams 2021 कंप्यूटर क्विज – 18 जनवरी | Latest Hindi Banking jobs_3.1

Q1. करेंट प्रोग्राम के फ़ाइल मेनू को ओपन करने के लिए निम्नलिखित में से किस की का उपयोग किया जाता है? 

(a) Ctrl+F

(b) Shift+F

(c) Alt+F

(d) Ctrl+Alt+F

(e) इनमें से कोई नहीं 

Q2. Ctrl+K का प्रयोग _______ के लिए होता है

(a) एक हाइपरलिंक इन्सर्ट करने 

(b) एक डॉक्यूमेंट प्रिंट करने

(c) कर्रेंट एक्टिव प्रोग्राम क्लोज करने  

(d) कर्रेंट लाइन का आरम्भ करने  

(e) इनमें से कोई नहीं 

Q3. एक प्रॉक्सी सर्वर कंप्यूटर में किस रूप में प्रयुक्त होता है?

(a) एक्सटर्नल एक्सेस के साथ  

(b) एक बैकअप के रूप में एक्ट करता है  

(c) फाइल हैंडलिंग करने के लिए 

(d) एक्सेस यूजर परमिशन  

(e) इनमें से कोई नहीं 

Q4. दूसरे जनरेशन में, डाटा स्टोर करने के लिए किस प्रकार के प्राइमरी मेमोरी का उपयोग किया गया था?

(a) पेपर टेप्स  

(b) IC

(c) मैग्नेटिक कोर  

(d) मैग्नेटिक टेप  

(e) मैग्नेटिक डिस्क 

Q5. निम्न में से कौन सा शब्द अनचाहे ई-मेल के लिए प्रयुक्त होता है?   

(a) न्यूज़ ग्रुप  

(b) यूज़नेट  

(c) बैकबोन  

(d) स्पैम  

(e) फ़िशिंग

Q6. निम्न में से किसका प्रयोग करके वेब पेज क्रिएट किया जाता है?  

(a) SMTP

(b) HTML

(c) Usenet

(d) Internet

(e) FTP

Q7.निम्न में से कौन सा शब्द नेटवर्क से सम्बन्धित है?  

(a) एमएस एक्सेल  

(b) माउस  

(c) वर्ड  

(d) कनेक्टिविटी  

(e) प्लॉटर 

Q8. _____  एक विंडो यूटिलिटी प्रोग्राम है जिसे अनावश्यक खंडों को हटाने एवं ऑपरेशन के अनुकूलन के लिए फाइल को और डिस्क के बिना प्रयोग वाले स्पेस को पुनर्व्यवस्थित करता है। 

(a) बैकअप 

(b) डिस्क क्लीनअप  

(c) डिस्क डेफ्रंग्मेंटर  

(d) रिस्टोर  

(e) डिस्क रिस्टोरेर

Q9. यदि कोई शब्द टाइप किया गया है जो एम एस वर्ड शब्दकोश में नहीं है, तो एक वेवी अंडरलाइन शब्द के नीचे दिखाई देता है। इस स्थिति में दिखाई देने वाले रेखांकन का रंग क्या होता है?

(a) नीला 

(b) लाल 

(c) हरा 

(d) काला 

(e) गुलाबी 

Q10. डेकोरेटिव टेक्स्ट को क्या कहा जाता है, जिसे आप डॉक्यूमेंट में जोड़ सकते हैं?  

(a) टेबल 

(b) सिंबल 

(c) वर्डआर्ट 

(d) इमेज 

(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं 

SOLUTIONS:


S1.Ans.(c)


S2.Ans.(a)


S3.Ans.(d)

Sol. a proxy server is a server that acts as an intermediary for requests from clients seeking resources from other servers.


S4. In second generation magnetic core are used.


S5.Ans.(d)

Sol. Spam is unsolicited e-mail that is mostly sent by an electronic messaging system used by various commercial organizations to send bulk messages to a large number of addresses.


S6.Ans.(b)

Sol. Hypertext Markup Language (HTML) is a markup language and it is used to create websites or Web pages.


S7.Ans.(d)

Sol. Network connectivity is also a kind of metric to discuss how well parts of the network connect to one another.


S8.Ans. (c)

Sol. Disk defragmenter is a Windows utility program that located and eliminates unnecessary fragments and rearranges filed and unused to disk space to optimise operations.


S9.Ans.(b)

Sol. This indicates either a possible spelling error or that Word doesn’t recognize a word, such as a proper name or place. Green underline- Word thinks that grammar should be revised. Blue underline- A word is spelled correctly but does not seem to be the correct word for the sentence.


S10.Ans.(c)

Sol. WordArt is decorative text that you can add to a document. You can make changes to WordArt, such as the font size and the text colour, by using the drawing tools options available automatically after you insert or select the WordArt in a document.

Practice with Crash Course and Online Test Series for ECGC PO 2021:

Click Here to Register for Bank Exams 2020 Preparation Material

ECGC PO & Bank Mains Exams 2021 कंप्यूटर क्विज – 18 जनवरी | Latest Hindi Banking jobs_4.1

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *