Q1. __________ कंप्यूटर में, कम्प्यूटेशन भौतिक मात्राओं जैसे वोल्टेज, लम्बाई, धारा, तापमान इत्यादि के साथ पूरा होता है।
(a) डिजिटल
(b) एनालॉग
(c) हाइब्रिड
(d) माइक्रो कंप्यूटर
(e) मेनफ़्रेम कंप्यूटर
Q2. F12 की ______ को ओपन करने के लुए प्रयुक्त होता है?
(a) सेव एज डायलॉग बॉक्स
(b) ओपन डायलॉग बॉक्स
(c) सेव डायलॉग बॉक्स
(d) क्लोज डायलॉग बॉक्स
(e) इनमें से कोई नहीं
Q3. निम्न में से कौन सी विशेषता एक्सेल डाटा से रिजल्ट को गतिशील रूप से कंप्यूट करने के लिए प्रयुक्त होती है?
(a) गो टू
(b) टेबल
(c) चार्ट
(d) डायग्राम
(e) फार्मूला और फंक्शन
Q4. ______ सर्किटरी फंक्शन का संगठन जो एकसाथ कंप्यूटर सिस्टम का महत्वपूर्ण भाग निर्मित करता है।
(a) दी प्लेटफार्म
(b) एप्लीकेशन सॉफ्टवेर
(c) ऑपरेटिंग सिस्टम
(d) दी मदरबोर्ड
(e) इनमें से कोई नहीं
Q5. पॉवरपॉइंट में, केवल कीबोर्ड से रिबन नेविगेटिंग के लिए Alt+N का फंक्शन क्या होता है?
(a) ट्रांजीशन टैब ओपन करना
(b) होम टैब ओपन करना
(c) इन्सर्ट टैब ओपन करना
(d) रिव्यु टैब ओपन करना
(e) टेल मी बॉक्स ओपन करना
Q6. आसानी से समझे जाने वाले निर्देशों को कहा जाता है:
(a) जानकारी
(b) वर्ड प्रोसेसिंग
(c) आइकन (Icon)
(d) यूजर फ्रेंडली
(e) इनमें से कोई नहीं
Q7. Msword में _______ पर आइकन (icon) कार्य के अनुसार और आमतौर पर प्रयोग के अनुसार व्यवस्थित होते हैं?
(a) GUI
(b) आइकन लेआउट
(c) टूलबार
(d) विंडोज
(e) इनमें से कोई नहीं
Q8. क्विक एक्सेस टूलबार पर ______ बटन आपको रीसेंट कमांड और एक्टिविटीज को कैंसिल करने की अनुमति देता है।
(a) Search
(b) Cut
(c) Undo
(d) Redo
(e) Shift
Q9. वेब केम (Web Cam) है:
(a) इनपुट यूनिट डिवाइस
(b) आउटपुट यूनिट डिवाइस
(c) प्रोसेसिंग डिवाइस
(d) इनपुट और आउटपुट डिवाइस
(e) इनमें से कोई नहीं
Q10. हार्डवेयर का कौन सा भाग CPU और बाह्य उपकरणों (peripherals) के मध्य अंतर को कोम्पेंसेट करता है?
(a) स्कैनर
(b) प्रिंटर
(c) वीडियो कार्ड
(d) मदरबोर्ड
(e) इंटरफ़ेस
Solutions:
S1.Ans. (b)
Sol. Analog computers work with varying quantities such as voltage, temperature etc.
S2.Ans. (a)
Sol. The key F12 opens a SaveAs dialog box.
S3.Ans. (e)
Sol. Functions are predefined formulas and are already available in Excel. They are used to compute dynamically the results from Excel data.
S4.Ans.(d)
Sol. A motherboard (sometimes alternatively known as the mainboard, system board, baseboard, planar board or logic board, or colloquially, a mobo) is the main printed circuit board (PCB) found in general purpose microcomputers and other expandable systems.
S5.Ans.(c)
S6. Ans. (d)
Sol. User friendly instructions are easy to understand by the user.
S7. Ans. (c)
Sol. The icons on the toolbars are organized according to function and according to the most commonly used commands in MSWord. The toolbar that usually appears directly below the menu bar is called the Standard Toolbar. The toolbar just below that is called the Formatting Toolbar.
S8. Ans. (c)
Sol. To undo an action Click Undo Button on the Quick Access Toolbar. Keyboard shortcut Press CTRL+Z .
S9. Ans.(a)
Sol. A webcam is a hardware camera and input device that connects to a computer and the Internet and captures either still pictures or motion video of a user or other object.
S10. Ans.(e)
Practice with Crash Course and Online Test Series for ECGC PO 2021:
- ECGC Online Coaching Classes for Probationary Officier 2021
- ECGC PO Mock Tests 2021 – Banking Online Test Series (With Solutions) by Adda247
- ECGC PO 2021 Complete eBooks Kit (English Medium)
Click Here to Register for Bank Exams 2020 Preparation Material