Latest Hindi Banking jobs   »   SBI और IBPS 2020 प्रीलिम्स परीक्षाओं...

SBI और IBPS 2020 प्रीलिम्स परीक्षाओं के लिए रीज़निंग क्विज़ : 20 दिसम्बर, 2020 | Miscellaneous

SBI और IBPS 2020 प्रीलिम्स परीक्षाओं के लिए रीज़निंग क्विज़ : 20 दिसम्बर, 2020 | Miscellaneous | Latest Hindi Banking jobs_3.1

Reasoning Ability section बैंकिंग परीक्षा का एक स्कोरिंग सेक्शन है.  यदि आपके बेसिक्स क्लियर करने के लिए अधिक से अधिक क्विज की प्रैक्टिस करते हैं और स्टडी प्लान को पूरी तरह से फॉलो करते हैं, तो आप इस परीक्षा को आसानी से क्रैक कर सकते हैं. Hindi Bankersadda, SBI और IBPS 2020 प्रीलिम्स परीक्षाओं  के लिए Reasoning Ability क्विज़ में सभी important और  expected प्रश्न उपलब्ध कराता है, जिसे रेगुलर बेसिस पर attempt कर आप अपनी तैयारी को और बेहतर बना सकते हैं. 

आज 20 दिसम्बर, 2020 की क्विज़ Puzzle, Syllogism, Miscellaneous based questions पर आधारित है…

Directions (1-5): दी गई जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए-

एक व्यक्ति सोमवार से शनिवार तक की अवधि के दौरान विभिन्न टेस्ट अर्थात् P, Q, R, S, T और U खरीदता है, वह प्रत्येक दिन केवल एक टेस्ट खरीदता है. प्रत्येक दिन पर विभिन्न गेम अर्थात् लूडो, क्रिकेट, बैडमिंटन, हॉकी, टेनिस, रग्बी खेले गए. टेस्ट R कम से कम तीन टेस्ट पहले ख़रीदा गया और लूडो मंगलवार को खेला गया. बैडमिंटन शुक्रवार को खेला गया. टेस्ट U मंगलवार को खरीदा गया. Q और T दोनों टेस्ट कम से कम एक टेस्ट पहले खरीदा गया. टेस्ट S, टेस्ट R के ठीक बाद ख़रीदा गया. हॉकी सोमवार को नहीं खेला गया. टेस्ट T के बाद कम से कम चार टेस्ट ख़रीदे गए. टेनिस उस दिन खेला गया जिस दिन टेस्ट S खरीदा गया था. क्रिकेट उस दिन के ठीक बाद खेला गया जिस दिन टेस्ट Q ख़रीदा गया था.

Q1. टेस्ट S के बाद कितने टेस्ट ख़रीदे गए थे?  

(a) 1

(b) 3

(c) 2

(d) 4

(e) इनमें से कोई नहीं

Q2. क्रिकेट किस दिन खेला गया था?

(a) शनिवार 

(b) शुक्रवार   

(c) सोमवार   

(d) मंगलवार  

(e) इनमें से कोई नहीं

Q3. टेस्ट P किस दिन ख़रीदा गया?

(a) सोमवार 

(b) मंगलवार 

(c) बुधवार 

(d) शुक्रवार 

(e) शनिवार

Q4. रग्बी निम्नलिखित में से किस दिन खेला गया था?

(a) शनिवार   

(b) शुक्रवार  

(c) मंगलवार 

(d) सोमवार  

(e) इनमें से कोई नहीं

Q5. निम्नलिखित में से कौन-सा सयोंजन असत्य है?

(a) P- क्रिकेट

(b) R- हॉकी

(c) U- लूडो

(d) Q-टेनिस

(e) कोई नहीं 

Directions (6-10): दी गई जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए-

 एक निश्चित कूट भाषा में,

‘Cup the sports tour’ को ‘bx fe fm xp’ के रूप में कूटबद्ध किया जाता है,

‘The Football summer sports’ को ‘fm xp xe kx’ के रूप में कूटबद्ध किया जाता है,

‘Cup sports award Football’ को ‘xi xe fm fe’ के रूप में कूटबद्ध किया जाता है,

‘Seminar tour sports club’ को ‘dx bx lx fm’ के रूप में कूटबद्ध किया जाता है,

Q6. निम्नलिखित में से ‘sports’ के लिए कौन-सा कूट है? 

(a) bx  

(b) xe  

(c) fe

(d) fm

(e) इनमें से कोई नहीं

Q7. निम्नलिखित में से किस शब्द को ‘xp’ के रूप में कूटबद्ध किया गया है?

(a) great

(b) Cup 

(c) the

(d) sports

(e) इनमें से कोई नहीं

Q8. निम्नलिखित में से ‘word Cup’ का क्या कूट हो सकता है?

(a) fe fm

(b) fe kx 

(c) fe xi

(d) fe zx

(e) इनमें से कोई नहीं

Q9. निम्नलिखित में से ‘Football’ को किस रूप में कूटबद्ध किया गया है?

(a) fe

(b) xe

(c) xp

(d) xi

(e) इनमें से कोई नहीं

Q10. निम्नलिखित में से ‘seminar’ का कूट क्या होगा?

(a)dx 

(b) xi  

(c) lx

(d) या तो (a) या (c)

(e) इनमें से कोई नहीं

Directions (11-15): नीचे दिए गये प्रत्येक प्रश्न में कुछ कथन दिए गये हैं जिनके नीचे कुछ निष्कर्ष दिए गए हैं. आपको दिए गए कथनों को सत्य मानना है भले ही वे सर्वज्ञात तथ्यों से भिन्न प्रतीत होते हों. सभी निष्कर्षों का ध्यानपूर्वक अध्यन कीजिये और निर्धारित कीजिये की कौन सा निष्कर्ष दिए गए कथनों का अनुसरण करता है.

Q11. कथन:

केवल कुछ डेट टाइम हैं.

सभी मंथ इयर हैं.

कोई टाइम इयर नहीं है.

निष्कर्ष: 

I. कोई मंथ डेट नहीं है.

II. कुछ इयर के डेट होने की संभावना है.

(a) केवल I अनुसरण करता है

(b) I और II दोनों अनुसरण करते हैं

(c) केवल II अनुसरण करता है

(d) कोई अनुसरण नहीं करता है

(e) इनमें से कोई नहीं

Q12. कथन: 

केवल बैंगनी पीला है.

कुछ बैंगनी हरा है.

कोई नीला बैंगनी नहीं है.

निष्कर्ष: 

I. सभी नीले के हरे होने की संभावना है

II. सभी हरे के पीले होने की संभावना है

(a) केवल I अनुसरण करता है

(b) I और II दोनों अनुसरण करते हैं

(c) केवल II अनुसरण करता है

(d) या तो I या II अनुसरण करता है

(e) कोई अनुसरण नहीं करता है

Q13. कथन:

सभी स्प्रिंग हैप्पी हैं.

कोई हैप्पी जॉय नहीं है.

कोई जॉय मार्च नहीं है.

निष्कर्ष: 

I. कुछ मार्च स्प्रिंग हैं

II. कोई स्प्रिंग मार्च नहीं है

(a) केवल II अनुसरण करता है

(b) I और II दोनों अनुसरण करते हैं

(c) केवल I अनुसरण करता है

(d) या तो I या II अनुसरण करता है

(e) कोई अनुसरण नहीं करता है

Q14. कथन:

केवल कुछ जॉब सैलरी हैं.

कोई पार्टी नाईट नहीं है.

सभी सैलरी पार्टी है.

निष्कर्ष: 

I. सभी नाईट के जॉब होने की संभावना है

II. सभी जॉब के पार्टी होने की संभावना है

(a) केवल I अनुसरण करता है

(b) I और II दोनों अनुसरण करते हैं

(c) या तो I या II अनुसरण करता है

(d) केवल II अनुसरण करता है

(e) इनमें से कोई नहीं

Q15. कथन:

कोई लाभ हानि नहीं है.

कुछ सेल हानि हैं.

केवल कुछ हानि मूल्य हैं.

निष्कर्ष: 

I. कुछ सेल लाभ नहीं हैं

II. कोई लाभ मूल्य नहीं है. 

(a) केवल I अनुसरण करता है

(b) I और II दोनों अनुसरण करते हैं

(c) केवल II अनुसरण करता है

(d) या तो I या II अनुसरण करता है

(e) इनमें से कोई नहीं

SOLUTIONS:                            

SBI और IBPS 2020 प्रीलिम्स परीक्षाओं के लिए रीज़निंग क्विज़ : 20 दिसम्बर, 2020 | Miscellaneous | Latest Hindi Banking jobs_4.1
SBI और IBPS 2020 प्रीलिम्स परीक्षाओं के लिए रीज़निंग क्विज़ : 20 दिसम्बर, 2020 | Miscellaneous | Latest Hindi Banking jobs_5.1

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *