Weekly Current Affairs One-Liners in Hindi | 26th October to 31th October 2020
इस समय दुनिया भर में कोरोना वायरस की महामारी के चलते सभी अपने घरों में बैठे हैं, घर रहकर आगामी परीक्षाओं के लिए तैयारी कर रहे होंगे, आपके पास अब ढेरों अवसर हैं, नए नोटिफिकेशन आने लगे हैं, परीक्षाएं फिर से आयोजित होने लगी हैं, इसलिए अब आपको करेंट अफेयर्स की भी तैयारी करना ज़रूरी है, और हम आपके लिए हर सप्ताह की तरह लेकर आये हैं –Weekly करेंट अफेयर्स वन-लाइनर्स
Adda247 आपको डेली बेसिस पर करेंट अफेयर क्विज़ पब्लिश करता है. अब हम आपकी तैयारी को आसान बनाने के लिए 26 अक्टूबर से 31 अक्टूबर 2020 के Important Events की PDF प्रदान कर रहे हैं, जिसमें पूरे सप्ताह के करंट अफेयर्स दिए जा रहे हैं. करेंट अफेयर्स SBI, IBPS, RRB , SSC, Railways, SEBI Grade-A और अन्य बैंकिंग या इंश्योरेंस परीक्षाओं में General Awareness या सामान्य जागरूकता में बेहतर Marks लाने में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं.
इन्हें भी पढ़ें :
“जनरल अवेयरनेस” सेक्शन में आपकी तैयारी अच्छी हो, तो आप Full Marks लेकर आ सकते हैं, क्योंकि इसमें केवल आपकी नॉलेज ही काम आती है और न ही कोई सोल्व करने का टाइम जाता है. अगर आपने सब कुछ पढ़ा है तो, केवल दस सेकंड में आप एक Question को Solve कर सकते हैं, यह आपके लिए सबसे ज्यादा जरूरी है कि आप अपनी General को Knowledge improve करें. यहाँ वीकली करेंट अफेयर्स वन-लाइनर्स 26 अक्टूबर 2020 से 31 अक्टूबर 2020 तक में शामिल पिछले सप्ताह की कुछ सबसे महत्वपूर्ण समचारों (most important news) की सूची दी गई है :
- PM Modi launched 3 projects in Gujarat
- Bangladesh govt orders ‘no mask, no service’ policy
- Indian Army launches indigenous mobile application SAI
- 3rd India-US 2+2 Ministerial Dialogue begins in New Delhi
- GoI sets up committee to commemorate 400th anniversary of Guru Tegh Bahadur
- 14th Asian Film Awards 2020 announced
वीकली करेंट अफेयर्स वन-लाइनर्स 26 अक्टूबर 2020 से 31 अक्टूबर 2020 तक | Download PDF
करेंट अफेयर्स अक्टूबर 2020 के वन-लाइनर्स प्रश्न और उत्तर (भाग-1): Download PDF in Hindi
SBI CLERK MAINS 2020 | Current Affairs | Financial Awareness & Static GK (Class-9) | Adda247
Click Here to Register for Bank Exams 2020 Preparation Material
Visit Achieversadda.com and participate in discussions with other aspirants and achievers. Get answers to your queries and connect with others on Achieversadda.com