Latest Hindi Banking jobs   »   IBPS 2020 मेंस परीक्षाओं के लिए...

IBPS 2020 मेंस परीक्षाओं के लिए रीज़निंग क्विज़- 30 नवम्बर 2020 | Puzzles और Input-Output

IBPS 2020 मेंस परीक्षाओं के लिए रीज़निंग क्विज़- 30 नवम्बर 2020 | Puzzles और Input-Output | Latest Hindi Banking jobs_3.1

Reasoning Ability section बैंकिंग परीक्षा का एक स्कोरिंग सेक्शन है.  यदि आपके बेसिक्स क्लियर करने के लिए अधिक से अधिक क्विज की प्रैक्टिस करते हैं और स्टडी प्लान को पूरी तरह से फॉलो करते हैं, तो आप इस परीक्षा को आसानी से क्रैक कर सकते हैं. Hindi Bankersadda, IBPS 2020 मेंस परीक्षाओं के लिए Reasoning Ability क्विज़ में सभी important और  expected प्रश्न उपलब्ध कराता है, जिसे रेगुलर बेसिस पर attempt कर आप अपनी तैयारी को और बेहतर बना सकते हैं. 

आज 30 November, 2020 की क्विज़ Puzzles और Input-Output based questions पर आधारित है…

Directions (1-5): दी गई जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए-
आठ व्यक्ति सामाजिक बैठक के लिए एक वृत्ताकार मेज के चारों ओर बैठे हैं। उनमें से कुछ केंद्र के अंदर की ओर तथा उनमें से कुछ केंद्र के बाहर की ओर उन्मुख हैं। वे सभी एक इमारत की विभिन्न मंजिलों पर इस प्रकार रहते हैं कि भूतल की संख्या 1 और शीर्ष मंजिल की संख्या 8 है।  
चौथी मंजिल पर रहने वाला व्यक्ति G के बाएं से दूसरे स्थान पर बैठा है। G और F के मध्य केवल दो व्यक्ति बैठे हैं, F जो चौथी मंजिल के ऊपर एक विषम संख्या वाली मंजिल पर रहता है। F और D के मध्य केवल दो व्यक्ति रहते हैं। E, D के बाएं से तीसरे स्थान पर बैठा है, D जो H की मंजिल के ठीक ऊपर रहता है। E, B के दाएं से दूसरे स्थान पर बैठा है जो H के दाएं से तीसरे स्थान पर बैठा है। G, H का निकटतम पड़ोसी नहीं है। B एक विषम संख्या वाली मंजिल पर रहता है। F के निकटतम पड़ोसी विपरीत दिशा की ओर उन्मुख हैं। B और E के मध्य तीन व्यक्ति रहते हैं। H और H के ठीक नीचे रहने वाले व्यक्ति के मध्य केवल एक व्यक्ति रहता है। A, C की मंजिल के ऊपर रहता है। C, G के दाएं से दूसरे स्थान पर रहता है G जो A के बाएं से तीसरे स्थान पर रहता है। पांचवीं मंजिल पर रहने वाला व्यक्ति A के बाएं से दूसरे स्थान पर बैठा है। H के निकटतम पड़ोसी विपरीत दिशा की ओर उन्मुख हैं। छठी मंजिल पर रहने वाला व्यक्ति E के ठीक दाएं स्थान पर बैठा है। C और E, A की समान दिशा की ओर उन्मुख हैं। G, B के ऊपर और A के नीचे रहता है। B सबसे नीचे वाली मंजिल पर नहीं रहता है। C केंद्र के बाहर की ओर उन्मुख नहीं है।
Q1. निम्नलिखित में से कौन C के दाएं से तीसरे स्थान पर बैठा है? 
(a) H
(b) F
(c) D
(d) B
(e) इनमें से कोई नहीं 
Q2.  निम्नलिखित में से कौन तीसरी मंजिल पर रहता है? 
(a) D की ओर उन्मुख व्यक्ति 
(b) D
(c) C के बाएं से दूसरे स्थान पर बैठा व्यक्ति 
(d) E
(e) इनमें से कोई नहीं
Q3. G और C के मध्य कितने व्यक्ति रहते हैं? 
(a) एक 
(b) दो 
(c) तीन 
(d) तीन से अधिक 
(e) कोई नहीं 
Q4. निम्नलिखित में से कौन C के विपरीत बैठा है? 
(a) पहली मंजिल पर रहने वाला व्यक्ति 
(b) B
(c) F
(d) चौथी मंजिल पर रहने वाला व्यक्ति 
(e) इनमें से कोई नहीं
Q5. निम्नलिखित में से कौन E के दाएं से तीसरे स्थान पर बैठा है? 
(a) G
(b) A
(c) B
(d) D
(e) इनमें से कोई नहीं
Directions (6-8): दी गई जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए- 
छह व्यक्ति A, B, C, D, E और F एक त्रिभुजाकार मेज के चारों ओर इस प्रकार बैठे हैं, तीन व्यक्ति कोनों में अंदर की ओर उन्मुख होकर बैठे हैं तथा तीन व्यक्ति भुजा के मध्य बाहर की ओर उन्मुख होकर बैठे हैं। उनमें से प्रत्येक विभिन्न वेबसाइट अर्थात् मिन्त्रा, जबोंग, नाइका, कूव्स, स्नेपडील और एमेजोन से शॉपिंग करते हैं, लेकिन आवश्यक नहीं कि सभी समान क्रम में हों।
D, C के बाएं से दूसरे स्थान पर बैठा है, C जो एमेजोन से शॉपिंग करता है। D और A के मध्य केवल एक व्यक्ति बैठा है। B मिन्त्रा से शॉपिंग करता है। कूव्स से शॉपिंग करने वाला व्यक्ति, जबोंग से शॉपिंग करने वाले व्यक्ति के बाएं से दूसरे स्थान पर बैठा है। B, एमेजोन से शॉपिंग करने वाले व्यक्ति का निकटतम पड़ोसी नहीं है। A और F कूव्स से शॉपिंग नहीं करते हैं। स्नेपडील से शॉपिंग करने वाला व्यक्ति, E का निकटतम पड़ोसी नहीं है। नाइका से शॉपिंग करने वाला व्यक्ति अंदर की ओर उन्मुख नहीं है।
Q6. निम्नलिखित में से कौन नाइका से शॉपिंग करता है?
(a) D
(b) E
(c) F
(d) B
(e) इनमें से कोई नहीं
Q7. निम्नलिखित में से कौन F के ठीक दाएं स्थान पर बैठा है? 
(a) एमेजोन से शॉपिंग करने वाला व्यक्ति 
(b)  A
(c) जबोंग से शॉपिंग करने वाला व्यक्ति 
(d) D
(e) इनमें से कोई नहीं   
Q8. निम्नलिखित में से कौन कूव्स से शॉपिंग करने वाले व्यक्ति के दाएं से तीसरे स्थान पर बैठा है? 
(a) D
(b) E
(c) A
(d) F
(e) इनमें से कोई नहीं
Directions (9-10): दी गई जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए-
पाँच व्यक्तियों P, Q, R, S और T की विभिन्न ऊंचाई हैं। T, S से लम्बा है। P, Q से लम्बा और R से छोटा है। T, P से छोटा है। S की ऊंचाई 167 सेमी है और Q की ऊंचाई 169 सेमी है। T, Q से लम्बा है।
Q9. निम्नलिखित में से कौन सबसे लम्बा व्यक्ति है? 
(a) R
(b) T
(c) S
(d) वह व्यक्ति जिसकी ऊंचाई 169 सेमी है 
(e) इनमें से कोई नहीं
Q10. यदि P की ऊंचाई 172 सेमी है, तो T की संभावित ऊंचाई क्या हो सकती है? 
(a) 173 सेमी 
(b) 170 सेमी 
(c) 168 सेमी 
(d) 165 सेमी 
(e) इनमें से कोई नहीं
Directions (11-15): एक शब्द और संख्या व्यवस्था मशीन को जब शब्दों और संख्याओं का एक इनपुट दिया जाता है, तो वह प्रत्येक चरण में एक निश्चित नियम का अनुसरण करते हुए उन्हें व्यवस्थित करती है। निम्नलिखित इनपुट और पुनर्व्यवस्था का एक उदहारण है:
इनपुट  : title 44 search 32 94 61 lord member 77 sugar.
चरण I : lord title 44 search 32 61 member 77 sugar 94
चरण II : member lord title 44 search 32 61 sugar 94 77
चरण III : search member lord title 44 32 sugar 94 77 61
चरण IV : sugar search member lord title 32 94 77 61 44
चरण V : title sugar search member lord  94 77 61 44 32
और चरण V उपर्युक्त व्यवस्था का अंतिम चरण है।
ऊपर दिए गए चरणों में अनुसरण किये गए नियमों के अनुसार, निम्नलिखित प्रत्येक प्रश्न में दिए गए इनपुट के लिए उपयुक्त चरण ज्ञात कीजिये.
इनपुट  : 55 king Wear 17 81 Someday rights Turned 37 almost 92 62
Q11. व्यवस्था को पूरा करने के लिए कितने चरणों की आवश्यकता होगी?  
(a) VI 
(b) V 
(c) IV 
(d) VII 
(e) इनमें से कोई नहीं 
Q12. दिया गया आउटपुट, निम्नलिखित में से किस चरण संख्या से सम्बंधित होगा?  
Someday rights king almost Wear 17 Turned 37 92 81 62 55. 
(a) III
(b) II 
(c) VII
(d) IV 
(e) ऐसा कोई चरण नहीं होगा
Q13. निम्नलिखित में से कौन-सा चरण III होगा? 
(a) rights almost 55 king Wear 17 Someday Turned 37 62 92 81.
(b) king rights almost 55 Wear Someday 17 Turned 37 92 81 62. 
(c) 62 rights almost 55 king Wear 17 Someday Turned 37 92 81.
(d) king rights 55 almost Wear 17 Someday Turned 37 92 81 62.
(e) इनमें से कोई नहीं 
Q14. चरण V में, निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द/संख्या दाएं से छठे स्थान पर होगी?  
(a) Someday
(b) 17 
(c) 37
(d) Wear 
(e) इनमें से कोई नहीं
Q15. चरण V में, ‘Turned ’, ‘37’ से सम्बंधित है और ‘Someday’, ‘55’ से सम्बंधित है, तो इसी समान क्रम में ‘rights’ किससे सम्बंधित है?  
(a) 17
(b) 92
(c) 81
(d) 62
(e) 55

SOLUTIONS:

IBPS 2020 मेंस परीक्षाओं के लिए रीज़निंग क्विज़- 30 नवम्बर 2020 | Puzzles और Input-Output | Latest Hindi Banking jobs_4.1

       

IBPS 2020 मेंस परीक्षाओं के लिए रीज़निंग क्विज़- 30 नवम्बर 2020 | Puzzles और Input-Output | Latest Hindi Banking jobs_5.1

                                30 November, 2020 क्वांट रीजनिंग के लिए PDF link

FOR MORE QUIZZES : CLICK HERE 

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *