Latest Hindi Banking jobs   »   14th October 2020 Daily GK Update:...

14th October 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi

14th October 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_2.1
सामान्य जागरूकता अनुभाग किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में कट ऑफ अंक से अधिक अंक प्राप्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. जनरल अवेयरनेस अनुभाग में पूछे गए बैंकिंग जागरूकता और स्टेटिक जागरूकता  प्रश्न मुख्य रूप से कर्रेंट अफेयर्स पर आधारित होते हैं. इसलिए आपको अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए इस अनुभाग को अच्छी तरह से तैयार करने की आवश्यकता है. यहाँ पर 14 अक्टूबर 2020 की सुर्ख़ियों में आने वाली घटनाओं जैसे IMF, RBI, World Standards Day, Axis ACE Credit Card, Amazon Pay आदि से परिचित होने के लिए डेली जीके अपडेट दी गयी है. इन घटनाओं के बारे में पढ़कर आप इन्ही पर आधारित करेंट अफेयर्स क्विज का भी अभ्यास कर सकते हैं !

अंतरराष्ट्रीय समाचार

1. पाक आंतकी गतिविधियों में रोक लगाने में रहा फैल, FATF ने डाला ‘Enhanced Follow Up’ लिस्ट में

14th October 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_3.1

  • फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स (FATF) एशिया पैसिफिक ग्रुप ने पाकिस्तान को अपनी ‘Enhanced Follow Up’ सूची में रखा है। 
  • संगठन ने पाकिस्तान की वर्तमान स्थिति “regular follow-up” को घटाकर “enhanced follow up” कर दिया है। “enhanced follow up” का अर्थ है कि उस देश को अनुपालन की अपनी मासिक रिपोर्ट फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स को सौंपनी होगी। 
  • एफएटीएफ के एशिया प्रशांत समूह ने “पाकिस्तान के आपसी मूल्यांकन” पर “enhanced follow up” नामक अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत की। 
  • इस रिपोर्ट में, फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स द्वारा पाया गया है कि पाकिस्तान की आतंकवाद प्रणाली और आर्थिक रूप से धनशोधन विरोधी लड़ाई का मुकाबला करने में फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स की 40 सिफारिशों में से केवल दो का अनुपालन ही किया है।

उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-

  • एफएटीएफ का मुख्यालय पेरिस, फ्रांस में है.
  • FATF की स्थापना जुलाई 1989 में हुई थी.
  • पाकिस्तान के प्रधानमंत्री: इमरान खान.
  • पाकिस्तान के राष्ट्रपति: आरिफ अल्वी.
  • पाकिस्तान की राजधानी: इस्लामाबाद.

बैंकिंग समाचार

2. RBI ने छोटे व्यवसायों के लिए बैंकों की कुल जोखिम सीमा में की बढ़ोतरी

14th October 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_4.1

  • भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने 50 करोड़ रुपये तक की टर्नओवर वाली कंपनियों के लिए बैंकों की अधिकतम सकल खुदरा जोखिम सीमा को बढ़ाकर 7.5 करोड़ रुपये कर दिया है। 
  • इससे पहले यह सीमा 5 करोड़ रुपये थी। 
  • यह निर्णय छोटे व्यवसायों में ऋण प्रवाह बढ़ाने के लिए लिया गया है। 
  • सभी नए एक्सपोज़र और मौजूदा एक्सपोज़र पर 75 प्रतिशत का जोखिम भार लागू होगा जहाँ बैंकों द्वारा 7.5 करोड़ रुपये की संशोधित सीमा तक वृद्धिशील जोखिम लिया जा सकता है।

उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-

  • RBI के 25 वें गवर्नर: शक्तिकांता दास; मुख्यालय: मुंबई; स्थापित: 1 अप्रैल 1935, कोलकाता.

3. एक्सिस बैंक ने Google pay के साथ मिलकर लॉन्च किया ACE क्रेडिट कार्ड 

14th October 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_5.1

  • एक्सिस बैंक ने डिजिटल अर्थव्यवस्था में उपयोगकर्ताओं की बढ़ती भागीदारी पर ध्यान केंद्रित करने के लिए एक्सिस ACE क्रेडिट कार्ड नामक एक नया एंट्री-लेवल क्रेडिट कार्ड लॉन्च किया है। 
  • यह उपयोगकर्ताओं को एप्लीकेशन से जारी करने के लिए एक सहज, डिजिटल अनुभव दिलाने के लिए लॉन्च किया है। 
  • कार्ड Google पे के सहयोग से लॉन्च किया गया है और यह वीज़ा (सिग्नेचर) प्लेटफॉर्म पर चलेगा।
उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-
  • एक्सिस बैंक मुख्यालय: मुंबई, महाराष्ट्र
  • एक्सिस बैंक के एमडी और सीईओ: अमिताभ चौधरी.

अर्थव्यवस्था समाचार

4. आईएमएफ ने चालू वित्त वर्ष में भारत की जीडीपी 10.3% तक नेगेटिव रहने का जताया अनुमान

14th October 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_6.1

  • वर्ल्ड इकोनॉमिक आउटलुक की रिपोर्ट के अनुसार, अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (International Monetary Fund) ने भारतीय अर्थव्यवस्था के वित्त वर्ष 2020-21 के लिए जारी अपने पूर्व अनुमान को कोविड मामलों में हो रही लगातार वृद्धि के कारण -4.5 प्रतिशत से बढाकर -10.3 प्रतिशत कर दिया है। 
  • हालांकि, आईएमएफ ने वित्त वर्ष 2021-22 में भारत की जीडीपी सबसे तेजी से उभरती हुई अर्थव्यवस्था की स्थिति पाकर 8.8 प्रतिशत की दर से बढ़ने का अनुमान जताया है, जो पहले 6 प्रतिशत आंका गया था। 
  • वहीँ दूसरी ओर, IMF ने 2020 में विश्व अर्थव्यवस्था के 4.4 प्रतिशत नेगेटिव रहने की संभावना जताई है, जिसे पहले -5.2 प्रतिशत आंका गया था।
उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-
  • आईएमएफ मुख्यालय: वाशिंगटन, डी.सी. यू.एस.
  • आईएमएफ के प्रबंध निदेशक और अध्यक्ष: क्रिस्टालिना जॉर्जीवा.
  • आईएमएफ के मुख्य अर्थशास्त्री: गीता गोपीनाथ.

बैठक एवं सम्मलेन

5. वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम ने दावोस में होने वाली वार्षिक बैठक 2021 की जगह में किया बदलाव

14th October 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_7.1

  • विश्व आर्थिक मंच (World Economic Forum) ने अपनी साल 2021 की वार्षिक बैठक को 18 से 21 मई तक स्विट्जरलैंड के लुसर्न-बर्गेनस्टॉक में आयोजित करने की घोषणा की है, जिसे जनवरी के अंत में इसके पारंपरिक स्थल स्की रिजॉर्ट टाउन, दावोस में आयोजित किया जाना था। 
  • COVID-19 महामारी के कारण इसकी पूर्व निर्धारित जगह में बदलाव किया गया है। ल्यूसर्न-बर्गेनस्टॉक में होने वाली वार्षिक बैठक 2021 ‘The Great Reset’ की थीम पर आयोजित की जाएगी। 
  • इस बैठक में दुनिया की सबसे गंभीर चुनौतियों का सामना करने के लिए जरुरी समाधानों पर विचार-विमर्श किया जाएगा।

उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-

  • विश्व आर्थिक मंच मुख्यालय: कोलोन, स्विट्जरलैंड.
  • विश्व आर्थिक मंच के संस्थापक और कार्यकारी अध्यक्ष: क्लाउस श्वाब.
  • विश्व आर्थिक मंच की स्थापना: जनवरी 1971.

नियुक्तियां

6. BharatPe ने अपने अभियान के लिए 11 क्रिकेट स्टार्स को बनाया अपना ब्रांड एंबेसडर 

14th October 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_8.1

  • BharatPe ने ब्रांड एंबेसडर के रूप में 11 क्रिकेट स्टार्स के साथ अपने सबसे प्रभावी टीवी अभियान ‘Team BharatPe’ को शुरू की घोषणा की है। 

  • इस टीवीसी सीरीज़ को जाने-माने बॉलीवुड निर्देशक पुनीत मल्होत्रा द्वारा निर्देशित किया गया है, और जो- “हम है टीम भारतपे – जो देश के हर दुकानदार के साथ है खड़े” का संदेश देता है। 
  • टीम BharatPe में रोहित शर्मा, जसप्रित बुमराह, केएल राहुल, मोहम्मद शमी, रवींद्र जडेजा, सुरेश रैना, श्रेयस अय्यर, पृथ्वी शॉ, संजू सैमसन, युजवेंद्र चहल, और शुभमन गिल शामिल हैं।

समझौता

7. अमेज़न पे ने भारत में डिजिटल पेमेंट्स को बढ़ावा देने के लिए उबर के साथ मिलाया हाथ

14th October 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_9.1

  • ऑनलाइन पेमेंट प्रोसेसिंग सर्विस Amazon Pay और कैब सर्विस प्रोवाइडर टेक्नोलॉजी कंपनी Uber ने भारत में डिजिटल भुगतान को प्रोत्साहित करने के लिए साझेदारी करने की घोषणा की है। 
  • यह पार्टनरशिप अमेज़न पे को उबर ऐप पर भुगतान विकल्प के रूप में जोड़ेगी।
उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-
  • उबेर टेक्नोलॉजीज इंक के सीईओ: दारा खोस्रोशाही.
  • उबेर टेक्नोलॉजीज इंक मुख्यालय: कैलिफोर्निया, संयुक्त राज्य अमेरिका

रक्षा समाचार

8. भारतीय सेना और महाराष्ट्र पुलिस ने किया आतंकवाद विरोधी अभ्यास “सुरक्षा कवच” का आयोजन

14th October 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_10.1

  • भारतीय सेना और महाराष्ट्र पुलिस ने महाराष्ट्र के पुणे के लुल्लानगर में आतंकवाद विरोधी अभ्यास “सुरक्षा कवच” का आयोजन किया। 
  • इस अभ्यास का उद्देश्य पुणे में किसी भी आतंकवादी कार्रवाई का मुकाबला करने के लिए आतंकवाद विरोधी त्वरित प्रतिक्रिया टीमों (anti-terrorist Quick Reaction Teams-QRTs) को सक्रिय करने के लिए सेना और पुलिस दोनों की कवायद और प्रक्रियाओं में तालमेल बिठाना है। 
  • इस अभ्यास में सेना की त्वरित प्रतिक्रिया टीमों, डॉग स्क्वॉड और बम डिस्पोजल टीमों के साथ-साथ आतंकवाद-रोधी दस्ते (एटीएस) और महाराष्ट्र पुलिस की त्वरित प्रतिक्रिया टीम ने हिस्सा लिया।

महत्वपूर्ण दिन

9. विश्व मानक दिवस: 14 अक्टूबर 

14th October 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_11.1

  • विश्व मानक दिवस अथवा अंतर्राष्ट्रीय मानक दिवस हर साल 14 अक्टूबर को विश्व स्तर पर मनाया जाता है। 
  • इस दिन को मनाए जाने का उद्देश्य उपभोक्ताओं, नियामकों और उद्योग के बीच वैश्विक अर्थव्यवस्था के मानकीकरण के महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ाना है।
  • विश्व मानक दिवस 2020 की थीम “Protecting the planet with standards” है.
  • यह दिन अंतर्राष्ट्रीय मानकीकरण निकायों, अंतर्राष्ट्रीय विद्युत तकनीकी आयोग (International Electrotechnical Commission) अंतर्राष्ट्रीय मानकीकरण संगठन (International Organisation for Standards), और अंतर्राष्ट्रीय दूरसंचार संघ (International Telecommunication Union) के सदस्यों के द्वारा प्रत्येक वर्ष विश्व भर में उन हजारों विशेषज्ञों के संयुक्त प्रयास के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने के लिए मनाया जाता है जो स्वैच्छिक रूप से तकनीकी सहमतियाँ विकसित करते हैं, जोकि अंतर्राष्ट्रीय मानक के रूप में प्रकाशित होती हैं। 

उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-

  • इंटरनेशनल आर्गेनाइजेशन ऑफ़ स्टैण्डर्डजेशन मुख्यालय: जिनेवा, स्विट्जरलैंड
  • इंटरनेशनल आर्गेनाइजेशन ऑफ़ स्टैण्डर्डजेशन की स्थापना: 23 फरवरी 1947, लंदन, यूनाइटेड किंगडम।
  • इंटरनेशनल आर्गेनाइजेशन ऑफ़ स्टैण्डर्डजेशन के अध्यक्ष: एड्डी नजोरोगे

निधन

10. बिहार के मंत्री विनोद कुमार सिंह का निधन

14th October 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_12.1

  • बिहार के अति पिछड़ा और अति पिछड़ा वर्ग मंत्री विनोद कुमार सिंह का COVID-19 के कारण का निधन। 
  • वह उत्तरी बिहार के कटिहार जिले के प्राणपुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के विधायक थे और इस निर्वाचन क्षेत्र से तीन बार विधायक चुने गए थे।

11. ओलंपिक के 400 हर्डल्स रेस के चैंपियन चार्ली मूर का निधन

14th October 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_13.1

  • वर्ष 1952 के हेलसिंकी ओलंपिक में चार-मीटर हर्डल्स रेस चैंपियन चार्ली मूर (Charlie Moore) का निधन। 
  • उन्होंने 1952 में बारिश में 400 हर्डल्स रेस जीतकर 50.8 सेकंड में क्वार्टर फाइनल में सेट किए गए ओलंपिक रिकॉर्ड की बराबरी की थी। 
  • इसके अलावा उन्होंने संयुक्त राज्य अमेरिका की 1,600 मीटर रिले टीम के लिए हेलसिंकी में एक रजत पदक भी जीता था। 
  • ओलंपिक के बाद, उन्होंने लंदन में ब्रिटिश एम्पायर गेम्स में 440 हर्डल्स रेस में 51.6 का विश्व रिकॉर्ड बनाया।

विविध समाचार

12. पीएम मोदी ने बालासाहेब विखे पाटिल की आत्मकथा का किया विमोचन 

14th October 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_14.1

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. बालासाहेब विखे पाटिल की आत्मकथा का विमोचन किया। 
  • डॉ. पाटिल की आत्मकथा का शीर्षक ‘देह वीचवा करणी’ है, जिसका अर्थ “अपना जीवन किसी नेक काम के लिए समर्पित कर देना है। 
  • डॉ. पाटिल कई बार लोकसभा के सदस्य भी रहे थे। उनका साल 2016 में 84 साल की उम्र में निधन हो गया।
  • इसके अलावा प्रधानमंत्री ने प्रवर रूरल शिक्षा सोसाइटी का नाम बदलकर उनके नाम पर ‘लोकनेते डॉ. बालासाहेब विखे पाटिल प्रवर रूरल एजुकेशन सोसाइटी’ कर दिया। 
  • इस सोसाइटी की स्थापना अहमदनगर के लोनी जिले में ग्रामीण लोगों को विश्व स्तरीय शिक्षा प्रदान करने और बालिकाओं  को सशक्त बनाने के उद्देश्य से की गई थी।
 

वीकली करेंट अफेयर्स वन-लाइनर्स 05 अक्टूबर से 11 अक्टूबर 2020 तक | Download PDF

The Hindu Review September 2020 : हिन्दू रिव्यू सितम्बर 2020, Download PDF

14th October 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_15.1

14th October Current Affairs 2020 | Current Affairs Today | Daily Current Affairs 2020

Click Here to Register for Bank Exams 2020 Preparation Material

Visit Achieversadda.com and participate in discussions with other aspirants and achievers. Get answers to your queries and connect with others on Achieversadda.com

14th October 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_16.1

All the Best BA’ians for RBI Assistant Mains!

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *