Latest Hindi Banking jobs   »   Current Affairs Quiz 03 सितम्बर 2020:...

Current Affairs Quiz 03 सितम्बर 2020: Lebanon, LiGo, Press Trust of India, CBDT, Hindustan Shipyard Limited

Current Affairs Quiz 03 सितम्बर 2020: Lebanon, LiGo, Press Trust of India, CBDT, Hindustan Shipyard Limited | Latest Hindi Banking jobs_3.1CURRENT AFFAIRS QUESTIONS FOR BANKING EXAMS 

करेंट अफेयर्स हर प्रतियोगी परीक्षा में सबसे महत्वपूर्ण हैं। यह एक ऐसा सेक्शन जिसमे ध्यान देने पर अच्छा स्कोर किया जा सकता है। करंट अफेयर्स बँकिंग क्षेत्र की महत्वपूर्ण परीक्षाओं के लिए गेम-चेंजर साबित हो सकता है। बैंकिंग परीक्षा में पूछे जाने वाले अधिकांश प्रश्न वर्तमान घटनाओं पर आधारित होते हैं। बैंकर्सअड्डा पर हाल ही घटनाओं से सम्बंधित प्रश्नों को हल करने में आपकी मदद करने के लिए प्रत्येक सप्ताह weekly one linner  और हर महीने हिंदू रिव्यू प्रदान की जाती है। आप बैंकिंग परीक्षा के लिए यहाँ दी गई करेंट अफेयर्स  प्रश्नावली का हल करें और देखें कि आप आगामी परीक्षाओं के लिए कितने तैयार हैं। Current Affairs Quiz 03 सितम्बर 2020 प्रश्नावली हाल ही की कुछ महत्वपूर्ण घटनाओं जैसे – Lebanon, LiGo, Press Trust of India, CBDT, Hindustan Shipyard Limited आदि पर आधारित हैं






Q1. रक्षा मंत्रालय के अधिग्रहण विंग ने  मैसर्स भारत अर्थ मूवर्स लिमिटेड (BEML), मैसर्स टाटा पावर कंपनी लिमिटेड (TPCL) और मैसर्स लार्सन एंड टुब्रो (L&T) के साथ ______ के अनुबंध पर हस्ताक्षर किए हैं।
(a) 4000 करोड़ रु
(b) 4580 करोड़ रु
(c) 3880 करोड़ रु
(d) 2580 करोड़ रु
(e) 1600 करोड़ रु

Q2. निम्नलिखित में से किसे प्रेस ट्रस्ट ऑफ इंडिया (PTI) के नए अध्यक्ष के रूप में चुना गया है?
(a) अवीक सरकार
(b) केएस धतवालिया
(c) प्रेम प्रकाश
(d) बिधान चंद्र रॉय
(e) सुरेश नाम्बत

Q3. उस व्यक्ति का नाम बताइए, जिसका केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड के अध्यक्ष के रूप में कार्यकाल भारत सरकार द्वारा छह महीने के लिए बढ़ा दिया गया है।
(a) अमिताभ कांत
(b) अरविंद पनागरिया
(c) प्रमोद चंद्र मोदी
(d) बिबेक देबरॉय
(e) राजीव कुमार

Q4. उस व्यक्ति का नाम बताइए, जो सशस्त्र बल मुख्यालय सिविल सेवा (AFHQ CS) संवर्ग के प्रभावी उपयोग की समीक्षा करने के लिए स्थापित की गई 3 सदस्यीय समिति का प्रमुख होगा।
(a) लेफ्टिनेंट जनरल शेखरकर
(b) लेफ्टिनेंट जनरल अनिल चौहान
(c) लेफ्टिनेंट जनरल सीपी मोहंती
(d) लेफ्टिनेंट जनरल इकरूप सिंह घुमन
(e) लेफ्टिनेंट जनरल आरपी सिंह

Q5. उस प्रसिद्ध भारतीय हृदय रोग विशेषज्ञ का नाम बताइए, जिनका हाल ही में निधन हो गया। वह भारत की पहली महिला कार्डियोलॉजिस्ट थीं और वे “गॉड मदर ऑफ कार्डियोलॉजी” के नाम से भी लोकप्रिय थीं।
(a) डॉ. नीलम कलेर
(b) डॉ. एस पद्मावती
(c) डॉ. इंदिरा हिंदुजा
(d) डॉ. शशि वाधवा
(e) डॉ. कामिनी ए. राव

Q6. देश में साइक्लिंग की संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए, साइक्लिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (CFI) किस वर्ष में पहली बार साइक्लिंग शिखर सम्मेलन की मेजबानी करेगा?
(a) 2024
(b) 2023
(c) 2022
(d) 2021
(e) 2020

Q7. बॉलीवुड फिल्म निर्माता का नाम बताइए, जिन्होंने “द बिग थॉट्स ऑफ लिटिल लव” नामक पुस्तक लिखी है।
(a) अनुराग कश्यप
(b) महेश भट्ट
(c) श्याम बेनेगल
(d) हंसल मेहता
(e) करण जौहर

Q8. निम्नलिखित में से किसने हाल ही में आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में स्थित रक्षा शिपबिल्डर हिंदुस्तान शिपयार्ड लिमिटेड (HSL) के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक के रूप में पदभार ग्रहण किया है?
(a) हेमंत खत्री
(b) आर। माधवन
(c) डी। राजकुमार
(d) अजीत कुमार मोहंती
(e) राजीव मोदी

Q9. निम्नलिखित में से किस बीमा कंपनी द्वारा  गूगल असिस्टेंट पर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस संचालित वॉयस चैटबोट “LiGo” पेश किया गया है?
(a) एचडीएफसी लाइफ लिमिटेड
(b) मैक्स लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड
(c) आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड
(d) स्टार हेल्थ एंड एलाइड इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड
(e) एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस

Q10. आईआईटी बॉम्बे के छात्रों द्वारा हाल ही में लॉन्च किए गए फ्री-ऑफ-कॉस्ट मोबाइल स्कैनर एप्लिकेशन का नाम बताएं।
(a) CAM Scanner
(b) AIR Scanner
(c) View Scanner
(d) Water Scanner
(e) Phone Scanner

Q11. उस व्यक्ति का नाम बताइए, जिसे लेबनान का प्रधानमंत्री नियुक्त किया गया है।
(a) फैज़ अल-सरराज
(b) इमाद ख़ामिस
(c) हसन रूहानी
(d) मुस्तफा अदीब
(e) उमर रज्जाज़

Q12. साइक्लिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (CFI) 2021 में दिल्ली, मुंबई और ________ में साइक्लिंग समिट की मेजबानी करेगा।
(a) बैंगलोर
(b) चेन्नई
(c) लखनऊ
(d) शिमला
(e) अहमदाबाद

Q13. उस संस्थान का नाम बताइए, जिसके छात्रों द्वारा एक फ्री मोबाइल स्कैनर एप्लीकेशन “AIR Scanner” लॉन्च की गई है।
(a) IIT दिल्ली
(b) IIT रुड़की
(c) IIT गुवाहाटी
(d) IIT मंडी
(e) IIT बॉम्बे

Q14. निम्नलिखित में से लेबनान की राजधानी कौन-सी है?
(a) दमिश्क
(b) त्रिपोली
(c) बेरूत
(d) तेहरान
(e) अंकारा

Q15. हाल ही में आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड द्वारा गूगल असिस्टेंट पर लॉन्च किए गए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस संचालित वॉयस चैटबोट का नाम बताइए.
(a) IGo
(b) LiGo
(c) Eego
(d) ChatGo
(e) ICICIGo

वीकली करेंट अफेयर्स वन-लाइनर्स 24 अगस्त से 30 अगस्त 2020 तक | Download PDF

करेंट अफेयर्स One Liner Questions and Answers of AUGUST 2020 (Part-1): Download PDF in Hindi 

Solutions

S1. Ans.(d)
Sol. Acquisition Wing of Ministry of Defence (MoD) has signed a contract worth Rs 2580 Cr with M/s. Bharat Earth Movers Ltd. (BEML), M/s. Tata Power Company Ltd. (TPCL) and M/s. Larsen & Toubro (L&T).

S2. Ans.(a)
Sol. Aveek Sarkar has been elected as the chairman of Press Trust of India (PTI).

S3. Ans.(c)
Sol. The government of India has extended the term of Central Board of Direct Taxes (CBDT) chairman Pramod Chandra Mody by six months.

S4. Ans.(a)
Sol. A 3-member committee headed by Lt. Gen. Shekatkar (retired) has been set up to review the effective utilisation of the Armed Forces Headquarters Civil Services (AFHQ CS) cadre.

S5. Ans.(b)
Sol. Noted cardiologist, Dr S Padmavati passed away. She was the first female cardiologist of India and was popularly known as ”God Mother of Cardiology”.

S6. Ans.(d)
Sol. To promote the culture of cycling in the country, the Cycling Federation of India (CFI) will host the first-ever Cycling Summit in 2021.

S7. Ans.(e)
Sol. Bollywood Filmmaker, Karan Johar has authored a book titled “The Big Thoughts of Little Luv”.

S8. Ans.(a)
Sol. Retired Commodore, Hemant Khatri has assumed charge as the Chairman and Managing Director of defence shipbuilder Hindustan Shipyard Ltd (HSL) at Visakhapatnam, Andhra Pradesh.

S9. Ans.(c)
Sol. ICICI Prudential Life Insurance Company Limited has introduced an Artificial intelligence (AI)-powered voice chatbot, “LiGo”, on Google Assistant.

S10. Ans.(b)
Sol. IIT Bombay students have launched a free-of-cost mobile scanner application “AIR Scanner”.

S11. Ans.(d)
Sol. Mustapha Adib has been appointed as the Prime Minister of Lebanon.

S12. Ans.(a)
Sol. The Cycling Federation of India (CFI) will host the Cycling Summit in 2021 in Delhi, Mumbai, and Bangalore.

S13. Ans.(e)
Sol. IIT Bombay students have launched a free-of-cost mobile scanner application “AIR Scanner”.

S14. Ans.(c)
Sol. The Capital of Lebanon is “Beirut”.

S15. Ans.(b)
Sol. ICICI Prudential Life Insurance Company Limited has introduced an Artificial intelligence (AI)-powered voice chatbot, “LiGo”, on Google Assistant.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *