Latest Hindi Banking jobs   »   Bank PO Salary : किस बैंक...

Bank PO Salary : किस बैंक पीओ को सबसे अधिक वेतन मिलता है?

Bank PO Salary : किस बैंक पीओ को सबसे अधिक वेतन मिलता है? | Latest Hindi Banking jobs_2.1

Which Bank PO Gets Highest Salary?

अगर आप बैंकिंग सेक्टर में जॉब करना चाहते हैं तो एक प्रश्न आपके दिमाग में अवश्य आया होगा कि कौन से  बैंक PO को सबसे वेतन मिलता है? प्रत्येक व्यक्ति जीवन में एक बेहतर सैलरी वाली नौकरी को अपने करियर के रूप में चुनना चाहता है. ऐसे ही   Public Sector bank में जो उम्मीदवार PO के रूप में भर्ती होने की इच्छा रखते हैं, वह भी यह जानना चाहते हैं कि किस Bank PO को सबसे अधिक वेतन मिलता है. सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक, निजी क्षेत्र के बैंक, क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक और सहकारी बैंक सभी बैंक अपने कर्मचारियों को एक शानदार वेतन प्रदान करता है और इस लेख के माध्यम से हम इन्हीं बैंकों की विस्तार से चर्चा करेंगे. 

Click here to Buy IBPS-PO Study Material

Which Bank PO Gets Highest Salary?

Public Sector Banks – सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक

IBPS परीक्षाओं के माध्यम से Public sector banks में उम्मीदवारों की भर्ती की जाती है, इस लिए जो सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में PO के रूप में भर्ती होना चाहते हैं, उन्हें IBPS PO recruitment process से गुजरना पड़ेगा. सार्वजनिक क्षेत्र के सबसे बड़े बैंक SBI में भर्ती के लिए भर्ती परीक्षाएं SBI अलग से आयोजित करता है, SBI के अलावा अन्य सभी सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में भर्ती परीक्षाओं का आयोजन IBPS करता है. हम इन दोनों बैंकों पीओ के वेतन पर चर्चा करेंगे.

IBPS PO 2020 Notification PDF Out: Apply online for IBPS PO Exam @ibps.in IBPS PO 2020 Exam Dates : प्रीलिम्स और मेंस परीक्षा तिथि IBPS POपरीक्षा पैटर्न और प्रीलिम्स + मेन्स का सब्जेक्ट-वाइज विस्तृत सिलेबस IBPS PO 2020 : कैसे शुरू करें IBPS PO परीक्षा की तैयारी?


IBPS PO Salary:

Basic Pay 23,700
Special Allowance 1,836.75
DA 10,163.63
CCA 870
Total (without HRA) 36,570.38
HRA 2,133.00
Gross with HRA 38,703.38


SBI PO Salary:

Basic Pay Rs 27620/- ( Increment in 4 stages-1st Increment- Rs. 23700-980/72nd Increment-Rs. 30560-1145/2

 

3rd Increment- Rs. 32850-1310/7

4th Increment- Rs. 42020

Dearness Allowance (DA) 46.9% of the Basic Pay (Revised Quarterly)
(CCA) This varies with the place of posting at 4% or 3%.
HRA 9%, 8% or 7% (Depends on the place of posting)
Furniture Allowance Rs. 120000/-
Medical Insurance 100% medical coverage for SBI employees and 75% for their family members
Travelling Allowance For official travels, reimbursement of AC 2-tier fare is provided
Petrol Rs. 1100-1250

जैसा कि आप देख सकते हैं कि  SBI PO Officer का वेतन IBPS PO Officer से अधिक है. इसके अलावा, एसबीआई पीओ का वेतन पोस्ट करने के स्थान के कारण बहुत भिन्न होता है और इसलिए एसबीआई के दो पीओ अधिकारी का वेतन समान नहीं होता है.


IBPS PO की सैलरी? IBPS PO प्रीलिम्स स्टडी प्लान

IBPS PO Vacancy 2020: प्रोबेशनरी ऑफिसर के लिए कुल 1417 रिक्तियां

 IBPS PO Previous Year Cut off


Regional Rural Banks : क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक

इसके बाद रीजनल रूरल बैंक PO आता है, जिसे ऑफिसर स्केल- I भी कहा जाता है. RRB PO का वेतन IBPS PO अधिकारी और SBI PO अधिकारी की तुलना में काफी कम है. इसका एक कारण पोस्टिंग स्थान (posting location) है जो आमतौर पर ग्रामीण या अर्ध-ग्रामीण होते हैं.

IBPS RRB PO Salary 

IBPS RRB Salary Allowances 
Basic Pay 23700/-
Dearness Allowance 46.5% of the basic pay.
House Rent Allowance
  • For Rural Areas: 5% of the basic pay
  • For Semi-urban Areas: 7.5% of the basic pay
  • For Urban Areas: 10% of the basic pay
Special Allowances 7.75% of the basic pay.
 Gross Salary 36k-42k


Cooperative Banks : सहकारी बैंक

सहकारी बैंक मूल रूप से सोसाइटी बैंक हैं और IBPS PO, SBI PO या RRB PO की तुलना में कम वेतन मिलता हैं. इन बैंकों को भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा विनियमित किया जाता है और एक सहकारी बैंक अधिकारी का वेतन लगभग 30,000 रुपये है.

सहकारी बैंक अधिकारी को महान वेतन नहीं मिलने का एक कारण यह है कि वे मुख्य रूप से लघु उद्योग और स्व-नियोजित श्रमिकों की सेवा करते हैं.

या भी देखें 

Private Sector Banks : निजी क्षेत्र के बैंक

यह बैंकों की अंतिम श्रेणी है और यहां वेतन सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों जितना अच्छा  नहीं है. एक अच्छे निजी क्षेत्र के बैंक में, पीओ 35,000 तक का वेतन प्राप्त कर सकता है. निजी क्षेत्र के बैंकों में PO भी recruitment process के माध्यम से या कुछ regular course  के माध्यम से भर्ती किए जाते हैं और अक्सर प्लेसमेंट इंटर्नशिप के साथ शुरू होती हैं और बाद में उसी बैंक में नौकरी की पेशकश करते हैं. कुछ बैंक जो अपने various courses के माध्यम से उम्मीदवारों को नियुक्त करते हैं वे हैं ICICI, Laxmi Vilas Bank आदि. 


हमें उम्मीद है कि उपरोक्त जानकारी आपके लिए यह तय करने में सहायक होगी कि आप किस प्रकार के बैंक में जाना चाहते हैं. बैंक या अन्य सरकारी नौकरी सम्बन्धी अधिक जानकारी के लिए हिंदी बैंकर्सअड्डा के साथ जुड़े रहें. 


Click Here to Register for Bank Exams 2020 Preparation Material

नोटिफिकेशन, रिक्तियों, पात्रता, परीक्षा पैटर्न, पाठ्यक्रम और आगामी बैंक और बीमा परीक्षाओं से संबंधित सभी अपडेट देखें:

Bank PO Salary : किस बैंक पीओ को सबसे अधिक वेतन मिलता है? | Latest Hindi Banking jobs_3.1

Bank PO Salary : किस बैंक पीओ को सबसे अधिक वेतन मिलता है? | Latest Hindi Banking jobs_4.1