Latest Hindi Banking jobs   »   IBPS Eligibility : जानिये IBPS बैंक...

IBPS Eligibility : जानिये IBPS बैंक परीक्षाओं के लिए पात्रता मापदंड

 

IBPS Eligibility : जानिये IBPS बैंक परीक्षाओं के लिए पात्रता मापदंड | Latest Hindi Banking jobs_2.1

What Is Eligibility for Bank Exams? 

 IBPS Bank Job Eligibility :  IBPS हर साल सरकारी बैंकों में उम्मीदवारों की भर्ती के लिए वर्ष में अनेक परीक्षाओं का आयोजन करता हैं. लाखों स्टूडेंट्स का सपना है कि IBPS रिक्रूटमेंट के माध्यम से बैंकिंग सेक्टर में अपना करियर बना सकें. बैंकिंग सेक्टर एक प्रतिष्ठित सेक्टर माना जाता है, क्योंकि यहाँ जॉब सिक्योरिटी के साथ-साथ अच्छा वेतन और भत्ता भी होता है. आज जैसे महाल में तो जॉब सिक्योरिटी होना ही सबसे अहम बात है, क्योंकि हम सभी जानते हैं कि प्राइवेट सेक्टर में काम करने वाले हजारों लोगों की लॉकडाउन के चलते नौकरी चली गयी. भविष्य में हर युवा ऐसे समय में खुद की जॉब सिक्योरिटी ही चाहेगा.तो, इस आर्टिकल में हम आपको बतायेंगे कि IBPS jobs में कौन आवेदन कर सकता है?  इसके लिए क्या योग्यता होती है 


IBPS ने मुख्य तौर पर इन तीन पदों के लिए notification जारी किया है  :

Clerical (क्लर्क) – इस job profile में देखें, तो इसमें क्लर्क, क्लर्क-कम-कैशियर, टाइपिस्ट, स्टेनो, एग्रीकल्चरल क्लर्क, डाटा एंट्री ऑपरेटर और टेलीफोन ऑपरेटर के पद शामिल हैं  

PO (पीओ) – यह entry level की officer position होती है और कोई भी Fresher इस पोस्ट के लिए आवेदन कर सकता है। इसमें प्रावधान है कि चयनित उम्मीदवारों को दो वर्ष की परिवीक्षा अवधि यानी probation period से गुजरना पड़ता है।

SO (एसओ)- अपने संबंधित डोमेन में उत्कृष्ट और विशिष्ट अधिकारी (skilled and specialized officers) रखने वाले उम्मीदवारों को इस पद पर भर्ती किया जाता है।

IBPS क्लर्क: पात्रता मानदंड (IBPS Clerk: Eligibility Criteria) :

जो अभ्यर्थी आईबीपीएस क्लर्क 2020 (IBPS Clerk 2020) की भर्ती प्रक्रिया के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उनके लिए पात्रता मानदंड  (eligibility criteria) नीचे दिए गए हैं : 

  • आईबीपीएस द्वारा जारी किये गये नोटिफिकेशन के अनुसार, उम्मीदवार को भारत का नागरिक होना चाहिए।
  • आईबीपीएस द्वारा जारी  किये गये नोटिफिकेशन के अनुसार, यदि उम्मीदवार क्लर्क पद के लिए आवेदन करना चाहता है, तो उसे किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक होना चाहिए।
  • IBPS द्वारा जारी  किये गये नोटिफिकेशन के अनुसार, उम्मीदवार की आयु 18-28 वर्ष के बीच होनी चाहिए और SC / ST / OBC / PH या किसी अन्य आरक्षित वर्ग के लिए आयु सीमा में छूट के अधीन होनी चाहिए।
  • जैसा कि हमारे कुछ चयनित छात्रों ने सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में बताया है, उनकी पोस्टिंग के आधार पर प्रति वर्ष 20-25k एंट्री लेवल के क्लर्कों के लिए औसत वेतन है।

    Also Read,

    List of Presidents

    List of Prime Ministers

    Largest State of India

    Governers of RBI

    What is PMJDY
    ?

    List of Cabinet Ministers

    National Security Act

    Chief Election Commissioner of India

     

IBPS PO: योग्यता मानदंड (Eligibility Criteria) 

जो अभ्यर्थी IBPS PO 2020 की भर्ती प्रक्रिया के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उनके लिए पात्रता मानदंड  (eligibility criteria) नीचे दिए गए हैं : 

  • आईबीपीएस द्वारा जारी किये गये नोटिफिकेशन के अनुसार, उम्मीदवार को भारत का नागरिक होना चाहिए।
  • आईबीपीएस द्वारा जारी किये गये नोटिफिकेशन के अनुसार, परिवीक्षा अधिकारी (PO) के पद के लिए, उम्मीदवार की आयु कम से कम 21 वर्ष और अधिकतम 30 वर्ष होनी चाहिए।
  • IBPS द्वारा जारी किये गये नोटिफिकेशन के अनुसार, उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री होनी चाहिए।
  • आईबीपीएस द्वारा जारी किये गये नोटिफिकेशन के अनुसार, उम्मीदवार को कंप्यूटर और विशेष रूप से एमएस ऑफिस (MS Office) का ज्ञान होना आवश्यक है।

हमारे कुछ चयनित छात्रों के अनुसार, सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में PO द्वारा प्राप्त औसत वेतन  40,000 से 44,000 रु. प्रति वर्ष  होता है और उन्हें अन्य लाभ भी दिए जाते हैं.

Also Read,

 

IBPS SO: योग्यता मानदंड (Eligibility Criteria) 

जो अभ्यर्थी IBPS SO 2020 पद के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उनके लिए पात्रता मानदंड  (eligibility criteria) नीचे दिए गए हैं :  

आम तौर पर अधिकतर candidates इन Streams के लिए apply करते हैं :

  • Agriculture Field Officer (Scale-I)
  • Marketing Officer (Scale-I)
  • IT Officer (Scale-I)
  • Law Officer (Scale-I)
  • HR/Personnel Officer (Scale-I)
  • राजभाषा अधिकारी (Scale-I)

अलग-अलग स्ट्रीम्स (stream wise) के अनुसार स्पेशलिस्ट ऑफिसर्स के लिए योग्यता मानदंड (Eligiblity criteria ) भी अलग-अलग ही होते हैं :


क्रम  पद   शैक्षणिक योग्यताएं  
1. I.T. Officer (Scale I) 1)Four years of engineering/Technology degree in Computer Science/IT/Computer Application/Electronics and Communication Engineering/Electronics and Telecommunication/ Electronics and Instrumentation OR
2) Post Graduate Degree in Computer Science/IT/Computer Application/Electronics and Communication Engineering/Electronics and Telecommunication/ Electronics and Instrumentation OR
Graduates having passed DOEACC ‘B’ level exam
2. Agricultural Field Officer (Scale-I) 4 years graduation degree in agriculture/ Horticulture/ Animal Husbandry/ Veterinary Science/ dairy Science/ Agricultural engineering/ Fishery Science/ Pisciculture/ Agri Marketing and cooperation/ Co-Operation and Banking/ Agro-Forestry
3. Rajbhasha Adhikari (Scale I) Post Graduate in Hindi with English as a subject at the graduation or degree level OR Post-Graduate Degree in Sanskrit with English and Hindi as a subject at graduation level
4. Law Officer (Scale I) A bachelor’s degree in Law and enrolled as an advocate with Bar Council
5. HR/Personnel Officer (Scale I) Graduate and Full Time Post Graduate Degree or Full-time Diploma in Personnel Management/ Industrial Relation/ HR/ HRD/ Social Work/ Labour Law
6. Marketing Officer (Scale I) Graduate and Full-Time MMS (Marketing)/ MBA (Marketing)/Full time PGDBA/ PGDBM with specialization in Marketing

 

Click Here to Register for Bank Exams 2020 Preparation Material


 Achieversadda.com पर जाएं और अन्य एस्पिरेंट्स और अचीवर्स के साथ चर्चा में भाग लें. अपने प्रश्नों के उत्तर प्राप्त करें और Achieversadda.com पर जुड़ें.

नोटिफिकेशन, रिक्तियों, पात्रता, परीक्षा पैटर्न, पाठ्यक्रम और आगामी बैंक और बीमा परीक्षाओं से संबंधित सभी अपडेट देखें:


IBPS Eligibility : जानिये IBPS बैंक परीक्षाओं के लिए पात्रता मापदंड | Latest Hindi Banking jobs_3.1