Latest Hindi Banking jobs   »   IBPS RRB PO prelims Expected Good...

IBPS RRB PO prelims Expected Good Attempts : जानिए RRB PO और Clerk प्रीलिम्स परीक्षा के लिए अच्छे प्रयास

 IBPS RRB PO prelims Expected Good Attempts : जानिए RRB PO और Clerk प्रीलिम्स परीक्षा के लिए अच्छे प्रयास | Latest Hindi Banking jobs_3.1

What Should Be Expected Good Attempts For IBPS RRB PO And Clerk Prelims Exams?

IBPS RRB PO & Clerk Good Attempts- जैसे की आप सभी जानते हैं कि IBPS RRB PO prelims admit card 2020 जारी हो गया है,  IBPS RRB PO परीक्षा का आयोजन आगामी 12 और 13 सितम्बर को होने वाला है. ऐसे में  स्टूडेंट्स के मन में एक ही सवाल होगा कि IBPS RRB PO expected good attempts क्या होने चाहिए? ध्यान देने वाली एक महत्वपूर्ण बात यह है कि गुड अटेम्प्ट की संख्या परीक्षा के स्तर और छात्रों के औसत प्रदर्शन (level of exam and also the average performance) के साथ अलग-अलग हो सकती है। Normalization एक अन्य factorहै, जो एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है और इसलिए हम पिछले वर्ष के कट-ऑफ और रिक्तियों (previous year Cut-off and Vacancies) के आधार पर अच्छे प्रयासों (good attempts) की संख्या से समझ सकते हैं.  यहाँ हम Expected Good Attempts की विस्तृत चर्चा करेंगे

जो उम्मीदवार कल 12 सितम्बर या 13 सितम्बर को परीक्षा में बैठने वाले हैं, उन्हें यहाँ से  IBPS RRB admit card 2020 डाउनलोड करके उसका प्रिंटआउट ले लेना चाहिए. आपको यह बात ध्यान रखनी चाहिए कि एडमिट कार्ड के बिना आपको परीक्षा हॉल में जाने की अनुमति नहीं मिलेगी. 





यह भी देखें – 

IBPS RRB Exam Guidelines 2020 : सोशल डिस्टेंसिंग के साथ होगी परीक्षा, रूल्स करने होंगे फॉलो, IBPS RRB Exam Date 2020 : अब 12 सितम्बर को ही होगी IBPS RRB परीक्षा IBPS RRB PO 2020 Prelims Exam : प्रीलिम्स परीक्षा के लिए लास्ट मिनट टिप्स

IBPS RRB 2018-19: Previous Year’s Vacancies

Year

IBPS RRB PO

IBPS RRB Clerk

2019

3352

5249

2018

3312

3688

रिक्तियों की संख्या के आधार पर गुड अटेम्प्ट्स के साथ-साथ कट-ऑफ भी बदलती रहती है। अगर एक स्टेट में vacancies की संख्या अधिक है तो  good attempts कम और vice- versa होंगे.

यह भी पढ़ें 

IBPS RRB 2018-19: Previous Year’s Good Attempts

Year

IBPS RRB PO

IBPS RRB Clerk

2019

56-62

70-74

2018

51-56

67-69

ऊपर हमने पिछले दो सालों के IBPS RRB PO & IBPS RRB Clerk के Good attempts दिए हैं, जो सभी शिफ्ट के लिए  generalize good attempts हो सकते हैं, जिन्हें आप अपने स्टेट के अनुसार, +5 या -5 जोड़ या घटा सकते हैं. IBPS RRB PO & IBPS RRB Clerk good attempts varies state wise as well यानी Good attempts राज्यों के अनुसार अलग- अलग भी हो सकते हैं. 2019 के Good attempts की बात की जाए, तो वे साल 2018 के good attempts से अधिक्त थे, क्योंकि जो competition है, वो tough होने के साथ-साथ बढ़ भी रहा है. और इसी के आधार पर हम मान सकते हैं कि इस साल भी good attempts कहीं न कहीं इन दिए गये good attempts से ज्यादा भी हो सकते हैं.

IBPS RRB Vacancy 2020: 10000+ Vacancies for RRB PO and Clerk Post


IBPS RRB PO: Previous Year’s Cut-Off

Given below is the IBPS RRB PO previous year’s cut off for your better understanding that how it plays an important role in next year’s good attempts:


State

Cut-off 2018

Cut-Off 2019

Uttar Pradesh

50.00

58.75

Haryana

57.00

64.50

Maharashtra

47.50

56

Karnataka

44.25

46.25

Gujarat

48.25

43.50

Telangana

45.25

54

Bihar

45.00

58

Andhra Pradesh

52.50

65

Uttarakhand

54.00

55.75

Odisha

50.50

55.75

Himachal Pradesh

59.75

59.75

Tamil Nadu

43.25

55.25

Rajasthan

50.50

58.50

West Bengal

48.50

55.25

Punjab

54.75

63.50

Chhattisgarh

53.50

55.50

Jammu & Kashmir

47.25

55.25

जैसा कि आप देख सकते हैं कि साल 2019 की cut-off, साल 2018 की cut-off से ज्यादा थी, इसका एक सबसे बड़ा reason परीक्षा का स्तर भी हो सकता है. साल 2018 के good attempts कम इसीलिए थे, क्योंकि level of exam, अगले साल 2019 के  level of exam से ज्यादा था. इसका एक और फेक्टर number of vacancies भी माना जा सकता है. उन राज्यों में  cut-off ज्यादा होती है, जिनमें vacancies की संख्या पिछले वर्षों की तुलना में घटाई गयी हों.  


IBPS RRB Clerk: Previous Year Cut Off


हम नीचे IBPS RRB Clerk Prelims के पिछले दो सालों की cut-off दे रहे हैं. इससे आप इस साल अपने  number of good attempts के बारे में better understanding हो सकेगी :

State Cut-off 2018 Cut Off 2019
Uttar Pradesh 70.75 74
Haryana 76.25 76
Madhya Pradesh 70.50 68.25
Himachal Pradesh 77.50 71
Punjab 74.75 77.50
Rajasthan 73.00 75.25
Bihar 70.25 74.25
Odisha 71.25 73.75
Gujarat 69.75 63.50
Andhra Pradesh 72.50 71.50
West Bengal 75.25 74.75
Tripura 48.75 68.25
Maharashtra 69.75 69.25
Kerala 73.50 75
Telangana 67.75 68.50
Karnataka 66.25 65.25
Assam 67.50 64.50
Jharkhand 69.75 58.50
Tamil Nadu 61.75 68

ऐसा ही हम  IBPS RRB Clerk की परीक्षा के मामले में भी देख सकते हैं, क्योंकि cut-off बढ़ी ही है. और यहाँ भी जो कट-ऑफ के factors हैं, वो ख़ास तौर पर : level of exam, और किसी विशेष राज्य में vacancies की संख्या होना ही है.  और हम आपको बतान चाहेंगे कि जिन राज्यों में पिछले दो सालों में समान वेकेंसी रही हों, उनमें भी कट-ऑफ में कोई कमी नहीं आई हा, जिससे पता चलता है कि competition बहुत tough  है.


IBPS RRB 2020: Expected Good Attempts

अब, हमने लगभग उन सभी factors पर विचार कर लिया है, जो IBPS RRB good attempts को तय करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। हम कह सकते हैं कि पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष good attempts की संख्या अधिक होगी, भले ही आपके राज्य में पिछले वर्ष की तुलना में अधिक वैकेंसी  की वजह से हो, भले ही आपके राज्य में वैकेंसी अधिक हैं,  competition बढ़ा है और बेहतर होगा कि आप safe side पर रहकर  attempts दें ।


हम आपको  IBPS RRB 2020 Prelims Exams के लिए अपेक्षित अच्छे प्रयास (expected good attempts ) दे रहे हैं, आप अपने आप इसके आधार पर +5 या -5 जोड़ सकते हैं: 


Subject

IBPS RRB PO

IBPS RRB Clerk

Reasoning Ability

32-35

37-39

Quantitative Aptitude

25-30

35-37

Overall

57-65

72-76

Get IBPS RRB PO and Clerk Prime 2020 Online Test Series- Click Here

We hope that the above given information will be useful for you. For more interesting and informative articles, stay tuned to bankersadda!


Register here to receive study material and regular updates for IBPS RRB 2020 Exam 

Click Here to Check the details and Join the Target IBPS RRB PO/CLERK Prelims Online Live Class

IBPS RRB PO prelims Expected Good Attempts : जानिए RRB PO और Clerk प्रीलिम्स परीक्षा के लिए अच्छे प्रयास | Latest Hindi Banking jobs_4.1

IBPS RRB PO prelims Expected Good Attempts : जानिए RRB PO और Clerk प्रीलिम्स परीक्षा के लिए अच्छे प्रयास | Latest Hindi Banking jobs_5.1