lockdown 5.0 guidelines: What’s allowed, what’s not
गृह मंत्रालय की LOCKDOWN 5 Guidelines आज से जारी हो गई है. आज से लॉकडाउन 5.0 शुरू हो गया है जो सोमवार 1 जून से 30 जून तक जारी रहेगा, जिसे Unlock 1.0 भी कहा जा रहा है. Unlock 1.0 इस लिए क्योंकि सरकार ने अब lockdown को लगभग पूरी तरह से खोल दिया है. अनलॉक-1 में किन किन चीजों की छूट दी गई है. केंद्र सरकार ने lockdown 5.0 में काफी हद तक छूट दी है. गृह मंत्रालय के नए दिशानिर्देश के साथ ही कई राज्यों ने आने-जाने वाले लोगों के लिए सीमा खोल दी है, जिससे लोग आसानी से एक राज्य से दूसरे राज्य जा सकें. इंटर-स्टेट परिवहन व्यवस्था में कुछ ढील दी गई है.
- PM मोदी का आत्मनिर्भर भारत अभियान : 20 लाख करोड़ का पैकेज की पूरी जानकारी
- इन दिनों Government Job है बेस्ट, Private Sector में बढ़ा संकट
- APMC Act : क्या है कृषि उपज विपणन समिति कानून और उसकी समस्याएं?
lockdown को तीन चरणों में खोला जायेगा. आज से पहला चरण शुरू –
फेज – 1
पहले चरण में मंदिर-मस्जिद-गुरुद्वारा-चर्च, आज से खोल दिए गए हैं, इसके साथ ही मॉल भी चरणबद्ध तरीके से नियमों के तहत खोल दिए जायेंगे. मंदिर, होटल, रेस्तरां को 8 जून, 2020 से खोला जायेगा. Unlock phase 1 की शुरुआत आज से हो गई है.
फेज – 2
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय से परामर्श के बाद चरण 2 में राज्य स्कूल, कॉलेज, शैक्षिक संस्थान, कोचिंग, प्रशिक्षण संस्थान भी खोल दिए जायेंगे. पर इस समय भी इस दौरान कोरोना प्रोटोकॉल फॉलो करना होगा. Social Distancing का पालन करना होगा. ये सभी संस्थान विचार-विमर्श के बाद में खोले जायेंगे. जिसका निर्णय जुलाई 2020 में लिया जायेगा. Guidelines के मुताबिक राज्य सरकारें बच्चों के माता-पिता से विचार विमर्श के बाद ही इस बारे में फैसला लेंगी. इन्हें खोलने के लिए SOP स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय तैयार करेगा. फिलहाल तैयारी यही है कि जुलाई में स्कूल खोल दिए जायेंगे.
फेज – 3
तीसरे चरण में मेट्रो सेवा, अंतरराष्ट्रीय उड़ानें, सिनेमा हॉल, जिम, एंटरटेनमेंट पार्क, थिएटर, स्वीमिंग पूल, बार और ऑडिटोरियम, असेंबली हॉल जैसी सभी जगहें खोलने पर विचार किया जा रहा है. गृह मंत्रालय ने इस तीसरे फेज के लिए अभी कोई समय निर्धारित नहीं किया है कि यह कब लागू होगा.
गुजरात ने दी आवाजाही में छूट
राजस्थान ने भी जरी की गाइडलाइंस
यूपी में सरकारी दफ्तर में 100 फीसदी हाजिरी
पटरी पर लौटेंगी पैसेंजर ट्रेनें