Latest Hindi Banking jobs   »   Unlock 1.0 Guidelines : LOCKDOWN 5...

Unlock 1.0 Guidelines : LOCKDOWN 5 का पहला दिन, आज से पूरे देश में मिलेगी ये छूट

Unlock 1.0 Guidelines : LOCKDOWN 5 का पहला दिन, आज से पूरे देश में मिलेगी ये छूट | Latest Hindi Banking jobs_2.1

lockdown 5.0 guidelines: What’s allowed, what’s not

गृह मंत्रालय की LOCKDOWN 5 Guidelines आज से जारी हो गई है. आज से लॉकडाउन 5.0  शुरू हो गया है जो सोमवार 1 जून से 30 जून तक जारी रहेगा, जिसे Unlock 1.0 भी कहा जा रहा है. Unlock 1.0 इस लिए क्योंकि सरकार ने अब lockdown को लगभग पूरी तरह से खोल दिया  है. अनलॉक-1 में किन किन चीजों की छूट दी गई है. केंद्र सरकार ने lockdown 5.0 में काफी हद तक छूट दी है. गृह मंत्रालय के नए दिशानिर्देश के साथ ही कई राज्यों ने आने-जाने वाले लोगों के लिए सीमा खोल दी है, जिससे लोग आसानी से एक राज्य से दूसरे राज्य  जा सकें. इंटर-स्टेट परिवहन व्यवस्था में कुछ ढील दी गई है.


यह भी पढ़ें – 



lockdown को तीन चरणों में खोला जायेगा. आज से पहला चरण शुरू  –

फेज – 1

पहले चरण में मंदिर-मस्जिद-गुरुद्वारा-चर्च, आज से खोल दिए गए हैं, इसके साथ ही मॉल भी चरणबद्ध तरीके से नियमों के तहत खोल दिए जायेंगे. मंदिर, होटल, रेस्तरां को 8 जून, 2020 से खोला जायेगा.  Unlock phase 1 की शुरुआत आज से हो गई है.

फेज – 2

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय से परामर्श के बाद चरण 2 में राज्य स्कूल, कॉलेज, शैक्षिक संस्थान, कोचिंग, प्रशिक्षण संस्थान भी खोल दिए जायेंगे. पर इस समय भी इस दौरान कोरोना प्रोटोकॉल फॉलो करना होगा. Social Distancing का  पालन करना होगा. ये सभी संस्थान विचार-विमर्श के बाद में खोले जायेंगे. जिसका निर्णय जुलाई 2020 में लिया जायेगा. Guidelines के मुताबिक राज्य सरकारें बच्चों के माता-पिता से विचार विमर्श के बाद ही इस बारे में फैसला लेंगी. इन्हें खोलने के लिए SOP स्‍वास्‍थ्‍य और परिवार कल्‍याण मंत्रालय तैयार करेगा. फिलहाल तैयारी यही है कि जुलाई में स्कूल खोल दिए जायेंगे.

फेज – 3

तीसरे चरण में मेट्रो सेवा, अंतरराष्ट्रीय उड़ानें, सिनेमा हॉल, जिम, एंटरटेनमेंट पार्क, थिएटर, स्वीमिंग पूल, बार और ऑडिटोरियम, असेंबली हॉल जैसी सभी जगहें खोलने पर विचार किया जा रहा है. गृह मंत्रालय ने इस तीसरे फेज के लिए अभी कोई समय निर्धारित नहीं किया है कि यह कब लागू होगा.

केंद्र सरकार के दिशा निर्देश के बाद, अब राज्य भी राज्य स्तर पर गाइडलाइन्स जारी कर रहे हैं. UP सरकार ने अंतरराज्यीय यात्रा का लगाया गया प्रतिबन्ध हटा लिया है पर इसके साथ ही गाजियाबाद और नोएडा में दिल्ली से लोगों की आवाजाही के लिए फैसला लेने की जिम्मेदार जिला प्रशासन को दे दी है. अंतरराज्यीय बस सेवा को अभी भी शुरू नहीं किया गया है. अब अगर कर्नाटक की बात करें तो वहां की राज्य सरकार ने  कंटेनमेंट जोन को छोड़कर लॉकडाउन में पूरी तरह छूट दे दी है, इसके साथ ही राज्य के अंदर और अंतरराज्यीय आवाजाही की छूट दे दी है. राजस्थान और तेलंगाना ने भी अनलॉक-1 में इंटर-स्टेट यात्रा में छूट दी है. 

गुजरात ने दी आवाजाही में छूट 

गुजरात सरकार ने नई गाइडलाइंस जारी कर दी हैं, जिसके तहत रात 9 बजे से सुबह 5 बजे तक कर्फ्यू रहेगा. सभी दुकानों को शाम 7 बजे तक खोलने की छूट है. गुजरात स्टेट ट्रांसपोर्ट की बसें  भी अब सभी जिलों में पहले की भांति चलेगी.  सोमवार से सभी सरकारी ऑफिस खुल जाएंगे. जबकि होटल, रेस्त्रां, धार्मिक स्थल केंद्र की गाइडलाइन्स के अनुसार खुलेंगे.

यह भी पढ़ें – 


राजस्थान ने भी जरी की गाइडलाइंस

राजस्थान सरकार ने भी केंद्र के बाद अब अपनी गाइडलाइंस जारी कर दी हैं. जिसके अनुसार आज 1 जून से सभी पर्यटन स्थल को फिर से खोल दिया गया है. एक सप्ताह तक टूरिस्ट फ्री में पर्यटन स्थल जा सकेंगे. वहीँ तीसरे सप्ताह में आधा पैसा देकर पर्यटन स्थल जा सकेंगे.

यूपी में सरकारी दफ्तर में 100 फीसदी हाजिरी

उत्तर प्रदेश सरकार ने अपनी नई गाइडलाइंस में सरकारी कार्यालय में 100 फीसदी हाजिरी के साथ खोलने का जिक्र किया है.  Guidelines के अनुसार तीन शिफ्ट में ऑफिस चलेगा. पहली शिफ्ट 9 से 5 बजे की होगी, दूसरी शिफ्ट 10 से 6 और तीसरी शिफ्ट 11 बजे से 7 बजे तक होगी. सोशल डिस्टेंसिंग को बनाये रखने और भीड़ पर नियंत्रण रखने के लिए यह फैसला लिया  गया है. 

पटरी पर लौटेंगी पैसेंजर ट्रेनें 

आज से 200 पैसेंजर ट्रेनें  फिर से पटरी पर दौड़ेंगी. 21 मई से इसके लिए टिकटों की बुकिंग शुरू हो गई थी. स्पेशल ट्रेनों के लिए advance reservation की अवधि (ARP)  को 30 दिन से बढ़ाकर 120 दिन कर दिया है. यह बुकिंग 12 मई से  चलने वाली 15 जोड़ी राजधानी स्पेशल ट्रेनों और 1 जून से पटरी में लौटने वाली 100 जोड़ी ट्रेनों के  लिए है. इसके साथ ही इन सभी 230 ट्रेनों में पार्सल और सामान की बुकिंग की अनुमति होगी.

Unlock 1.0 Guidelines : LOCKDOWN 5 का पहला दिन, आज से पूरे देश में मिलेगी ये छूट | Latest Hindi Banking jobs_3.1