Latest Hindi Banking jobs   »   Eid Mubarak 2020 : ईद मुबारक

Eid Mubarak 2020 : ईद मुबारक

Eid Mubarak 2020 : ईद मुबारक | Latest Hindi Banking jobs_2.1 
Adda247 की तरफ से आप सभी को ईद मुबारक. ईदुल फित्र दावत का दिन है और मुसलमानों द्वारा रमज़ान के महीने में उपवास करने के बाद बधाई देने के लिए मनाई जाती है. यह शव्वाल (चंद्र इस्लामी कैलेंडर के 10 वें महीने) के पहले दिन मनाया जाता है. यह ईद उन मुसलमानों के लिए एक इनाम है जिन्होंने रमज़ान के महीने का उपवास और इबादत में बिताया. इस्लामी कैलंडर के अन्य महीनों की तरह यह भी नए चांद के दिखने पर शुरू होता है. आज के दिन पकवान बना कर और एक दूसरे को मुबारक दे कर रमज़ान महीने को बिदाई देते हैं. 

यह भी पढ़ें – 

पहली बार ईद उल-फितर पैगम्बर मुहम्मद ने जंग-ए-बदर के बाद मनाया था. इस ईद को मीठी ईद के रूप में भी जाना जाता है. मीठी ईद इसलिए कहा जाता है क्योंकि आपको सुबह कुछ मीठा खाकर अपने दिन की शुरुआत करनी होती है. यह एक तरह का सन्देश है कि जीवन में कड़वाहट कम हो और खुशियाँ आयें. 

यह मुस्लिमों का त्यौहार है, इस लिए इस दिन  मुस्लिम मस्जिदों और घरों को सजाते हैं. मस्जिद या बाहरी प्रार्थना स्थल पर प्रार्थना करने के लिए जल्दी उठते हैं. दोस्तों और परिवार के बीच तोह्फे और कार्ड का आदान-प्रदान किया जाता है. ईद का अर्थ है “उत्सव” और मुबारक का अर्थ है “धन्य” से है, इसी लिए ईद में मिलते हुए लोग एक दूसरे को ईद मुबारक कहते हैं.

Also Read,

इस वर्ष जब देश में कोरोना का संकट है ऐसे में घर पर ही लोग ईद मना रहे हैं. हम भी यही आपील करेंगे कि आप इस वर्ष ईद घर पर ही मनाएं. जिससे आप भी स्वस्थ रहें और आपका परिवार भी स्वस्थ रहेगा. ऐसे मुश्किल समय में त्योहारों का महत्त्व और बढ़ जाता है, ये हमें नई ऊर्जा देते हैं, जिससे हम हर मुश्किल से लड़ने के लिए तैयार हो पाते हैं.

इस त्यौहार को उत्साह के साथ घर पर ही मनाएं और यह दिन आप सभी के लिए सभी विशेष खुशियों से भरा हो. उत्सव के साथ-साथ कड़ी मेहनत करने की भी प्रतिज्ञा करें, इस वर्ष अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए समर्पित हो जाएं; क्योंकि अगर आपमें इच्छाशक्ति और दृढ़ संकल्प है, तो आप किसी भी मुकाम को प्राप्त कर सकते हैं.

Click Here to Register for Bank Exams 2020 Preparation Material

Practice With,

TOPICS:

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *