Latest Hindi Banking jobs   »   Current Affairs Quiz 31 मई 2020:...

Current Affairs Quiz 31 मई 2020: BRICS, Chhattisgarh, Astrology, GDP, WADA, Enobosarm

Current Affairs Quiz 31 मई 2020: BRICS, Chhattisgarh, Astrology, GDP, WADA, Enobosarm | Latest Hindi Banking jobs_3.1

CURRENT AFFAIRS QUESTIONS FOR BANKING EXAMS 

करेंट अफेयर्स हर प्रतियोगी परीक्षा में सबसे महत्वपूर्ण हैं। यह एक ऐसा सेक्शन जिसमे ध्यान देने पर अच्छा स्कोर किया जा सकता है। करंट अफेयर्स बँकिंग क्षेत्र की महत्वपूर्ण परीक्षाओं के लिए गेम-चेंजर साबित हो सकता है। बैंकिंग परीक्षा में पूछे जाने वाले अधिकांश प्रश्न वर्तमान घटनाओं पर आधारित होते हैं। बैंकर्सअड्डा पर हाल ही घटनाओं से सम्बंधित प्रश्नों को हल करने में आपकी मदद करने के लिए प्रत्येक सप्ताह weekly one linner  और हर महीने हिंदू रिव्यू प्रदान की जाती है। आप बैंकिंग परीक्षा के लिए यहाँ दी गई करेंट अफेयर्स  प्रश्नावली का हल करें और देखें कि आप आगामी परीक्षाओं के लिए कितने तैयार हैं। Current Affairs Quiz 31 मई 2020 प्रश्नावली हाल ही की कुछ महत्वपूर्ण घटनाओं जैसे – BRICS, Chhattisgarh, Astrology, GDP, WADA, Enobosarm, International Everest Day आदि पर आधारित हैं




Q1. छत्तीसगढ़ के पहले मुख्यमंत्री का नाम बताए, जो नौकरशाह से राजनेता बने और जिनका लंबे समय तक राज्य की राजनीति में दबदबा रहा था। जो वर्तमान में मरवाही विधानसभा सीट से विधायक थे।
(a) मोहम्मद अकबर
(b) ताम्रध्वज साहू
(c) अजीत जोगी
(d) रमन सिंह
(e) टी.एस. सिंह देव

Q2. उस प्रसिद्ध ज्योतिषी का नाम बताए, जिनका हाल ही में निधन हो गया?
(a) संजय बी जुमानी
(b) प्रेम कुमार शर्मा
(c) के.एन. राव
(d) अजय भांबी
(() बेजान दारुवाला

Q3.  राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय ने वर्ष 2019-20 में सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) पिछले साल यानि 2018-19 के 6.1 प्रतिशत वृद्धि की तुलना में घटकर ________ रहने का अनुमान लगाया है, जो पिछले 11 वर्षों में हुई आई सबसे बड़ी गिरावट है।
(a) 4.0 प्रतिशत
(b) 4.1 प्रतिशत
(c) 4.2 प्रतिशत
(d) 4.3 प्रतिशत
(e) 4.4 प्रतिशत

Q4. वयोवृद्ध गीतकार का नाम बताइए, जिन्होंने “कंही दूर जब दिन ढल जाए” और “जिंदगी कैसी है पहेली” जैसे हिट गानों के बोल लिखे है।
(a) श्रीराज कुरुप
(b) रजत अरोड़ा
(c) फ़ैज़ अनवर
(d) योगेश गौड़
(e) समीर अंजान

Q5. वर्ल्ड एथलेटिक्स के एंटी-डोपिंग निकाय द्वारा भारत की लंबी दूरी की धाविका _____ पर प्रतिबंधित पदार्थ (Enobosarm) का सेवन करने का टेस्ट पॉजिटिव आने के बाद चार साल का बैन लगा दिया गया है।
(a) तरलोक सिंह
(b) गोविंदन लक्ष्मणन
(c) ललिता बाबर
(d) सूरत माथुर
(e) किरनजीत कौर

Q6. निम्नलिखित में से किसे एयरलाइन कंपनी इंडिगो का स्वतंत्र निदेशक नियुक्त किया गया है?
(a) पी. एस. रेड्डी
(b) वेंकटरमणि सुमंत्रन
(c) के वी राजेश्वर राव
(d) राकेश कुमार सिंह
(e) तुफान गजमेर

Q7. निम्नलिखित में से किस देश ने हाल ही में ब्रिक्स देशों के कर प्राधिकरणों की बैठक की मेजबानी की?
(a) ब्राजील
(b) भारत
(c) दक्षिण अफ्रीका
(d) चीन
(e) रूस

Q8. निम्नलिखित में से किस राज्य ने हाल ही में “प्रवासी मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना” का शुभारंभ किया है?
(a) पंजाब
(b) उत्तराखंड
(c) उत्तर प्रदेश
(d) मध्य प्रदेश
(e) राजस्थान

Q9. आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में स्थित नेवल बेस आईएनएस कलिंग में मिसाइल पार्क ‘___________’ की आधारशिला रखी गई ।
(a) अग्निवर्षा
(b) अग्निवीर
(c) अग्निप्रस्थ
(d) अग्नेशमक
(e) अग्नियोधा

Q10. युवा कार्य एवं खेल मंत्रालय ने भारतीय खेल प्राधिकरण (Sports Authority of India-SAI) के महानिदेशक ______ का कार्यकाल दो साल बढ़ाने का फैसला किया है। 
(a) राम मूर्ति
(b) बी.के. थापा
(c) संदीप प्रधान
(d) राजीव शर्मा
(e) आर.के. सोनकर

Q11. निम्नलिखित में से किस वर्ष में छत्तीसगढ़ राज्य अस्तित्व में आया था?
(a) 2004
(b) 2003
(c) 2002
(d) 2001
(e) 2000

Q12. वाइस एडमिरल अतुल कुमार जैन द्वारा INS कलिंग में _________ का सौर फोटोवोल्टिक प्लांट भी स्थापित किया गया।
(a) 1-मेगावाट
(b) 2-मेगावाट
(c) 3-मेगावाट
(d) 4-मेगावाट
(e) 5-मेगावाट

Q13. निम्नलिखित में से कौन सा देश ब्रिक्स देशों का हिस्सा नहीं है?
(a) अमेरिका
(b) भारत
(c) रूस
(d) ब्राजील
(e) चीन

Q14. निम्नलिखित में से किस दिन अंतर्राष्ट्रीय एवरेस्ट दिवस विश्व स्तर पर मनाया जा रहा है?
(a) 25 मई
(b) 26 मई
(c) 27 मई
(d) 28 मई
(e) 29 मई

Q15. विश्व एथलेटिक्स एंटी-डोपिंग एजेंसी का मुख्यालय कहाँ स्थित है?
(a) जिनेवा, स्विट्जरलैंड
(b) मॉन्ट्रियल, कनाडा
(c) वाशिंगटन डीसी, यू.एस.
(d) वियना, ऑस्ट्रिया
(e) लंदन, यूके

वीकली करेंट अफेयर्स वन-लाइनर्स 18 मई से 24 मई 2020 तक | Download PDF

वीकली करेंट अफेयर्स क्विज़ : 18 मई से 24 मई 2020 तक

Current Affairs अप्रैल 2020: The Hindu Review | Download PDF Now

Solutions

S1. Ans.(c)
Sol. The first Chief Minister of Chhattisgarh, Ajit Jogi has passed away. A bureaucrat-turned politician, Ajit Jogi was a mass leader who dominated the state’s politics for long time. He was an MLA from Marwahi seat in the current assembly.

S2. Ans.(e)
Sol. Renowned astrologer, Bejan Daruwalla passed away. His name figured among the 100 great astrologers of the last 1,000 years in ‘The Millennium Book of Prophecy’, published by Harper Collins.

S3. Ans.(c)
Sol. India’s gross domestic product (GDP) grew by 4.2 per cent in 2019-20 as compared to 6.1 per cent expansion in 2018-19, the slowest growth in GDP in 11 years.

S4. Ans.(d)
Sol. Veteran lyricist Yogesh Gaur passed away. He wrote the lyrics of hit songs “Kahin duur jab din dhal jaye” and “Zindagi kaisi hai paheli” that defined the superhit film Anand (1971).

S5. Ans.(e)
Sol. India’s long-distance runner, Kiranjeet Kaur has been handed a four-year ban by World Athletics’ anti-doping body for testing positive for a banned substance (Enobosarm).

S6. Ans.(b)
Sol. Venkataramani Sumantran has been appointed the independent director of airline company IndiGo. He presently served as the chairman and managing director of Chennai-based Celeris Technologies. He will hold the post for the next five years.

S7. Ans.(e)
Sol. The meeting of the Heads of Tax Authorities of the BRICS countries, namely Brazil, Russia, India, China and South Africa was held on 29 May. The meeting was hosted by the Federal Tax Service of Russia.

S8. Ans.(b)
Sol. Uttarakhand chief minister, Trivendra Singh Rawat has inaugurated the “Mukhyamantri Swarozgar Yojana” for returnee migrants.

S9. Ans.(c)
Sol. The foundation stone for a missile park “Agneeprastha” was laid at INS Kalinga, Naval base in Visakhapatnam, Andhra Pradesh.

S10. Ans.(c)
Sol. The Ministry of Youth Affairs and Sports has extended the tenure of Sandip Pradhan as Director General of the Sports Authority of India (SAI) by two years.

S11. Ans.(e)
Sol. Chhattisgarh came into existence in November 2000 and Ajit Jogi served as the first Chief Minister of Chhattisgarh from November 2000 to November 2003.

S12. Ans.(b)
Sol. A 2-megawatt solar photovoltaic plant was also commissioned at INS Kalinga by Vice Admiral Atul Kumar Jain.

S13. Ans.(a)
Sol. BRICS countries, namely Brazil, Russia, India, China and South Africa.

S14. Ans.(e)
Sol. International Everest Day is being observed on 29th May. Nepalese Tenzing Norgay and New Zealand’s Edmund Hillary had climbed the Mt. Everest on this day (29th May) in 1953, as the first humans to achieve the feat.

S15. Ans.(b)
Sol.  Montreal, Canada is the headquarters of World Athletics’ anti-doping agency.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *