Latest Hindi Banking jobs   »   Daily GK Update 11th April 2020:...

Daily GK Update 11th April 2020: Read Daily GK Current Affairs Update In Hindi

Daily GK Update 11th April 2020: Read Daily GK Current Affairs Update In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_3.1
सामान्य जागरूकता अनुभाग किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में कट ऑफ अंक से अधिक अंक प्राप्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. जनरल अवेयरनेस अनुभाग में पूछे गए बैंकिंग जागरूकता और स्टेटिक जागरूकता  प्रश्न मुख्य रूप से कर्रेंट अफेयर्स पर आधारित होते हैं. इसलिए आपको अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए इस अनुभाग को अच्छी तरह से तैयार करने की आवश्यकता है. यहाँ पर 11 अप्रैल की सुर्खियों में आने वाली शीर्ष घटनाओं से परिचित होने के लिए डेली जीके अपडेट दी गयी है. इन घटनाओं के बारे में पढ़कर आप इन्ही पर आधारित करेंट अफेयर्स क्विज का भी अभ्यास कर सकते हैं !




बैंकिंग समाचार

1. RBI ने डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देने के लिए ट्विटर अभियान का किया शुभारंभ
Daily GK Update 11th April 2020: Read Daily GK Current Affairs Update In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_4.1
भारतीय रिजर्व बैंक ने ग्राहकों को सुविधाजनक और सुरक्षित भुगतान विकल्प ‘डिजिटल पेमेंट सुविधा’ को अपनाने का आग्रह करने के लिए एक ट्विटर अभियान शुरू किया। इस अभियान के माध्यम से, RBI ने ग्राहकों से NEFT, IMPS, UPI और BBPS जैसे कई डिजिटल भुगतान विकल्प को अपनाने के लिए कहा है जो 24*7 उपलब्ध हैं।

उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-
  • RBI के 25 वें गवर्नर: शक्तिकांत दास; मुख्यालय: मुंबई; स्थापित: 1 अप्रैल 1935, कोलकाता.
2. एसीसी ने बैंक बोर्ड ब्यूरो के सदस्यों का कार्यकाल 2 साल आगे बढ़ाने की दी मंजूरी
Daily GK Update 11th April 2020: Read Daily GK Current Affairs Update In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_5.1
मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति (ACC) ने 11,2020 अप्रैल को समाप्त होने वाले सभी सदस्यों के कार्यकाल और बैंक बोर्ड ब्यूरो (बीबीबी) के वर्तमान अंशकालिक (पार्ट-टाइम) अध्यक्ष के कार्यकाल को 2 साल आगे बढ़ाने की मंजूरी दे दी है। कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग के पूर्व सचिव भानु प्रताप शर्मा बोर्ड के अंशकालिक (पार्ट-टाइम) सदस्य के पद पर बने रहेंगे।

बोर्ड के अन्य अंशकालिक (पार्ट-टाइम) सदस्य:
  • वेदिका भंडारकर, Credit Suisse की पूर्व प्रबंध निदेशक;
  • पी. प्रदीप कुमार, भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के पूर्व प्रबंध निदेशक.
  • प्रदीप पी शाह, रेटिंग एजेंसी CRISIL के संस्थापक प्रबंध निदेशक.
उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-
  • बैंक बोर्ड ब्यूरो का मुख्यालय: मुंबई, महाराष्ट्र.
  • सरकार ने फरवरी 2016 में, बैंक बोर्ड ब्यूरो का गठन किया था, जिन्हें सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों और वित्तीय संस्थानों में शीर्ष पदों के लिए उम्मीदवार तय करने की जिम्मेदारी सौंपी गई थी.
3. जन स्मॉल फाइनेंस बैंक ने डिजिटल बैंकिंग प्लेटफॉर्म “DigiGen” किया लॉन्च 
Daily GK Update 11th April 2020: Read Daily GK Current Affairs Update In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_6.1
जन स्मॉल फाइनेंस बैंक ने एक डिजिटल बैंकिंग प्लेटफॉर्म “DigiGen” लॉन्च किया है, जहां ग्राहक डिजिटल रूप से कभी भी, कहीं भी बचत खाता या सावधि जमा खोलने में सक्षम होंगे।

उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-
  • जन स्मॉल फाइनेंस बैंक की टैगलाइन: ‘पैसे की कदर’
  • जन स्मॉल फाइनेंस बैंक के एमडी और सीईओ: अजय कंवल.

समझौता

4. फ्लिपकार्ट ने हेल्थ इंश्योरेंस शुरू करने के लिए आईसीआईसीआई लोम्बार्ड के साथ की साझेदारी

Daily GK Update 11th April 2020: Read Daily GK Current Affairs Update In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_7.1
फ्लिप्कार्ट प्राइवेट लिमिटेड ने कोरोनवायरस (COVID-19) को कवर करने वाली दो नई हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी शुरू करने के लिए ICICI लोम्बार्ड जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड और गो डिजिट जनरल इंश्योरेंस के साथ समझौता किया है। विशेष रूप से कोरोनवायरस (COVID-19) को कवर करने वाली ये दो पॉलिसी हैं: ‘COVID-19 प्रोटेक्शन कवर’ और ‘डिजिट इलनेस ग्रुप इंश्योरेंस’


उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-
  • आईसीआईसीआई लोम्बार्ड का मुख्यालय: मुंबई, महाराष्ट्र.
  • आईसीआईसीआई लोम्बार्ड के एमडी और सीईओ: भार्गव दासगुप्ता.
  • डिजिट जनरल इंश्योरेंस का मुख्यालय: बेंगलुरु, कर्नाटक.
5. भारत बायोटेक ने “Coro-Flu” वैक्सीन तैयार करने के लिए FluGen के साथ किया करार

Daily GK Update 11th April 2020: Read Daily GK Current Affairs Update In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_8.1
भारत बायोटेक ने अमेरिका की कंपनी FluGen और यूनिवर्सिटी ऑफ़ विस्कॉन्सिन मैडिसन के साथ मिलकर COVID -19 के खिलाफ लड़ने के लिए “Coro-Flu” नामक वैक्सीन तैयार करने के लिए समझौता किया है। “Coro-Flu” को FluGen की बैकबोन कही जाने वाली फ्लू वैक्सीन M2SR के जरिए तैयार किया जाएगा।

उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-
  • भारत बायोटेक का मुख्यालय: हैदराबाद, तेलंगाना.
  • भारत बायोटेक के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक: कृष्णा एम एला.

रैंक और रिपोर्ट

6. कोविड-19 से लड़ने में भारत के प्रयास दुनिया में सबसे बेहतर: ऑक्सफोर्ड ट्रैकर
Daily GK Update 11th April 2020: Read Daily GK Current Affairs Update In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_9.1
दुनिया भर की सरकारों द्वारा COVID-19 से निपटने के लिए किए जा रहे प्रयासों को ट्रैक करने वाले “ऑक्सफोर्ड COVID-19 गवर्मेंट रिस्पांस ट्रैकर” ने भारत की प्रतिक्रिया की दुनिया में कोरोनावायरस से लड़ने में सबसे मजबूत प्रतिक्रिया के रूप में पहचान की है। यह डेटा 73 देशों की ट्रैकिंग पर आधारित है। इस ट्रैकर को ऑक्सफ़ोर्ड विश्वविद्यालय के ब्लावटन स्कूल ऑफ गवर्नमेंट के शोधकर्ताओं द्वारा बनाया गया है।

उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-
  • ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी मुख्यालय: ऑक्सफोर्ड, ब्रिटेन.
  • ऑक्सफोर्ड इंग्लिश डिक्शनरी, ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी प्रेस द्वारा प्रकाशित अंग्रेजी भाषा का सबसे प्रमुख ऐतिहासिक शब्दकोश है.

खेल समाचार

7. फीफा द्वारा जारी नवीनतम रैंकिंग में भारत अपने 108 वें स्थान पर बरकरार

Daily GK Update 11th April 2020: Read Daily GK Current Affairs Update In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_10.1
भारतीय फुटबॉल टीम ने फीफा की नवीनतम रैंकिंग में अपनी 108 वीं रैंकिंग बरकरार रखी है। इस रैंकिंग में बेल्जियम पहले, विश्व चैंपियन फ्रांस दूसरे और ब्राजील तीसरे स्थान पर है। हाल ही में कोरोनावायरस (कोविड -19) महामारी के प्रकोप के मद्देनजर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर फीफा विश्व कप और अन्य प्रमुख खेलों के लिए क्वालीफायर टूर्नामेंटो को स्थगित कर दिया गया हैं।

उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-

  • फीफा का मुख्यालय: ज़्यूरिख़, स्विट्जरलैंड.
  • फीफा जियाननी इन्फेंटिनो के अध्यक्ष.

महत्वपूर्ण दिन

8. नेशनल सेफ मदरहुड डे: 11 अप्रैल

 Daily GK Update 11th April 2020: Read Daily GK Current Affairs Update In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_11.1
हर साल 11 अप्रैल को  राष्ट्रीय स्तर पर National Safe Motherhood Day यानि राष्ट्रीय सुरक्षित मातृत्व दिवस मनाया जाता है। भारत सरकार ने 1800 संगठनों के गठबंधन WRAI के अनुरोध पर, साल 2003 में, कस्तूरबा गांधी की जन्म वर्षगांठ 11 अप्रैल को राष्ट्रीय सुरक्षित मातृत्व दिवस के रूप में घोषित किया था।

निधन

9. दक्षिण अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर और जिम्बाव्वे के पूर्व चयनकर्ता जैकी डू प्रीज़ का निधन

Daily GK Update 11th April 2020: Read Daily GK Current Affairs Update In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_12.1
दक्षिण अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर और जिम्बाव्वे के पूर्व चयनकर्ता जैकी डू प्रीज़ का निधन। लेग स्पिनर डु प्रीज जिम्बाब्वे के उन खिलाड़ियों में से थे जो स्वतंत्रता से पहले दक्षिण अफ्रीका के लिए खेले थे।। उन्होंने 1967 में दक्षिण अफ्रीका के लिए दो टेस्ट खेले थे।

10पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित गायिका शांति हीरानंद चावला का निधन

Daily GK Update 11th April 2020: Read Daily GK Current Affairs Update In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_13.1
प्रख्यात हिंदुस्तानी शास्त्रीय संगीत गायिका एवं पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित शांति हीरानंद चावला का निधन। उन्होंने बेगम अख्तर से ठुमरी, दादरा और गज़ल गायन शिक्षा ग्रहण की थी। इसके अलावा उन्होंने “बेगम अख्तर: द स्टोरी ऑफ माय अम्मी” नामक एक पुस्तक भी लिखी थी। उन्हें 2007 में प्रदान किए पद्मश्री सहित कई अन्य पुरस्कारों से भी सम्मानित किया जा चुका है।

विविध समाचार

11. CSIR-NCL और BEL ने इंफ्रा-रेड थर्मामीटर और OEU विकसित करने के लिए मिलाया हाथ

Daily GK Update 11th April 2020: Read Daily GK Current Affairs Update In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_14.1

Current Affairs मार्च 2020: The Hindu Review | Download PDF Now

Weekly Current-Affairs One-Liners : 30 मार्च से 05 अप्रैल 2020, Download PDF

Daily GK Update 11th April 2020: Read Daily GK Current Affairs Update In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_15.1
Watch Video on Current Affairs of 11th April 2020

All the Best BA’ians for RBI Assistant Mains!

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *