Latest Hindi Banking jobs   »   Daily GK Update 10th April 2020:...

Daily GK Update 10th April 2020: Read Daily GK Current Affairs Update In Hindi

Daily GK Update 10th April 2020: Read Daily GK Current Affairs Update In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_3.1
सामान्य जागरूकता अनुभाग किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में कट ऑफ अंक से अधिक अंक प्राप्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. जनरल अवेयरनेस अनुभाग में पूछे गए बैंकिंग जागरूकता और स्टेटिक जागरूकता  प्रश्न मुख्य रूप से कर्रेंट अफेयर्स पर आधारित होते हैं. इसलिए आपको अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए इस अनुभाग को अच्छी तरह से तैयार करने की आवश्यकता है. यहाँ पर 10 अप्रैल की सुर्खियों में आने वाली शीर्ष घटनाओं से परिचित होने के लिए डेली जीके अपडेट दी गयी है. इन घटनाओं के बारे में पढ़कर आप इन्ही पर आधारित करेंट अफेयर्स क्विज का भी अभ्यास कर सकते हैं !



राष्ट्रीय समाचार

1.  भारत सरकार ने की कोविड-19 से निपटने के लिए 15000 करोड़ रुपए के पैकेज की घोषणा
Daily GK Update 10th April 2020: Read Daily GK Current Affairs Update In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_4.1
केंद्र सरकार ने ‘भारत कोविड-19 आपातकालीन प्रतिक्रिया और स्वास्थ्य प्रणाली तत्परता पैकेज’ के लिए 15,000 करोड़ रुपये की महत्वपूर्ण राशि देना का ऐलान किया है। मिशन मोड के तहत इस स्वीकृत धनराशि का उपयोग तत्काल कोविड-19 आपातकालीन प्रतिक्रिया के लिए (7774 करोड़ रुपये) और बाकी मध्यम अवधि (1-4 साल) में सहयोग के लिए दिया जाएगा। इन कदमों और पहलों को स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के तहत लागू किया जाएगा।

उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-
  • केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री: हर्षवर्धन.

अंतरराष्ट्रीय समाचार

2. एडीबी ने भारत को कोविड-19 महामारी से निपटने के लिए 2.2 बिलियन डॉलर की सहायता का दिया आश्‍वासन 

Daily GK Update 10th April 2020: Read Daily GK Current Affairs Update In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_5.1
एशियन डेवलपमेंट बैंक (ADB) ने भारत को COVID-19 महामारी के खिलाफ लड़ने के लिए 2.2 बिलियन डॉलर (लगभग 16,500 करोड़ रुपये) का सहयोग पैकेज देने की प्रतिबद्धता जताई है। ABD ने स्वास्थ्य क्षेत्र को तत्काल सहायता देने और गरीबों पर महामारी के आर्थिक प्रभाव को कम करने में मदद करने के लिए 2.2 बिलियन अमरीकी डॉलर की राशि देने का आश्वासन दिया है इन क्षेत्रों में असंगठित मजदूर; सूक्ष्म, छोटे और मध्यम उद्यम; और वित्तीय क्षेत्र शामिल है।

उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-
  • एडीबी के अध्यक्ष: मात्सुगु असकावा
  • एडीबी का गठन: 19 दिसंबर 1966
  • एडीबी का मुख्यालय: मनीला, फिलीपींस.
  • एडीबी की सदस्यता: 68 देश.

राज्य समाचार

3. दिल्ली सरकार ने ‘ऑपरेशन SHIELD’ किया शुरू  
Daily GK Update 10th April 2020: Read Daily GK Current Affairs Update In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_6.1
दिल्ली सरकार ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली में COVID-19 के प्रसार पर अंकुश लगाने के लिए Operation SHIELD शुरू किया है। ऑपरेशन शील्ड दिल्ली के लोगों को COVID -19 से बचाने के लिए 21 कोरोना प्रभावित इलाकों में लागू किया जाएगा। साथ ही दिल्ली सरकार ने घरों से बाहर निकलने वाले लोगों के लिए मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है।

उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-
  • दिल्ली के मुख्यमंत्री: अरविंद केजरीवाल.
  • दिल्ली के उपराज्यपाल: अनिल बैजल.


समझौता

4. IIL ने कोविड -19 वैक्सीन तैयार करने के लिए ग्रिफिथ विश्वविद्यालय के साथ की साझेदारी  

Daily GK Update 10th April 2020: Read Daily GK Current Affairs Update In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_7.1

हैदराबाद स्थित इंडियन इम्युनोलॉजिकल लिमिटेड (IIL) ने COVID-19 के लिए वैक्सीन विकसित करने के लिए ऑस्ट्रेलिया के ग्रिफिथ विश्वविद्यालय के साथ साझेदारी की है। आईआईएल और ग्रिफिथ विश्वविद्यालय के वैज्ञानिक मिलकर “नवीनतम कोडन डी-ऑप्टिमाइज़ेशन तकनीक” का उपयोग करके “लाइव एटेन्यूड SARS- CoV-2 वैक्सीन” या COVID-19 वैक्सीन विकसित करेंगे।

उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-

  • इंडियन इम्यूनोलॉजिकल लिमिटेड (IIL) का मुख्यालय: हैदराबाद, तेलंगाना.
  • इंडियन इम्यूनोलॉजिकल लिमिटेड (IIL) की स्थापना: 1982.
  • इंडियन इम्युनोलॉजिकल लिमिटेड (IIL) के अध्यक्ष: दिलीप रथ.

5. HUL ने भारत में COVID-19 का मुकाबला करने के लिए यूनिसेफ के साथ मिलाया हाथ 

Daily GK Update 10th April 2020: Read Daily GK Current Affairs Update In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_8.1
हिंदुस्तान यूनिलीवर ने COVID -19 से निपटने के भारत सरकार के प्रयासों में सहयोग करने के लिए संयुक्त राष्ट्र बाल कोष (यूनिसेफ) के साथ साझेदारी की है। इस साझेदारी का उद्देश्य COVID-19 महामारी के खिलाफ नागरिकों  को जागरूक करना और उन्हें सशक्त बनाने के लिए जन संचार अभियान शुरू करना है।

उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-
  • यूनिसेफ के कार्यकारी निदेशक: हेनरीटा एच. फोर.

अर्थव्यवस्था समाचार

6. संयुक्त राष्ट्र ने वित्त वर्ष 2021 में भारत की जीडीपी घटकर 4.8% रहने का लगाया अनुमान
Daily GK Update 10th April 2020: Read Daily GK Current Affairs Update In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_9.1
संयुक्त राष्ट्र द्वारा एशिया और प्रशांत पर आर्थिक और सामाजिक सर्वेक्षण (UN ‘Economic and Social Survey of Asia and the Pacific-ESCAP) रिपोर्ट में वित्त वर्ष 2021 के लिए भारत की जीडीपी का अनुमान 4.8% आंका है। साथ ही यह भी चेताया है कि COVID-19 महामारी के परिणामस्वरूप वैश्विक स्तर पर अर्थव्यवस्था पर गंभीर आर्थिक प्रभाव पड़ने की भी उम्मीद है। संयुक्त राष्ट्र की इस रिपोर्ट का शीर्षक ‘Economic and Social Survey of Asia and the Pacific (ESCAP) 2020: Towards sustainable economies’ है।

उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-
  • 1948 से 24 अक्टूबर को संयुक्त राष्ट्र दिवस के रूप में मनाया जाता रहा है.
  • संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय, न्यूयॉर्क, संयुक्त राज्य अमेरिका.
  • पुर्तगाल के एंटोनियो गुटेरेस संयुक्त राष्ट्र के महासचिव हैं.

नियुक्तियां

7. अनामिका रॉय राश्ट्रवर होंगी इफको टोकियो की नई एमडी और सीईओ 

Daily GK Update 10th April 2020: Read Daily GK Current Affairs Update In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_10.1
इफको टोकियो जनरल इंश्योरेंस कंपनी ने अनामिका रॉय राश्ट्रवर को अपना नया प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी नियुक्त किया है। वह वरेंद्र सिन्हा का पदभार संभालेगी जो पिछले तीन साल से कंपनी की कमान संभाले हुए थे। अनामिका रॉय राश्ट्रार इफको टोकियो जनरल इंश्योरेंस के एमडी और सीईओ का कार्यभार संभालने के बाद, भारत में बड़ी निजी क्षेत्र की जनरल बीमा कंपनी की पहली महिला एमडी और सीईओ होंगी।

पुस्तकें एवं लेखक

8. पुलित्जर पुरस्कार विजेता मैरी जॉर्डन ने मेलानिया ट्रम्प पर लिखी किताब 
Daily GK Update 10th April 2020: Read Daily GK Current Affairs Update In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_11.1
वाशिंगटन पोस्ट के लिए पुलित्जर पुरस्कार जीतने वाले (Pulitzer Prize-winning) अमेरिकी रिपोर्टर मैरी जॉर्डन ने ‘The Art of Her Deal: The Untold Story of Melania Trump’ नामक एक पुस्तक का लेखन किया है। इस पुस्तक को साइमन एंड शूस्टर द्वारा प्रकाशित किया गया है और जिसका विमोचन 16 जून, 2020 को किया जाना है।

विज्ञान और प्रौद्योगिकी

9. SCTIMST ने “चित्र एक्रीलोसौर्ब सेक्रेशन सालिडिफिकेशन स्स्टिम” किया डिजाइन 
Daily GK Update 10th April 2020: Read Daily GK Current Affairs Update In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_12.1
श्री चित्र तिरुनल इंस्टीट्यूट फॉर मेडिकल साइंसेज एंड टेक्नोलॉजी (SCTIMST) के वैज्ञानिकों ने “चित्र एक्रीलोसौर्ब सेक्रेशन सालिडिफिकेशन स्स्टिम” नामक एक बेहद प्रभावी सुपर एब्सौरबेंट सामग्री का डिजाइन एवं विकास किया है। श्री चित्र तिरुनल इंस्टीट्यूट फॉर मेडिकल साइंसेज एंड टेक्नोलॉजी (SCTIMST) भारत सरकार के विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग (DST) के तहत एक स्वायत्तशासी संस्थान है।

10. गूगल ने नया वर्चुअल ब्रेल कीबोर्ड किया लॉन्च   
Daily GK Update 10th April 2020: Read Daily GK Current Affairs Update In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_13.1
गूगल ने कम दिखाई देने या अंधेपन से ग्रस्त एंड्रॉइड उपयोगकर्ताओं के लिए एक वर्चुअल ब्रेल कीबोर्ड लॉन्च करने की घोषणा की है। यह नया कीबोर्ड इन लोगों को बिना किसी अतिरिक्त हार्डवेयर के फोन पर टाइप करने में मदद करेगा। इस कीबोर्ड में एक स्टैण्डर्ड 6-की लेआउट का उपयोग किया गया है, जिसमें प्रत्येक की 6 ब्रेल डॉट्स का प्रतिनिधित्व करती है, जिससे टैप करने पर, कोई भी अक्षर या प्रतीक बनाया जा सकता है। 

महत्वपूर्ण दिन

11. विश्व होम्योपैथी दिवस: 10 अप्रैल 

Daily GK Update 10th April 2020: Read Daily GK Current Affairs Update In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_14.1
हर साल 10 अप्रैल को होम्योपैथी के जनक डॉ. सैमुअल हैनीमैन की जयंती को चिह्नित करने के लिए विश्व स्तर पर विश्व होम्योपैथी दिवस मनाया जाता है। वर्ष 2020 का विषय “Linking research with education and clinical practice: Advancing scientific collaborations” है।

उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-
  • आयुर्वेद, योग और प्राकृतिक चिकित्सा, यूनानी, सिद्ध और होम्योपैथी (आयुष) मंत्री: श्रीपाद येसो नाइक.

निधन

12. मध्य प्रदेश के पूर्व मंत्री हजारीलाल रघुवंशी का निधन
Daily GK Update 10th April 2020: Read Daily GK Current Affairs Update In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_15.1
मध्य प्रदेश के पूर्व मंत्री हजारीलाल रघुवंशी का निधन। वह होशंगाबाद की सिवनी-मालवा विधानसभा से छह बार विधायक चुने गए और राज्य में कांग्रेस की अगुवाई वाली विभिन्न सरकारों में मंत्री भी रहे थे।

13. अमेरिकी लोक गायक जॉन प्राइन का निधन

Daily GK Update 10th April 2020: Read Daily GK Current Affairs Update In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_16.1
अमेरिकी लोक गायक जॉन प्राइन का COVID-19 के कारण निधन। अपने लम्बे करियर के दौरान उन्होंने सर्वश्रेष्ठ फोल्क एल्बम “द मिसिंग इयर्स (1991)” और “फेयर एंड स्क्वायर (2005)” के लिए दो ग्रैमी पुरस्कार जीते थे। 

विविध समाचार

14. मानव संसाधन मंत्रालय ने ‘भारत पढ़े ऑनलाइन’ अभियान किया शुरू

Daily GK Update 10th April 2020: Read Daily GK Current Affairs Update In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_17.1
मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने ‘भारत पढ़े ऑनलाइन’ शीर्षक अभियान शुरू किया है। ये अभियान क्राउड सोर्सिंग ऑफ आइडियाज के जरिए देश के ऑनलाइन शिक्षा पारिस्थितिकी तंत्र में सुधार के लिए शुरू किया गया है। इस अभियान के लिए समाधान और सुझाव bharatpadheonline.mhrd@gmail.com और ट्विटर पर #BharatPadheOnline पर साझा किए जा सकते हैं।

Current Affairs मार्च 2020: The Hindu Review | Download PDF Now

Weekly Current-Affairs One-Liners : 30 मार्च से 05 अप्रैल 2020, Download PDF

Daily GK Update 10th April 2020: Read Daily GK Current Affairs Update In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_18.1
Watch Current Affairs Video of 10th April 2020

All the Best BA’ians for RBI Assistant Mains!

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *