Latest Hindi Banking jobs   »   BANK PO वेतन, जॉब प्रोफ़ाइल, सिलेबस...

BANK PO वेतन, जॉब प्रोफ़ाइल, सिलेबस और ग्रोथ

BANK PO वेतन, जॉब प्रोफ़ाइल, सिलेबस और ग्रोथ | Latest Hindi Banking jobs_2.1

BANK PO Salary, Job Profile, Syllabus and Growth

देश भर के विभिन्न बैंकों में प्रोबेशनरी ऑफिसर(PO) के पद में भर्ती के लिए अनेक परीक्षाओं का आयोजन होता है. बैंक PO एक ऑफिसर लेवल की जॉब है. अलग-अलग बैंक वर्ष भर में PO की भर्ती के लिए परीक्षाओं का आयोजन करते हैं. इन सभी बैंक परीक्षाओं में SBI PO और IBPS PO के लिए सबसे अधिक रिक्तियां जारी की जाती हैं. इसी लिए हम इस लेख में SBI PO और IBPS PO परीक्षाओं के आधार पर PO पद की विस्तृत जानकारी आपके साथ साझा कर रहे हैं. एक बैंक PO का वेतन, जिम्मेदारी, परीक्षा पैटर्न, सिलेबस, ग्रोथ सभी कुछ यहाँ शेयर कर रहे हैं.

हर साल करोड़ों Students इन परीक्षाओं में बैठते हैं. बैंक में PO की जॉब आकर्षक career option और एक white collar job के रूप में जानी जाती है. बैंकिंग जॉब्स में     high career growth की संभावनाओं के साथ bright future भी मिलता है. ऐसे में सभी उम्मीदवारों को पहली पसंद banking sector में job करना है. बैंकिंग सेक्टर में भी PO के रूप में कार्य करना youth की dream job होती है.

नोटिफिकेशन और परीक्षा तिथि 

आपको बता दें कि IBPS पहले ही IBPS कैलेंडर 2020-21 जारी कर चुका है. जिसके अनुसार अक्टूबर में प्रीलिम्स और नवम्बर में मेंस परीक्षा का आयोजन हो सकता हैं, वहीँ SBI भी SBI PO के नोटिफिकेशन अगल 1-2 महीने में जारी कर सकता है. ऐसे में PO पद की पूरी जानकारी के साथ आपको अपनी तैयारी शुरू कर देनी चाहिए.

बैंक PO पात्रता

शैक्षिक योग्यताकिसी भी मान्यता प्राप्त विद्यालय से ग्रेजुएशन डिग्री या उसके सामान कोई अन्य डिग्री जो भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त हो.


आयु सीमा: 

न्यूनतम उम्र – 21 ( निर्धारित तिथि के  अनुसार)
अधिकतम उम्र – 30 ( निर्धारित तिथि के  अनुसार)

BANK PO परीक्षा पैटर्न

BANK PO भर्ती तीन चरणों में पूरी होती है. सबसे पहले प्रीलिम्स परीक्षा, उसके बाद मेंस परीक्षा और अंत में सामूहिक अभ्यास (ग्रुप डिस्कशन) व इंटरव्यू की प्रक्रिया पूरी की जाएगी. SBI PO और IBPS PO परीक्षा का पैटर्न पिछली अधिसूचना के अनुसार इस प्रकार है-

चरण-I: प्रीलिम्स परीक्षा 

प्रीलिम्स परीक्षा ऑनलाइन आयोजित होगी, जिसमें कुल 100 अंकों के प्रश्न पूछे जायेंगे. इस परीक्षा की समयसीमा 1 घंटा है. प्रीलिम्स परीक्षा का प्रश्नपत्र तीन खण्डों में विभाजित किया गया और प्रत्येक खंड के लिए अलग-अलग समयसीमा भी निर्धारित की गई है:

क्र.सं.
विषय(बहुविकल्पीय)
प्रश्नों की संख्या
कुल अंक
समयसीमा
1
English Language
30
30
20 मिनट
2
संख्यात्मक अभियोग्यता
35
35
20 मिनट
3
तार्किक योग्यता
35
35
20 मिनट
कुल
100
100
60 मिनट
प्रत्येक विषय में बैंक द्वार निर्धारित न्यूनतम अंक प्राप्त करना अनिवार्य है. इस चरण में कोई अन्य कट-ऑफ़ जारी नहीं की जाएगी. इस परीक्षा में सभी वर्गों के पर्याप्त अभ्यर्थियों को मेंस परीक्षा में बैठने का मौका दिया जाता है. चुने हुए अभ्यार्थी मेंस परीक्षा में बैठ सकते है.

चरण – II: मेंस परीक्षा पैटर्न

मेंस परीक्षा कुल 200 अंकों की है जिसकी कुल समय सीमा 3 घंटे हैं, जिसमें वैकल्पिक प्रश्नों का एक पेपर अलग से 30 मिनट का होता है. यह दोनों परीक्षाएं ऑनलाइन आयोजित की जाएँगी. अभ्यार्थी को पहले वैकल्पिक प्रश्न पत्र हल करना होगा, उसके बाद वर्णनात्मक प्रश्नों के उत्तर ऑनलाइन लिखने होंगे.

क्र.सं.
विषय (बहुविकल्पीय)
प्रश्नों की संख्या
कुल अंक
समयासीमा
1
तार्किक योग्यता और कंप्यूटर योग्यता
45
60
60 मिनट
2
English Language
35
40
40 मिनट
3
आकड़ों का विश्लेषण और व्याख्या
35
60
45 मिनट
4
साधारण अर्थव्यवस्थाबैंकिग जागरूकता
40
40
35 minutes
कुल
155
200
3 घंटे

1. वैकल्पिक परीक्षा : 
वैकल्पिक प्रश्नों के लिए 3 घंटे की समयसीमा निर्धारित की गई है. इस प्रश्नपत्र को 4 खण्डों में विभाजित किया गया है और प्रत्येक खंड की अपनी अलग समय सीमा, जिसे आप उपर्युक्त तालिका में देख सकते हैं.

2. वर्णनात्मक परीक्षा :
इस परीक्षा के लिए 30 मिनट की समयसीमा निर्धारित की गई है. यह परीक्षा अंग्रेजी भाषा पर आधारित होगी, जिसमें आपको अंग्रेजी भाषा में पत्र और निबंध लिखना होगा. इस प्रश्नपत्र में बैंक द्वारा निर्धारित न्यूनतम अंक प्राप्त करने अनिवार्य हैं.

महत्वपूर्ण सूचना – अभ्यर्थियों की अंतिम सूचि बनाने में मेंस परीक्षा के अंक भी जोड़े जाते है। अंतिम सूचि इंटरव्यू और मेंस के अंको को जोड़ कर तैयार की जाती है।

नोट- यहाँ हर गलत उत्तर में निगेटिव मार्किंग भी है, प्रत्येक गलत उत्तर में ¼ या 0.25 अंक घटा दिए जायेंगे।

चरण – III: ग्रुप डिस्कशनऔर इंटरव्यू

मेंस परीक्षा के वैकल्पिक और वर्णनात्मक प्रश्नों के अंको के योग के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी. मेंस में सफल स्टूडेंट्स को साक्षात्कार के लिए बुलाया जायेगा. फाइनल मेरिट लिस्ट के लिए मेंस और इंटरव्यू के अंक जोड़े जायेंगे.

BANK PO के लिए सिलेबस

रीजनिंग 

  • बैठने की व्यवस्था(seating arrangements)
  • पज़ल्स(Puzzles)
  • दिशा निर्देश(Direction) and 
  • न्याय (Syllogism) 
  • अल्फा न्यूमेरिक सीरीज(Alphanumeric Series) and 
  • डाटा पर्याप्तता और विविध प्रश्न(Data Sufficiency and Miscellaneous questions)
  • इनपुट-आउटपुट(Input-output)
  • लॉजिकल रीजनिंग(Logical Reasoning)
  • रक्त सम्बन्ध(Blood relation)
  • क्रम और स्तम्भ (order and ranking)
  • असमानता( Inequality)

क्वांट 

  • नंबर सीरीज(Number Series)
  • डाटा विश्लेषण(Data Interpretation)
  • सरलीकरण(Simplification)
  • अनुमान(Approximation)
  • लाभ और हानि(Profit & Loss)
  • डाटा पर्याप्तता(Data Sufficiency)
  • द्विघातीय समीकरण (Quadratic Inequalities)
  • चाल दूरी और समय (Time Speed Distance)
  • कार्य और समय (Time & Work),
  • ट्रेन पर आधारित प्रश्न (problems on train)
  • अनुपात और समानुपात (Ratio & Proportion) 
  • मिश्रण और आरोप (mixture and allegation)
  • साझेदारी (Partnership)
  • औसत और आयु (Average and Ages)
  • नाव और धारा (Boat & Stream)
  • पाइप और टंकी (Pipes & Cistern)
  • संभावना, (Probability) 
  • क्षेत्रमिति(Mensuration)

English Language

  • Error Detection
  • Reading comprehension
  • Fillers
  • Sentence based error
  • Column based question
  • Word usage
  • Cloze test
  • word swap
  • Spelling based error, para jumbles
  • Idiom and phrases
  • Sentence completion
  • Vocabulary Based
  • Paragraph Completion
  • Connectors

सामान्य जागरूकता 

  • करंट अफेयर्स (4-5 महीने)(Current Affairs )
  • बैंकिंग जागरूकता(Banking Awareness)
  • अर्थव्यवस्था / वित्तीय जागरूकता(Economy/ Financial Awareness)
  • स्थैतिक जागरूकता(Static Awareness)

बैंक PO : Work और responsibilities

  • एक बैंक PO को Probation period के पूरा होने से पहले किसी भी तरह का  Work दिया जा सकता है, जैसे क्लर्क या असिस्टेंट की Responsibility भी संभालने को दी जा सकती हैं. जिससे उनका परिचय बैंक के विभिन्न working procedures से हो सके.
  • probation period के दौरान  finance, accounting, marketing, billing के साथ-साथ investment के व्यावहारिक ज्ञान की training दी जाती है, इसके साथ ही routine works जैसे scrolling, posting, account preparation आदि का कार्य भी दे दिया जाता है.
  • probation period पूरा होने के बाद बैंक PO को किसी भी शाखा में असिस्टेंट बैंक मैनेजर के रूप में नियुक्त किया जाता है. जहाँ पर PO दैनिक ग्राहक लेनदेन, चेक पास करना, ड्राफ्ट जारी करना, cash management आदि करता है
  • बैंक business को बढ़ाने की दिशा में काम करना होगा. cash flow, loans और mortgages और finances को मैनेज करना.
  • पीओ की एक अन्य जिम्मेदारी जनसंपर्क अधिकारी(public relations officer) के रूप में कार्य करना, ग्राहकों की शिकायतों को हैंडल करना और विभिन्न ग्राहकों से संबंधित मुद्दों जैसे कि खाता में कोई समस्या, अनुचित शुल्क को सुधारना और बैंक द्वारा प्रदान की गई सेवाओं से संबंधित complaints को देखना है.
  • जब बैंक के माहौल के प्रति सजग हो जाता है और अपने व्यक्तिगत कौशल और योग्यता के आधार पर बैंक की कार्य प्रक्रियाओं का पर्याप्त अनुभव प्राप्त करता है, तो कुछ अन्य जिम्मेदारियां भी सौंपी जा सकता है जैसे  planning, budgeting, marketing, loan processing and approval, investment management  आदि.
  • बैंक PO के कार्य में मैनेजर के कार्य भी शामिल होते हैं, जैसे clerical कार्य की निगरानी, बैंक के लाभ के लिए decisions लेना, cash balance का प्रबंधन करना आदि
  • वह loan संबंधी documents का ध्यान रखता है और आवश्यकता पड़ने पर ऋण लेने वाली पार्टियों की site visit करता है।
  • एक बैंक PO ATM कार्ड, चेक बुक, डिमांड ड्राफ्ट आदि जारी करता है.
  • एक PO को सभी परिपत्रों को पढ़ना आवश्यक है और bank management द्वारा लिए गए सभी decisions के बारे में पता होना चाहिए


Bank PO और Clerk Career growth की संभावनाएं

प्रोबेशनरी ऑफिसर एक ऐसी नौकरी है जो आपको कुछ बेहतरीन करियर ग्रोथ के अवसर दे सकती है. नीचे एक प्रोबेशनरी ऑफिसर के कैरियर ग्रोथ की जानकारी दी गई है –

Bank PO

Assistant Manager

Branch Manager

Chief Manager

AGM

DGM

CGM

GM

विभिन्न बैंकिंग परीक्षाओं में सफलता के लिए आप हमारी मदद भी ले सकते हैं. Adda247 स्टूडेंट्स की मदद के लिए हर संभव मदद करने का  प्रयास करता है. इस लिए आप किसी भी तरह की मदद के हमसे संपर्क कर सकते हैं.