Latest Hindi Banking jobs   »   IBPS Exam Calander 2020-21 | All...

IBPS Exam Calander 2020-21 | All Exam Dates & Schedule in Hindi

IBPS Exam Calander 2020-21 | All Exam Dates & Schedule in Hindi | Latest Hindi Banking jobs_20.1
IBPS Exam Calendar 2020-21: IBPS Calendar, Exam Dates & Schedule

IBPS यानी इंस्टिट्यूट ऑफ़ बैंकिंग पर्सनेल एंड सिलेक्शन बोर्ड ने आज आखिरकार IBPS PO, क्लर्क और SO 2019 के लिए फाइनल रिजल्ट जारी कर दिए हैं. स्टूडेंट्स बेसब्री से इसकी प्रतीक्षा कर रहे थे. वैसे तो रिजल्ट 1 अप्रैल को ही हर साल जारी कर दिए जाते हैं पर इस वर्ष कोरोना के चलते देरी हुई. आप अपना final result IBPS की ऑफिसियल वेबसाइट में जाकर देख सकते हैं या नीचे दिए गए लिंक की मदद से डायरेक्ट लिंक तक पहुँच सकते हैं.

हम यहाँ IBPS की ओर से जारी किये गये PSBs और RRBs के लिए IBPS कैलेंडर 2020-21 दे रहे हैं . IBPS क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों(Regional Rural Banks) के लिए कर्मचारियों और अधिकारियों की भर्ती के लिए CWE RRB परीक्षा आयोजित करता है, जबकि यह सार्वजनिक राज्य बैंकों(Public State Banks) में कर्मचारियों और अधिकारियों की भर्ती के लिए विभिन्न अन्य परीक्षाओं का आयोजन करता है. और इस बार 2020 में BPS PO, क्लर्क और SO 2019 की वैकेंसी में बढ़ोत्तरी भी की गयी हैं. 

यह भी पढ़ें –
IBPS Clerk Cut-Off 2020 जारी : IBPS मेन्स 2019-20 स्टेट-वाइज कट-ऑफ
IBPS SO Cut off 2020 Out: Category-wise SO कट-ऑफ और मार्क्स
IBPS PO Cut Off 2020 in Hindi
IBPS PO, Clerk and SO 2019-20 Vacancy Increased | IBPS ने बढ़ाई रिक्तियां

IBPS एक सर्वोच्च भर्ती निकाय है जो पूरे वर्ष में IBPS PO, IBPS Clerk, IBPS RRB PO, IBPS RRB क्लर्क और IBPS SO जैसी विभिन्न परीक्षाओं का आयोजन करता है और इसके लिए जनवरी के महीने में पूरे वर्ष का कैलंडर जारी करता है, जिसके अनुसार सभी छात्र अपने लक्षित परीक्षा के लिए तैयारी करते हैं. जो उम्मीदवार बैंकिंग क्षेत्र में अपना करियर शुरू करना चाहते हैं, उन्हें IBPS 2020-21 परीक्षा की तिथियों की जाँच कर लेनी चाहिए और उसके अनुसार तैयारी शुरू कर देनी चाहिए. अन्य जानकारी के लिए यहाँ क्लिक कीजिये,

IBPS Exam Calendar 2020-21देखें 

IBPS 2020 परीक्षा कैलेंडर, IBPS की आधिकारिक वेबसाइट यानी ibps.in पर जारी कर दिया गया हैं. नियमित अपडेट और नौकरी के अलर्ट के लिए छात्रों को आधिकारिक साइट पर एक नज़र रखने की आवश्यकता है. IBPS 2020 परीक्षा कैलेंडर में उल्लिखित परीक्षा की सूची देखें.
  • IBPS PO
  • IBPS Clerk
  • IBPS RRB PO
  • IBPS RRB Clerk
  • IBPS SO
Check IBPS Exam dates 2019
Exams Preliminary Mains
IBPS PO 03.10.2020
04.10.2020
10.10.2020
28.11.2020
IBPS Clerk 12.12.2020
13.12.2020
19.12.2020
24.01.2021
IBPS RRB PO/Clerk 01.08.2020, 02.08.2020, 08.08.2020, 09.08.2020,
16.08.2020
Officer Scale I : 13.09.2020
Office Assistants : 19.09.2020
Scale-II and III 13.09.2020 (Single examination)
IBPS SO 26.12.2020
27.12.2020
30.01.2021
उपरोक्त परीक्षाओं की परीक्षा की तिथोयों की जान करें. इस वर्ष IBPS परीक्षा को लक्षित करने वाले छात्रों को अपनी तैयारी अभी से शुरू कर देनी चाहिए. वर्ष 2020 नौकरी चाहने वालों के लिए कई नए अवसरों और रिक्तियों को लाने वाला है. परिवीक्षाधीन अधिकारियों और कुलीन बैंकों में क्लर्क के पदों के लिए अपने सपनों को पूरा करने के लिए कड़ी मेहनत करें. आगामी परीक्षाओं के लिए आप सभी को हमारी ओर से शुभकामनाएं!

TOPICS:

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *