RBI Assistant Prelims 2020: आज RBI असिस्टेंट परीक्षा 2020 का पहला दिन है. आगे की शिफ्ट में बैठने वाले स्टूडेंट्स को RBI असिस्टेंट प्रीलिम्स 2020 के मेमोरी बेस्ड पेपर से प्रैक्टिस करना चाहिए, जिससे परीक्षा के प्रश्नों के बारे में एक समझ प्राप्त हो सके.
ADDA247 के साथ मिल कर Bankersadda ने उम्मीदवारों द्वारा प्राप्त इनपुट के आधार पर मेमोरी बेस्ड ऑनलाइन टेस्ट सीरीज़ और लाइव क्लासेज तैयार की हैं. मेमोरी बेस्ड प्रश्न और concepts आपको परीक्षा के कठिनाई स्तर को समझने में माद करेंगी जिससे आप परीक्षा के लिए खुद को मानसिक रूप से तैयार कर पाएंगे.
RBI असिस्टेंट प्रीलिम्स Memory Based Mock
RBI असिस्टेंट प्रीलिम्स 2020 के लिए Memory Based Mock Discussion आज यानी 14 फरवरी 2020 को शाम 6 बजे – 9 बजे तक होगा. mock discussion ADDA247 के elite instructors द्वारा आयोजित की जाएगी. छात्रों को एक कॉपी / पेन के साथ खुद को तैयार रखना चाहिए ताकि वे महत्वपूर्ण बिंदुओं को नोट कर सकें
Click Here To Join
RBI असिस्टेंट प्रीलिम्स : Memory Based Test Series
RBI असिस्टेंट प्रीलिम्स मेमोरी बेस्ड ऑनलाइन टेस्ट सीरीज़ का प्रयास करें. memory based online test series द्विभाषी है. आज के RBI असिस्टेंट प्रीलिम्स परीक्षा के प्रश्नपत्र से प्रैक्टिस करें और सक्सेस होने से चांस को बढ़ाने.
Click Here To Get Memory Based Test Series
RBI असिस्टेंट प्रीलिम्स 2020: Preparation Strategy
RBI असिस्टेंट मेंस 2020 में सेक्शन होंगे जिनमें से प्रत्येक सेक्शन 40 marks का होगा. परीक्षा पैटर्न इस प्रकार है :
मेंस परीक्षा :
- कुल निर्धारित समय : 135 मिनट
- कुल प्रश्न : 200 प्रश्न
- अनुभागीय समय – हाँ
- अनुभागीय कट ऑफ– हाँ
Serial Number | Name of Test | No. of Question | Maximum Marks | Duration |
---|---|---|---|---|
1. | Test Of English Language | 40 | 40 | 30 minutes |
2. | Test of Reasoning | 40 | 40 | 30 minutes |
3. | Test Of Computer Knowledge | 40 | 40 | 30 minutes |
4. | Test Of General Awareness | 40 | 40 | 25 minutes |
5. | Test of Numerical Ability | 40 | 40 | 20 minutes |
Total | 200 | 200 | 135 minutes |
अपनी प्रिपरेशन को आगे बढ़ाने के लिए हमारे साथ बने रहें. ADDA247 स्टूडेंट्स की तैयारी के लिए सभी कुछ उपलब्ध करने का प्रयास करता है बेस्ट स्टडी मटेरियल के साथ स्ट्रेटेजी और टिप्स भी प्रदान करता है. GA किसी भी परीक्षा में सफलता के लिए अहम् रोल निभाता है. इस लिए उसकी अच्छे से तैयारी बहुत जरुरी है. जिसके लिए आप बैंकर्सअड्डा के करेंट अफेयर की मदद ले सकते हैं. साथ ही परीक्षा से लगभग 15 दिन पहले हम आपकी सुविधा के लिए RBI Assistant Mains GA Power Capsule उपलब्ध कराएँगे.