Latest Hindi Banking jobs   »   Daily GK Update 23 & 24...

Daily GK Update 23 & 24 February 2020: Read Daily GK-Current Affairs Update In Hindi

Daily GK Update 23 & 24 February 2020: Read Daily GK-Current Affairs Update In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_3.1
सामान्य जागरूकता अनुभाग किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में कट ऑफ अंक से अधिक अंक प्राप्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. जनरल अवेयरनेस अनुभाग में पूछे गए बैंकिंग जागरूकता और स्टेटिक जागरूकता  प्रश्न मुख्य रूप से कर्रेंट अफेयर्स पर आधारित होते हैं. इसलिए आपको अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए इस अनुभाग को अच्छी तरह से तैयार करने की आवश्यकता है. यहाँ पर 24 फरवरी की सुर्खियों में आने वाली शीर्ष घटनाओं से परिचित होने के लिए डेली जीके अपडेट दी गयी है. इन घटनाओं के बारे में पढ़कर आप इन्ही पर आधारित करेंट अफेयर्स क्विज का भी अभ्यास कर सकते हैं !




राष्ट्रीय समाचार

1. रेलवे ने ASKDISHA चैटबॉट का हिंदी संस्करण किया लॉन्च 
Daily GK Update 23 & 24 February 2020: Read Daily GK-Current Affairs Update In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_4.1
भारतीय रेलवे ने हाल ही में कृत्रिम बुद्धिमता (आर्टफिशयल इन्टेलिजेन्स)आधारित चैटबॉट का हिंदी संस्करण “ASKDISHA” लॉन्च किया है। ASKDISHA चैटबोट शुरुआत में केवल अंग्रेजी भाषा में शुरू किया गया था, लेकिन ग्राहक सेवाओं को बढ़ाने और चैटबॉट की सेवाओं को और मजबूत बनाने के लिए आईआरसीटीसी ने अब ग्राहकों के साथ हिंदी भाषा में बातचीत करने के लिए आस्कदिशा का इसमें उन्नयन किया है ।

उपरोक्त समाचार से सभी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-

  • केंद्रीय रेल मंत्रालय के मंत्री: पीयूष गोयल.

बैठक एवं सम्मलेन

2. नीति आयोग असम में सतत विकास लक्ष्‍य सम्‍मेलन 2020 का कर रहा है आयोजन 
Daily GK Update 23 & 24 February 2020: Read Daily GK-Current Affairs Update In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_5.1
नीति आयोग गुवाहाटी, असम में सतत विकास लक्ष्‍य सम्‍मेलन 2020 (Sustainable Development Goals Conclave 2020) – पूर्वोत्‍तर राज्‍यों की भागीदारी, सहयोग और विकास पर सम्‍मेलन का आयोजित कर रहा है। इस कार्यक्रम में पूर्वोत्तर राज्यों के केंद्रीय मंत्रालयों, शिक्षाविदों, नागरिक समाज और अंतर्राष्ट्रीय विकास संगठनों के प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे।

उपरोक्त समाचार से सभी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-
  • अध्यक्ष: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी
  • नीति आयोग: राष्ट्रीय भारत परिवर्तन संस्था (National Institution for Transforming India)
  • नीति आयोग CEO: अमिताभ कांत, उपाध्यक्ष: राजीव कुमार
3. पाकिस्तान ने SCO के रक्षा विशेषज्ञों के कार्यकारी समूह की बैठक की कि मेजबानी 
Daily GK Update 23 & 24 February 2020: Read Daily GK-Current Affairs Update In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_6.1
पाकिस्तान ने इस्लामाबाद में शंघाई सहयोग संगठन (Shanghai Cooperation Organisation) की रक्षा एवं सुरक्षा विशेषज्ञ कार्यकारी समूह (EWG) की नौवीं बैठक का आयोजन किया । यह बैठक ‘शंघाई सहयोग संगठन रक्षा और सुरक्षा सहयोग योजना 2020′ के तहत आयोजित की गई। बैठक में हिस्सा लेने वालों देशों में मेजबान पाकिस्तान के अलावा चीन, रूस, कजाकिस्तान, किर्गिस्तान, ताजिकिस्तान, उज्बेकिस्तान और भारत शामिल थे, जबकि बेलारूस ने पर्यवेक्षक देश के रूप में  हिस्सा लिया।

उपरोक्त समाचार से सभी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-
  • एससीओ के महासचिव: व्लादिमीर नोरोव
  • एससीओ की स्थापना: 19 सितंबर 2003; शंघाई सहयोग संगठन का मुख्यालय: बीजिंग, चीन

4. राष्ट्रीय मौसम पूर्वानुमान केंद्र ने नोएडा में “EMMDA” पर अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन का किया आयोजन
Daily GK Update 23 & 24 February 2020: Read Daily GK-Current Affairs Update In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_7.1
भारत सरकार के पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले राष्ट्रीय मध्यम अवधि के मौसम का पूर्वानुमान केंद्र (National Centre for Medium Range Weather Forecasting – NCMRWF) ने उत्तर प्रदेश के नोएडा में एन्सेम्बल मेथड्स इन मॉडलिंग एंड डेटा असिमिलेशन (EMMDA) पर तीन दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया।



5. नई दिल्ली में आयोजित किया गया अंतर्राष्ट्रीय न्यायिक सम्मेलन 

Daily GK Update 23 & 24 February 2020: Read Daily GK-Current Affairs Update In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_8.1

नई दिल्ली में अंतर्राष्ट्रीय न्यायिक सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस सम्मेलन को पीएम मोदी द्वारा संबोधित किया गया था। इस सम्मेलन की थीम “Gender Just World” थी। इस एक दिवसीय सम्मेलन का टॉपिक “Judiciary and The Changing World” था।

व्यापार समाचार 

6. सेबी ने निवेशकों को नियामक सैंडबॉक्स के परिक्षण की दी अनुमति

Daily GK Update 23 & 24 February 2020: Read Daily GK-Current Affairs Update In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_9.1
भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI) ने निवेशकों को चुनिंदा ग्राहकों पर नियामक सैंडबॉक्स का उपयोग करने की अनुमति देने का फैसला किया है। सेबी ऐसे प्रस्तावित परीक्षणों के लिए सीमित पंजीकरण करने की अनुमति प्रदान करेगा।

उपरोक्त समाचार से सभी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-

  • सेबी के अध्यक्ष: अजय त्यागी; मुख्यालय: मुंबई.

नियुक्तियां

7. विजय आडवाणी होंगे USIBC वैश्विक निदेशक मंडल के नए अध्यक्ष  
Daily GK Update 23 & 24 February 2020: Read Daily GK-Current Affairs Update In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_10.1
यूएस-इंडिया बिजनेस काउंसिल (USIBC) ने विजय आडवाणी को अपने वैश्विक निदेशक मंडल का नया अध्यक्ष नियुक्त किया है। साथ ही परिषद ने वैश्विक निदेशक मंडल में दो नये सदस्यों लॉकहीड मार्टिन इंटरनेशनल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष टिम कैहिल और जीई दक्षिण एशिया के अध्यक्ष और सीईओ महेश पालाशिखर को की भी शामिल करने की घोषणा की है।
उपरोक्त समाचार से सभी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-
  • यूएस-इंडिया बिजनेस काउंसिल का मुख्यालय: वाशिंगटन, डी.सी., अमेरिका
  • यूएस-इंडिया बिजनेस काउंसिल की स्थापना: 1975

8. राजलक्ष्मी सिंह देव को फिर चुना गया रोइंग फेडरेशन ऑफ इंडिया का अध्यक्ष 
Daily GK Update 23 & 24 February 2020: Read Daily GK-Current Affairs Update In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_11.1
राजलक्ष्मी सिंह देव को दोबारा भारतीय रोइंग महासंघ (Rowing Federation of India – RFI) का अध्यक्ष चुना गया है। ये चुनाव भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) के पर्यवेक्षक गोविंदराज की निगरानी में आयोजित किया गया।

चयन प्रक्रिया के तहत की गई अन्य नियुक्तियां:

  • राजपाल सिंह, जी भास्कर, सौविक घोष और श्रीकुंवर कुरुप उपाध्यक्ष चुने गए.
  • एमवी श्रीराम को RFI के महासचिव के रूप चुना गया.
  • कृष्ण कुमार सिंह और चिरजीत धुकन को महासंघ का संयुक्त सचिव चुना गया.
  • जसबीर सिंह, वेंकटेश्वर राव, इस्माइल बेग, जैकब और मंजूनाथ को कार्यकारी समिति का सदस्य चुना गया।
उपरोक्त समाचार से सभी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-
  • भारतीय रोइंग महासंघ की स्थापना: 30 अगस्त 1976
  • भारतीय रोइंग महासंघ का मुख्यालय: मुंबई, महाराष्ट्र

9. सुनील गुरबक्शानी होंगे धनलक्ष्मी बैंक के नए MD और CEO 
Daily GK Update 23 & 24 February 2020: Read Daily GK-Current Affairs Update In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_12.1
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने सुनील गुरबक्सानी को तीन साल की अवधि के लिए धनलक्ष्मी बैंक का प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी नियुक्त करने की मंजूरी दे दी है।

उपरोक्त समाचार से सभी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-

  • धनलक्ष्मी बैंक का मुख्यालय: त्रिशूर, केरल
  • धनलक्ष्मी बैंक की स्थापना: 14 नवंबर 1927 

पुरस्कार

10. लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स ने जाने-माने अभिनेता मनोज कुमार को किया सम्मानित 
Daily GK Update 23 & 24 February 2020: Read Daily GK-Current Affairs Update In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_13.1
लोकप्रिय अभिनेता मनोज कुमार को एक महान अभिनेता और भारतीय सिनेमा में दिए उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स, लंदन ने WBR Golden Era of Bollywood सम्मान से सम्मानित किया है।
11. डॉ. नीती कुमार को साल 2020 के SERB महिला उत्कृष्टता पुरस्कार से किया जाएगा सम्मानित 
Daily GK Update 23 & 24 February 2020: Read Daily GK-Current Affairs Update In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_14.1
डॉ नीती कुमार को SERB महिला उत्कृष्टता पुरस्कार -2020 के लिए चुना गया है। वह लखनऊ CSIR-CDRI की मॉलिक्यूलर पैरासिटोलॉजी एंड इम्यूनोलॉजी विज्ञान विभाग की वरिष्ठ वैज्ञानिक हैं। उनकी शोध टीम मलेरिया के लिए वैकल्पिक दवा लक्ष्यों की खोज के लिए मानव मलेरिया परजीवी में प्रोटीन गुणवत्ता नियंत्रण मशीनरी को समझने का प्रयास कर रही है।

खेल समाचार

12. FC गोवा एशियाई फुटबॉल चैंपियंस में क्वालीफाई करने वाला बना पहला भारतीय क्लब 

Daily GK Update 23 & 24 February 2020: Read Daily GK-Current Affairs Update In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_15.1
एशियाई फुटबॉल परिसंघ (Asian Football Confederation) चैंपियंस लीग की ग्रुप स्टेज के लिए क्वालीफाई करने वाला FC गोवा पहला भारतीय क्लब बन गया। एफसी गोवा, इंडियन सुपर लीग (Indian Super League 2019-20) के आखिरी मैच में जमशेदपुर एफसी को 5-0 से हराकर लीग का टेबल-टॉपर रहा।

उपरोक्त समाचार से सभी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-
  • एशियाई फुटबॉल परिसंघ के अध्यक्ष: शेख सलमान बिन अब्राहिम अल खलीफा
  • एशियाई फुटबॉल परिसंघ का मुख्यालय: कुआलालंपुर, मलेशिया

13. पीएम नरेंद्र मोदी ने पहले खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स कार्यक्रम का किया शुभारंभ
Daily GK Update 23 & 24 February 2020: Read Daily GK-Current Affairs Update In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_16.1
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ओडिशा में कटक के जवाहरलाल नेहरू इंडोर स्टेडियम में देश के पहले खेलों इंडिया यूनिवर्सिटी खेल कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसमें देश भर के 159 विश्वविद्यालयों के लगभग 3,400 एथलीट 17 स्‍पर्धाओं में भाग लेंगे।

14. रूस aiba विश्व कप 2020 के नए फॉर्मेट की करेगा मेजबानी 

Daily GK Update 23 & 24 February 2020: Read Daily GK-Current Affairs Update In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_17.1
रूस अंतर्राष्ट्रीय मुक्केबाजी संघ (International Boxing Association) टीम विश्व कप 2020 के नए फॉर्मेट की मेजबानी करने वाला पहला देश होगा। हंगरी के बुडापेस्ट में हुई एआईबीए कार्यकारी समिति के सदस्यों की बैठक में रूस की बोली को मंजूरी देने के पक्ष में मतदान किया गया । इस टूर्नामेंट का आयोजन द्वितीय विश्व युद्ध की 75 वीं वर्षगांठ पर “Boxing for peace” के विषय पर किया जाएगा।

उपरोक्त समाचार से सभी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-

  • AIBA की स्थापना: 1946
  • AIBA मुख्यालय: लुसाने, स्विट्जरलैंड
  • AIBA अध्यक्ष: डॉ. मोहम्मद मोसाहसैन

15.भारत के ग्रैंडमास्टर डी गुकेश ने जीता फ्रांस में 34 वां कान ओपन शतरंज टूर्नामेंट 
Daily GK Update 23 & 24 February 2020: Read Daily GK-Current Affairs Update In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_18.1
भारत के ग्रैंडमास्टर डी. गुकेश ने फ्रांस में 34 वीं कान ओपन शतरंज प्रतियोगिता में जीत दर्ज की है। उन्होंने 50 चालों में फ्रांस के हरुटुन बारगेसेयन को हराकर यह शतरंज टूर्नामेंट अपने नाम किया। वहीँ भारत के शिवा महादेवन छह अंकों के साथ 10 वें स्थान पर रहे।

निधन

16. पूर्व भारतीय फुटबॉलर अशोक चटर्जी का निधन

Daily GK Update 23 & 24 February 2020: Read Daily GK-Current Affairs Update In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_19.1
पूर्व भारतीय फुटबॉलर अशोक चटर्जी का निधन। चटर्जी ने देश की सीनियर राष्ट्रीय टीम के लिए कुल 30 मैच खेले, उनके अंतर्राष्ट्रीय करियर की शुरुआत तब हुई थी जब 1965 में मर्डेका कप में जापान के खिलाफ खेले जा रहे एक मुकाबले में उन्हें दूसरे हाफ में पीके बनर्जी के लिए स्थानापन्न खिलाड़ी के तौर पर मैदान पर उतारा गया था।

विविध

17. J&K उपराज्यपाल के सलाहकार फारूक खान ने ‘वतन को जानो ’कार्यक्रम को दिखाई हरी झंडी 

Daily GK Update 23 & 24 February 2020: Read Daily GK-Current Affairs Update In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_20.1
जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल के सलाहकार फारूक खान ने जम्मू-कश्मीर और लद्दाख केंद्र शासित प्रदेशों के छात्रों के एक समूह को दस दिवसीय दौरे वाले एक युवा कार्यक्रम “वतन को जानो” को हरी झंडी दिखाई।


इस कार्यक्रम के जरिए इन दोनों केंद्र शासित प्रदेश के छात्रों दिल्ली, जयपुर, अजमेर और पुष्कर के स्मारकों, ऐतिहासिक और सांस्कृतिक महत्व के स्थानों पर जाने का अवसर मिलेगा।

18. गोवा में भारत के पहले तैरते घाट यानि फ्लोटिंग जेट्टी का हुआ उद्घाटन 

Daily GK Update 23 & 24 February 2020: Read Daily GK-Current Affairs Update In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_21.1
केंद्रीय जहाजरानी राज्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने गोवा के वास्को में देश के पहले तैरते घाट यानि फ्लोटिंग जेट्टी और एक क्रूज टर्मिनल पर आव्रजन सुविधा केंद्र का उद्घाटन किया। यह जेट्टी राज्य के पोर्ट विभाग परिसर में मंडोवी नदी के तट पर स्थित है।

उपरोक्त समाचार से सभी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-
  • प्रमोद सावंत गोवा के वर्तमान सीएम हैं।
  • सत्य पाल मलिक गोवा के वर्तमान राज्यपाल हैं।
19. कृषि मंत्री ने “पीएम किसान” मोबाइल ऐप का किया शुभारंभ
Daily GK Update 23 & 24 February 2020: Read Daily GK-Current Affairs Update In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_22.1
कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि (PM-KISAN) योजना की पहली वर्षगांठ के अवसर पर PM KISAN मोबाइल एप्लिकेशन का शुभारंभ किया। पीएम किशन मोबाइल एप्लिकेशन का लक्ष्य योजना को और ज्यादा किसानों तक पहुंचाना है।

Daily GK Update 23 & 24 February 2020: Read Daily GK-Current Affairs Update In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_23.1
Watch Current Affairs Headlines:

 

  

All the Best BA’ians for SBI Clerk Prelims!

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *