Latest Hindi Banking jobs   »   करेंट अफेयर्स क्विज 20 फरवरी 2020:...

करेंट अफेयर्स क्विज 20 फरवरी 2020: दिल्ली का IGI हवाई अड्डा बना भारत का पहला सिंगल यूज़ प्लास्टिक-फ्री हवाई अड्डा, विदेश मंत्री बर्लिन के अंतर्राष्‍ट्रीय फिल्‍मोत्‍सव में भारतीय पवेलियन का करेंगे उद्घाटन, NCLAT ने JSW स्टील को भूषण पावर के अधिग्रहण की दी मंजूरी

करेंट अफेयर्स क्विज 20 फरवरी 2020: दिल्ली का IGI हवाई अड्डा बना भारत का पहला सिंगल यूज़ प्लास्टिक-फ्री हवाई अड्डा, विदेश मंत्री बर्लिन के अंतर्राष्‍ट्रीय फिल्‍मोत्‍सव में भारतीय पवेलियन का करेंगे उद्घाटन, NCLAT ने JSW स्टील को भूषण पावर के अधिग्रहण की दी मंजूरी | Latest Hindi Banking jobs_3.1

बैंकिंग परीक्षाओं के लिए करेंट अफेयर्स प्रश्न
करेंट अफेयर्स हर प्रतियोगी परीक्षा में सबसे महत्वपूर्ण हैं। यह एक ऐसा सेक्शन जिसमे ध्यान देने पर अच्छा स्कोर किया जा सकता है। करंट अफेयर्स बँकिंग क्षेत्र की महत्वपूर्ण परीक्षाओं यानि IBPS PO MainsIBPS Clerk MainsRBI Grade B Phase-I परीक्षा के लिए गेम-चेंजर साबित हो सकता है। बैंकिंग परीक्षा में पूछे जाने वाले अधिकांश प्रश्न वर्तमान घटनाओं पर आधारित होते हैं। बैंकर्स अड्डा पर हाल ही घटनाओं से सम्बंधित प्रश्नों को हल करने में आपकी मदद करने के लिए प्रत्येक सप्ताह weekly one linner  और हर महीने हिंदू रिव्यू प्रदान की जाती है। आप बैंकिंग परीक्षा के लिए यहाँ दी गई करेंट अफेयर्स  प्रश्नावली का हल करें और देखें कि आप आगामी परीक्षाओं के लिए कितने तैयार हैं। ये प्रश्नावली हाल ही की कुछ महत्वपूर्ण घटनाओं जैसे भारत ब्रिटेन और फ्रांस को पीछे छोड़ बना विश्व की पांचवी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था, कपड़ा मंत्रालय ने नई दिल्ली में कला कुंभ प्रदर्शनी का किया आयोजन, अशरफ गनी ने जीता अफगानिस्तान का राष्ट्रपति चुनाव,  जूनियर पुरुष हॉकी विश्व कप 2021 की मेजबानी करेगा भारत, मिट्टी की खामियों को दूर करने के लिए 19 फरवरी को मनाया जाता है मृदा स्वास्थ्य कार्ड दिवस, पांच भारतीय शहरों में आयोजित किया जाएगा फीफा अंडर -17 महिला फुटबॉल विश्व कप 2020 आदि पर आधारित हैं





Q1. निम्नलिखित में से किसने अफ़ग़ानिस्तान के राष्ट्रपति चुनावों में विजय प्राप्त की है और अब वह दूसरी बार अफ़ग़ानिस्तान के राष्ट्रपति बनेंगे?
(a) अशरफ गनी
(b) अब्दुल्ला अब्दुल्ला
(c) अब्दुल रशीद दोस्तम
(d) रुला गनी
(e) हामिद करज़ई

Q2. 2019 नए वर्ष सम्मान में ऑर्डर ऑफ द ब्रिटिश एम्पायर (OBE) से सम्मानित मैनचेस्टर यूनाइटेड के पूर्व गोलकीपर का नाम बताइए, जिनका हाल ही में निधन हो गया है.
(a) रोजर बायरन
(b) जैकी ब्लांचफ्लो
(c) हैरी ग्रीग
(d) बिल फाउलकेस
(e) डेनिस वायलेट

Q3. दिल्ली पुलिस द्वारा कैब में यात्रा करने वाले लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए राइड हीलिंग कंपनी “उबर” के ऐप के साथ संगठित करके हाल ही में लांच किये गये ऐप का नाम क्या है?
(a) Garvit App 
(b) Himmat Plus App 
(c) Nirbhaya App
(d) Nidar App
(e) Protsahit App

Q4. ऑस्ट्रेलिया ने भारत के अगला उच्चायुक्त के रूप में किसे नियुक्त किया है? 
(a) हैरी संधू
(b) माइक बेयर्ड
(c) नाथन रीस
(d) बैरी ओ’फ्रेल
(e) क्रिस्टीना केनेली

Q5. भारत का पहला एकल-उपयोग प्लास्टिक-मुक्त हवाई अड्डा होने पर निम्नलिखित में से कौन से भारतीय एयरपोर्ट को CII-ITC सेंटर ऑफ एक्सीलेंस फॉर सस्टेनेबल डेवलपमेंट द्वारा प्रमाणित किया गया है?
(a) कोझिकोड अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा, केरल
(b) इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा, दिल्ली
(c) छत्रपति शिवाजी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा, मुंबई
(d) बेगमपेट एयरपोर्ट, हैदराबाद
(e) चेन्नई अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा, चेन्नई

Q6. कपड़ा मंत्रालय ने हाल ही में भौगोलिक संकेत (जीआई) शिल्प और भारत की विरासत को बढ़ावा देने के लिए “काला कुंभ” प्रदर्शनी का आयोजन कहाँ किया है?
(a) चेन्नई
(b) मुंबई
(c) जयपुर
(d) भोपाल
(e) नई दिल्ली 

Q7. ________ और नेपाल दोनों देशों के बीच व्यापार बढ़ाने के लिए एक मुक्त व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर करने के लिए सहमत हुए हैं.
(a) अफ़ग़ानिस्तान
(b) भारत
(c) बांग्लादेश
(d) पाकिस्तान
(e) चीन

Q8. विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर 70वें बर्लिन अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में भारतीय पवेलियन का उद्घाटन करेंगे. यह फिल्म महोत्सव कहाँ आयोजित किया जाएगा?
(a) जर्मनी
(b) फ्रांस
(c) तुर्की
(d) इटली
(e) स्पेन

Q9. विश्व जनसंख्या समीक्षा रिपोर्ट के अनुसार, कौन सा देश यूनाइटेड किंगडम और फ्रांस को पछाड़कर 2019 में 5 वीं सबसे बड़ी विश्व अर्थव्यवस्था के रूप में उभरा है?
(a) चीन
(b) रूस
(c) जापान
(d) भारत
(e) दक्षिण कोरिया

Q10. निम्नलिखित में से कौन सा देश फीफा अंडर -17 महिला फुटबॉल विश्व कप 2020 की मेजबानी करेगा?
(a) पाकिस्तान
(b) UAE
(c) बांग्लादेश
(d) श्रीलंका
(e) भारत 

Q11. दिवालिया भूषण पावर एंड स्टील का अधिग्रहण करने के लिए JSW स्टील को संकल्प योजना किसके द्वारा अनुमोदित किया गया है? 
(a) राष्ट्रीय कंपनी कानून अपीलीय न्यायाधिकरण
(b) भारत का सर्वोच्च न्यायालय
(c) भारतीय रिजर्व बैंक
(d) भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड
(e) पेंशन फंड नियामक और विकास प्राधिकरण
Q12. एएफसी द्वारा मान्यता प्राप्त बुनियादी स्तर के इवेंट को बढ़ावा देने के लिए एशियाई फुटबॉल परिसंघ के “ग्रासरूट चार्टर कांस्य स्तर” की सदस्यता निम्नलिखित में से किस फुटबॉल महासंघ को राष्ट्रीय स्तर पर सक्षम बनाने के लिए आवंटित की गई है?
(a) चीन फुटबॉल महासंघ
(b) बांग्लादेश फुटबॉल फेडरेशन
(c) पाकिस्तान फुटबॉल फेडरेशन
(d) ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन
(e) श्रीलंका फुटबॉल महासंघ

Q13. 1954 से 1969 तक चले पेशेवर करियर के दौरान लेडीज प्रोफेशनल गोल्फ एसोसिएशन (एलपीजीए) टूर खिताब जीतने वाली दिग्गज महिला गोल्फर का नाम क्या है?
(a) कैथी व्हिटवर्थ
(b) मिकी राइट
(c) लुईस सुग्गस
(d) पैटी बर्ग
(e) कैरोल मान

Q14. प्रति वर्ष मृदा स्वास्थ्य कार्ड दिवस किस दिन मनाया जाता है?
(a) 19 फरवरी
(b) 17 फरवरी
(c) 21 फरवरी
(d) 22 फरवरी
(e) 16 फरवरी

Q15. फीफा अंडर -17 महिला फुटबॉल विश्व कप 2020 का आधिकारिक नारा क्या है?
(a) Kick Off The Inequality
(b) Kick Off The Football
(c) Kick Off The Game
(d) Kick Off The World Cup
(e) Kick Off The Dream 

Q16. निम्नलिखित में से कौन सा देश 2021 जूनियर पुरुष हॉकी विश्व कप की मेजबानी करेगा?
(a) रूस
(b) भारत
(c) ऑस्ट्रेलिया
(d) चीन
(e) जापान

Q17. लॉरियस स्पोर्ट फॉर गुड फाउंडेशन के संस्थापक डेमलर और रिकेमॉन्ट ने लॉरियस वर्ल्ड स्पोर्ट्स अवार्ड्स की स्थापना किस वर्ष की थी?
(a) 2009
(b) 1969
(c) 1999 
(d) 1979
(e) 1989

Q18. भारत सरकार ने ‘रक्षा अध्ययन और विश्लेषण संस्थान’ (IDSA) का नाम बदलकर _______ कर दिया है?
(a) मनोहर पर्रिकर रक्षा अध्ययन और विश्लेषण संस्थान
(b) अरुण जेटली इंस्टीट्यूट फॉर डिफेंस स्टडीज एंड एनालिसिस
(c) लाल कृष्ण आडवाणी रक्षा अध्ययन और विश्लेषण संस्थान
(d) अटल बिहारी वाजपेयी रक्षा अध्ययन और विश्लेषण संस्थान
(e) मुरली मनोहर जोशी रक्षा अध्ययन और विश्लेषण संस्थान

Q19. 5वें डिफिकल्ट संवाद का संस्करण कहाँ आयोजित किया गया था?
(a) पटना, बिहार
(b) सूरत, गुजरात
(c) लखनऊ, उत्तर प्रदेश
(d) इंदौर, मध्य प्रदेश
(e) पणजी, गोवा 

Q20. निम्नलिखित में से किस राज्य में कोयला क्षेत्र की भविष्य की संभावनाओं पर ध्यान केंद्रित करने के लिए बुद्धिशीलता सत्र “चिंतन शिविर” आयोजित किया गया था? 
(a) केरल
(b) गुजरात
(c) तमिलनाडु
(d) राजस्थान
(e) हरियाणा

Q21. निम्नलिखित में से किस खिलाड़ी का नाम बताइए जिसने लॉरियस अवार्ड्स 2020 में लॉरियस लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड जीता है.
(a) विंस कार्टर
(b) स्टीव नैश
(c) जेसिका ओल्सन
(d) लुका डोनसिक
(e) डिर्क नोवित्ज़की 

Q22. किस देश की पुरुषों की रग्बी टीम ने लॉरियस पुरस्कार 2020 में लॉरियस वर्ल्ड टीम ऑफ द ईयर का पुरस्कार जीता है?
(a) तुर्की
(b) चीन
(c) दक्षिण अफ्रीका
(d) भारत
(e) रूस

Q23. _________ ने लॉरियस अवार्ड्स 2020 में लॉरियस बेस्ट स्पोर्टिंग मोमेंट अवार्ड जीता है.
(a) लुईस हैमिल्टन
(b) लियोनेल मेस्सी
(c) डिर्क नोवित्जकी
(d) सचिन तेंदुलकर
(e) ओक्साना मास्टर्स

Q24. निम्नलिखित में से किस खिलाड़ी ने लॉरियस वर्ल्ड स्पोर्ट्सवुमेन ऑफ द ईयर 2020 का पुरस्कार जीता है?
(a) सिमोन पित्त
(b) गैबी डगलस
(c) लॉरी हर्नांडेज़
(d) केलिप्स ओहाशी
(e) लैरी नासर

Q25. “चिंतन शिविर” के दौरान, कोयला और खान मंत्री श्री प्रल्हाद जोशी ने कहा कि भारत किस वित्तीय वर्ष ________ तक थर्मल कोयला आयात करने पर रोक लगा देगा?
(a) 2024-25
(b) 2023-24 
(c) 2022-23
(d) 2021-22
(e) 2025-26


Solutions

S1. Ans.(a)
Sol. Ashraf Ghani has won the Presidential elections of Afghanistan and will become the President of Afghanistan for the 2nd time.

S2. Ans.(c)
Sol. The former Manchester United goalkeeper Harry Gregg, who was awarded with Order of the British Empire (OBE) in the 2019 New Year Honours, passed away recently.

S3. Ans.(b)
Sol. The Delhi Police has integrated its “Himmat Plus App” with the app of ride hailing company “Uber” to ensure safety and security of people travelling in cabs.

S4. Ans.(d)
Sol. Australia has appointed Barry O’Farrell as the next high commissioner to India. 

S5. Ans.(b)
Sol. The CII-ITC Centre of Excellence for Sustainable Development has certified “Indira Gandhi International Airport” of Delhi as India’s first single-use plastic-free airport.

S6. Ans.(e)
Sol. The Ministry of Textiles organized “Kala Kumbh” exhibition in New Delhi to promote Geographical Indication (GI) craft and heritage of India.

S7. Ans.(c)
Sol. Bangladesh and Nepal have agreed to sign a Free Trade Agreement to enhance trade between the two countries.

S8. Ans.(a)
Sol. External Affairs Minister Dr S Jaishankar will inaugurate Indian Pavilion at 70th Berlin International Film Festival in Germany.

S9. Ans.(d)
Sol. According to the World Population Review report, India has emerged as the 5th-largest world economy in 2019, overtaking the United Kingdom and France.

S10. Ans.(e)
Sol. India to host the FIFA U-17 Women’s Football World Cup 2020.

S11. Ans.(a)
Sol. The resolution plan of JSW Steel to take over the bankrupt Bhushan Power and Steel has been approved by the National Company Law Appellate Tribunal.

S12. Ans.(d)
Sol. The Asian Football Confederation’s “Grassroots Charter Bronze Level” membership has been alloted to the All India Football Federation (AIFF) to enable the national body to promote its basic-level events as AFC recognised.

S13. Ans.(b)
Sol. Legendary women’s golfer Mickey Wright, who won 82 titles of Ladies Professional Golf Association (LPGA) Tour titles during a professional career lasting from 1954 to 1969.

S14. Ans.(a)
Sol. The Soil Health Card Day is celebrated every year on 19th February.

S15. Ans.(e)
Sol. “Kick Off The Dream” is the official slogan of the FIFA Under-17 Women’s Football World Cup 2020.

S16. Ans.(b)
Sol. The International Hockey Federation (FIH) has announced that India will host 2021 Junior Men’s Hockey World Cup.

S17. Ans.(c)
Sol. The Laureus Sport for Good Foundation founding patrons Daimler and Richemont established the Laureus World Sports Awards in 1999. 

S18. Ans.(a)
Sol. The Government of India has renamed ‘The Institute for Defence Studies and Analyses’ (IDSA) as ‘Manohar Parrikar Institute for Defence Studies and Analyses’.

S19. Ans.(e)
Sol. The 5th edition of Difficult Dialogues started in Panji, Goa.

S20. Ans.(b)
Sol. Gujarat hosts brainstorming session “Chintan Shivir” to focus on the future prospects of the coal sector.

S21. Ans.(e)
Sol. Dirk Nowitzki has won the Laureus Lifetime Achievement Award in the Laureus Awards 2020.

S22. Ans.(c)
Sol. South Africa Men’s Rugby Team has won the Laureus World Team of the Year award in the Laureus Awards 2020.

S23. Ans.(d)
Sol. ‘Carried on the shoulders of a nation’ – Sachin Tendulkar has won the Laureus Best Sporting Moment award in the Laureus Awards 2020.

S24. Ans.(a)
Sol. Simone Biles has won the Laureus World Sportswoman of the Year 2020 award .

S25. Ans.(b)

Sol. During the “Chintan Shivir”, Union Minister of Coal and Mines Shri Pralhad Joshi stated that India will put an end on importing thermal coal by the Financial Year 2023-24.



करेंट अफेयर्स क्विज 20 फरवरी 2020: दिल्ली का IGI हवाई अड्डा बना भारत का पहला सिंगल यूज़ प्लास्टिक-फ्री हवाई अड्डा, विदेश मंत्री बर्लिन के अंतर्राष्‍ट्रीय फिल्‍मोत्‍सव में भारतीय पवेलियन का करेंगे उद्घाटन, NCLAT ने JSW स्टील को भूषण पावर के अधिग्रहण की दी मंजूरी | Latest Hindi Banking jobs_4.1 करेंट अफेयर्स क्विज 20 फरवरी 2020: दिल्ली का IGI हवाई अड्डा बना भारत का पहला सिंगल यूज़ प्लास्टिक-फ्री हवाई अड्डा, विदेश मंत्री बर्लिन के अंतर्राष्‍ट्रीय फिल्‍मोत्‍सव में भारतीय पवेलियन का करेंगे उद्घाटन, NCLAT ने JSW स्टील को भूषण पावर के अधिग्रहण की दी मंजूरी | Latest Hindi Banking jobs_5.1
Watch the Current Affairs Show for RBI Assistant/SBI Clerk Mains and other Competitive Exams.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *