Latest Hindi Banking jobs   »   Adda247 ऐप पर 10,000 Coins पर...

Adda247 ऐप पर 10,000 Coins पर 10% छूट प्राप्त करें!

Adda247 ऐप पर 10,000 Coins पर 10% छूट प्राप्त करें! | Latest Hindi Banking jobs_3.1
Adda247 को आखिरकार 10 साल पूरे हो गए हैं और हम सभी पाठकों के साथ इस खुशी को साझा करके बहुत खुश हैं, हमारी 10 Anniversary के शुभ अवसर पर, हम अपने सभी पाठकों को token के gift के रूप में 10000 coins प्रदान करना चाहते हैं. इन coins को 10% डिस्काउंट कूपन के रूप में redeemed किया जा सकता है. 10,000 coins वाले किसी भी छात्र को हमारे सभी प्रोडक्ट्स पर 10% की छूट मिल सकती है. 

Adda247 एक फेमस Online education platform है और हम इस उपलब्धि का श्रेय अपने छात्रों को देते हैं. साथ ही, हम अपने स्टूडेंट्स से यह अपेक्षा करते हैं कि वह इस ऑफर का  लाभ उठाएंगे और आगे सक्सेस भी होंगे, आपकी सफलता से बढ़ी ख़ुशी हमारे लिए और क्या हो सकती है.

यह भी पढ़ें :

Upcoming exam :

  • SBI Clerk
  • SBI PO
  • IBPS Clerk
  • IBPS PO
  • RBI Assistant
  • RBI Grade B
  • SSC CGL
  • SSC CHSL
  • CTET
  • NET
  •  AFCAT

Adda247 के पास मौजूद प्रोडक्ट्स :

  • Test Series
  • Publication
  • E-Books
  • Video Courses
  • Online Live Classes
  • Subscriptions
Competition के दौर में बेस्ट स्टडी मटेरियल का चुनाव करना बहुत जरुरी हैं. adda247 इन सभी बातों को समझता है और इसीलिए अपडेटेड परीक्षा पैटर्न और सिलेबस के आधार पर बेस्ट फैकल्टी द्वारा तैयार स्टडी मटेरियल आप ताका  पहुंचाने का प्रयास करता है. हम आशा करते हैं कि आप इस अवसर का लाभ जरुर उठाएंगे.

Practice with,

TOPICS: